CDS exam kya hai hindi

यदि आप एक ग्रेजुएट (स्नातक) हैं और भारतीय थल सेना, नौसेना और वायु सेना में अधिकारी बनना चाहते हैं तो CDS परीक्षा आपके लिए है। CDS (Combined Defence Services) Exam केंद्रीय लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षा है। UPSC द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को सेनाओं के Services Selection Board (SSB) द्वारा आयोजित 5 दिवसीय आवासीय साक्षात्कार और व्यक्तित्व परीक्षण प्रक्रिया में भाग लेना होता है। उपरोक्त लिखित परीक्षा एवं व्यक्तित्व परीक्षण में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के मेडिकल परिक्षण में भी उत्तीर्ण पाए जाने पर Army में लेफ्टिनेंट या Navy में सब लेफ्टिनेंट या Air Force में फ्लाइंग अफ़सर के पद पर प्रथम नियुक्ति के लिए सम्बंधित ट्रेनिंग सेंटर में ट्रेनिंग के लिए भेज दिया जाता है। हम इस लेख में CDS Exam से सम्बंधित सारी जानकारी प्राप्त करेंगे। तो आइये जानते हैं कि CDS Exam क्या है जिसके माध्यम से Army, Navy और Air Force में Officer बना जा सकता है। 

CDS Exam के माध्यम से नौकरी के लिए किन कोर्सों में प्रवेश मिलता है

1. भारतीय थल सेना (Indian Army) में लेफ्टिनेंट बनने के लिए Indian Military Academy (IMA), देहरादून में कराया जाने वाला कोर्स।

2. भारतीय नौसेना (Indian Navy) में सब लेफ्टिनेंट बनने के लिए Indian Naval Academy, Ezhimala (केरल) में कराया जाने वाला कोर्स।

3. भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) में फ्लाइंग ऑफिसर बनने के लिए Air Force Academy, हैदराबाद में कराया जाने वाला कोर्स।

4. Officers Training Academy (OTA), चेन्नई (मद्रास) में पुरुषों और महिलाओं को भारतीय थल सेना में शार्ट सर्विस कमीशन (SSC) पर नियुक्त करने हेतू कराये जाने वाला कोर्स।

CDS परीक्षा के लिए आवेदन करने की योग्यता

राष्ट्रीयता :-

अभ्यर्थी निम्नलिखित में से कोई एक होना चाहिए :

1. भारत का नागरिक; या

2. नेपाल का नागरिक; या

3. तिब्बत का रिफ्यूजी जो 1 जनवरी, 1962 तक भारत में स्थायी रूप से रहने आया हो; या

4. भारतीय मूल का कोई ऐसा व्यक्ति जो पाकिस्तान, बर्मा, श्री लंका, केन्या, युगांडा, तंज़ानिया, ज़ाम्बिया, मलावी, ज़ायरे, एथोपिए या वियतनाम से पलायन करके स्थायी रूप से भारत में रहने आया हो।

आयु, लिंग और वैवाहिक स्थिति :-

– इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की आयु लगभग 20 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

– केवल अविवाहित पुरुष या महिला अभ्यर्थी ही इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। महिला अभ्यर्थी मात्र Officers Training Academy (OTA) के Short Service Commission कोर्स के लिए आवेदन कर सकतीं हैं।

शैक्षिक योग्यता :-

– CDS Exam के माध्यम से Indian Army (भारतीय थल सेना) में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी किसी भी मान्यता प्राप्त युनिवर्सिटी से किसी भी विषय से ग्रेजुएट होने चाहिए।

– भारतीय नौसेना (Indian Navy) में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त युनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग ग्रेजुएट (B.Tech या B.E.) होना चाहिए।

– भारतीय वायु सेना (Air Force) के लिए आवेदन करने हेतू अभ्यर्थी इंजीनियरिंग ग्रेजुएट अथवा 12वीं कक्षा में Physics और Maths विषयों सहित किसी भी विषय से ग्रेजुएट होना चाहिए।

यह भी पढ़ें: असिस्टेंट कमांडेंट कैसे बनें (केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल)

आवेदन कैसे करें

CDS परीक्षा के लिए आवेदन की इच्छा रखने वाले अभ्यर्थियों को Union Public Service Commission (केंद्रीय लोक सेवा आयोग) द्वारा जारी वेबसाइट के लिंक upsconline.nic.in पर जा कर 200/- रूपये की फ़ीस (कुछ आरक्षित/ विशिष्ट वर्गों के अलावा) सहित online आवेदन करना होता है।

CDS परीक्षा का प्रारूप एवं पाठ्यक्रम

– Indian Military Academy, Indian Naval Academy और Air Force Academy में प्रवेश पाने के लिए UPSC द्वारा निम्नलिखित परीक्षा आयोजित की जाती है :-

विषयअवधिअधिकतम अंक
English2 घंटे100
General Knowledge (G.K.)2 घंटे100
Elementary Maths2 घंटे100

– Officers Training Academy, चेन्नई में Short Service Commission कोर्स में प्रवेश पाने के लिए निम्नलिखित परीक्षा आयोजित की जाती है :-

