BUMS course kya hai kaise kare

भारत में यूनानी पद्धति का डॉक्टर बनने के लिए किये जाने वाले कोर्स को BUMS कोर्स कहा जाता है। BUMS कोर्स एक स्नातक (ग्रेजुएशन) कोर्स है जो 12वीं कक्षा के बाद किया जाता है। यह कोर्स फिज़िक्स (भौतिक विज्ञान), केमिस्ट्री (रसायन विज्ञान) और बायोलॉजी (जीव विज्ञान) विषयों सहित 12वीं कक्षा उत्तीर्ण छात्र कर सकते हैं। BUMS कोर्स की कुल अवधि 5 वर्ष और 6 महीने की होती है, जिसमें से 4 वर्ष और 6 महीने की शैक्षिक पढ़ाई होती है और 1 वर्ष की इंटर्नशिप होती है। यहाँ पर इस लेख में आपको BUMS कोर्स से सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी जाएंगी। अतः आइये जानते हैं कि BUMS क्या है और BUMS कोर्स कैसे करें?

BUMS क्या है

BUMS (बैचलर ऑफ़ यूनानी मेडिसिन एंड सर्जरी) एक ग्रेजुएशन (स्नातक) डिग्री कोर्स है, जो 12वीं कक्षा के बाद किया जा सकता है। 12वीं में साइंस के मेड़िकल विषयों की पढ़ाई करने वाले छात्र 12वीं के बाद BUMS कोर्स कर सकते हैं। BUMS कोर्स की कुल अवधि साढ़े पाँच वर्षों की होती है जिसमें से साढ़े 4 वर्षों की शैक्षिक पढ़ाई और 1 वर्ष की इंटर्नशिप होती है। यूनानी पद्धति के चिकित्सक (डॉक्टर) बनने की इच्छा रखने वाले छात्र BUMS कोर्स करके अपना लक्ष्य पूरा कर सकते हैं।

यूनानी चिकित्सा पद्धति विश्व की सबसे पुरानी चिकित्सा पद्धतियों में से एक है और इस पद्धति में यह माना जाता है कि इंसानी शरीर में स्वयं उपचार शक्ति मौजूद है और इसमें इलाज के लिए मुख्यतः प्राकृतिक संसाधनों जैसे कि जल, वायु, अग्नि और मिट्टी का प्रयोग किया जाता है।

BUMS की full form “Bachelor of Unani Medicine and Surgery” होती है।

BUMS कोर्स में एडमिशन की योग्यता

Physics (भौतिक विज्ञान), Chemistry (रसायन विज्ञान) और Biology (जीव विज्ञान) विषयों सहित न्यूनतम निर्धारित अंक प्राप्त 12वीं कक्षा उत्तीर्ण छात्र BUMS कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

BUMS कोर्स में एडमिशन कैसे होता है

BUMS कोर्स में एडमिशन NTA द्वारा आयोजित की जाने वाली NEET परीक्षा के आधार पर होता है।

BUMS कोर्स की fees

भारत में BUMS कोर्स की फ़ीस विभिन्न शिक्षण संस्थानों की भिन्न-भिन्न हो सकती है और यह 10 हजार रूपये से लेकर 3 लाख रूपये प्रति वर्ष तक हो सकती है।

BUMS कोर्स के लिए टॉप कॉलेज

भारत में BUMS कोर्स के लिए टॉप शिक्षण संस्थान निम्नलिखित हैं:-

  • स्कूल ऑफ़ यूनानी मेड़िकल एजुकेशन एंड रिसर्च, जामिया हमदर्द यूनिवर्सिटी, दिल्ली
  • सरकार टिब्बी कॉलेज और अस्पताल, पटना
  • कश्मीर टिब्बिया कॉलेज, अस्पताल और अनुसंधान केंद्र, श्रीनगर
  • सरकार यूनानी मेडिकल कॉलेज, बेंगलुरु
  • राजस्थान यूनानी मेड़िकल कॉलेज और अस्पताल, जयपुर
  • सरकारी यूनानी मेड़िकल कॉलेज, चेन्नई
  • सरकारी यूनानी मेड़िकल कॉलेज, प्रयागराज
  • कलकत्ता यूनानी मेड़िकल कॉलेज और अस्पताल, कोलकात्ता

BUMS के बाद क्या करें

BUMS कोर्स सफलतापूर्वक उत्तीर्ण करने के बाद अभ्यर्थी निम्नलिखित उच्च शिक्षा/ करियर विकल्पों में से कोई विकल्प चुन सकते हैं:-

  • M.D. (यूनानी मेडिसिन) कोर्स
  • सरकारी/ प्राइवेट अस्पताल में यूनानी डॉक्टर/ हक़ीम
  • अपना यूनानी दवाखाना
  • उच्च शिक्षा प्राप्त करके यूनानी शिक्षा के शिक्षक
  • यूनानी दवाओं के निर्माण/ शोध से सम्बंधित कार्य; आदि

निष्कर्ष

यहाँ पर इस लेख के माध्यम से हमने आपको BUMS से सम्बंधित विभिन्न जानकारियाँ दी हैं, जैसे कि BUMS क्या है, BUMS कोर्स में एडमिशन की योग्यता/ प्रक्रिया, BUMS कोर्स की fees, टॉप कॉलेज आदि। आप इस जानकारी का लाभ उठा कर अपनी योग्यता के आधार पर सम्बंधित प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करके भारत के किसी सम्बंधित शिक्षण संस्थान से BUMS कोर्स करके यूनानी चिकित्सा के क्षेत्र में अपना भविष्य बना सकते हैं।

4 thoughts on “BUMS क्या है और BUMS (बैचलर ऑफ़ यूनानी मेडिसिन एंड सर्जरी) कोर्स कैसे करें?”
  1. Maine 12th ke CMS course kiya hai or ab BUMS karna chahti hu private se to kaise karu or kya karu

  2. Maine 12th ke bad CMS course kiya hai or ab BUMS karna chahti hu private se to kaise karu or kya karu

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!