12th ke baad kya kare

भारत में छात्रों के समक्ष सबसे महत्वपूर्ण सवालों में से एक यह होता है कि 12th के बाद क्या करें या 12th के बाद कौनसा कोर्स या जॉब करें। यह अत्यंत महत्वपूर्ण सवाल इसलिए है क्योंकि 12th के बाद किये जाने वाले कोर्स या नौकरी पर ही अधिकांश छात्रों का पूरा कैरियर और भविष्य निर्भर करता है। इसलिए यह अत्यंत आवश्यक है कि 12th के बाद कोई ऐसा कोर्स किया जाए जिसमें छात्र की रुचि भी हो और आने वाले समय में उस क्षेत्र में नौकरी पाने या कैरियर बनाने के विकल्प सदैव मौजूद रहें। यदि आप इस विषय पर अपनी रुचि और भविष्य की संभावनाओं को देखते हुए 10th class से ही अपना मन बना लें तो 11th में ही आपको उसके अनुसार विषय चुनने में आसानी होगी और 12th के बाद अपने कोर्स और कैरियर विकल्पों को लेकर आप पहले से ही तैयार रहेंगे। इस लेख में हम 12th के बाद सभी मुख्य कोर्स, job और कैरियर विकल्पों के बारे में जानेंगे। अतः आइये जानते हैं कि 12th के बाद क्या करें

Table of Contents

12th के बाद पढ़ाई के विभिन्न कोर्स विकल्प

यहाँ पर हम 12th के बाद भारत में मौजूद पढ़ाई के विभिन्न विकल्पों के बारे में जानेंगे।

साइंस छात्रों के लिए

यहाँ पर हम साइंस (मेड़िकल/ नॉन-मेड़िकल) से 12th करने वाले छात्रों के समक्ष पढ़ाई के विभिन्न कोर्सों और विकल्पों के बारे में जानेंगे। अतः आइये जानते हैं कि साइंस विषयों से 12th करने वाले छात्र 12th के बाद कौनसा कोर्स करें।

इंजीनियरिंग कोर्स (B.E./B.Tech)

साइंस में नॉन-मेड़िकल (Physics, Chemistry और Maths) से 12th करने वाले अनेक छात्र इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं। इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाने के इच्छुक छात्र 12th के बाद 4 वर्षीय बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (B.E.) या बैचलर ऑफ़ टेक्नोलॉजी (B.Tech) डिग्री कोर्स में प्रवेश ले सकते हैं। भारत में IIT सहित किसी भी इंजीनियरिंग कॉलेज में admission लेने के लिए छात्रों को JEE प्रतियोगी परीक्षा उत्तीर्ण करनी होती है। B.E. या B.Tech कोर्स में JEE प्रवेश परीक्षा के माध्यम से प्रवेश पाने हेतू सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे लेख “इंजीनियर कैसे बनें” और “JEE exam की तैयारी कैसे करे” पढ़ सकते हैं।

विभिन्न मेड़िकल कोर्स (MBBS/B.Sc.(नर्सिंग)/बी.फार्मा)

साइंस में मेड़िकल (Physics, Chemistry और Biology) से 12th करने वाले छात्रों के समक्ष मेड़िकल साइंस से सम्बंधित कैरियर विकल्पों को चुनने का मौका रहता है। इन कैरियर विकल्पों में मुख्य कैरियर विकल्प डॉक्टर, नर्स, फार्मेसिस्ट, वेटरनरी डॉक्टर (पशु चिकित्सक) आदि हैं। डॉक्टर बनने के लिए 12th के बाद छात्रों के पास MBBS, BDS, BAMS, BHMS, BUMS आदि कोर्स करने के विकल्प उपलब्ध हैं। MBBS कोर्स करने के बाद एलोपैथी डॉक्टर, BDS करने के बाद डेंटिस्ट/ दन्त चिकित्सक, BAMS के बाद आयुर्वेदिक डॉक्टर, BHMS के बाद होम्योपैथिक डॉक्टर और BUMS के बाद यूनानी डॉक्टर बना जाता है। नर्स बनने के लिए Physics, Chemistry और Biology से 12th करने वाले छात्र B.Sc. (नर्सिंग) या GNM कोर्स में प्रवेश पा सकते हैं और फार्मेसिस्ट बनने के इच्छुक छात्र बी.फार्मा या डी.फार्मा कोर्स करके Pharmacist बन सकते हैं। वेटरनरी डॉक्टर (पशु चिकित्सक) बनने के लिए छात्रों को बैचलर ऑफ़ वेटरनरी साइंस (B.V.Sc.) कोर्स करना होता है।

नर्सिंग के कोर्सों को छोड़ कर डॉक्टर या फार्मेसिस्ट बनने के लिए अधिकांश कोर्सों में प्रवेश पाने के लिए छात्रों को NEET प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करनी होती है। किसी भी नर्सिंग कोर्स में प्रवेश देने के लिए विभिन्न राज्य/ संस्थान अपने अलग राष्ट्रीय/ राज्य स्तर की प्रवेश परीक्षाएं आयोजित करते हैं। फार्मेसी के लिए बी.फार्मा/ डी.फार्मा कोर्सों में प्रवेश देने के लिए भी कुछ राज्य/ संस्थान अपने अलग exam आयोजित करते हैं। डॉक्टर, फार्मेसिस्ट और नर्स बनने की सम्पूर्ण प्रक्रिया और NEET परीक्षा के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे लेख “डॉक्टर कैसे बनें“; “नर्स कैसे बनें“; “फार्मेसिस्ट कैसे बनें” और “NEET क्या है” पढ़ सकते हैं।

B.Sc./B.Com/B.A.

साइंस से 12th करने वाले छात्रों के लिए साधारण ग्रेजुएशन कोर्स करने के लिए B.Sc., B.com और B.A. तीनों में ही admission लेने का विकल्प मौजूद रहता है। अतः साइंस से 12th करने के बाद छात्र साइंस या कॉमर्स या आर्ट्स किसी से भी ग्रेजुएशन (स्नातक) डिग्री कर सकते हैं। यदि आप दिल्ली यूनिवर्सिटी से B.Sc. या B.com या B.A. करना चाहते हैं तो आप हमारा लेख “दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन कैसे पाएं” पढ़ कर इस से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

होटल मैनेजमेंट कोर्स (B.Sc.(HHA))

साइंस से 12th करने वाले छात्र NTA द्वारा आयोजित की जाने वाली NCHMCT JEE परीक्षा के माध्यम से भारत के प्रमुख होटल मैनेजमेंट संस्थानों में 3 वर्षीय B.Sc. (होटल मैनेजमेंट) या B.Sc. (होटल एंड हॉस्पिटैलिटी एडमिनिस्ट्रेशन) कोर्स में प्रवेश लेकर होटल इंडस्ट्री में अपना कैरियर बना सकते हैं। वैसे होटल मैनेजमेंट कोर्स करने के लिए साइंस विषयों से ही 12th करने की अनिवार्यता नहीं है बल्कि यह कोर्स कॉमर्स और आर्ट्स के छात्र भी कर सकते हैं। इस कोर्स के लिए एकमात्र अनिवार्यता अंग्रेजी विषय की होती है अर्थात अंग्रेजी विषय सहित 12th क्लास उत्तीर्ण छात्र होटल मैनेजमेंट कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं। होटल मैनेजमेंट कोर्स और नौकरी से सम्बंधित सभी जानकारियों के लिए आप हमारा लेख “होटल मैनेजमेंट कोर्स क्या है” पढ़ सकते हैं।

फैशन डिजाइनिंग/ फैशन टेक्नोलॉजी कोर्स (B.Des/B.F.T.)

साइंस विषयों में 12th करने वाले छात्रों के पास 12th के बाद फैशन डिजाइनिंग या फैशन टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएशन डिग्री कोर्स करने का भी विकल्प उपलब्ध है। 4 वर्षीय बैचलर ऑफ़ डिज़ाइन (B.Des) कोर्स के लिए साइंस, कॉमर्स या आर्ट्स विषयों से 12th class उत्तीर्ण छात्र आवेदन कर सकते हैं परन्तु 4 वर्षीय बैचलर ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी (B.F.T.) कोर्स में प्रवेश केवल साइंस विषयों (Physics, Chemistry, Maths) में 12th करने वाले छात्रों को ही मिलता है। भारत के विभिन्न स्थानों में स्थापित नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT) संस्थानों से B.Des या B.F.T कोर्स करने से सम्बंधित पूरी जानकारी पाने के लिए आप हमारा लेख “NIFT क्या है ? (फैशन डिज़ाइनर कैसे बनें)” पढ़ सकते हैं।

