नेट (NET) परीक्षा भारत के विभिन्न विश्वविद्यालयों (Universities) और कॉलेजों में ‘असिस्टेंट प्रोफ़ेसर’ और ‘जूनियर रिसर्च फ़ेलोशिप (JRF) एवं असिस्टेंट प्रोफेसर’ की पात्रता जाँचने के लिए आयोजित की जाने वाली एक परीक्षा है। प्रत्येक वर्ष दो भिन्न – भिन्न प्रकार की नेट (NET) परीक्षा आयोजित की जाती है – CSIR (NET) परीक्षा और UGC (NET) परीक्षा। CSIR (NET) परीक्षा मुख्यतः विज्ञान विषयों के छात्रों के लिए आयोजित की जाती है और UGC (NET) परीक्षा विज्ञान विषयों के अतिरिक्त अन्य विषयों के छात्रों के लिए आयोजित की जाती है। इन दोनों NET परीक्षाओं पर हम एक- एक करके विस्तार से चर्चा करेंगे। आइये जानते हैं कि NET Exam क्या है या NET परीक्षा क्या है।
Table of Contents
CSIR (NET) परीक्षा
CSIR (NET) परीक्षा प्रति वर्ष दो बार आयोजित की जाती है। एक बार लगभग मई- जून में और दूसरी बार लगभग नवंबर- दिसंबर में। CSIR (NET) परीक्षा 5 विभिन्न विज्ञान विषयों पर आयोजित की जाती है जो निम्नलिखित हैं :
1. Chemical Science (केमिस्ट्री, रसायन विज्ञान)
2. Earth Science (पृथ्वी विज्ञान)
3. Life Science (जीव विज्ञान)
4. Physical Science (भौतिक विज्ञान)
5. Mathematical Science (गणित)
CSIR (NET) परीक्षा के लिए कौन आवेदन कर सकता है
CSIR (NET) परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी सम्बंधित विषय में न्यूनतम 55% (General/ OBC) या 50% (SC/ ST/ PWD) अंकों के साथ M.Sc. डिग्री धारक या 4- वर्षीय BS/BE/B.Tech/B.Pharma/MBBS या एकीकृत (Integrated) BS – MS/ M.Sc डिग्री धारक होना चाहिए या ऐसा अभ्यर्थी जिसने एकीकृत M.Sc- Ph.D डिग्री में दाख़िला ले रखा हो। जो अभ्यर्थी उपरोक्त लिखित कोर्स के अंतिम वर्ष की पढ़ाई कर रहे है या जिन्होंने अपनी अंतिम वर्ष की परीक्षा दे रखी है वे अभ्यर्थी भी CSIR (NET) परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।
सभी अभ्यर्थी असिस्टेंट प्रोफ़ेसर या जूनियर रिसर्च फ़ेलो (JRF) में से किसी के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। JRF के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का आवेदन JRF और असिस्टेंट प्रोफ़ेसर दोनों की पात्रता जाँचने के लिए उपयुक्त माना जाएगा परन्तु असिस्टेंट प्रोफ़ेसर के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का आवेदन मात्र असिस्टेंट प्रोफ़ेसर की पात्रता जाँचने के लिए ही उपयुक्त माना जाएगा।
CSIR (NET) परीक्षा के लिए अधिकतम आयु सीमा
CSIR (NET) परीक्षा में JRF के लिए आवेदन करने के लिए अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष है। SC/ ST/ PWD/ महिला अभ्यर्थियों के लिए JRF के लिए आवेदन करने के लिए अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की और OBC (ग़ैर क्रीमी लेयर) अभ्यर्थियों के लिए 3 वर्ष की छूट दी गयी है। CSIR (NET) परीक्षा में मात्र असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए आवेदन करने के लिए कोई अधिकतम आयु सीमा तय नहीं की गयी है।
CSIR (NET) परीक्षा की संरचना (Pattern) एवं पाठ्यक्रम (Syllabus)
