यह जानने से पहले कि ब्लॉगर (Blogger) कैसे बनें और ब्लॉगिंग (Blogging) से पैसे कैसे कमाएं, आपको यह जानना आवश्यक है कि ब्लॉग क्या होता है, ब्लॉगिंग क्या होता है और एक ब्लॉगर क्या काम करता है। 1990 के दशक में ब्लॉग शब्द की शुरुआत तब हुई थी जब कुछ लोगों ने अपनी निजी डायरी इंटरनेट पर ऑनलाइन सांझा करनी आरम्भ कर दी थी। इन ऑनलाइन डायरियों या जर्नलों के माध्यम से लोग अपने अनुभव सांझा किया करते थे और उन पर किये गए कमेंट के माध्यम से एक दूसरे से बातचीत किया करते थे। किसी भी जानकारी को ऑनलाइन सांझा करने के उक्त तरीके को ही ब्लॉग कहा जाता था। परन्तु 1990 के दशक के ब्लॉग ने आज के तेज-तर्रार इंटरनेट युग तक का एक बहुत ही लम्बा सफर तय कर लिया है और आज की आधुनिकता के अनुसार ही अपना ढांचा भी बदल लिया है। आज के युग में ब्लॉगिंग मात्र एक ऑनलाइन जानकारी देने का साधन ही ना होकर एक आय का स्रोत भी है और कुछ ब्लॉगर तो महीने के लाखों रूपये भी कमा रहे हैं। यहाँ पर इस लेख में आपको ब्लॉग क्या है, ब्लॉगिंग क्या है, ब्लॉगर कैसे बनें और ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाएं आदि विषयों पर सम्पूर्ण जानकारी मिलेगी। अतः आइये जानते हैं कि ब्लॉगर (Blogger) कैसे बनें और ब्लॉगिंग (Blogging) से पैसे कैसे कमाएं।
Table of Contents
ब्लॉग (Blog) क्या होता है
ब्लॉग असल में वेब-ब्लॉग को संक्षिप्त में कहा जाता है जिसका अर्थ होता है एक ऐसी ऑनलाइन वेबसाइट जो समय-समय पर अपडेट होती रहती है और जिसके माध्यम से उसके पाठकों को मुख्यतः किसी एक विषय पर जानकारी प्राप्त होती है। कुछ वेब-ब्लॉग या ब्लॉग ऐसे भी होते हैं जिसके माध्यम से आपको एक से अधिक विषयों पर भी जानकारी प्राप्त हो सकती है। प्रत्येक ब्लॉग में आपको क्रमबद्ध तरीके से लेख दिखाई देते हैं जिसमें अंतिम लिखा गया लेख सबसे पहले और सबसे ऊपर दिखाई देता है और इसी क्रम में सबसे पहले लिखा गया लेख अंत में दिखाई देता है। अतः ब्लॉग को ऐसा ऑनलाइन मंच भी कहा जा सकता है जिसके माध्यम से एक या एक से अधिक लेखक मुख्यतः किसी एक विषय पर अपने विचार और तथ्य पेश करते हैं और वह विषय खेल, राजनीति, शायरी, नौकरी, समाचार, खान-पान, कैरियर या ऐसा कुछ भी हो सकता है। इंटरनेट पर मौजूद ऐसे अनेकों ब्लॉगों को एक विशिष्ट पहचान देने के लिए उनको एक विशिष्ट नाम और पता दिया जाता है जिसको डोमेन कहा जाता है। अतः प्रत्येक वेब-ब्लॉग या वेबसाइट का अपना एक अलग डोमेन होता है जो किसी भी 2 अलग-अलग ब्लॉगों का एक जैसा कभी नहीं हो सकता है।
ब्लॉगिंग (Blogging) क्या होता है
ब्लॉगिंग एक ऐसे कौशल या हुनर को कहा जा सकता है जिसके माध्यम से कोई लेखक किसी ब्लॉग के लिए एक असरदार लेख लिख सकता है। साधारण शब्दों में कहें तो एक लेखक द्वारा किसी लेख को लिखना और उसके बाद उस लेख को लोगों की जानकारी हेतू इंटरनेट पर किसी ब्लॉग के माध्यम से ऑनलाइन करने की प्रक्रिया को ब्लॉगिंग कहा जाता है। और जो व्यक्ति मुख्यतः अपने किसी वेब-ब्लॉग या वेबसाइट के माध्यम से अपने या किसी अन्य लेखक के लिखे हुए लेख को ऑनलाइन सांझा करता है, उसको ब्लॉगर कहा जाता है।
ब्लॉगर कौन होता है
ब्लॉगर एक ऐसा व्यक्ति होता है जो इंटरनेट पर अपना कोई ब्लॉग या वेबसाइट चलाता है। वह ब्लॉग मुख्यतः किसी एक विषय पर होता है जिसके माध्यम से वह समय-समय पर अपने पाठकों तक उस विषय पर विभिन्न जानकारियां और तथ्य पहुंचाता रहता है। एक ब्लॉगर अपने ब्लॉग के लिए स्वयं भी लिख सकता है या किसी अन्य लेखक से लेख लिखवा कर भी उस लेख को ऑनलाइन पोस्ट कर सकता है। इंटरनेट के इस युग में अपने ब्लॉग के माध्यम से एक ब्लॉगर अपने लेख के माध्यम से एक ही समय में किसी विषय पर अपने विचार या विभिन्न जानकारियां या तथ्य हज़ारों-लाखों लोगों तक पहुंचा सकता है। इसी कारण से आज के युग में बहुत सी जानी-मानी हस्तियां अपना ब्लॉग चलाती हैं और अपने पेशे के साथ-साथ एक ब्लॉगर के रूप में भी कार्य करती हैं।
