canada kaise jaye canada me padhai job kaise kare

भारत से ही नहीं दुनिया भर से अनेकों लोग Canada में पढ़ना, नौकरी करना या स्थाई रूप से बसना चाहते हैं। इसके एक नहीं अनेकों कारण हैं।  जिनमें से मुख्य कारण हैं Canada का बेहतरीन जीवन स्तर; ख़ुशी सूचकांक; बड़ा क्षेत्रफल और कम जनसंख्या (कम जनसंख्या घनत्व); प्रदूषण मुक्त वातावरण; बेहतरीन पढ़ाई, नौकरी और स्वरोजग़ार के अवसर; प्राकृतिक संसाधनों की अधिकता; उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं; आर्थिक स्थिरता; आदि। यदि विश्व पटल पर आँकड़ों की बात की जाए तो US न्यूज़ और वर्ल्ड रिपोर्ट द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार Canada (कनाड़ा) का जीवन स्तर के आधार पर विश्व में प्रथम; महिलाओं की सुरक्षा और अधिकारों के आधार पर विश्व भर में पांचवां; व्यापार संभावनाओं में तीसरा और नागरिकता रैंकिंग में विश्व भर में दूसरा स्थान है। इसके अलावा भी अन्य कई प्रकार के आंकड़ों में भी Canada का विश्व भर में टॉप 10 देशों में नंबर आता है। इन सब कारणों से ही भारत के अनेकों लोग/ छात्र यह जानना चाहते हैं कि Canada कैसे जाएँ और Canada में पढ़ाई या जॉब कैसे करें। यहाँ पर आपको सभी सम्बंधित जानकारियां प्राप्त होंगी। इस लेख में सर्वप्रथम हम आपको बताएंगे कि Canada से पढ़ाई कैसे करें; उसके बाद बताएंगे कि Canada में Job कैसे पाएं; और अंत में बताएंगे कि Canada कैसे जाएं या canada (कनाड़ा) में जा कर कैसे बसें।  

Canada से पढ़ाई कैसे करें

Canada की आसान Immigration Policies (इमीग्रेशन नीतियों) के कारण कनाड़ा में पढ़ाई करने के लिए जाना इतना कठिन नहीं है। छात्रों के पास Canada की किसी यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएशन या पोस्ट-ग्रेजुएशन डिग्री कोर्स में या Ph.D में एडमिशन लेने का विकल्प मौजूद है। इसके अलावा छात्रों के पास वहाँ के किसी वोकेशनल डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स में एडमिशन लेने का विकल्प भी मौजूद है। वोकेशनल डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स में एडमिशन लेने का लाभ यह भी है कि इन कोर्सों की फ़ीस और समयावधि अपेक्षाकृत कम होती है और इन कोर्सों के माध्यम से छात्रों को विभिन्न ट्रेड्स में अपनी स्किल्स बढ़ा कर Canada में ही नौकरी पाने का आसान विकल्प रहता है।

Canada से पढ़ाई करने के लिए कौनसे exams दें

कनाड़ा में विभिन्न कोर्सों में admission लेने हेतू छात्रों को निम्नलिखित exams देने होते हैं:

(1). Language Exams (भाषा परीक्षाएं) :- “International English Language Testing System (IELTS)” और “Test of English as a Foreign Language (TOEFL)”, ऐसे दो मुख्य language exams हैं जिनमें प्राप्त स्कोर के आधार पर कनाड़ा के विश्वविद्यालयों या कॉलेजों में प्रवेश हेतू छात्रों की अंग्रेजी भाषा की समझ जांची जाती है। यह दोनों ही exams एक दूसरे से भिन्न होते हैं परन्तु Canada की लगभग सभी यूनिवर्सिटी या कॉलेज उक्त दोनों exams में प्राप्त स्कोर/ अंकों को एडमिशन के लिए इंग्लिश लैंग्वेज में आपकी समझ को जांचने के लिए उपयुक्त मानती हैं। अतः यह छात्रों पर निर्भर करता है कि वह दोनों में से कौनसा exam देना चाहते हैं। IELTS और TOEFL exams कितनी बार भी दिए जा सकते हैं परन्तु प्रत्येक दो TOEFL exams के बीच 12 दिनों का अंतराल होना आवश्यक होता है। IELTS exam के लिए एक बार आवेदन करने हेतू 15500/- रूपये फ़ीस देनी होती है और TOEFL exam के लिए यह फ़ीस 13600/- रूपये है।

