Hotel Management Admission NCHM JEE 2021 in hindi Last Date 31 May 2021

भारत के जो अभ्यर्थी 12वीं के बाद होटल मैनेजमेंट में ग्रेजुएशन कोर्स करना चाहते हैं वे अभ्यर्थी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित की जाने वाली NCHM JEE परीक्षा 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 10 मई, 2021 से बढ़ा कर 31 मई, 2021 कर दी गयी है। और कोरोना महामारी के कारण 12 जून, 2021 को होने वाली NCHM JEE परीक्षा 2021 भी आगामी आदेशों तक स्थगित कर दी गयी है।

उक्त परीक्षा के माध्यम से छात्र नेशनल कॉउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी (NCHMCT) से सम्बद्ध भारत के विभिन्न इंस्टिट्यूट ऑफ़ होटल मैनेजमेंट (IHM) नामक शिक्षण संस्थानों में B.Sc. (हॉस्पिटैलिटी एंड होटल एडमिनिस्ट्रेशन) में प्रवेश पा सकते हैं। NCHM JEE परीक्षा के माध्यम से भारत के श्रेष्ठ (टॉप) होटल मैनेजमेंट शिक्षण संस्थानों में प्रवेश मिलता है। अतः जो अभ्यर्थी होटल मैनेजमेंट के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं वे NCHM JEE प्रवेश परीक्षा, 2021 के लिए आवेदन करने हेतू बढ़ायी गयी अंतिम तिथि का लाभ उठा सकते हैं और 31 मई, 2021 तक नीचे दी गयी वेबसाइट पर जा कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं:

nchmjee.nta.nic.in या यह लिंक


नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा जारी किये गए सम्बंधित विज्ञप्तियों को देखने के लिए आप नीचे दिए गए लिंकों पर क्लिक करके उन विज्ञप्तियों को देख, पढ़ और डाउनलोड कर सकते हैं।


B.Sc. (हॉस्पिटलिटी एंड होटल एडमिनिस्ट्रेशन) कोर्स 3-वर्षीय ग्रेजुएशन डिग्री कोर्स होता है जो 12वीं कक्षा के बाद किया जाता है। NCHM JEE (नेशनल काउन्सिल फॉर होटल मैनेजमेंट जॉइंट एंट्रेंस एग्ज़ाम) परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित की जाने वाली एक बहुवैकल्पिक (मल्टीप्ल चॉइस) परीक्षा होती है। और इस परीक्षा के माध्यम से अभ्यर्थियों को इंस्टिट्यूट ऑफ़ होटल मैनेजमेंट (IHM), पूसा, दिल्ली सहित भारत के विभिन्न IHM संस्थानों में प्रवेश मिलता है। IHM, पूसा, दिल्ली भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट शिक्षण संसथान है और उक्त परीक्षा के माध्यम से जिन अन्य संस्थानों में प्रवेश मिलता है उनमें से भी कई संस्थान भारत के टॉप 10 कॉलेजों में स्थान रखते हैं।

B.Sc. (हॉस्पिटैलिटी एंड होटल एडमिनिस्ट्रेशन) या B.Sc. (H&HA) या होटल मैनेजमेंट कोर्स, उस से सम्बंधित कैरियर विकल्पों और NCHM JEE प्रवेश परीक्षा के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप “होटल मैनेजमेंट कोर्स क्या है” पढ़ सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!