कमर्शियल पायलट लाइसेंस ट्रेनिंग कोर्स

साइंस नॉन-मेड़िकल (Maths, Physics और Chemistry) विषयों से 12th कक्षा उत्तीर्ण छात्रों के समक्ष 12th के बाद पायलट बनने के लिए कमर्शियल पायलट लाइसेंस ट्रेनिंग कोर्स (CPL Training Course) में admission लेने का विकल्प भी मौजूद है। इस कोर्स को सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद आप भारत की किसी भी नागरिक फ्लाइंग कंपनी जैसे कि एयर इंडिया, इंडिगो एयरलाइन्स आदि में पायलट के पद पर नियुक्त होने के लिए आवेदन कर सकते हैं। कमर्शियल पायलट लाइसेंस ट्रेनिंग कोर्स और पायलट बनने से सम्बंधित पूरी जानकारी के लिए आप हमारा लेख “पायलट कैसे बनें” पढ़ सकते हैं।

B.Sc. (नॉटिकल साइंस)

यदि आप मर्चेंट नेवी में अधिकारी के रूप में नियुक्त होकर अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो साइंस नॉन-मेड़िकल (Maths, Physics और Chemistry) विषयों से 12th कक्षा उत्तीर्ण छात्रों के समक्ष IMU CET परीक्षा के माध्यम से 3 वर्षीय B.Sc. (नॉटिकल साइंस) कोर्स में प्रवेश पाने का विकल्प भी मौजूद है। B.Sc (Nautical Science) का कोर्स पूरा करने के बाद आप मर्चेंट नेवी में डेक कैडेट के रूप में नियुक्त होकर कुछ समय बाद ही 3rd ऑफिसर के पद पर नियुक्त हो सकते हैं और अंत में समुद्री जहाज़ के कप्तान के पद तक पदोन्नत हो सकते हैं। IMU CET परीक्षा इंडियन मेरीटाइम यूनिवर्सिटी (IMU) में विभिन्न ग्रेजुएशन कोर्सों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है। मर्चेंट नेवी में नौकरी पाने के लिए सभी कोर्स और विकल्प जानने के लिए आप हमारी वेबसाइट पर मौजूद लेख “मर्चेंट नेवी में नौकरी कैसे पाएं” पढ़ सकते हैं।

बैचलर ऑफ़ कंप्यूटर एप्लीकेशन (B.C.A.)

साइंस (नॉन-मेड़िकल) से 12th करने वाले छात्रों को यदि इंजीनियरिंग कोर्स में प्रवेश नहीं मिल पाता है तो उनके पास 3 वर्षीय बैचलर ऑफ़ कंप्यूटर एप्लीकेशन (BCA) कोर्स में प्रवेश पाने का विकल्प भी मौजूद है। BCA के बाद MCA कोर्स करके छात्र किसी भी कंप्यूटर इंजीनियर के समकक्ष नौकरी पा सकते हैं।

बैचलर ऑफ़ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन (B.B.A.)

साइंस से 12th करने वाले छात्रों के पास 12th के बाद BBA कोर्स करने का विकल्प भी उपलब्ध है। BBA कोर्स में प्रवेश देने के लिए भारत के अधिकतर विश्वविद्यालय या कॉलेज कुछ न्यूनतम अंकों सहित 12वीं कक्षा उत्तीर्ण को ही BBA कोर्स में admission के लिए अनिवार्य शैक्षिक योग्यता मानते हैं। इसका अर्थ यह है कि किसी भी विषय से 12th class pass छात्र 3 वर्षीय BBA कोर्स में प्रवेश पाने के लिए आवेदन कर सकता है। परन्तु भारत के कुछ विश्वविद्यालय या कॉलेज Maths (गणित) विषय सहित 12th कक्षा उत्तीर्ण छात्रों को ही BBA कोर्स में प्रवेश देने के लिए योग्य मानती हैं। अतः इस कोर्स में प्रवेश के लिए आवेदन करने से पहले आप सम्बंधित यूनिवर्सिटी/ कॉलेज की अनिवार्य शैक्षिक योग्यता अवश्य जाँच ले।

