भारत के अधिकतर शिक्षा बोर्ड 10th कक्षा में प्रथम बार छात्रों की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित करते हैं। अतः 10th के छात्र बोर्ड परीक्षाओं को लेकर उत्सुक भी रहते हैं और तनाव में भी रहते हैं। परन्तु छात्र चाहे किसी भी शिक्षा बोर्ड के विद्यार्थी हों, 10th में सभी छात्र अपनी कक्षा या अपना गाँव, कस्बा या जनपद या पूरा शिक्षा बोर्ड टॉप करना चाहते हैं। यदि आप भी ऐसा करना चाहते हैं और यह जानना चाहते हैं कि 10th में टॉप कैसे करें, तो यहाँ पर हम इसके लिए कुछ टिप्स या युक्तियाँ देने वाले हैं। इन युक्तियों को अपने जीवन में गंभीरता से उतारने से आप 10th में बहुत अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं और हो सकता है कि आप टॉप भी कर जाएं। अतः आइये जानते हैं 10th में टॉप करने की कुछ महत्त्वपूर्ण टिप्स और युक्तियां।
Table of Contents
10th की बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी आज से ही शुरू करें
यदि आप 10th कक्षा में प्रवेश करने के बाद तैयारी शुरू करने की उचित तिथि या दिन जानना चाहते हैं तो वह दिन आज है। जी हाँ, यदि आपका लक्ष्य 10th में टॉप करने का है तो आपको आज से ही तैयारी शुरू करनी होगी और यह सदैव ध्यान में रखना होगा कि कल कभी नहीं आता। अतः किसी भी कक्षा में टॉप करने का सबसे उपयुक्त तरीका है कि रोज का काम रोज करें और कक्षा में पढ़ाये गए सभी विषय और टॉपिक को उसी दिन पूर्ण करें। परन्तु यदि किसी कारणवश आप शुरू से ही तैयारी में नहीं जुट पाए हैं तो भी आप तैयारी आज से ही आरम्भ करें क्योंकि कल कभी नहीं आएगा और देर शायद आज भी नहीं हुई है।
सदैव सकारात्मक रहें
यदि आपको बोर्ड परीक्षाओं को लेकर थोड़ा भी डर या शंका या तनाव है तो सबसे पहले आपको यह समझना आवश्यक है कि बोर्ड परीक्षाएं भी आपके द्वारा दी गयी अभी तक की सभी सामान्य परीक्षाओं जैसी ही होती हैं। अतः इसमें डरने वाली कोई भी बात नहीं होती। जिस प्रकार आपने 9th कक्षा तक की वार्षिक परीक्षाएं दी हैं उसी प्रकार 10th की बोर्ड परीक्षाएं भी आयोजित की जाएंगी और इसमें डरने वाली कोई बात नहीं हैं। अतः सदैव सकारात्मक रहें, स्वयं पर भरोसा रखें और सामान्य तरीके से पढ़ाई करते रहें।
पाठ्यक्रम को समझें और टाइम-टेबल बनायें
किसी भी परीक्षा में टॉप करने के लिए या अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए उन परीक्षाओं के सभी विषयों के पाठ्यक्रम (Syllabus) को गहराई से समझना अति आवश्यक है। आपने यह कई लोगों से सुना होगा या कई जगह पढ़ा होगा कि बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी के लिए एक उचित टाइम-टेबल बनाना चाहिए। यह बात एकदम सही है परन्तु यहाँ पर ध्यान देने योग्य बात यह है कि यदि आप अपने टाइम-टेबल की तय समय सीमा के अनुसार किसी टॉपिक को पूरा नहीं कर पाये या समझ नहीं पाये तो इसका अर्थ यह नहीं है कि आप उसको छोड़ कर अपने टाइम-टेबल में लिखे दूसरे विषय या टॉपिक पर चले जाएंगे। कोई भी टाइम-टेबल आपकी तैयारी या किसी विषय से ऊपर नहीं हो सकता है। अतः आप अपने टाइम-टेबल को इस तरीके से बनाइये कि आपके सभी टॉपिक आपको पूर्णतया समझ आएं। तभी आप अपने सभी विषयों की तैयारी पूर्ण कर पाएंगे।
10th की बोर्ड परीक्षाओं के पैटर्न को समझें
यदि आप 10th में टॉप करना चाहते हैं तो आपको 10th की बोर्ड परीक्षाओं के पैटर्न को समझना होगा। ऐसा करने के लिए आप अपने शैक्षिक बोर्ड के लिए बाज़ार में मिलने वाले सैंपल पेपर खरीद सकते हैं और उनको समय-समय पर हल करके देख सकते हैं। यदि आप सैंपल पेपर खरीदना नहीं चाहते हैं तो आजकल इंटरनेट पर आपको बने-बनाये सैंपल पेपर मिल सकते हैं। आप इंटरनेट पर मौजूद अपने शैक्षिक बोर्ड के ऑनलाइन सैंपल पपेरों का भी प्रयोग कर सकते हैं।