CSIR (NET) परीक्षा बहुवैकल्पिक प्रश्नों की 3 घंटे की परीक्षा होती है जिसमें 3 भाग होते है – भाग A, भाग B और भाग C. भाग A सभी विषयों की परीक्षाओं के लिए समान होता है जिसमे जनरल एप्टीट्यूड, लॉजिकल रीज़निंग, quantitative aptitude, ग्राफ़ विश्लेषण आदि से सम्बंधित प्रश्न होते हैं। भाग B में अपने विषय से सम्बंधित प्रश्न होते है और भाग C में अधिक अंकों के वैज्ञानिक अवधारणाओं (Scientific Concepts) से सम्बंधित प्रश्न होते हैं। प्रत्येक ग़लत उत्तर के लिए नेगेटिव मार्किंग होती है और अंक काटे जाते हैं। परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों में से ऊपर के 6% अभ्यर्थियों को CSIR (NET) परीक्षा में असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए पात्र माना जाता है और नेट परीक्षा में उत्तीर्ण माना जाता है और उनमें से कुछ मेरिट में सबसे ऊपर वाले अभ्यर्थियों को जूनियर रिसर्च फ़ेलोशिप (JRF) एवं असिस्टेंट प्रोफेसर दोनों के लिए पात्र माना जाता है।
UGC (NET) परीक्षा
UGC (NET) परीक्षा भी CSIR (NET) परीक्षा की ही भांति साल में दो बार आयोजित की जाती है और यह परीक्षा आर्ट्स और कॉमर्स के विषयों और भाषा विषयों में आयोजित की जाती है।
UGC (NET) परीक्षा के लिए कौन आवेदन कर सकता है
UGC (NET) परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी सम्बंधित विषय में न्यूनतम 55% (General/ OBC) या 50% (SC/ ST/ PWD) अंकों के साथ स्नातकोत्तर (Post Graduation) डिग्री धारक होना चाहिए। जो अभ्यर्थी उपरोक्त लिखित कोर्स के अंतिम वर्ष की पढ़ाई कर रहे है या जिन्होंने अपनी अंतिम वर्ष की परीक्षा दे रखी है वे अभ्यर्थी भी UGC (NET) परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।
सभी अभ्यर्थी असिस्टेंट प्रोफ़ेसर या जूनियर रिसर्च फ़ेलो (JRF) में से किसी के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। JRF के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का आवेदन JRF और असिस्टेंट प्रोफ़ेसर दोनों की पात्रता जाँचने के लिए उपयुक्त माना जाएगा परन्तु असिस्टेंट प्रोफ़ेसर के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का आवेदन मात्र असिस्टेंट प्रोफ़ेसर की पात्रता जाँचने के लिए ही उपयुक्त माना जाएगा।
UGC (NET) परीक्षा के लिए अधिकतम आयु सीमा
UGC (NET) परीक्षा में JRF के लिए आवेदन करने के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष है। SC/ ST/ PWD/ महिला अभ्यर्थियों के लिए JRF के लिए आवेदन करने के लिए अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की और OBC (ग़ैर क्रीमी लेयर) अभ्यर्थियों के लिए 3 वर्ष की छूट दी गयी है। UGC (NET) परीक्षा में मात्र असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए आवेदन करने के लिए कोई अधिकतम आयु सीमा तय नहीं की गयी है।
UGC (NET) परीक्षा की संरचना (Pattern) एवं पाठ्यक्रम (Syllabus)
UGC (NET) परीक्षा कंप्यूटर पर ली जाने वाली बहुवैकल्पिक प्रश्नों की 3 घंटे की परीक्षा होती है जिसमें 2 भाग होते है – Paper I और Paper II. Paper I सभी विषयों की परीक्षाओं के लिए समान होता है जिसमे जनरल एप्टीट्यूड, लॉजिकल रीज़निंग, quantitative aptitude, जनरल अवेयरनेस आदि से सम्बंधित प्रश्न होते हैं। Paper II में अपने विषय से सम्बंधित प्रश्न होते है। परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों में से ऊपर के 6% अभ्यर्थियों को UGC (NET) परीक्षा में असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए पात्र माना जाता है और नेट परीक्षा में उत्तीर्ण माना जाता है और उनमें से कुछ मेरिट में सबसे ऊपर वाले अभ्यर्थियों को जूनियर रिसर्च फ़ेलोशिप (JRF) एवं असिस्टेंट प्रोफेसर दोनों के लिए पात्र माना जाता है।
नेट (NET) परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी क्या नौकरी पा सकते हैं