B.Sc. LLB कोर्स

यदि आप वकील या Lawyer/ Advocate बनना चाहते हैं तो आप 12th के बाद ही 5 वर्षीय एकीकृत B.Sc LLB कोर्स में प्रवेश पा सकते हैं। इस से आप 5 वर्ष में ही B.Sc और LLB दोनों डिग्री प्राप्त कर सकते हैं। 5 वर्षीय एकीकृत LLB कोर्सों में आप B.Com LLB या BA LLB कोर्स भी कर सकते हैं। LLB कोर्स से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए आप हमारा लेख “LLB क्या है (Lawyer/ वकील कैसे बनें)” पढ़ सकते हैं।

अन्य कोर्स विकल्प (B.Sc. (एयर होस्टेस ट्रेनिंग), C.A. और पत्रकारिता में ग्रेजुएशन)

उपरोक्त कोर्सों के अलावा 12th के बाद साइंस छात्रों के पास पत्रकारिता (Mass Communication) में ग्रेजुएशन और B.Sc (एयर होस्टेस ट्रेनिंग) कोर्स करके क्रमशः पत्रकार (Journalist) और एयर होस्टेस (Air Hostess) बनने का विकल्प भी मौजूद है। इन कोर्सों और कैरियर विकल्पों से सम्बंधित पूरी जानकारी पाने के लिए आप हमारे लेख “पत्रकार कैसे बनें” और “एयर होस्टेस कैसे बनें” पढ़ कर सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा साइंस से 12th उत्तीर्ण छात्र चार्टर्ड अकाउंटेंट (C.A.) कोर्स के लिए भी पंजीकृत हो सकते हैं। C.A. कोर्स से सम्बंधित अधिक जानकारी हमने नीचे कॉमर्स छात्रों के लिए उपलब्ध कोर्स विकल्पों में दी हुई है।

कॉमर्स छात्रों के लिए

अब हम कॉमर्स से 12th करने वाले छात्रों के समक्ष पढ़ाई के विभिन्न कोर्सों और विकल्पों के बारे में जानेंगे। अतः आइये जानते हैं कि कॉमर्स विषय से 12th करने वाले छात्र 12th के बाद कौनसा कोर्स कर सकते हैं।

चार्टर्ड अकाउंटेंट (C.A.) कोर्स

भारत में कॉमर्स से 12th करने वाले असंख्य छात्र चार्टर्ड अकाउंटेंट (C.A.) बनना चाहते हैं। परन्तु 12th के बाद CA फाउंडेशन कोर्स में मात्र कॉमर्स छात्रों का ही नहीं बल्कि साइंस और आर्ट्स से 12th उत्तीर्ण छात्र भी पंजीकरण करा सकते हैं। यदि आप भी चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने की इच्छा रखते हैं तो आपको CA फाउंडेशन कोर्स में रजिस्टर होने से पहले इसके सभी exams और चरणों के बारे में जान लेना चाहिए। CA कोर्स और इसकी परीक्षाएं भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है, अतः यदि आप CA बनने के लिए तत्पर हैं तो आपको इसके फाउंडेशन कोर्स, इंटरमीडिएट कोर्स और फाइनल कोर्स से सम्बंधित पूरी जानकारी होनी चाहिए। ऐसा अक्सर देखा गया है कि CA कोर्स के कठिनाई स्तर को देखते हुए बहुत से पंजीकृत छात्र इस कोर्स को बीच में ही छोड़ देते हैं या एक लम्बे समय की पढ़ाई के बाद उपरोक्त तीनों कोर्स पूरे कर पाते हैं। CA कोर्स से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी पाने के लिए आप हमारा लेख “चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) कैसे बनें” पढ़ सकते हैं।

B.Com/ B.A.

कॉमर्स से 12th करने वाले छात्रों के समक्ष B.Com या B.A. करने का विकल्प भी मौजूद है। परन्तु 12th में कॉमर्स की पढ़ाई करने वाले छात्र B.Sc. नहीं कर सकते हैं।

अन्य कोर्स विकल्प

साइंस छात्रों के अनुरूप ही कॉमर्स से 12th करने वाले छात्रों के समक्ष 12th के बाद BBA (बैचलर ऑफ़ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन), BCA (बैचलर ऑफ़ कंप्यूटर एप्लीकेशन), बैचलर ऑफ़ मास कम्युनिकेशन (B. Mass Communication), बैचलर ऑफ़ डिज़ाइन (B.Des), B.Sc. (होटल एंड हॉस्पिटैलिटी एडमिनिस्ट्रेशन), B.Com LLB, और B.Sc. (एयर होस्टेस ट्रेनिंग) कोर्स करने के विकल्प भी मौजूद हैं। इन कोर्सों में से BCA कोर्स में प्रवेश के लिए आवेदन करने हेतू छात्र 12th कक्षा Maths (गणित) विषय सहित उत्तीर्ण होना चाहिए। भारत के कुछ कॉलेज या यूनिवर्सिटी BBA कोर्स में प्रवेश देने के लिए भी 12th में Maths (गणित) विषय की अनिवार्यता रखते हैं। इन सभी कोर्सों के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए अपनी वेबसाइट के लिंक हमने इसी लेख में ऊपर दिए हुए हैं।

