actor kaise bane

भारत में ही नहीं विश्व भर में बहुत से युवक और युवतियां एक्टर बनने का सपना देखते हैं, परन्तु एक्टिंग के क्षेत्र की अधिक जानकारी ना होने के कारण और सही रास्ता ना पता होने के कारण उनका सपना साकार नहीं हो पाता है। यदि आप भी एक एक्टर (Actor) बनने की इच्छा रखते हैं तो यहाँ पर इस लेख के माध्यम से आपको भारत में एक्टर बनने की प्रक्रिया और आवश्यकताओं से अवगत कराया जाएगा। इस लेख का मुख्य उद्देश्य एक्टर बनने के लिए आपकी जानकारी के अभाव को दूर करना है। अतः यहाँ पर आपको एक्टर बनने से सम्बंधित पूरी जानकारी दी जायेगी। तो आइये जानते हैं कि एक्टर (Actor) कैसे बनें

एक्टर (Actor) क्या होता है

एक्टर वह व्यक्ति (पुरुष / महिला) होता है जो स्वयं से भिन्न किसी अन्य वास्तविक या काल्पनिक किरदार को ऐसे निभाता है कि दर्शकों को वह किरदार ही असल नज़र आता है। एक्टर को हिंदी में अभिनेता कहा जाता है। अतः एक एक्टर या अभिनेता वह होता है जो फिल्म, टेलीविजन, थिएटर आदि के लिए अन्य पात्रों और उनके विचारों को अपने शब्दों में चित्रित करता है। किसी भी अन्य कैरियर विकल्प की भांति ही एक्टिंग में कैरियर बनाना कोई हँसी-खेल नहीं है और इसके लिए एक उचित प्रशिक्षण, अत्यधिक मेहनत और विशिष्ट कौशल की आवश्यकता होती है। इसके साथ ही प्रत्येक नए किरदार को निभाने के लिए नए सिरे से उस किरदार में ढलने की और नए सिरे से अभ्यास करने की आवश्यकता भी होती है।

एक्टर बनने के लिए क्या करें

एक सफल एक्टर बनने के लिए सर्वप्रथम एक अच्छा एक्टर बनना या अच्छी एक्टिंग करना अत्यंत आवश्यक होता है। कुछ लोगों में अच्छी एक्टिंग का गुण जन्मजात होता है और अन्य लोगों को एक्टर बनने के लिए यह गुण एक उचित प्रशिक्षण के माध्यम से प्राप्त करना होता है। एक्टिंग के क्षेत्र में एक उचित कोर्स या प्रशिक्षण प्राप्त करने से पहले एक्टर बनने की इच्छा रखने वाले अभ्यर्थियों को अपने स्तर पर निम्नलिखित विषयों पर काम करना चाहिए:-

  • अपने शरीर को फिट बनायें।
  • अपनी दिखावट पर ध्यान दें।
  • नृत्य सीखें।
  • अपने चेहरे के भावों को नियंत्रित करना सीखें।
  • लंबे संवाद प्रभावी ढंग से बोलना सीखें।
  • अपने प्रस्तुति कौशल में सुधार करें।
  • अपने विद्यालय / कॉलेज में नाटकों में भाग लें; आदि।

एक्टर बनने की इच्छा रखने वाले अभ्यर्थियों को किसी एक्टिंग प्रशिक्षण को आरम्भ करने से पहले ही उपरोक्त बातों पर ध्यान देने की आवश्यकता होती है। ऐसा करना दो स्थानों पर अत्यंत लाभदायक साबित हो सकता है- (1). किसी अच्छे या उच्च कोटि के एक्टिंग प्रशिक्षण संस्थान में प्रवेश के दौरान; और (2). किसी बड़े मंच पर एक्टिंग की कोई भूमिका पाने के लिए ऑडिशन के दौरान।

परन्तु अभ्यर्थियों को यह भी ध्यान में रखना चाहिए कि किसी बड़े एक्टिंग प्रशिक्षण संस्थान से किया हुआ एक्टिंग का कोर्स आपकी एक्टिंग की प्रतिभा में निखार लाने के साथ-साथ एक्टिंग के क्षेत्र में आपको अन्य प्रतियोगियों से अधिक और बेहतर अवसर प्रदान करता है। अतः यदि आपके अंदर एक एक्टर बनने का हुनर है तो आपको एक अच्छे एक्टिंग संस्थान में एक्टिंग का कोर्स करने के लिए प्रवेश पाने का प्रयास अवश्य करना चाहिए। इस लेख में आगे हम आपको भारत में उपलब्ध एक्टिंग के विभिन्न कोर्स और श्रेष्ठ संस्थानों के बारे में बताएँगे।