ब्लॉगर (Blogger) कैसे बनें
इस लेख में अभी तक हमने जाना कि ब्लॉग और ब्लॉगिंग क्या होता है और ब्लॉगर कौन होता है और एक ब्लॉगर क्या कार्य करता है। अब हम जानेंगे कि ब्लॉगर बना कैसे जाता है। एक ब्लॉगर (Blogger) बनने के लिए आपको निम्नलिखित प्रक्रियाएं अपनानी होंगी:
- सबसे पहले एक ऐसा विषय चुनिए जिस पर आपको जानकारी प्राप्त करना या पढ़ना या बात करना अच्छा लगता है और आप उस विषय पर अपने विचारों को लिख भी सकते हैं। यह विषय राजनीति, खेल, रोज़गार, पढ़ाई, कैरियर, घूमने की जगह आदि कोई भी हो सकता है।
- उसके बाद उस विषय से मिलता-जुलता एक छोटा और सटीक डोमेन का नाम सोचिये। डोमेन किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट का एक अलग नाम होता है जिसके माध्यम से लोग आपके ब्लॉगों को ढूँढ सकें। उदाहरण के तौर पर जैसे कि google.com या facebook.com या cricbuzz.com आदि।
- फिर उस डोमेन को जांचिए कि वह किसी और के नाम रजिस्टर्ड तो नहीं है। यदि नहीं है तो आप उस डोमेन को अपने नाम पंजीकृत करा सकते हैं।
- उसके बाद आपको एक ब्लॉगिंग मंच की आवश्यकता होती है। शुरुआत में नए ब्लागरों या नौसीखियों के लिए “वर्डप्रेस” एक आसान और उपभोक्ता-अनुकूल मंच साबित हो सकता है। परन्तु आप अपनी जानकारी और पसंद के आधार पर कोई भी मंच चुन सकते हैं।
- उसके बाद एक उचित वेब- होस्टिंग ढूंढिए। जहाँ तक वेब-होस्टिंग का सवाल है तो नए ब्लागरों के लिए “ब्लूहोस्ट” एक बेहतरीन वेब-होस्टिंग प्रदान कर सकता है। परन्तु यह भी आपको अपनी जानकारी और पसंद के अनुसार ही चुनना चाहिए।
- एक डोमेन और वेब-होस्टिंग खरीदने के बाद आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग को अपने अनुसार डिज़ाइन करके ब्लॉग लिखना और पोस्ट करना आरम्भ कर सकते हैं और लीजिये बन गए आप एक ब्लॉगर। बस उसके बाद आपकी सफलता आपकी निरंतरता, मेहनत और गुणवत्ता पर निर्भर करती है।
ब्लॉगिंग (Blogging) से पैसे कैसे कमाएं
अब सवाल उठता है कि आपने अपना ब्लॉग या ब्लॉगिंग वेबसाइट तो बना ली परन्तु आप उस से पैसे कैसे कमा सकते हैं। तो यहाँ पर आपको आपके इस सवाल का जवाब मिलने वाला है। कोई भी ब्लॉगर एक फ्रीलांसर के रूप में कार्य करता है और किसी भी फ्रीलांसिंग कार्य की तरह वह अपने पसंद के स्थान पर अपने समयानुसार ब्लॉगिंग कर सकता है। कुछ समय मेहनत करने के बाद यदि आप अपने ब्लॉग के ट्रैफिक (पाठकों की संख्या) को बढ़ाने में कामयाब रहते हैं तो आप आसानी से अपने ब्लॉग के माध्यम से कमाई करना आरम्भ कर सकते हैं। किसी भी ब्लॉग से पैसे कमाने के निम्नलिखित तरीके हो सकते हैं:
- आप अपने ब्लॉग की कुछ जगह विज्ञापनों के लिए बेच सकते हैं। यह विज्ञापन आप गूगल एडसेंस के माध्यम से या प्राइवेट कंपनियों के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं।
- किसी कंपनी की एफिलिएट मार्केटिंग के माध्यम से। एफिलिएट मार्केटिंग को समझने के लिए आप हमारा लेख “अमेज़न एफिलिएट मार्केटिंग कैसे करें” पढ़ सकते हैं।
- अपना कोई ऑनलाइन प्रॉडक्ट या ई-किताब को बेच कर।
- गेस्ट पोस्ट के माध्यम से।
- अपने किसी विशिष्ट लेख या कंटेंट को पैसों के बदले सिर्फ अपने सदस्यों के साथ सांझा करके, आदि।
निष्कर्ष
यहाँ पर हमने आपको ब्लॉग, ब्लॉगिंग और ब्लॉगर क्या होता है और ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाएं आदि विषयों पर अधिकतम जानकारी देने का प्रयास किया है और आशा करते हैं कि इस लेख के माध्यम से आप यह समझ पाए होंगे कि ब्लॉगर (Blogger) कैसे बनें और ब्लॉगिंग (Blogging) से पैसे कैसे कमाएं। आप हमारी वेबसाइट shikshavyavsay.com पर भारत में शिक्षा, रोज़गार और व्यवसाय से सम्बंधित अनेकों जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं।