इंदिरा गाँधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) की स्थापना 1985 में भारतीय छात्रों को दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से उच्च शिक्षा प्रदान करने के लिए की गयी थी। आज IGNOU (इग्नू) में दूरस्थ शिक्षा के 200 से अधिक कोर्स कराये जाते हैं और इन कोर्सों में लगभग 40 लाख से भी अधिक छात्र पंजीकृत हैं। छात्र संख्या के आधार पर इग्नू (IGNOU) को विश्व के सबसे बड़े विश्वविद्यालयों में से एक माना जा सकता है। यदि आप IGNOU से BA (बैचलर ऑफ़ आर्ट्स) करना चाहते हैं और यह जानना चाहते हैं कि IGNOU से BA कैसे करें तो आपको यहाँ पर इस से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी मिलेगी।
Table of Contents
IGNOU में BA कोर्स में admission के लिए योग्यता
IGNOU में BA कोर्स में एडमिशन के लिए निम्नलिखित 2 प्रकार के अभ्यर्थी योग्य होते हैं:
- 12th कक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी
- इग्नू से ऐसे बैचलर प्रिपरेटरी प्रोग्राम (Bachelor’s Preparatory Program) उत्तीर्ण अभ्यर्थी जो किसी कारण से 12th नहीं कर पाएं हो।
IGNOU द्वारा उपरोक्त लिखित Bachelor’s Preparatory Program (BPP) ऐसे अभ्यर्थियों के लिए बनाया गया कोर्स है जो किसी कारणवश 12th नहीं कर पाए परन्तु अब सीधा ग्रेजुएशन करना चाहते हैं। ऐसे सभी अभ्यर्थियों को इग्नू में BA में एडमिशन लेने के लिए पहले इग्नू का BPP कोर्स उत्तीर्ण करना होता है। इग्नू द्वारा कराये जाने वाले उक्त BPP कोर्स को 12th के समकक्ष बिलकुल नहीं माना जाता है और ना ही इस कोर्स का कोई सर्टिफिकेट मिलता है, परन्तु इस कोर्स को सफलतापूर्वक उत्तीर्ण करने के बाद अभ्यर्थी इग्नू में BA कोर्स में प्रवेश पा सकता है।
IGNOU में BA कोर्स में admission की प्रक्रिया
IGNOU में BA कोर्स में एडमिशन के लिए अभ्यर्थी IGNOU की वेबसाइट ignou.ac.in पर जा कर ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। चूँकि IGNOU के सभी कोर्स दूरस्थ शिक्षा (डिस्टेंस एजुकेशन) के माध्यम से होते हैं अतः इसमें लगभग सभी कोर्सों में असीमित सीट संख्या होती है। अतः उपरोक्त लिखित न्यूनतम शैक्षिक योग्यता धारक कोई भी अभ्यर्थी IGNOU के BA कोर्स में एडमिशन ले सकता है। इस कोर्स में प्रवेश पाने के लिए कोई न्यूनतम या अधिकतम आयु सीमा भी नहीं होती है।
IGNOU के BA कोर्स के अन्य विवरण
BA कोर्स के प्रकार | BA (जनरल) / BA (Hons.) |
न्यूनतम अवधि | 3 वर्ष (6 सेमेस्टर) |
अधिकतम अवधि | 6 वर्ष |
पूरे कोर्स की फीस | 8700/- रूपये |
न्यूनतम आयु | कोई नहीं |
अधिकतम आयु | कोई नहीं |
शैक्षिक योग्यता | 12वीं कक्षा या IGNOU से BPP कोर्स |
कोर्स की भाषा का माध्यम | अंग्रेजी / हिंदी |
IGNOU के BA कोर्स के विषय
वर्तमान में IGNOU के BA कोर्स के निम्नलिखित 14 विषय हैं:
- एंथ्रोपोलॉजी (Anthropology)
- अर्थशास्त्र (Economics)
- हिंदी (Hindi)
- इतिहास (History)
- गणित (Maths)
- राजनीति शास्त्र (Political Science)
- साइकोलॉजी (Psychology)
- पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन (Public Administration)
- संस्कृत (Sanskrit)
- सोशियोलॉजी (Sociology)
- उर्दू (Urdu)
- अंग्रेजी (English)
- एजुकेशन (Education)
- दर्शन शास्त्र (Philosophy)
IGNOU के BA कोर्स में उपरोक्त लिखे 14 विषयों में से ही नियमानुसार विषय चुनने का विकल्प मौजूद है।
निष्कर्ष
यहाँ पर हमने IGNOU से BA कैसे करें, IGNOU में BA एडमिशन के लिए योग्यता, प्रक्रिया, कोर्स की फीस और विषय आदि के बारे में बताया। यह कोर्स मुख्यतः उन अभ्यर्थियों के लिए लाभकारी है जो किसी कारण से 12th नहीं कर पाये या लंबे समय से पढ़ाई से दूर हैं। यह कोर्स उन अभ्यर्थियों के लिए भी लाभकारी है जो किसी काम या नौकरी के साथ-साथ ग्रेजुएशन भी करना चाहते हैं।
यह भी पढ़ें: (1). IGNOU क्या है और IGNOU में admission कैसे होता है ? (2). JNU क्या है और JNU में admission कैसे होता है ?
अधिकतर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)
प्रश्न 1: IGNOU के BA कोर्स में एडमिशन लेने का क्या प्रावधान है ?
उत्तर: IGNOU के BA कोर्स में एडमिशन के लिए अभ्यर्थी 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए या IGNOU के BPP कोर्स में उत्तीर्ण होना चाहिए।
प्रश्न 2: क्या IGNOU के BPP कोर्स के बाद भारत के किसी भी विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की जा सकती है ?
उत्तर: जी नहीं, IGNOU का BPP कोर्स 12th के समकक्ष नहीं माना जाता है। यह कोर्स मात्र उन अभ्यर्थियों को सुविधा प्रदान करने के लिए है जो किसी कारणवश 12th नहीं कर पाए परन्तु अब ग्रेजुएशन करना चाहते हैं। अतः इग्नू के BPP कोर्स के बाद मात्र इग्नू से ही ग्रेजुएशन कोर्स किया जा सकता है।
प्रश्न 3: क्या IGNOU से BA करने के बाद भारत की अन्य किसी यूनिवर्सिटी से पोस्ट-ग्रेजुएशन कोर्स किया जा सकता है ?
उत्तर: IGNOU एक केंद्र सरकार की यूनिवर्सिटी है और इग्नू से किया गया BA कोर्स उच्च शिक्षा के लिए उतना ही मान्य है जितना किसी भी अन्य यूनिवर्सिटी से किया गया BA कोर्स। अतः IGNOU से BA करने के बाद अभ्यर्थी भारत के किसी भी विश्वविद्यालय से पोस्ट-ग्रेजुएशन कोर्स करने के योग्य होता है।
प्रश्न 4: क्या IGNOU से BA करने के बाद अभ्यर्थी सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकता है ?
उत्तर: जी हाँ। चूँकि IGNOU से किया गया दूरस्थ माध्यम का BA कोर्स भारत के किसी भी विश्वविद्यालय से किये गए BA कोर्स के समकक्ष होता है, अतः इस कोर्स के बाद अभ्यर्थी सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकता है।
ये भी पढ़े: “भारत का सबसे बड़ा” पर GK प्रश्न उत्तर।
Hmne 10+2 me BPP course paper june 2021 me bhara tha but Roll no Abhi tk nhi aya ab Kya kren
Sir geography subject nhi h kya ba me
Kya ek subject se BA hota h IGNOU m….one subject combination .
Kya ek subject se BA hota h IGNOU m….one subject combination .
BA ki degree 1 saal m li ja sakti h
Bag course main 3 years main English subject Lena jaruri hota h kya
Mere 12th tak urdu subject tha.or collage me regular admission hone ke karan urdu subject nhi mila or maine history pol.sci. geography me ba kar liya he. Kya me ab urdu subject me ignou se additional B. A urdu subject me kar sakta hu….
Sir math me only statics leni ho to mil sakti h kya