एक्टर बनने की योग्यता

किसी भी एक्टिंग शिक्षण संस्थान के किसी भी कोर्स में प्रवेश लेने या आवेदन करने से पूर्व आपको यह जान लेना आवश्यक है कि एक्टर बनने के लिए किसी भी डिग्री या डिप्लोमा या अन्य किसी कोर्स की अनिवार्यता नहीं होती है और यदि आपके अंदर हुनर है तो आप बिना किसी शिक्षण-प्रशिक्षण के एक अच्छे और सफल एक्टर बन सकते हैं। इसके अलावा एक्टिंग के क्षेत्र में कैरियर बनाने के लिए कोई आयु सीमा भी नहीं होती है और आप उम्र के किसी भी पड़ाव में अपना एक्टिंग का कैरियर शुरू कर सकते हैं।

परन्तु यदि आप एक्टिंग के एक अच्छे और उच्च कोटि के प्रशिक्षण संस्थान के किसी एक्टिंग कोर्स में एडमिशन लेते हैं तो यह आपके अभिनय के क्षेत्र में काम या कोई भूमिका मिलने के अवसर और संभावनाओं को बढ़ा देता है। अतः आइये भारत में मौजूद विभिन्न एक्टिंग कोर्सों और एक्टिंग स्कूल/ संस्थानों आदि के बारे में जानते हैं।

भारत में एक्टिंग के कोर्स (Acting Courses)

एक्टिंग के क्षेत्र में कैरियर बनाने के इच्छुक छात्र अपनी योग्यता और पसंद के अनुसार निम्नलिखित में से कोई भी एक्टिंग कोर्स कर सकते हैं:-

  • 3 / 6 महीने का डिप्लोमा / सर्टिफिकेट कोर्स।
  • 3 वर्षीय B.A. (एक्टिंग)
  • एक्टिंग / नाटकीय आर्ट आदि में 2 / 3 वर्षीय पोस्ट-ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स; आदि।

भारत में एक्टिंग के संस्थान (Acting Institutes)

भारत में एक्टिंग के क्षेत्र में मौजूद कुछ श्रेष्ठ संस्थान निम्नलिखित हैं:-

फिल्म एंड टेलीविज़न इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया (FTII), पुणे

“फिल्म एंड टेलीविज़न इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया (FTII)” या “भारतीय फिल्म और टेलीविज़न संस्थान” भारत सरकार के अधीन एक ऐसा संस्थान है जहाँ पर फिल्म और टेलीविज़न से सम्बंधित कई प्रकार के कोर्स कराये जाते हैं। इस संस्थान के फिल्म विंग में “स्क्रीन एक्टिंग” का एक 2-वर्षीय पोस्ट-ग्रेजुएट (स्नातकोत्तर) डिप्लोमा कोर्स कराया जाता है जिसमें प्रवेश पाने के लिए किसी भी विषय से ग्रेजुएट (स्नातक) अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।

FTII के स्क्रीन एक्टिंग कोर्स में प्रवेश जॉइंट एंट्रेंस टेस्ट (JET) नामक प्रतियोगी परीक्षा, ऑडिशन, अभिविन्यास और साक्षात्कार के आधार पर होता है और इस संस्थान के एक्टिंग कोर्स में मात्र 10 सीटें ही होती हैं। अतः भारत के श्रेष्ठ एक्टिंग संस्थानों में से एक FTII के एक्टिंग के पोस्ट-ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन पाना कोई आसान बात नहीं है। परन्तु यदि आप FTII में प्रवेश पाने में सफल हो जाते हैं तो आपको एक्टिंग के क्षेत्र में फिल्मों या टीवी धारावाहिकों में काम मिलने की संभावना अत्यधिक बढ़ जाती है।

JET परीक्षा में सामान्य ज्ञान और सिनेमा जगत आदि से सम्बंधित कुल 100 अंकों के बहुवैकल्पिक और वर्णनात्मक प्रश्न पूछे जाते हैं। FTII से पढ़े हुए जाने-माने कलाकारों में डैनी डिनजोंग्पा, जया बच्चन, मिथुन चक्रवर्ती, ओम पुरी, स्मिता पाटिल, नसीरुद्दीन शाह, शबाना आज़मी आदि कुछ बड़े नाम शामिल हैं।

नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा (NSD), दिल्ली

“नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा (NSD)” संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा पूरी तरह से वित्तपोषित दुनिया के अग्रणी थिएटर प्रशिक्षण संस्थानों में से एक है। एक्टिंग के क्षेत्र में कैरियर बनाने की इच्छा रखने वाले अभ्यर्थी NSD से भी “नाटकीय कला (Dramatic Arts)” में 3-वर्षीय डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं।

नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा, दिल्ली के 3-वर्षीय नाटकीय कला डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन लेने के लिए अभ्यर्थियों के पास निम्नलिखित योग्यताएं होनी चाहिए:-

  • भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय से स्नातक (ग्रेजुएट);
  • थिएटर के संलग्न दस्तावेज़ प्रमाण के साथ कम से कम 6 विभिन्न थिएटर प्रस्तुतियों में भागीदारी का अनुभव;
  • हिंदी या अंग्रेजी भाषा का ज्ञान; और
  • कम से कम एक थिएटर विशेषज्ञ का सिफारिश पत्र।

NSD से पढ़े हुए जाने-माने कलाकारों में ओम पुरी, नसीरुद्दीन शाह, राज बब्बर, अनुपम खेर, नीना गुप्ता, आशुतोष राणा आदि कुछ बड़े नाम शामिल हैं।

अनुपम खेर्स एक्टर प्रिपेयर्स (Anupam Kher’s Actor Prepares), मुंबई

“अनुपम खेर्स एक्टर प्रिपेयर्स” नामक एक्टिंग स्कूल फिल्म जगत के मशहूर एक्टर अनुपम खेर ने 2005 में मुंबई में खोला था। इस एक्टिंग संस्थान में 3 महीने की अवधि तक के कुछ छोटे एक्टिंग सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स कराये जाते हैं। इस संस्थान के एक्टिंग डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश पाने के लिए अभ्यर्थियों को आवेदन फॉर्म के साथ अपनी एक एक्टिंग वीडियो CD जमा करानी होती है, जिसको देख कर कुछ चुनिंदा अभ्यर्थियों को ऑडिशन के लिए बुलाया जाता है। ऑडिशन में सफल अभ्यर्थियों को सम्बंधित एक्टिंग प्रशिक्षण कोर्स में प्रवेश दे दिया जाता है।

अनुपम खेर्स एक्टर प्रिपेयर्स से प्रशिक्षित एक्टिंग के क्षेत्र के कुछ बड़े नामों में अभिषेक बच्चन, दीपिका पादुकोण, मनीष पॉल, हृतिक रोशन आदि नाम शामिल हैं।

व्हिस्लिंग वुड्स इंटरनेशनल (WWI), मुंबई

व्हिस्लिंग वुड्स इंटरनेशनल (WWI), मुंबई जाने-माने फिल्म डायरेक्टर सुभाष घई द्वारा संचालित फिल्म और फैशन के क्षेत्र का एक उच्च कोटि का संस्थान है। Whistling Woods International फिल्म सिटी, मुंबई में स्थापित है। WWI से आप 12वीं कक्षा के बाद 3-वर्षीय BA (एक्टिंग) कोर्स कर सकते हैं। इस संस्थान में एक्टिंग के क्षेत्र में एक 2-वर्षीय एडवांस्ड डिप्लोमा कोर्स भी कराया जाता है।

Zee इंस्टिट्यूट ऑफ़ मीडिया आर्ट्स (ZIMA), कोलकाता

यदि आप एक्टिंग के क्षेत्र में 12वीं कक्षा के बाद छोटी अवधि का कोई सर्टिफिकेट कोर्स करना चाहते हैं तो Zee इंस्टिट्यूट ऑफ़ मीडिया आर्ट्स (ZIMA) आपके लिए सर्वोत्तम संस्थानों में से एक है। ZIMA में 12वीं कक्षा के बाद 6 महीने की अवधि का एक्टिंग में सर्टिफिकेट कोर्स कराया जाता है।

भारत में एक्टर (Actor) के लिए कैरियर विकल्प (Career Options)

भारत में उपरोक्त में से कोई भी कोर्स सफलतापूर्वक उत्तीर्ण करने के बाद आप एक्टिंग के निम्नलिखित क्षेत्रों में ऑडिशन के माध्यम से अपना भाग्य आज़मा सकते हैं:-

