Table of Contents
परिचय
यदि आप भी 12th के बाद सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं तो Staff Selection Commission (SSC) द्वारा आयोजित की जाने वाली Combined Higher Secondary Level (CHSL) परीक्षा के माध्यम से आप केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में नौकरी पा सकते हैं। Combined Higher Secondary Level (CHSL) परीक्षा के माध्यम से भारत सरकार के मंत्रालयों/ विभागों/ दफ्तरों में ग्रुप – C पदों पर नियुक्ति की जाती है।
किन पदों पर नियुक्ति होती है
इस परीक्षा के माध्यम से अभ्यर्थियों की निम्नलिखित पदों पर नियुक्ति की जाती है :-
1. Lower Division Clerk (LDC) – वेतन लेवल (19900- 63200 रूपये);
2. Junior Secretariat Assistant (JSA)/ जूनियर सचिवालय सहायक – वेतन लेवल (19900- 63200 रूपये);
3. Postal Assistant (डाक सहायक) – वेतन लेवल (25500- 81100 रूपये);
4. डेटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) – वेतन लेवल (25500- 81100 रूपये, या 29200- 92300); आदि।
योग्यता
आयु सीमा :-
– इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु 18 वर्ष से लेकर 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
– आरक्षित वर्गों के अभ्यर्थियों को नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाती है।
शैक्षिक योग्यता :-
– LDC/ JSA/ PA/ DEO पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी किन्हीं भी विषयों में 12वीं कक्षा में उत्तीर्ण होने चाहिए।
– कम्पट्रोलर और ऑडिटर जनरल के दफ़्तर में DEO (ग्रेड-A) के पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी गणित सहित विज्ञान विषयों में उत्तीर्ण होने चाहिए।
आवेदन शुल्क
– उपरोक्त परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को 100 रूपये आवेदन शुल्क (Application Fees) जमा करना होता है।
– अनुसूचित जाति और जनजाति, भूतपूर्व सैनिक और महिला अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क से छूट दी गयी है।
– यह शुल्क भीम UPI App या इंटरनेट बैंकिंग या डेबिट/ क्रेडिट कार्ड के माध्यम से जमा कराया जा सकता है।
परीक्षा का स्वरुप एवं पाठ्यक्रम
– यह परीक्षा निम्नलिखित 3 चरणों में आयोजित की जाती है :-
1. कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा (Tier 1);
2. वर्णनात्मक लिखित परीक्षा (Tier 2);
3. स्किल टेस्ट/ टाइपिंग टेस्ट (Tier 3).
Tier 1 (कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा)
Tier 1 परीक्षा निम्नलिखित विषयों में आयोजित की जाती है :-
विषय | प्रश्नों की संख्या | अंक |
अंग्रेज़ी भाषा (बुनियादी ज्ञान) | 25 | 50 |
सामान्य बुद्धि (General Intelligence) | 25 | 50 |
Quantitative Aptitude (सामान्य गणित) | 25 | 50 |
General Awareness (सामान्य ज्ञान एवं जागरूकता) | 25 | 50 |
– टियर 1 परीक्षा बहुवैकल्पिक प्रश्नों की होती है।
– टियर 1 परीक्षा कुल 1 घंटे की अवधि की होती है।
– अंग्रेज़ी विषय को छोड़ कर सभी विषयों के प्रश्न अंग्रेज़ी और हिंदी भाषाओं में होते हैं।
– प्रत्येक सही उत्तर के 2 अंक दिए जाते हैं और प्रत्येक ग़लत उत्तर का 0.5 अंक काटा जाता है।
– टियर 1 परीक्षा का पाठ्यक्रम :-
(1). English Language (अंग्रेज़ी विषय) :
Spot the Error, Fill in the Blanks, Synonyms/ Homonyms, Antonyms, Spellings/ Detecting mis-spelt words, Idioms & Phrases, One word substitution, Improvement of Sentences, Active/ Passive Voice of Verbs, Conversion into Direct/ Indirect narration, Shuffling of Sentence parts, Shuffling of Sentences in a passage, Cloze Passage, Comprehension Passage.
(2). General Intelligence (सामान्य बुद्धि) :
Semantic Analogy, Symbolic operations, Symbolic/ Number Analogy, Trends, Figural Analogy, Space Orientation, Semantic Classification, Venn Diagrams, Symbolic/ Number Classification, Drawing inferences, Figural Classification, Punched hole/ pattern-folding & unfolding, Semantic Series, Figural Pattern-folding and completion, Number Series, Embedded figures, Figural Series, Critical Thinking, Problem Solving, Emotional Intelligence, Word Building, Social Intelligence, Coding and de-coding.
