police constable kaise bane

यदि आप भी यह जानना चाहते हैं कि Police Constable कैसे बनें तो आपको इस लेख के माध्यम से इसकी पूरी जानकारी दी जायेगी। किसी भी केंद्रीय या राज्य पुलिस विभाग में Constable या सिपाही नियुक्त होने के लिए अभ्यर्थी को सम्बंधित नियुक्ति प्रक्रिया उत्तीर्ण करनी होती है। इस नियुक्ति प्रक्रिया में अधिकतर एक लिखित परीक्षा (Written Exam) और उसके बाद अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षण (Physical Efficiency Test)/ शारीरिक मानक परीक्षण (Physical Standard Test) और चिकित्सा जाँच (Medical Examination) होते हैं। इस लेख में हम उदाहरण के तौर पर कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) या संक्षिप्त में SSC द्वारा आयोजित की जाने वाली दिल्ली पुलिस (Delhi Police) Constable भर्ती परीक्षा के बारे में जानेंगे। Delhi Police Constable (Executive) Exam के माध्यम से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण छात्र दिल्ली पुलिस में Constable (सिपाही) नियुक्त हो सकते हैं। तो आइये जानते हैं कि Delhi Police Constable (दिल्ली पुलिस कांस्टेबल) कैसे बनें

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) में Constable कैसे बनें

  • दिल्ली पुलिस (Delhi Police) में Constable (सिपाही) बनने के लिए अभ्यर्थियों को SSC द्वारा आयोजित किये जाने वाले “Constable (Executive) Male and Female in Delhi Police Exam” के लिए आवेदन करना होगा।
  • उपरोक्त परीक्षा के लिए दोनों पुरुष और महिला अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।
  • दिल्ली पुलिस (Delhi Police) में Constable (सिपाही) बनने के लिए सम्पूर्ण प्रक्रिया इस प्रकार है :-
    (1). वेतनमान (Pay Scale) :-
  • दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल का वेतनमान भारत सरकार के सातवें वेतन आयोग के Pay Level- 3 के अनुसार 21700- 69100/- रु० होता है।
    (2). राष्ट्रीयता :-
  • उक्त परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी भारत के नागरिक होने चाहिए।
    (3). आयु सीमा :-
  • इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की आयु 18- 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • आरक्षित वर्ग जैसे कि अनुसूचित जाति/ जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, भूतपूर्व सैनिक, विशिष्ट खिलाड़ी और विधवा/ तलाकशुदा महिला आदि अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाती है।
    (4). शैक्षिक योग्यता :-
  • उक्त परीक्षा के लिए आवेदन करने हेतू अभ्यर्थी भारत के किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी विषय से न्यूनतम 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होने चाहिए।
  • दिल्ली पुलिस में कार्यरत बैंड वाले, बगले, घुड़सवार कांस्टेबल, ड्राइवर आदि और दिल्ली पुलिस में कार्यरत दिल्ली पुलिस कार्मिक/ Multi Tasking Staff (MTS) के बच्चों के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता 11वीं कक्षा रखी गयी है।
    (5). आवेदन कैसे करें :-
  • दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल पद के लिए आवेदन करने हेतू अभ्यर्थी SSC की वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
    (6). आवेदन शुल्क :-
  • उक्त परीक्षा के लिए आवेदन करने हेतू 100 रु० आवेदन शुल्क रखा गया है। अनुसूचित जाति/ जनजाति, भूतपूर्व सैनिक और महिला अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क से छूट दी गयी है।

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) Constable परीक्षा का पैटर्न

  • यह परीक्षा एक कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा होती है जो अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा केंद्र पर कंप्यूटर पर आयोजित की जाती है।
  • इस परीक्षा में कुल 100 अंकों के 100 बहुवैकल्पिक प्रश्न होते हैं और यह परीक्षा कुल 90 मिनट (डेढ़ घंटे) की होती है।
  • यह परीक्षा अंग्रेज़ी और हिंदी भाषाओं में आयोजित की जाती है।
  • प्रत्येक सही उत्तर का 1 अंक दिया जाता है और प्रत्येक ग़लत उत्तर का 0.25 अंक काटा जाता है।
  • परीक्षा का स्तर 10वीं कक्षा के समकक्ष होता है।
  • इस कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को Physical Endurance Test और शारीरिक माप परीक्षण (Physical Measurement Test) के लिए बुलाया जाता है।
    कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा का विषय- वार स्वरुप इस प्रकार होता है :-
भाग Aसामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स50 प्रश्न50 अंक
भाग Bरीज़निंग25 प्रश्न25 अंक
भाग CQuantitative Aptitude (गणित) 15 प्रश्न15 अंक
भाग Dकंप्यूटर फंडामेंटल10 प्रश्न10 अंक

