Amazon affiliate marketing kaise kare

Affiliate Marketing (एफिलिएट मार्केटिंग) उस प्रक्रिया को कहा जाता है जिसमें अन्य लोगों या कंपनी के उत्पादों को बढ़ावा दे कर कमीशन अर्जित किया जाता है या कमाया जाता है। और यदि आप दुनिया की सबसे बड़ी और अमीर ऑनलाइन ई-कॉमर्स कंपनी के लिए यह काम करेंगे तो आपको अधिकतम कमीशन मिलने की सम्भावना रहेगी। यहाँ पर हम Amazon कंपनी की बात कर रहे हैं। Amazon नाम भारतीयों के लिए भी कोई नया नहीं है और ऑनलाइन शॉपिंग के इस युग में असंख्य भारतीय नागरिक रोज़ाना Amazon से अनेकों उत्पादों की ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं। यदि आप भी एक Creator या Publisher या Blogger हैं और Amazon कंपनी के उत्पादों को अपने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से बढ़ावा देना चाहते हैं तो आप भी इसके माध्यम से कमीशन पा सकते हैं। यहाँ पर हम आपको Amazon affiliate marketing कैसे करें और Amazon affiliate program से पैसे कैसे कमाएं आदि से सम्बंधित जानकारी देंगे। अतः आइये जानते हैं कि Amazon affiliate marketing कैसे करें।

Amazon affiliate marketing program क्या है

Amazon एफिलिएट प्रोग्राम ऑनलाइन कंटेंट क्रिएटर्स, ब्लॉगर्स और पब्लिशर्स को उनके ट्रैफिक का मुद्रीकरण करने का मौका प्रदान करता है। ऑनलाइन ट्रैफिक वह होता है कि आपके ऑनलाइन कंटेंट या ब्लॉग को कितने लोग देख या पढ़ रहे हैं। अतः यदि आप एक ऑनलाइन कंटेंट क्रिएटर या ब्लॉगर या पब्लिशर हैं तो Amazon कंपनी के associate (सहयोगी) बन कर आप Amazon पर उपलब्ध लाखों उत्पादों और कार्यक्रमों को आपके ट्रैफिक के माध्यम से अपने दर्शकों/ पाठकों तक पहुँचा सकते हैं। यह कार्य आपकी वेबसाइट या ऑनलाइन कंटेंट/ ब्लॉग पर एक आसान लिंक-बिल्डिंग टूल का उपयोग कर के किया जाता है। और उस लिंक के माध्यम से की गयी उत्पादों की खरीदारी के अनुसार आपको सीधा Amazon कंपनी से कमीशन प्राप्त होता है।

Amazon affiliate program के लिए sign-up कैसे करें

यदि आप अमेज़न एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम के लिए इच्छुक हैं तो सर्वप्रथम आपको इस प्रोग्राम के लिए amazon पर एक ऑनलाइन अकाउंट बनाना होगा। यह अकाउंट बनाने के लिए आप Amazon के इस “लिंक” पर जा कर “Create your Amazon Account” पर क्लिक कर के अपना ऑनलाइन अकाउंट बना सकते हैं।

Amazon affiliate marketing program में कितना कमीशन मिलता है

Amazon कंपनी की वर्तमान पॉलिसी के अनुसार आपके अमेज़न उत्पाद लिंक के माध्यम से की गयी खरीदारी पर आपको विभिन्न उत्पाद वर्ग के अनुसार 0.2% से लेकर 9% तक कमीशन या advertising fee rate मिलता है। यह कमीशन रेट समय-समय पर संशोधित हो सकता है। अधिक जानकारी के लिए आप अंग्रेजी भाषा में मौजूद अमेज़न कंपनी के इस “लिंक” पर जा सकते हैं।

यह प्रोग्राम कैसे कार्य करता है

इस प्रोग्राम को अपनी वेबसाइट या ब्लॉग या कंटेंट आदि से जोड़ने के लिए आप अमेज़न पर मौजूद किसी एक उत्पाद या उत्पाद वर्ग या उत्पाद पेज आदि का लिंक देकर उनके उत्पादों को promote कर सकते हैं या बढ़ावा दे सकते हैं। आप Amazon पर मौजूद उत्पादों या प्रोग्रामों का text link या image link या text और image लिंक देकर या स्टाइलिश बैनर लिंक बना कर उनको बढ़ावा दे सकते हैं और उन links के माध्यम से खरीदे गए उत्पादों पर सीधा कमीशन कमा सकते हैं। Amazon पर मौजूद असंख्य उत्पादों और उनके वर्गों का लिंक जोड़ने के लिए आपको किसी वेब डिज़ाइनर की आवश्यकता नहीं है और यह बहुत ही आसान कार्य है। Amazon की affiliate marketing program से सम्बंधित वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के अनुसार आपको किसी उत्पाद या उत्पाद वर्ग आदि के लिंक को मात्र कॉपी-पेस्ट करना है। अधिक जानकारी के लिए आप अंग्रेजी भाषा में उपलब्ध सम्बंधित Amazon वेबसाइट के इस “लिंक” पर जा कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Amazon पे ऑनलाइन बिज़नेस कैसे करे ?

निष्कर्ष

उम्मीद है कि इस लेख के माध्यम से आपको Amazon affiliate marketing क्या है, Amazon affiliate marketing कैसे करें आदि जानकारी प्राप्त हुई होगी। अतः इस जानकारी का लाभ उठा कर आप दुनिया की सबसे बड़ी इ-कॉमर्स कंपनियों में से एक Amazon पर एफिलिएट मार्केटिंग शुरू करके पैसे कमा सकते हैं। परन्तु आप यह काम शुरू करने से पहले amazon के affiliate marketing से सम्बंधित अन्य नियमों और शर्तों को अवश्य जान लें, जिनमें से कुछ मुख्य नियम और शर्तें इस “लिंक” पर मौजूद हैं।

2 thoughts on “Amazon affiliate marketing कैसे करें ?”
  1. Amazon affiliates marketing aap krte hai to apka paisa ap withdraw nhi kr payenge .ye log apka account freez kr dete hai.mera paisa fasa hua hai….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!