विषयअवधिअधिकतम अंक
English2 घंटे100
General Knowledge (G.K.)2 घंटे100

– यह परीक्षा उत्तर के 4 विकल्पों सहित बहुवैकल्पिक प्रश्नों की परीक्षा होती है। प्रत्येक प्रश्न के समक्ष दिए गए उत्तर के 4 विकल्पों में से कोई एक विकल्प सही होता है।

– सही उत्तर देने पर 1 अंक प्राप्त होता है और ग़लत उत्तर देने पर 0.33 अंक काट लिए जाते हैं। कोई उत्तर नहीं देने पर शून्य अंक मिलता है।

– G.K. और Elementary Maths विषयों के पेपर द्विभाषीय होते हैं जो अंग्रेज़ी और हिंदी दोनों भाषाओं में होते हैं। English विषय का पेपर केवल अंग्रेज़ी भाषा में ही होता है।

परीक्षा का लेवल :-

– गणित विषय के पेपर का लेवल 10वीं कक्षा के समकक्ष होता है और बाकी दोनों विषयों के पेपर का लेवल ग्रेजुएशन लेवल का होता है।

पाठ्यक्रम (Syllabus) :- 

अंग्रेज़ी :- अंग्रेज़ी विषय के पेपर में अभ्यर्थियों की अंग्रेज़ी भाषा की समझ और अंग्रेज़ी भाषा के व्याकरण (Grammar) से सम्बंधित ग्रेजुएशन लेवल के प्रश्न पूछे जाते हैं।

G.K. :- इस पेपर में अभ्यर्थियों की वर्तमान घटनाओं की जानकारी, भारतीय इतिहास और भूगोल, और विज्ञान से सम्बंधित बेसिक प्रश्न पूछे जाते हैं।

Maths :- गणित विषय में 10वीं कक्षा के लेवल के Arithmetic, Algebra, Trigonometry, Geometry, Mensuration, Statistics आदि पर प्रश्न पूछे जाते हैं।

यह भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर कैसे बनें

SSB Interview

– लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को Services Selection Board (SSB) द्वारा आयोजित Interview (साक्षात्कार) और Personality Test (व्यक्तित्व परीक्षण) के लिए बुलाया जाता है।

SSB Interview किसी SSB सेंटर में 5 दिन तक चलने वाली आवासीय साक्षात्कार और व्यक्तित्व परीक्षण प्रक्रिया होती है। इस प्रक्रिया के तहत बोर्ड अभ्यर्थियों का सम्पूर्ण व्यक्तित्व जाँच करता है जिसके द्वारा यह जाँचा जाता है कि अभ्यर्थी भारतीय रक्षा सेनाओं में अधिकारी बनने के योग्य है या नहीं।  

–  SSB Interview की मुख्यतः 2 स्टेज होती हैं- स्टेज-1 और स्टेज-2 .

– स्टेज-1 प्रथम दिन ही आयोजित की जाती है जिसमें अधिकारी इंटेलिजेंस रेटिंग और चित्र धारणा और विवरण परीक्षण से सम्बंधित लिखित परीक्षा आयोजित की जाती है।

– स्टेज-1 में अनुत्तीर्ण अभ्यर्थियों को SSB Interview के प्रथम दिन ही वापिस भेज दिया जाता है।

– स्टेज-1 में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को SSB Interview के अगले 4 दिन तक चलने वाले स्टेज-2 के साक्षात्कार, ग्रुप टेस्टिंग अधिकारी टास्क, मनोवैज्ञानिक टेस्ट आदि प्रक्रियाओं में सम्मिलित होना होता है।

– 5 दिन तक चलने वाली उपरोक्त SSB Interview प्रक्रिया में उत्तीर्ण घोषित किये गए अभ्यर्थियों को सम्बंधित मेडिकल परीक्षण कराना होता है । 

तीनों सेनाओं में पाए जाने वाले पद, पदोन्नति एवं वेतन

थल सेनानौसेनावायु सेनावेतन लेवल (रु०)
लेफ़्टिनेंटसब लेफ़्टिनेंटफ्लाइंग ऑफिसर56,100 -1,77,500
कप्तानलेफ़्टिनेंटफ्लाइट लेफ्टिनेंट61,300- 1,93,900
मेजरलेफ्टिनेंट कमांडरस्क्वाड्रन लीडर69,400 – 2,07,200
लेफ्टिनेंट कर्नलकमांडरविंग कमांडर1,21,200 – 2,12,400
कर्नलकप्तानग्रुप कप्तान1,30,600-2, 15,900
ब्रिगेडियरकोमोडोरएयर कमोडोर1,39,600-2,17,600
मेजर जनरलरियर एडमिरलएयर वाईस मार्शल1,44,200-2,18,200
लेफ्टिनेंट जनरलवाईस  एडमिरलएयर मार्शल1, 82, 200-2,24,100; 2,05,400 – 2,24,400; 2,25,000/-(fixed)
जनरल (थल सेना अध्यक्ष)एडमिरल (नौसेना अध्यक्ष)एयर चीफ मार्शल (वायु सेना अध्यक्ष)2,25,000/-(fixed)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!