यदि आप 10th pass हैं परन्तु किसी कारणवश आप आगे की पढ़ाई नहीं कर पाए या आप 12th कक्षा उत्तीर्ण नहीं कर पाए, लेकिन अब आप 12th में एडमिशन ना लेकर सीधा ग्रेजुएशन में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपके मन में यह सवाल अवश्य होगा कि क्या यह संभव है। यदि आप भी इस श्रेणी में आते हैं और यह जानना चाहते हैं कि 12th fail के बाद graduation (ग्रेजुएशन) कैसे करें तो आपको इस से सम्बंधित पूरी जानकारी यहाँ मिलेगी। सबसे पहले आपके सवाल का जवाब हाँ में दे देते हैं कि यह शत-प्रतिशत संभव है कि 12th फेल छात्र भी सीधा ग्रेजुएशन कर सकते हैं। अतः आइये जानते हैं कि 12th fail के बाद graduation (ग्रेजुएशन) कैसे करें।
भारत में इंदिरा गाँधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) एक ऐसी यूनिवर्सिटी है जहाँ से 12th fail छात्र ग्रेजुएशन कर सकते हैं। इंदिरा गाँधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) एक केंद्रीय ओपन यूनिवर्सिटी है जो यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (UGC) से मान्यता प्राप्त है और इसके सभी कोर्स दूरस्थ शिक्षा या पत्राचार के माध्यम से कराये जाते हैं। ऐसे अभ्यर्थी जो किसी कारणवश 12th कक्षा उत्तीर्ण नहीं कर पाये हैं और उनकी आयु 18 वर्ष से ऊपर है तो वह छात्र IGNOU के “बैचलर प्रिपरेटरी प्रोग्राम (BPP)” के माध्यम से सीधा ग्रेजुएशन डिग्री में admission पा सकते हैं।
IGNOU का BPP कोर्स विशेष रूप से ऐसे छात्रों के लिए डिज़ाइन किया गया है जो 12th कक्षा उत्तीर्ण नहीं है परन्तु ग्रेजुएशन करना चाहते हैं। इग्नू के BPP कोर्स की कुल अवधि 6 महीने की होती है और यह IGNOU के जनवरी या जुलाई सत्रों में से किसी भी सत्र में किया जा सकता है।
IGNOU से BPP कोर्स करने के बाद छात्र IGNOU से ही B.A. या B.Com या बैचलर ऑफ़ सोशल वर्क (BSW) या बैचलर ऑफ़ टूरिज़्म स्टडीज़ (BTS) ग्रेजुएशन कोर्स कर सकते हैं।
यहाँ पर ध्यान देने योग्य बात यह है कि IGNOU से किया गया BPP कोर्स 12th कक्षा के समकक्ष बिलकुल नहीं माना जाता है और इस कोर्स के बाद छात्र किसी और विश्वविद्यालय से कोई भी ग्रेजुएशन कोर्स नहीं कर सकते हैं। अतः IGNOU के BPP कोर्स के बाद छात्रों के समक्ष इग्नू के उक्त ग्रेजुएशन कोर्सों में से ही किसी कोर्स में एडमिशन लेने का विकल्प उपलब्ध होता है।
साथ ही छात्रों को यह भी ध्यान रखना चाहिए कि वैसे तो BPP कोर्स 6 महीने का कोर्स है परन्तु BPP कोर्स शुरू करने के अधिकतम 2 वर्षों के अंदर यह कोर्स समाप्त करना होता है और 2 वर्ष के अंदर ही सम्बंधित ग्रेजुएशन कोर्स में admission लेना होता है। BPP कोर्स के बाद 2 वर्ष की अवधि बीत जाने के बाद आप उस BPP कोर्स के माध्यम से IGNOU के ग्रेजुएशन कोर्स में भी एडमिशन नहीं ले सकते हैं।
अब आपके मन में एक अंतिम प्रश्न यह होगा कि BPP कोर्स के माध्यम से IGNOU से ग्रेजुएशन करने के बाद क्या सरकारी नौकरी के लिए आवेदन किया जा सकता है। आपके इस प्रश्न का उत्तर यह है कि IGNOU एक मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी है और BPP कोर्स के माध्यम से किये गए इग्नू के सभी ग्रेजुएशन कोर्स भी UGC से मान्यता प्राप्त हैं, अतः आप उन सभी सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं जिनकी योग्यता आपके द्वारा किया गया ग्रेजुएशन कोर्स होती हैं। परन्तु IGNOU से ग्रेजुएशन कोर्स के बाद किसी भी सरकारी नौकरी के लिए योग्यता जानने के लिए आप सम्बंधित सरकारी नौकरी के विज्ञापन, नियम और शर्तों को अवश्य जांचे।
हम आशा करते हैं कि इस लेख के माध्यम से आपको 12th fail के बाद graduation करने के एक उचित विकल्प की जानकारी प्राप्त हुई होगी। आप इस जानकारी का लाभ उठा कर IGNOU से BPP कोर्स के माध्यम से ग्रेजुएशन कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:-
(1). IGNOU क्या है और IGNOU में एडमिशन कैसे होता है? ; (2). IGNOU से B.A. कैसे करें?
(3). 12th आर्ट्स के बाद सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बनें? ; (4). 12th में fail होने के बाद क्या करें ?
Sir 12th fail BA ki degree leni hai
Yes but how is it possible
Sir admission open hai
12, fail but I want BA camplet
Sir 12th fail hun kya main BCA kr skta hun kya please reply