IGNOU BPP course kya hai aur kaise kare

यदि आप किसी कारणवश 12th नहीं कर पाये हैं और आपकी आयु 18 वर्ष से अधिक है, परन्तु अब आप बिना 12th कक्षा उत्तीर्ण किये सीधा ही एक मान्यता प्राप्त ग्रेजुएशन कोर्स करना चाहते हैं तो ऐसा करने का माध्यम IGNOU का BPP कोर्स है। IGNOU BPP कोर्स एक 6 महीने का कोर्स है जो केवल IGNOU (इंदिरा गाँधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी) द्वारा ही कराया जाता है। यहाँ पर इस लेख के माध्यम से आपको “IGNOU BPP कोर्स क्या है और कैसे करें” से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी मिलेगी।

IGNOU BPP कोर्स क्या है

IGNOU BPP कोर्स एक 6 महीने का कोर्स है जो 12th fail छात्रों को ग्रेजुएशन के लिए तैयार करने में एक पुल का काम करता है। IGNOU के BPP कोर्स की full form “बैचलर प्रिपरेटरी प्रोग्राम” होती है। BPP कोर्स मात्र IGNOU से ही किया जा सकता है और इस कोर्स को सफलतापूर्वक उत्तीर्ण करने के बाद IGNOU से ग्रेजुएशन करने के लिए 12th कक्षा उत्तीर्ण करने की आवश्यकता नहीं होती है। IGNOU का BPP कोर्स अंग्रेजी और हिंदी में से किसी भी भाषा माध्यम में किया जा सकता है।

चूँकि IGNOU के सभी कोर्स दूरस्थ शिक्षा या पत्राचार के माध्यम से कराये जाते हैं, अतः BPP कोर्स भी इसी माध्यम से कराया जाता है। परन्तु IGNOU के BPP कोर्स को किसी भी तरीके से 12th कक्षा के समकक्ष नहीं माना जाता है, अतः BPP कोर्स करने के बाद आप IGNOU के अलावा भारत के किसी अन्य विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन नहीं कर सकते हैं। BPP कोर्स की अवधि 6 महीने की होती है परन्तु छात्र इस कोर्स को अधिकतम 2 वर्ष की समयावधि में पूरा कर सकते हैं।

IGNOU BPP कोर्स के बाद कौनसे ग्रेजुएशन कोर्स कर सकते हैं

IGNOU से 6 महीने का BPP कोर्स सफलतापूर्वक उत्तीर्ण करने का बाद छात्र IGNOU से ही निम्नलिखित ग्रेजुएशन कोर्स कर सकते हैं:

  • B.A.
  • B.Com
  • बैचलर ऑफ़ सोशल वर्क (BSW)
  • बैचलर ऑफ़ टूरिज़्म स्टडीज़ (BTS)

उपरोक्त ग्रेजुएशन कोर्सों के अलावा BPP कोर्स के बाद इग्नू से कई डिप्लोमा कोर्स भी किये जा सकते हैं।

IGNOU BPP कोर्स कैसे करें

IGNOU से BPP कोर्स करने के लिए आप IGNOU के जनवरी या जुलाई के सत्र के लिए आवेदन कर सकते हैं। IGNOU के जनवरी सत्र के लिए फॉर्म प्रत्येक वर्ष लगभग अक्टूबर-दिसंबर में निकलते हैं और जुलाई सत्र के लिए फॉर्म प्रत्येक वर्ष लगभग अप्रैल-जून में निकलते हैं। BPP कोर्स में एडमिशन लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन और ऑनलाइन फीस भरने के बाद आप सम्बंधित सत्र में BPP कोर्स आरम्भ कर सकते हैं। IGNOU के BPP कोर्स की फीस भी मात्र 1200/- रूपये ही होती है।

BPP कोर्स में एडमिशन लेने के बाद छात्रों को निम्नलिखित 3 विषयों के कोर्सों में से कोई 2 कोर्सों में उत्तीर्ण होना होता है:

  • जनरल मैथ्स (सामान्य गणित) का प्रिपरेटरी कोर्स;
  • कॉमर्स का प्रिपरेटरी कोर्स;
  • सोशल साइंस (सामाजिक विज्ञान) का प्रिपरेटरी कोर्स।