JRF उत्तीर्ण अभ्यर्थी भारत के किसी भी विश्वविद्यालय (यूनिवर्सिटी) या डिग्री कॉलेज में Assistant Professor (असिस्टेंट प्रोफ़ेसर) के पद के लिए आवेदन कर सकता है या भारत के किसी विश्वविद्यालय या अनुसन्धान केंद्र में शोधकर्ता के रूप में कार्य कर सकता है। नेट (NET) परीक्षा में असिस्टेंट प्रोफ़ेसर के रूप में पात्र अभ्यर्थी भारत के किसी भी विश्वविद्यालय (यूनिवर्सिटी) या डिग्री कॉलेज में Assistant Professor (असिस्टेंट प्रोफ़ेसर) के पद के लिए आवेदन कर सकता है।
यह भी पढ़े: टीचर कैसे बनें
JRF उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की फ़ेलोशिप या स्कॉलरशिप
JRF उत्तीर्ण अभ्यर्थी यदि किसी UGC से संबद्धित विश्वविद्यालय में Ph.D के लिए नामांकित होता है या किसी अनुसन्धान केंद्र में शोधकर्ता के रूप में नामांकित होता है तो उसको शोध (रिसर्च) के दौरान प्रथम 2 वर्षों के लिए 31000/- रूपये प्रति माह और 2 वर्ष के बाद 35000/- रूपये प्रति माह स्कॉलरशिप मिल सकती है।
यह भी पढ़ें: TET परीक्षा क्या है (शिक्षक पात्रता परीक्षा)
NET परीक्षा कौन आयोजित करता है
2017 में National Testing Agency (NTA) के अस्तित्व में आने के बाद से NTA को भारत में उच्च शिक्षा और उसमें प्रवेश सम्बंधित परीक्षाओं के आयोजन की ज़िम्मेदारी सौंपी गयी है। अतः National Testing Agency (NTA) ही अब CSIR (NET) और UGC (NET) दोनों परीक्षाओं का आयोजन करती है।
अधिकतर पूछे गए प्रश्न (Frequently Asked Questions (FAQs))
प्रश्न 1: NET की full form क्या होती है ?
उत्तर 1. NET की फुल फॉर्म National Eligibility Test होती है।
प्रश्न 2: NET परीक्षा कितने प्रकार की होती है ?
उत्तर 2. NET परीक्षा मुख्यतः 2 प्रकार की होती है- CSIR NET और UGC NET.
प्रश्न 3: CSIR NET परीक्षा किन विषयों में आयोजित की जाती है ?
उत्तर 3. CSIR NET परीक्षा science (विज्ञान) छात्रों के लिए 5 विषयों में आयोजित की जाती है- Chemical Science (Chemistry/ रसायन विज्ञान), Physical Science (Physics/ भौतिक विज्ञान), Life Science (Biology/ जीव विज्ञान), Mathematical Science (गणित) और Earth Science (भूमि विज्ञान)।
प्रश्न 4: UGC NET परीक्षा किन विषयों में आयोजित की जाती है ?
उत्तर 4. UGC NET परीक्षा कॉमर्स (Commerce) और आर्ट्स (Humanities) विषयों में और भाषा (Language) विषयों में आयोजित की जाती है।
प्रश्न 5: NET परीक्षा एक वर्ष में कितनी बार आयोजित होती है ?
उत्तर 5. CSIR NET परीक्षा और UGC NET परीक्षा दोनों ही परीक्षाएं प्रत्येक वर्ष 2 बार आयोजित की जाती है।
प्रश्न 6: NET परीक्षा किस लिए होती है ?
उत्तर 6. NET परीक्षा मुख्यतः भारत में अभ्यर्थियों की कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफ़ेसर पद के लिए पात्रता जाँचने के लिए आयोजित की जाती है।
प्रश्न 7: NET परीक्षा के लिए कौन आवेदन कर सकता है ?
उत्तर 7. जिन विषयों के लिए NET परीक्षा आयोजित की जाती है उन विषयों में Post Graduation (स्नातकोत्तर) डिग्री धारक या अंतिम वर्ष के छात्र आवेदन कर सकते हैं।
प्रश्न 8: NET परीक्षा के माध्यम से JRF उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को Ph.D या जूनियर रिसर्च फ़ेलोशिप प्रोग्राम के दौरान क्या स्कॉलरशिप या फ़ेलोशिप मिलती है ?
उत्तर 8. ऐसे अभ्यर्थियों को प्रथम 2 वर्षों के लिए 31000/- रु० प्रति माह और उसके बाद 3 वर्षों तक 35000/- रु० प्रति माह स्कॉलरशिप या फ़ेलोशिप मिल सकती है। यह स्कॉलरशिप या फ़ेलोशिप अधिकतम कुल 5 वर्षों के लिए मिल सकती है।
आरक्षित वर्ग के छात्रों को पीएचडी करते हुए स्कॉलरशिप मिलती है या नहीं अगर हां तो कितनी ?