  • बॉलीवुड फिल्में
  • क्षेत्रीय भाषाओं की फ़िल्में
  • टीवी धारावाहिक
  • टेलीविज़न विज्ञापन
  • अपना निजी यूट्यूब चैनल; आदि

यूँ तो किसी भी एक्टर का सपना बॉलीवुड फिल्मों में काम करने का ही होता है परन्तु यदि आप शुरुआत में बॉलीवुड फिल्मों में कोई अभिनय रोल नहीं प्राप्त कर पा रहे हैं तो आप छोटे पर्दे या विज्ञापनों से शुरुआत कर सकते हैं। भारत के अनेक बड़े पर्दे (बॉलीवुड फिल्मों) के कलाकारों ने अपने एक्टिंग कैरियर की शुरुआत छोटे पर्दे अर्थात टेलीविज़न धारावाहिकों से ही की थी। इस श्रेणी में आज के युग में सबसे बड़ा उदाहरण फिल्म एक्टर शाहरुख़ खान का है, जिन्होंने टीवी धारावाहिक सर्कस से अपने एक्टिंग कैरियर की शुरुआत की थी।

एक्टर बनने के लिए अन्य महत्वपूर्ण बातें

एक्टिंग के क्षेत्र में जब तक आपको आपके लक्ष्य के अनुसार कोई उचित रोल नहीं मिल जाता है या आपको उचित पहचान नहीं मिल जाती है तब तक आपको निम्नलिखित बातों का ध्यान रखने की आवश्यकता भी हो सकती है:-

  • टेलीविज़न रियलिटी शो आदि में भाग लीजिये।
  • थिएटर आदि मंचों के नाटकों में नियमित रूप से अभिनय कीजिये।
  • शुरुआत में बड़े मंच पर मिला कोई भी छोटे से छोटा अभिनय प्रस्ताव मत ठुकराइए। एक छोटा सा अभिनय रोल आपको स्थापित निर्माता-निर्देशकों की नज़रों में ला सकता है।
  • अधिक से अधिक ऑडिशन दीजिये। ऊपर के लेख में जैसा हमने बार-बार बताया कि किसी उच्च कोटि के एक्टिंग प्रशिक्षण संस्थान से एक्टिंग कोर्स करने का सबसे बड़ा लाभ यह होता है कि आप एक्टिंग क्षेत्र के बड़े मंच के ऑडिशन के लिए अपेक्षाकृत आसानी से पहुँच सकते हैं।
  • फिल्म, टेलीविज़न और थिएटर जगत के लोगों से अपनी जान-पहचान बनाइये और बढ़ाइए।
  • एक्टिंग के क्षेत्र में कुछ बार हो चुकी अस्वीकृति से हार मत मानिये; आदि।

एक्टर की सैलरी (salary)

एक्टिंग के क्षेत्र में किसी भी एक्टर को कोई निश्चित सैलरी या वेतन नहीं मिलता है और यह आपके मंच, अनुभव, नाम और शोहरत पर निर्भर करता है। परन्तु भारत में कुछ फिल्म एक्टर एक फिल्म के कई करोड़ रूपये तक और कुछ टेलीविज़न एक्टर सम्बंधित धारावाहिक के एक एपिसोड के कई लाख रूपये तक फीस या सैलरी लेते हैं।

यह भी पढ़ें: (1). शेयर मार्केट क्या है और Share Market से पैसे कैसे कमाएं ?

निष्कर्ष

इस लेख के माध्यम से आपको एक्टर (Actor) कैसे बनें, एक्टिंग के विभिन्न कोर्स और संस्थान और एक्टिंग के क्षेत्र से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण बातों की जानकारी प्राप्त हुई। अतः यदि आप एक एक्टर बनना चाहते हैं तो आप इस जानकारी का लाभ उठा कर एक्टिंग के क्षेत्र में अपना कैरियर बना सकते हैं। आप हमारी वेबसाइट shikshavyavsay.com पर भारत में मौजूद कैरियर, शिक्षा और रोज़गार के विभिन्न विकल्पों की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

ये भी पढ़े: RJ (रेडियो जॉकी) कैसे बनें?

5 thoughts on “एक्टर (Actor) कैसे बनें ?”
      1. Actress bnne ke liye eye sight sahi honee chaiye please reply de do maine har jagah dekha kahi se bhi pta nh chala please tell

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!