अपनी तैयारी का मूल्यांकन करें
यदि आप 10th में टॉप करना चाहते हैं तो आपको समय-समय पर अपनी तैयारी का मूल्यांकन करना भी अति आवश्यक है। इसके लिए आप अपने शैक्षिक बोर्ड के बाज़ार में मिलने वाले पुराने पेपर (10 years आदि) खरीद सकते हैं और उनको घर पर ही तय समय सीमा में हल करके देख सकते हैं। परन्तु इसके लिए आपको एक बार पूरे पाठ्यक्रम की तैयारी होने तक इंतज़ार करना होगा और यह आपके पाठ्यक्रम को दोहराने का एक हिस्सा है। अतः यह आप 10th के अंतिम 3 महीनों में ही कर सकते हैं क्योंकि अपनी तैयारी पूरी किये बिना आप पुराने पेपर पूर्णतया हल नहीं कर पाएंगे।
नियमित पढ़ाई करें
किसी भी परीक्षा में टॉप करने के लिए आपकी पढ़ाई में निरंतरता होनी आवश्यक है, अतः नियमित पढ़ाई करें। नियमित पढ़ाई करने का तात्पर्य यह नहीं है कि आप जब तक जागें तब तक पढ़ते रहें। इसका तात्पर्य यह है कि आपको प्रतिदिन इतनी न्यूनतम पढ़ाई करनी है जिसको करने से आप उस दिन के अपने लक्ष्य के हिसाब से सम्बंधित विषय या टॉपिक को अच्छे से समझ सकें या अभ्यास कर सकें। यह समय प्रत्येक छात्र के लिए अलग- अलग हो सकता है, क्योंकि कोई छात्र उसी काम को 2 घंटे में भी कर सकता है और 4 घंटे में भी। परन्तु आवश्यक यह है कि आप अपने द्वारा तय किये गए पढ़ाई के दैनिक लक्ष्यों को निरंतरता से पूरा करें।
खेल-कूद और मनोरंजन के लिए भी समय निकालें
कोई भी व्यक्ति बिना थके लगातार काम नहीं कर सकता है। फिर चाहे वह कोई छात्र हो या कर्मचारी या व्यवसायी। अत्यधिक थकान से बचने के लिए और अपनी ऊर्जा को बचाये रखने के लिए पढ़ाई के साथ-साथ मनोरंजन या दिमाग को स्वस्थ रखना अति आवश्यक है। अतः आप बीच-बीच में टीवी देख कर या गाने सुन कर या कोई खेल खेलकर अपना मनोरंजन कर सकते हैं जिस से आप दोबारा उसी चुस्ती और स्फूर्ति से ध्यानपूर्वक पढ़ाई कर सकें। इसलिए अपनी पढ़ाई और मनोरंजन के साधनों में उचित तालमेल बनायें।
अपनी बोर्ड परीक्षाएं अच्छे तरीके से दें
10th में टॉप करने के लिए या अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए अंतिम और सबसे महत्त्वपूर्ण बात है अपनी बोर्ड परीक्षाओं को अच्छे से देना। यहाँ पर अच्छे से परीक्षाएं देने का तात्पर्य यह है कि आप बिना किसी तनाव के ठंडे दिमाग से परीक्षाएं दीजिये। सदैव इस बात का प्रयास कीजिये कि आप अपनी सभी परीक्षाओं के सभी प्रश्न हल करके आएं। यदि आप सभी प्रश्न करेंगे ही नहीं तो छोड़े गए प्रश्नों पर अंक मिलने का कोई सवाल ही नहीं उठता। अतः तैयारी के समय घर पर पुराने पेपर हल करते समय भी तय समय सीमा का अवश्य ध्यान रखें और तय समय सीमा में पूरा पेपर हल करने की प्रैक्टिस करें। इस प्रकार घर पर प्रैक्टिस करने का लाभ आपको असल बोर्ड परीक्षा में मिलेगा और आप तय समय सीमा में अपना पूरा पेपर हल कर पाएंगे।
यह भी पढ़ें: (1). 10th के बाद क्या करें ? ; (2). भारत के राष्ट्रीय प्रतीकों पर GK प्रश्न उत्तर।
निष्कर्ष
यहाँ पर हमने आपको 10th में टॉप करने या अच्छे अंक प्राप्त करने की कुछ युक्तियां सुझायी हैं। यदि आप इनका कड़ाई से पालन करेंगे तो अवश्य ही आप बहुत अच्छे अंकों से 10th कक्षा उत्तीर्ण कर पाएंगे और इसकी संभावना भी सदैव बनी रहेगी कि आप टॉप कर जाएं। परन्तु इस बात को भी ध्यान में रखें कि किसी भी कक्षा का या गाँव या जनपद या बोर्ड का एक ही टॉपर होता है, अतः किसी भी स्तर पर टॉप करना कोई हंसी-खेल नहीं है। इसलिए एक सीमा से अधिक अंक प्राप्त करने पर भी आप टॉपरों की श्रेणी में आ सकते हैं।