4 saal baad agniveer ke liye job options

यदि आप भारतीय रक्षा सेना में अग्निवीर बनने की इच्छा रखते हैं या इसके लिए तैयारी कर रहे हैं और आपके मन में यह उलझन है कि अग्निवीर के पद पर 4 वर्ष की नौकरी समाप्त होने के उपरांत आपका भविष्य क्या हो सकता है तो आपके इस सवाल का जवाब आपको यहाँ पर मिलेगा। यहाँ पर आपको अग्निवीर के पद पर भारतीय सेना में नौकरी करने के पश्चात आपके समक्ष उपलब्ध करियर विकल्पों की जानकारी दी जायेगी। अतः आइये जानते हैं कि 4 साल की नौकरी के बाद अग्निवीर क्या करें।

4 वर्ष बाद सेवामुक्त होने पर करियर विकल्प

भारतीय रक्षा सेनाओं में अग्निवीर के पद पर 4 वर्ष की नौकरी करने के बाद सेवामुक्त होने वाले अग्निवीरों के लिए विभिन्न सरकारों ने निम्नलिखित नौकरी एवं प्रोत्साहन योजनाओं की घोषणा की है:-

ग्रह मंत्रालय (केंद्र सरकार)

केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs) तथा असम राइफल्स में भर्ती के लिए सेवानिवृत्त अग्निवीरों को 10 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा। इसके साथ ही 4 वर्ष की नौकरी के बाद सेवानिवृत्त हुए अग्निवीरों को “केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs)” और “असम राइफल्स” में भर्ती के लिए निर्धारित अधिकतम आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट का प्रावधान भी है।

रक्षा मंत्रालय (केंद्र सरकार)

अग्निवीरों को सेवानिवृत्ति के बाद भारतीय तटरक्षक बल, रक्षा असैन्य पदों और रक्षा सार्वजनिक क्षेत्र के सभी 16 उपक्रमों की नौकरियों में 10 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान है।

पत्तन, पोत परिवहन एवं जलमार्ग मंत्रालय (केंद्र सरकार)

भारतीय नौसेना से सेवानिवृत्त अग्निवीरों को मर्चेंट नेवी में विभिन्न भूमिकाओं में अवसर प्रदान करने के लिए 6 आकर्षक सेवा योजनाओं की घोषणा।

असम सरकार

असम राज्य के ऐसे स्थायी निवासी जो 4 वर्ष की सेवाकाल के बाद अग्निवीर के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं उनको असम सरकार ने राज्य पुलिस बलों में नौकरी देने का आश्वासन दिया है।

हरियाणा सरकार

हरियाणा सरकार ने सेवानिवृत्त अग्निवीरों को हरियाणा राज्य की सरकारी नौकरियों में प्राथमिकता देने के लिए कहा है।

उत्तर प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, उत्तराखंड एवं मध्य प्रदेश सरकार

उपरोक्त लिखित राज्य सरकारों ने 4 वर्ष की सेवाकाल के बाद सेवानिवृत्त अग्निवीरों को अपने राज्यों के राज्य पुलिस बलों में होने वाली भर्तियों में प्राथमिकता देने की बात कही है।

सेवानिवृत्त अग्निवीरों के लिए अन्य सुविधाएं एवं विकल्प

शिक्षा मंत्रालय (केंद्र सरकार)

भारतीय स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा “राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान” के माध्यम से दसवीं कक्षा उत्तीर्ण अग्निवीरों को अपनी शिक्षा को आगे बढ़ाकर बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण का प्रमाण-पत्र प्राप्त करने के लिए एक विशेष कार्यक्रम की शुरुआत की गयी है।

अन्य लाभ

  • सेवानिवृत्ति पर सेवा निधि पैकेज के रूप में एकमुश्त 10 लाख 4 हजार रूपये मिलने का प्रावधान।
  • सेवानिवृत्ति पर एक विस्तृत स्किल सेट प्रमाण-पत्र दिए जाने का प्रावधान।
  • 4 वर्ष के सेवाकाल के दौरान 48 लाख रूपये का गैर-अंशदायी जीवन बीमा कवर प्रदान करने का प्रावधान।
  • सेवाकाल के दौरान कैंटीन (CSD) सुविधा मिलने का प्रावधान।

नोट: उपरोक्त लिखित करियर विकल्पों के अलावा अन्य राज्य सरकारों द्वारा भी आने वाले समय में सेवानिवृत्त अग्निवीरों को सम्बंधित राज्य सरकार के अधीन नौकरियों में आरक्षण/ वरीयता दी जा सकती है।

यह भी पढ़ें:

  1. इंडियन आर्मी में अग्निवीर कैसे बनें?
  2. इंडियन कोस्ट-गार्ड क्या है और इसमें नाविक कैसे बनें?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!