आर्ट्स छात्रों के लिए

आगे हम आर्ट्स से 12th करने वाले छात्रों के समक्ष पढ़ाई के विभिन्न कोर्सों और विकल्पों के बारे में जानेंगे। अतः आइये जानते हैं कि आर्ट्स संकाय के विषयों से 12th करने वाले छात्र 12th के बाद कौनसा कोर्स कर सकते हैं।

B.A./ B.Com

आर्ट्स से 12th करने वाले छात्र यदि साधारण ग्रेजुएशन कोर्स करना चाहते हैं तो वे 12th के बाद बैचलर ऑफ़ आर्ट्स (B.A.) या बैचलर ऑफ़ कॉमर्स (B.Com) कर सकते हैं।

अन्य कोर्स विकल्प

साइंस और कॉमर्स छात्रों के अनुरूप ही आर्ट्स से 12th करने वाले छात्रों के समक्ष भी 12th के बाद BBA (बैचलर ऑफ़ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन), BCA (बैचलर ऑफ़ कंप्यूटर एप्लीकेशन), बैचलर ऑफ़ मास कम्युनिकेशन (B. Mass Communication), बैचलर ऑफ़ डिज़ाइन (B.Des), B.Sc. (होटल एंड हॉस्पिटैलिटी एडमिनिस्ट्रेशन), 5 वर्षीय एकीकृत B.A. LLB, चार्टर्ड अकाउंटेंट (C.A.) कोर्स और B.Sc. (एयर होस्टेस ट्रेनिंग) कोर्स करने के विकल्प मौजूद हैं। इन कोर्सों में से BCA कोर्स में प्रवेश के लिए आवेदन करने हेतू छात्र 12th कक्षा Maths (गणित) विषय सहित उत्तीर्ण होना चाहिए। भारत के कुछ कॉलेज या यूनिवर्सिटी BBA कोर्स में प्रवेश देने के लिए भी 12th में Maths (गणित) विषय की अनिवार्यता रखते हैं। इन सभी कोर्सों के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए अपनी वेबसाइट के लिंक हमने इसी लेख में ऊपर दिए हुए हैं।

12th के बाद नौकरी के विभिन्न job विकल्प

अब हम आपको 12th के बाद भारत में मौजूद विभिन्न नौकरियों (jobs) के विकल्पों के बारे में बताएंगे। अतः आइये जानते हैं कि 12th के बाद कौनसी job करें।

12th ke baad kya kare
SSC स्टेनोग्राफर परीक्षा के माध्यम से स्टेनोग्राफर

किसी भी विषय से 12th करने के बाद आप कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा आयोजित की जाने वाली ‘स्टेनोग्राफर ग्रेड-C और ग्रेड-D परीक्षा’ के माध्यम से भारत सरकार के मंत्रालयों, विभागों और कार्यालयों में स्टेनोग्राफर के पद पर नियुक्त हो सकते हैं। स्टेनोग्राफर परीक्षा से सम्बंधित पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारा लेख “स्टेनोग्राफर कैसे बनें” पढ़ सकते हैं।

SSC CHSL परीक्षा के माध्यम से LDC, डाक सहायक आदि

केंद्र सरकार के अधीन विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में LDC, डाक सहायक, डाटा एंट्री ऑपरेटर आदि पदों पर नियुक्त होने के लिए आप SSC द्वारा ही आयोजित की जाने वाली ‘CHSL परीक्षा’ के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए भी किसी भी विषय से 12th class उत्तीर्ण छात्र आवेदन कर सकते हैं। कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (CHSL) परीक्षा से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी के लिए भी आप हमारा लेख “Combined Higher Secondary Level (CHSL) परीक्षा क्या है” पढ़ सकते हैं।

पुलिस कांस्टेबल

किसी भी विषय से 12th कक्षा उत्तीर्ण छात्र दिल्ली पुलिस और भारत के अन्य सभी राज्यों के पुलिस विभाग में कांस्टेबल के पद पर आवेदन कर सकते हैं। परन्तु पुलिस की नौकरी के लिए आवेदन करने से पहले उसमें होने वाले physical test और शारीरिक मापदंडों के अनुसार आप अपनी योग्यता अवश्य जाँच लें। दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल के पद पर नियुक्त होने के लिए पूरी नियुक्ति प्रक्रिया जानने के लिए आप हमारा लेख “पुलिस कांस्टेबल कैसे बनें” पढ़ सकते हैं।

रेलवे में नौकरी

किसी भी विषय से 12th कक्षा उत्तीर्ण छात्र भारतीय रेलवे विभाग में भी RRB NTPC परीक्षा के माध्यम से क्लर्क के पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। Physics और Maths विषय सहित 12th कक्षा उत्तीर्ण छात्र रेलवे में RRB ALP परीक्षा के माध्यम से तकनीशियन के पद पर नियुक्त हो सकते हैं। उपरोक्त परीक्षाओं और सम्बंधित नियुक्ति प्रक्रिया के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप हमारा लेख “रेलवे में नौकरी कैसे पाएं” पढ़ कर सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

NDA परीक्षा के माध्यम से रक्षा सेनाओं में अधिकारी

किसी भी विषय से 12th कक्षा में उत्तीर्ण छात्र ‘NDA परीक्षा’ के माध्यम से भारतीय थल सेना (Indian Army) में अधिकारी बन सकते हैं। परन्तु NDA परीक्षा के माध्यम से ही भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) और भारतीय नौ सेना (Indian Navy) में अधिकारी केवल वही अभ्यर्थी बन सकते हैं जिन्होंने Physics और Maths विषयों सहित 12th की हो। NDA परीक्षा से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी के लिए आप “NDA परीक्षा क्या है” पढ़ सकते हैं।

रक्षा सेनाओं में सैनिक

12th class उत्तीर्ण छात्रों के समक्ष भारत की तीनों रक्षा सेनाओं में सैनिक बनने का बेहतरीन विकल्प भी मौजूद है। वायु सेना में नियुक्त सैनिक को वायुसैनिक या Airman कहा जाता है, नौसेना में नियुक्त सैनिक को नाविक और थल सेना में नियुक्त सैनिक को सैनिक ही कहा जाता है। यदि आप वायुसेना में Airman बनने के लिए पूरी नियुक्ति प्रक्रिया जानना चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट पर मौजूद लेख “Airman (एयरमैन) कैसे बनें” पढ़ सकते हैं।

अन्य प्रमुख सरकारी नौकरियां

12th के बाद छात्रों के पास अन्य केंद्रीय और राज्य सरकार के अधीन नौकरियां पाने का विकल्प भी उपलब्ध है। 12th के बाद अन्य प्रमुख नौकरियों में ग्राम सचिव/ ग्राम विकास अधिकारी ; वनरक्षक (Forest Guard) ; Postman (डाकिया) आदि और 10वीं कक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए उपयुक्त सरकारी नौकरियां शामिल हैं। यदि आप 10वीं कक्षा के बाद उपलब्ध सरकारी नौकरियों के विकल्पों के बारे में जानना चाहते हैं तो आप हमारा लेख “10th के बाद क्या करें” पढ़ सकते हैं।

यह भी पढ़ें: 12th में top कैसे करें ?

12th आर्ट्स के बाद सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बनें?

12th के बाद अन्य कैरियर विकल्प

यदि आप 12th के बाद पढ़ाई नहीं करना चाहते हैं और नौकरी ही करना चाहते हैं या पढ़ाई के साथ-साथ कोई पार्ट-टाइम कमाई का साधन चाहते हैं तो सरकारी नौकरी के अलावा भी आपके समक्ष अन्य कई कैरियर विकल्प मौजूद हैं। इन कैरियर विकल्पों के माध्यम से आप फुल-टाइम या पार्ट-टाइम काम करके पैसे कमा सकते हैं। अतः आइये 12th के बाद पढ़ाई और सरकारी नौकरी के अलावा मौजूद अन्य कैरियर विकल्पों के बारे में जानते हैं।

इंश्योरेंस एजेंट/ बीमा एजेंट

यदि आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है और आप 12वीं कक्षा उत्तीर्ण हैं तो आप भारत की किसी भी बीमाकर्ता कंपनी के लिए Insurance Agent (बीमा एजेंट) बन कर पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं। इसके लिए आपको एक आसान सी परीक्षा देनी होती है जिसके बाद आपको 3 वर्ष के लिए बीमा एजेंट लाइसेंस मिल जाता है। यह लाइसेंस कुछ घंटों की ट्रेनिंग करने के बाद कितनी बार भी 3-3 वर्षों के लिए बढ़ता रहता है। एक बीमा एजेंट बन कर आप अपने समय के अनुसार कभी भी कार्य कर सकते हैं। अतः यह कार्य आप पढ़ाई के साथ-साथ भी कर सकते हैं या आप अधिक से अधिक समय लगा कर अधिक कमाई कर सकते हैं। Insurance Agent बनने से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए आप हमारा लेख “Insurance Agent कैसे बनें” पढ़ सकते हैं।

ई-कॉमर्स के माध्यम से बिज़नेस

उपरोक्त लिखित अन्य कैरियर विकल्पों में ई-कॉमर्स के माध्यम से ऑनलाइन बिज़नेस करके पैसे कमाने का विकल्प भी मौजूद है। ई-कॉमर्स के माध्यम से बिज़नेस करने के लिए किसी शैक्षिक योग्यता की आवश्यकता नहीं होती है, अतः 12th के बाद ऑनलाइन बिज़नेस करके भी पैसे कमाये जा सकते हैं। ई-कॉमर्स से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए आप हमारा लेख “e-commerce क्या है और e-commerce Company कैसे बनाएं?” पढ़ सकते हैं।

फ्रीलांसिंग

12th के बाद आप फ्रीलांसर के तौर पर अपने हुनर और अपनी शर्तों के अनुसार देश-विदेश की किसी एक या विभिन्न कंपनियों को ऑनलाइन सेवा प्रदान करके भी आप पैसे कमा सकते हैं। इस कार्य के लिए भी किसी शैक्षिक योग्यता की आवश्यकता नहीं होती है परन्तु इंटरनेट पर मौजूद टाइपिंग/ ब्लॉगिंग/ SEO/ लेखन/ प्रोग्रामिंग आदि अनेकों फ्रीलांसिंग jobs के विकल्पों में से आपको यह चुनना होगा कि आप कौनसा काम अच्छी गुणवत्ता के साथ तय समय सीमा में करके दे सकते हैं जिसके बदले में आपको कोई कंपनी पैसे दे सके। फ्रीलांसिंग से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी पाने के लिए आप हमारा लेख “Freelancing क्या है और Freelancing से पैसा कैसे कमाएं” पढ़ कर प्राप्त कर सकते हैं।

अन्य विकल्प

उपरोक्त लिखित अन्य कैरियर विकल्पों के अलावा और भी बहुत से विकल्प एक 12th pass छात्र के पास मौजूद होते हैं। बस आवश्यकता है तो सिर्फ उनको तलाशने की। अतः आप इंटरनेट के माध्यम से या अखबार के माध्यम से 12th उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए समय-समय पर विज्ञापित होने वाली प्राइवेट jobs के लिए भी आवेदन कर सकते हैं और विभिन्न कंपनियों में प्राइवेट जॉब कर सकते हैं।

निष्कर्ष (Conclusion)

यहाँ पर हमने 12th के बाद क्या करें अर्थात 12th के बाद कौनसा कोर्स करें या 12th के बाद कौनसी जॉब करें आदि विषयों पर अधिकतम जानकारी देने का प्रयास किया है। और उम्मीद करते हैं कि उपरोक्त जानकारी का लाभ लेकर आप अपनी रुचि और विकल्पों के आधार पर 12th के बाद का कोर्स या job या अन्य कैरियर विकल्प चुनेंगे। UPSC और SSC द्वारा आयोजित की जाने वाली ऊपर लिखित सरकारी नौकरियों के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की विज्ञप्ति और आवेदन की जानकारी के लिए आप उनकी वेबसाइट upsc.gov.in और ssc.nic.in पर समय-समय पर जाँच सकते हैं। इसके अलावा NTA द्वारा आयोजित की जाने वाली ऊपर लिखित प्रवेश परीक्षाओं के लिए आप उनकी वेबसाइट nta.nic.in पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

2 thoughts on “12th के बाद क्या करें (कौनसा कोर्स/ Job करें)?”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!