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) Constable Physical Endurance Test

  • कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को Physical Test के लिए बुलाया जाता है।
  • पुरुष अभ्यर्थियों के लिए उनकी उम्र के अनुसार (आरक्षित वर्गों की आयु छूट के आधार पर) Physical Test के मानक निम्नलिखित हैं :-
आयुदौड़: 1600 मीटरलम्बी कूदऊँची कूद
30 वर्ष तक6 मिनट14 फुट3’9″
30 से 40 वर्ष तक7 मिनट13 फुट3’6″
40 वर्ष से अधिक8 मिनट12 फुट3’3″
  • महिला अभ्यर्थियों के लिए उनकी उम्र के अनुसार (आरक्षित वर्गों की आयु छूट के आधार पर) Physical Test के मानक निम्नलिखित हैं :-
आयुदौड़: 1600 मीटरलम्बी कूदऊँची कूद
30 वर्ष तक8 मिनट10 फुट3′
30 से 40 वर्ष तक9 मिनट9 फुट2’9″
40 वर्ष से अधिक10 मिनट8 फुट2’6″

दिल्ली पुलिस Constable के लिए शारीरिक माप परीक्षण

  • पुरुष अभ्यर्थियों के लिए :-
    कद : न्यूनतम 170 सेंटीमीटर। (कुछ पहाड़ी इलाकों और अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को न्यूनतम कद सीमा में 5 सेंटीमीटर की छूट दी गयी है).
    छाती : न्यूनतम 81 सेंटीमीटर और साथ ही न्यूनतम 4 सेंटीमीटर का फुलाव। (कुछ पहाड़ी इलाकों और अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को 5 सेंटीमीटर की छूट दी गयी है).
  • महिला अभ्यर्थियों के लिए :-
    कद : न्यूनतम 157 सेंटीमीटर। (कुछ पहाड़ी इलाकों और अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को न्यूनतम कद सीमा में नियमानुसार छूट दी गयी है).

यह भी पढ़ें: Combined Higher Secondary Level (CHSL) परीक्षा क्या है

चिकित्सा जाँच परीक्षण (Medical Examination)

  • उपरोक्त सभी परीक्षाओं/ परीक्षणों में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को चिकित्सा जाँच परिक्षण के लिए बुलाया जाता है।
  • अभ्यर्थी चाहे तो अंतिम समय में उम्मीदवारी की अस्वीकृति से बचने के लिए सम्बंधित परीक्षा के लिए आवेदन करने से पहले पुलिस की नौकरी के लिए निर्धारित मापदंडों के अनुसार अपनी आँखों की नज़र और अन्य मेड़िकल जाँच करा सकते हैं।

यह भी पढ़े: SSC Constable (GD) परीक्षा क्या है ? (CAPF में Constable बनें)

अंतिम नियुक्ति

  • उपरोक्त सभी परीक्षाओं/ परीक्षणों में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को उनकी मेरिट के अनुसार दिल्ली पुलिस में Constable (सिपाही) के पद पर नियुक्त कर लिया जाता है।
  • इस परीक्षा में कोई साक्षात्कार (इंटरव्यू) नहीं होता है।

ये भी पढ़ें: (1). एयरमैन (Airman) क्या होता है और कैसे बनें ? ; (2). इंडियन आर्मी में सिपाही कैसे बनें ?

निष्कर्ष

  • इस लेख में हमने केवल उदाहरण के तौर पर दिल्ली पुलिस (Delhi Police) में Constable (कांस्टेबल) या सिपाही नियुक्ति प्रक्रिया का विवरण दिया है जो केंद्र सरकार के अधीन आते हैं।
  • परन्तु प्रत्येक राज्य पुलिस में Constable नियुक्ति प्रक्रिया अलग- अलग हो सकती है, अतः किसी भी राज्य में Police Constable पद के लिए आवेदन करने हेतू अभ्यर्थी को सम्पूर्ण नियुक्ति प्रक्रिया पहले से ही जाँच लेनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!