(3). Quantitative Aptitude (सामान्य गणित) :
Number Systems: Computation of Whole Number, Decimal and Fractions, Relationship between numbers. Fundamental arithmetical operations: Percentages, Ratio and Proportion, Square roots, Averages, Interest (Simple and Compound), Profit and Loss, Discount, Partnership Business, Mixture and Allegation, Time and distance, Time and work.
Algebra: Basic algebraic identities of School Algebra and Elementary surds (simple problems) and Graphs of Linear Equations.
Geometry: Familiarity with elementary geometric figures and facts: Triangle and its various kinds of centres, Congruence and similarity of triangles, Circle and its chords, tangents, angles subtended by chords of a circle, common tangents to two or more circles.
Mensuration: Triangle, Quadrilaterals, Regular Polygons, Circle, Right Prism, Right Circular Cone, Right Circular Cylinder, Sphere, Hemispheres, Rectangular Parallelepiped, Regular Right Pyramid with triangular or square Base.
Trigonometry: Trigonometry, Trigonometric ratios, Complementary angles, Height and distances (simple problems only)
Statistical Charts: Use of Tables and Graphs: Histogram, Frequency polygon, Bar-diagram, Pie-chart.
(4). General Awareness (सामान्य ज्ञान एवं जागरूकता) :
इतिहास, भूगोल, राजनीती शास्त्र, विज्ञान विषयों और देश और दुनिया की वर्तमान घटनाओं पर प्रश्न पूछे जाते हैं।
Tier 2 (वर्णनात्मक परीक्षा)
– यह परीक्षा प्रस्ताव या पत्र लेखन आदि पर होती है।
– यह परीक्षा कुल 100 अंकों की होती है।
– यह परीक्षा कुल 1 घंटे की अवधि की होती है।
– इस परीक्षा का माध्यम अंग्रेज़ी और हिंदी दोनों भाषाओं में होता है परन्तु अभ्यर्थी इन दोनों भाषाओं में से अंग्रेज़ी या हिंदी किसी एक भाषा को ही इस परीक्षा के लिए चुन सकता है।
– इस परीक्षा में अभ्यर्थियों को उत्तीर्ण होने के लिए न्यूनतम 33% अंक प्राप्त करने होते है।
Tier 3 (स्किल टेस्ट/ टाइपिंग टेस्ट)
– डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद के लिए कंप्यूटर स्किल टेस्ट और बाकी सभी पदों के लिए कंप्यूटर टाइपिंग टेस्ट अनिवार्य होता है।
– स्किल टेस्ट और टाइपिंग टेस्ट दोनों ही योग्यता प्रकृति के होते हैं और तय किये गए न्यूनतम अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी को इन दोनों टेस्ट में उत्तीर्ण मान लिया जाता है।
स्किल टेस्ट :-
– डाटा एंट्री ऑपरेटर पद के लिए आवेदन करने वाले सभी अभ्यर्थियों के लिए स्किल टेस्ट अनिवार्य होता है।
– इस टेस्ट में अभ्यर्थियों की कंप्यूटर पर टाइपिंग स्पीड की जाँच की जाती है।
– यह टेस्ट 15 मिनट का होता है और अभ्यर्थियों को 8000 शब्द प्रति घंटे (key depressions per hour) की रफ़्तार के अनुसार दिए गए अंग्रेज़ी पेपर में लिखे 2000-2200 शब्द 15 मिनट में कंप्यूटर पर लिखने होते है।
– डाटा एंट्री ऑपरेटर (ग्रेड-A) पद के लिए यह रफ़्तार 15000 शब्द प्रति घंटे की जाँची जाती है।
टाइपिंग टेस्ट :-
– डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद के अलावा Combined Higher Secondary Level (CHSL) परीक्षा के माध्यम से नियुक्त किये जाने वाले बाकी सभी पदों के लिए टाइपिंग टेस्ट अनिवार्य होता है।
– टाइपिंग टेस्ट अंग्रेज़ी या हिंदी में से किसी भी भाषा में दिया जा सकता है।
– अंग्रेज़ी में न्यूनतम 35 शब्द प्रति मिनट और हिंदी में न्यूनतम 30 शब्द प्रति मिनट की कंप्यूटर पर टाइपिंग स्पीड़ जाँची जाती है।
यह भी पढ़ें: SSC CGL परीक्षा क्या है
SSC CHSL की तैयारी कैसे करें ?
आवेदन कैसे करें
उपरोक्त परीक्षा में आवेदन करने हेतू अभ्यर्थी Staff Selection Commission (SSC) की वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
Bahaut acha article hai sir hume bahaut help mila hai isse. Aise hi. Likte rahiye..
Thanks….
Very good information it’s helpful for us
Thankyou