sainik school me admission kaise hota hai

भारत में सैनिक स्कूल भारतीय रक्षा मंत्रालय की सैनिक स्कूल सोसाइटी के प्रबंधन में संचालित किये जाते हैं। सैनिक स्कूलों में छात्रों को मुख्यतः राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) के माध्यम से भारतीय सेनाओं में अधिकारी/ ऑफिसर बनने के लिए तैयार किया जाता है। सैनिक स्कूल CBSE बोर्ड से संबद्धित अंग्रेजी माध्यम के आवासीय स्कूल हैं जिनमें छात्रों को 6th और 9th कक्षा में प्रवेश लेने का विकल्प दिया जाता है। भारत में सबसे पहला सैनिक स्कूल 1960 के दशक में लखनऊ में खोला गया था। वर्तमान में भारत में 30 से अधिक सैनिक स्कूल मौजूद हैं और 10 से अधिक खोले जाने के लिए प्रस्तावित हैं। यदि आप यह जानना चाहते हैं कि सैनिक स्कूल में एडमिशन कैसे होता है तो इस से सम्बंधित पूरी जानकारी आपको यहाँ पर मिलेगी। अतः आइये जानते हैं कि सैनिक स्कूल में एडमिशन कैसे होता है।

सैनिक स्कूल की एडमिशन प्रक्रिया

भारत के सभी सैनिक स्कूलों में एडमिशन के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा एक ही संयुक्त प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है और उस प्रवेश परीक्षा को “ऑल इंडिया सैनिक स्कूल्स एंट्रेंस एग्ज़ाम (AISSEE)” कहा जाता है। सैनिक स्कूलों में प्रवेश पाने के लिए छात्र केवल 2 बार ही आवेदन कर सकते हैं- (1). कक्षा 6th के लिए और (2). कक्षा 9th के लिए। यहाँ पर हम आपको AISSEE परीक्षा के लिए आवेदन करने की योग्यता और प्रवेश परीक्षा के पैटर्न आदि के बारे में बताएंगे।

AISSEE परीक्षा के लिए आवेदन करने की योग्यता

6th class के लिए:

  • अभ्यर्थी की आयु न्यूनतम 10 वर्ष और अधिकतम 12 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • 6th क्लास में प्रवेश पाने के लिए लड़के और लड़कियां दोनों आवेदन कर सकते हैं।

9th class के लिए:

  • अभ्यर्थी की आयु न्यूनतम 13 वर्ष और अधिकतम 15 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड के किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से अभ्यर्थी 8th क्लास उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • 9th कक्षा में प्रेवश के लिए भी लड़के और लड़कियां दोनों ही आवेदन कर सकते हैं।

AISSEE प्रवेश परीक्षा का पैटर्न

6th class के लिए:

विषयप्रश्नों की संख्याअधिकतम अंकसमयावधि
गणित (Maths)50150कुल ढाई घंटे (150 मिनट)
इंटेलिजेंस (Intelligence)2550
भाषा (Language)2550
सामान्य ज्ञान (General Knowledge)2550
कुल125300ढाई घंटे (150 मिनट)

9th class के लिए:

विषयप्रश्नों की संख्याअधिकतम अंकसमयावधि
गणित (Maths)50200कुल 3 घंटे (180 मिनट)
इंटेलिजेंस (Intelligence)2550
अंग्रेजी (English)2550
विज्ञान (Science)2550
सामाजिक विज्ञान (Social Science)2550
कुल1504003 घंटे (180 मिनट)

प्रवेश प्रक्रिया के अन्य विवरण, नियम एवं शर्तें

  • उपरोक्त लिखित दोनों प्रवेश परीक्षाओं के लिए बहुवैकल्पिक प्रश्न (Multiple Choice Questions) पूछे जाते हैं।
  • उपरोक्त दोनों ही परीक्षाओं में गलत उत्तर देने पर कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है अर्थात गलत उत्तर देने पर कोई अंक नहीं काटा जाता है।
  • दोनों ही परीक्षाएं परीक्षा केंद्रों पर पेन और पेपर के माध्यम से आयोजित की जाती हैं।
  • 6th क्लास में प्रवेश के लिए छात्र निम्नलिखित भाषा माध्यमों में से कोई एक भाषा को परीक्षा के माध्यम और भाषा विषय के लिए चुन सकते हैं: अंग्रेजी, हिंदी, आसामी, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मल्यालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगू, उर्दू।
  • 6th क्लास में प्रवेश के लिए उपरोक्त में से चुनी गयी किसी भी भाषा माध्यम का छात्र किसी भी राज्य में स्थित सैनिक स्कूल के लिए आवेदन कर सकता है।
  • 9th कक्षा की प्रवेश परीक्षा का माध्यम मात्र अंग्रेजी होता है। अर्थात 9th class में प्रवेश के लिए आयोजित की जाने वाली AISSEE प्रवेश परीक्षा केवल अंग्रेजी माध्यम में आयोजित की जाती है।
  • किसी भी सैनिक स्कूल में प्रवेश के लिए 67% सीट उस राज्य के अधिवासित उम्मीदवारों के लिए आरक्षित होती हैं जिस राज्य में वह सैनिक स्कूल स्थापित है। अन्य 33% सीट बाकी के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश के छात्रों के लिए होती हैं।
  • प्रत्येक सैनिक स्कूल में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और रक्षा कर्मियों/ भूतपूर्व सैनिकों के बच्चों के लिए नियमानुसार सीटें आरक्षित होती हैं।

