IELTS Exam kya hai

यदि आप दुनिया के किसी अंग्रेजी भाषी देश में पढ़ना, काम करना या प्रवास करना चाहते हैं तो IELTS Exam आपके लिए है। IELTS परीक्षा दुनिया की सर्वाधिक लोकप्रिय अंग्रेजी भाषा परीक्षाओं में से एक है और इस परीक्षा के परिणाम के आधार पर विश्व भर के लगभग सभी अंग्रेजी भाषी देश और उनमें कार्यरत विभिन्न संगठन और कार्यालय आपकी अंग्रेजी भाषा में निपुणता को स्वीकार करते हैं। किसी भी परीक्षार्थी को IELTS Exam में अंग्रेजी भाषा की चार स्किल्स (कौशलों) के आधार पर जाँचा जाता है और वह 4 कौशल ‘सुनना, पढ़ना, लिखना और बोलना’ हैं।

यहाँ पर इस लेख के माध्यम से आपको IELTS Exam से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी हिंदी भाषा में मिलेगी। अतः आइये जानते हैं कि IELTS Exam क्या है?

IELTS Exam क्या है

IELTS Exam किसी अंग्रेजी भाषी देश में पढ़ने, काम करने या प्रवास करने के इच्छुक अभ्यर्थी की अंग्रेजी भाषा का ज्ञान जाँचने के लिए आयोजित की जाने वाली एक परीक्षा है।

IELTS Exam निम्नलिखित 4 भागों में विभाजित होता है-

  • सुनना (Listening),
  • पढ़ना (Reading),
  • लिखना (Writing)
  • बोलना Speaking)

IELTS परीक्षा देने वाले सभी परीक्षार्थियों को इन चारों भागों की परीक्षाएं देनी होती हैं और परीक्षार्थियों को इन चारों भागों के अंक भी अलग-अलग प्राप्त होते हैं, जिनको ‘बैंड स्कोर’ कहा जाता है। इसके अलावा परीक्षार्थियों को चारों अनुभागों के प्राप्तांकों के आधार पर एक सम्पूर्ण बैंड स्कोर भी दिया जाता है।

IELTS की full form “the International English Language Testing System” होती है।

IELTS परीक्षा के लिए आवेदन करने की योग्यता

IELTS परीक्षा परीक्षार्थियों की मात्र अंग्रेजी भाषा की समझ और ज्ञान की जाँच करती है, अतः IELTS परीक्षा देने के लिए कोई शैक्षिक योग्यता निर्धारित नहीं है। यह परीक्षा किसी भी आयु वर्ग का ऐसा व्यक्ति दे सकता है जो किसी अंग्रेजी भाषी देश में पढ़ाई या नौकरी या प्रवास के लिए जाना चाहता है।

IELTS परीक्षा के लिए आवेदन कैसे करें

भारत में IELTS परीक्षा देने के इच्छुक अभ्यर्थी ieltsidpindia.com नामक वेबसाइट पर क्लिक करके IELTS Exam के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

IELTS परीक्षा कब आयोजित होती है

उम्मीदवारों की सुविधा के लिए IELTS परीक्षा प्रतिदिन आयोजित की जाती है। अतः उपरोक्त लिखित वेबसाइट के माध्यम से IELTS परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करते समय आप अपनी इच्छानुसार किसी भी उपलब्ध परीक्षा सेंटर पर परीक्षा का कोई भी दिन चुन चुन सकते हैं।

IELTS परीक्षा कितने प्रकार की होती है

IELTS Exam निम्नलिखित 2 प्रकार का होता है:-

  • Academic
  • General Training

IELTS Exam के उपरोक्त दोनों प्रकारों में मुख्य अंतर यह होता है कि Academic परीक्षा मुख्यतः अंग्रेजी भाषी देशों में पढ़ाई के लिए जाने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए होती है और जनरल ट्रेनिंग परीक्षा अंग्रेजी भाषी देशों में नौकरी या प्रवास के लिए जाने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए होती है।