उपरोक्त तीन कोर्सों में से दो कोर्स उत्तीर्ण करने के बाद अभ्यर्थी सम्बंधित ग्रेजुएशन कोर्स में प्रवेश ले सकता है।

IGNOU BPP कोर्स के बाद ग्रेजुएशन कैसे करें

यदि आप IGNOU के BPP कोर्स को सफलतापूर्वक उत्तीर्ण कर लेते हैं तो आपको IGNOU के अगले तीन सत्रों में ग्रेजुएशन कोर्स में एडमिशन लेना अनिवार्य होता है। BPP कोर्स उत्तीर्ण करने के बाद अगले तीन सत्र निकल जाने के बाद फिर आप IGNOU से भी ग्रेजुएशन कोर्स नहीं कर सकते हैं। BPP कोर्स के बाद अभ्यर्थी IGNOU से मुख्यतः B.A. और B.Com कर सकते हैं।

छात्रों को अपने द्वारा चुने जाने वाले ग्रेजुएशन कोर्स के अनुरूप ही BPP कोर्स के कोई 2 विषय चुनने चाहिए, जैसे कि यदि कोई छात्र BA करना चाहता है तो उसको BPP कोर्स में सोशल साइंस विषय अवश्य लेना चाहिए और कोई छात्र यदि B.Com करना चाहता है तो उसको BPP कोर्स में कॉमर्स विषय अवश्य चुनना चाहिए। BPP कोर्स सफलतापूर्वक उत्तीर्ण करने के बाद छात्रों को IGNOU के सम्बंधित ग्रेजुएशन कोर्स के लिए नए सिरे से आवेदन करना होता है और सम्बंधित ग्रेजुएशन कोर्स की फीस भी अलग से देनी होती है।

निष्कर्ष

इस लेख में हमने आपको IGNOU BPP कोर्स से सम्बंधित पूरी जानकारी देने का प्रयास किया है। आप इस जानकारी का लाभ उठा कर बिना 12th कक्षा उत्तीर्ण किये IGNOU से ग्रेजुएशन कर सकते हैं।

अधिकतर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

प्रश्न 1: IGNOU के BPP कोर्स की full form क्या है?
उत्तर 1: BPP की full form “Bachelor’s Preparatory Program (बैचलर प्रिपरेटरी प्रोग्राम)” होती है।

प्रश्न 2: क्या BPP कोर्स के बाद किया गया ग्रेजुएशन कोर्स मान्यता प्राप्त है?
उत्तर 2: IGNOU के BPP कोर्स के बाद IGNOU से किया गया BA/ B.Com/ BSW/ BTS ग्रेजुएशन डिग्री कोर्स UGC से मान्यता प्राप्त है।

यह भी पढ़ें:-
(1). 12th आर्ट्स के बाद सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बनें?
(2). IGNOU क्या है और IGNOU में एडमिशन कैसे होता है?

4 thoughts on “IGNOU BPP कोर्स क्या है और कैसे करें ?”
  1. बिना 10th बिना 10+2 किए अगर ignou से bpp करने के बाद B.A कर लिया हूँ तो क्या 10th समकक्ष स्तर के बहाली की लिए योग्य माना जायेगा या नही। Please reply sir comment Or whatssapp-7903013335

  2. Bpp k bad maine b.a kiya h ignou se kya mai gov job k liye apply kar sakti hu aur kya …..10+2 kiye bina bpp karne k bad gradution ki value hogi…. Job k liye

  3. मैं राजसिंह पुत्र श्री सुबेसिंह, मैंने इग्नू 1998 मे बी पी पी कोर्स के माध्यम से बीए कोर्स में एडमिशन लिया था किसी कारण वश जिसे पूरा नहीं कर पाया केवल एक विषय कि परिक्षा EPA2 (लोक प्रशासन 2) नहीं दे पाया था क्या अब मैं पूरा बीए मुझे मार्गदर्शन करें जी
    मेरा इनरोलमेंट नम्बर 986473614
    Raj singh s/o sube Singh
    मेरा वटसप नवम्बर 9467159542

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!