आवेदन कैसे करें

सैनिक स्कूलों में छात्रों के प्रवेश के लिए आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने हेतू अभ्यर्थी आवेदन करने की तय समय सीमा में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप “aissee.nta.nic.in” वेबसाइट पर जा कर या सम्बंधित विज्ञप्ति में दी गयी वेबसाइट पर जा कर आवेदन कर सकते हैं। इस परीक्षा के लिए आवेदन भी ऑनलाइन करना होता है और आवेदन शुल्क भी ऑनलाइन ही जमा कराना होता है। आवेदन करते समय अपनी ई-मेल id और मोबाइल नंबर ध्यानपूर्वक भरें, क्योंकि परीक्षा के लिए रोल नंबर/ एडमिट कार्ड आपको ई-मेल के माध्यम से आएगा और साथ ही फ़ोन से SMS द्वारा सूचित किया जाएगा।

भारत में मौजूद विभिन्न सैनिक स्कूल

सैनिक स्कूल का नामराज्य
सैनिक स्कूल, कोरुकोंडाआंध्र प्रदेश
सैनिक स्कूल, कालीकिरीआंध्र प्रदेश
सैनिक स्कूल, पूर्वी सियांगअरुणाचल प्रदेश
सैनिक स्कूल, गोलपाराआसाम
सैनिक स्कूल, नालंदाबिहार
सैनिक स्कूल, गोपालगंजबिहार
सैनिक स्कूल, अंबिकापुरछत्तीसगढ़
सैनिक स्कूल, बलाचडीगुजरात
सैनिक स्कूल, कुंजपुराहरियाणा
सैनिक स्कूल, रेवाड़ीहरियाणा
सैनिक स्कूल, सुजानपुरतीराहिमाचल प्रदेश
सैनिक स्कूल, नगरोटाजम्मू कश्मीर
सैनिक स्कूल, तिलैयाझारखण्ड
सैनिक स्कूल, बीजापुरकर्नाटक
सैनिक स्कूल, कोडागुकर्नाटक
सैनिक स्कूल, कज़खूटमकेरल
सैनिक स्कूल, रीवामध्य प्रदेश
सैनिक स्कूल, सतारामहाराष्ट्र
सैनिक स्कूल, चंद्रपुरमहाराष्ट्र
सैनिक स्कूल, इंफालमणिपुर
सैनिक स्कूल, छिंगछिपमिजोरम
सैनिक स्कूल, पुंगलवानागालैंड
सैनिक स्कूल, भुवनेश्वरउड़ीसा
सैनिक स्कूल, संबलपुरउड़ीसा
सैनिक स्कूल, कपूरथलापंजाब
सैनिक स्कूल, चित्तौड़गढ़राजस्थान
सैनिक स्कूल, झुंझुनूराजस्थान
सैनिक स्कूल,
अमरवथीनगर
तमिल नाडु
सैनिक स्कूल, मैनपुरीउत्तर प्रदेश
सैनिक स्कूल, झांसीउत्तर प्रदेश
सैनिक स्कूल, अमेठीउत्तर प्रदेश
सैनिक स्कूल, घोड़ाखालउत्तराखंड
सैनिक स्कूल, पुरुलियाबंगाल

यह भी पढ़ें: (1). CDS परीक्षा क्या है? ; (2). विभिन्न क्षेत्रों में प्रथम भारतीय महिलाएं कौन थीं ? ; (3). केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन कैसे होता है?

निष्कर्ष

यहाँ पर हमने आपको AISSEE परीक्षा के माध्यम से बताया कि सैनिक स्कूल में एडमिशन कैसे होता है या सैनिक स्कूल में एडमिशन कैसे लें। इस लेख में हमने आपको AISSEE परीक्षा का पैटर्न, आवेदन करने की योग्यता एवं आवेदन कैसे करें और भारत के सैनिक स्कूलों की सूची आदि से भी अवगत कराया। अतः आप इस जानकारी का लाभ उठा कर भारत के किसी भी सैनिक स्कूल में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं और प्रवेश पा सकते हैं।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

प्रश्न 1 – सैनिक स्कूल में एडमिशन कब होता है ?
उत्तर 1: भारत के सभी सैनिक स्कूलों में छात्र छठीं कक्षा (6th class) या नौवीं कक्षा (9th class) में एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

प्रश्न 2 – सैनिक स्कूल में एडमिशन कैसे होता है ?
उत्तर 2: भारत के सभी सैनिक स्कूलों में एडमिशन पाने के लिए छात्रों को प्रत्येक वर्ष आयोजित की जाने वाली “ऑल इंडिया सैनिक स्कूल्स एंट्रेंस एग्ज़ाम (AISSEE)” के लिए आवेदन करना होता है। इस परीक्षा में प्राप्तांकों के आधार पर बनाई गयी मेरिट सूची के आधार पर छात्रों का एडमिशन सैनिक स्कूल में होता है।

प्रश्न 3 – क्या सैनिक स्कूल (Sainik School) में लड़कियों (girls) का admission हो सकता है ?
उत्तर 3: जी हाँ, वर्ष 2018 से सैनिक स्कूलों में लड़कियों को भी एडमिशन दिया जाता है।

10 thoughts on “सैनिक स्कूल में एडमिशन कैसे होता है ?”
    1. कक्षा 6 में एडमिशन के लिए बच्चे का CBSE में ही पढ़ा होना जरूरी है या हिंदी मीडियम वाला भी एडमिशन ले सकता है.

  1. मेरे बच्चे हिंदी मीडियम स्कूल में पढ़ते हैं तो क्या उनका सैनिक स्कूल में दाखिला मिल सकता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!