परन्तु उपरोक्त दोनों प्रकार के IELTS Exam में सुनना (Listening), पढ़ना (Reading), लिखना (Writing) और बोलना (Speaking) चारों अनुभाग होते हैं, जिनमें से सुनना (Listening) और बोलना (Speaking) टेस्ट दोनों परीक्षाओं के समान ही होते हैं।

IELTS परीक्षा की फीस कितनी होती है

वर्तमान में IELTS परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की फ़ीस 15500/- रूपये है।

IELTS Exam के परीक्षा सेंटर कौनसे हैं

भारत में IELTS परीक्षा मुख्यतः निम्नलिखित स्थानों पर आयोजित की जाती है-

  • अहमदाबाद,
  • अमृतसर,
  • बठिंडा,
  • बेंगलुरु,
  • चेन्नई,
  • चंडीगढ़,
  • कोयम्बटूर,
  • गुरुग्राम,
  • हैदराबाद,
  • जयपुर,
  • जालंधर,
  • कोच्ची,
  • लुधियाना,
  • मुंबई,
  • नई दिल्ली,
  • नॉएडा,
  • पुणे,
  • सूरत,
  • थाणे,
  • विजयवाड़ा,
  • वड़ोदरा।

IELTS Exam का pattern क्या है

IELTS Exam का pattern इस प्रकार होता है:-

अनुभागप्रश्नों की संख्यासमयावधिविवरण
सुनना (Listening)4030 मिनटअंग्रेजी भाषा में दो या दो से अधिक लोगों की बातचीत सुनकर प्रश्नों के उत्तर लिखना।
पढ़ना (Reading)4030 मिनटअंग्रेजी भाषा के अपठित गद्यांशों को पढ़ कर प्रश्नों के उत्तर देना।
लिखना (Writing)260 मिनटअंग्रेजी भाषा में प्रस्ताव और प्रार्थना-पत्र आदि लिखना।
बोलना (Speaking)310-15 मिनटपरीक्षक के साथ अंग्रेजी भाषा में सामान्य वार्तालाप करना और किसी विषय पर 2 मिनट अकेले बोलना।

IELTS की तैयारी कैसे करें

यदि आप किसी अंग्रेजी माध्यम के स्कूल से पढ़ें हैं तो आपको IELTS परीक्षा की तैयारी करने में अधिक कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ेगा और आप यूट्यूब या अन्य ऑनलाइन मंचों पर मौजूद IELTS के मुफ्त प्रैक्टिस पेपर और टेस्टों के माध्यम से भी इसकी तैयारी कर सकते हैं।

परन्तु यदि आप अंग्रेजी भाषा में कमजोर हैं तो आप IELTS परीक्षा के लिए कोई ऑनलाइन / ऑफलाइन कोचिंग भी ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें: (1). English (अंग्रेज़ी) कैसे सीखें ?

(2). कनाड़ा (Canada) में पढ़ाई, नौकरी या प्रवास कैसे करें ?

निष्कर्ष

यहाँ पर इस लेख के माध्यम से आपको IELTS Exam से सम्बंधित विभिन्न जानकारियां प्राप्त हुई हैं, जैसे कि IELTS Exam क्या है, IELTS परीक्षा की योग्यता और आवेदन करने का तरीका, परीक्षा की फीस, परीक्षा पैटर्न और तैयारी करने का तरीका, आदि। अतः यदि आप भी विदेश (किसी अंग्रेजी भाषी देश) में पढ़ाई या नौकरी या प्रवास के लिए जाना चाहते हैं तो आपको अपनी अंग्रेजी की निपुणता साबित करने के लिए IELTS परीक्षा देनी होगी।

आप हमारी वेबसाइट शिक्षाव्यवसाय.कॉम पर भारत में मौजूद शिक्षा, कैरियर और रोज़गार के विभिन्न विकल्पों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!