(2). GRE ( ग्रेजुएट रिकॉर्ड एग्ज़ाम) :- Canada के विभिन्न विश्वविद्यालयों (Universities) या कॉलेजों में MS (Master of Science) या MA (Master of Arts) कोर्सों में admission पाने हेतू छात्रों को Language Exams (TOEFL या IELTS) के अलावा GRE exam में भी उत्तीर्ण होना होता है। GRE exam की फ़ीस लगभग 16000/- रूपये होती है।

(3). GMAT (ग्रेजुएट मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट) :- Canada से M.B.A. करने के इच्छुक छात्रों को उपरोक्त लिखित Language Exams (TOEFL या IELTS) के अलावा GMAT exam भी देना होता है। GMAT exam की फ़ीस लगभग 18000/- रूपये होती है।

(4). SAT (Scholastic Assessment Test) :- इस exam या टेस्ट में छात्रों की स्कूल में सीखी गयी उन प्रॉब्लम solving स्किल्स को जाँचा जाता है जो उनको कॉलेज के विभिन्न undergraduate (स्नातक) कोर्सों में काम आएंगे। इस टेस्ट के माध्यम से छात्रों को Canada के कॉलेजों में ग्रेजुएट कोर्सों में प्रवेश मिलता है। Language Exams की अनिवार्यता किसी ग्रेजुएट कोर्स में admission लेने के लिए भी होती है।

(5). Vocational Course के लिए exam :- Canada में वोकेशनल कोर्सों में admission पाने के लिए कोई विशेष test या exam नहीं होता है और इन कोर्सों में प्रवेश पाने के लिए छात्रों को मात्र Language Exams (IELTS, TOEFL, CAEL आदि) ही उत्तीर्ण करने होते हैं।

canada me job kaise paye
Admission Procedure (प्रवेश प्रक्रिया)

Canada में पढ़ाई के लिए आवेदन करने हेतू सबसे पहले आपको अपने कोर्स के अनुसार उपरोक्त लिखित Exams देने होंगे और उनमें एक अच्छा स्कोर लाना होगा। उसके बाद आपको कनाड़ा के विभिन्न कॉलेजों में एडमिशन पाने के लिए सम्बंधित documents और application fees के साथ ऑनलाइन आवेदन करना होगा। प्रत्येक कॉलेज के लिए अलग से आवेदन करना होता है। यदि कोई कॉलेज आपको आपके स्कोर के आधार पर प्रवेश देने के लिए ऑफर देता है तो आपको कनाड़ा सरकार से study permit के लिए आवेदन करना होता है। स्टडी परमिट मिलने के बाद आप Canada के सम्बंधित कोर्स और कॉलेज में पढ़ाई करने के लिए जा सकते हैं।

Canada के किसी भी कॉलेज में admission के लिए आवेदन करने हेतू निम्नलिखित documents की आवश्यकता होती है:

  • 10th/ 12th/ ग्रेजुएशन डिग्री सर्टिफिकेट
  • Letter of Recommendation (LOR)
  • Statement of Purpose (SOP)
  • Resume (बायो-डेटा)
  • GMAT/ GRE/ TOEFL/ IELTS आदि exams का स्कोरकार्ड
  • 2 Reference Letter (आपके कॉलेज प्रोफ़ेसर द्वारा)
  • मेड़िकल जाँच परीक्षण एवं फ़िटनेस सर्टिफिकेट
  • फ़ीस के पैसों का सबूत

Admission के लिए क्रम- वार विभिन्न चरण:

  1. इंटरनेट या कंसलटेंट के माध्यम से Canada में आपकी पसंद के कोर्स के आधार पर college या university का चुनाव करना।
  2. सम्बंधित Exams (GMAT/ GRE/ TOEFL/ IELTS) के लिए तैयारी करना, आवेदन करना और उत्तीर्ण करना।
  3. Statement of Purpose (SOP) या उद्देश्य का कथन लिखना।
  4. Letter of Recommendation (LOR) लेना – यह वो document होता है जिसमें आपका भारत का कोई प्रोफ़ेसर या आपकी नौकरी का कोई बॉस (मैनेजर आदि) आपकी विशेषताएं बताते हुए आपको Canada में पढ़ाई के लिए recommend करता है।
  5. आप द्वारा चुने गए कनाड़ा के विभिन्न कॉलेजों में अपने पसंद के कोर्स के लिए आवेदन करना।
  6. कॉलेज द्वारा आयोजित किये जाने वाले ऑनलाइन इंटरव्यू देना।
  7. Admission के लिए चुने जाने पर Study Permit या Visa के लिए आवेदन करना।
Canada में पढ़ाई की फ़ीस

Canada में पढ़ाई का खर्च या सम्बंधित कोर्स की फ़ीस प्रत्येक कॉलेज या प्रान्त के लिए अलग हो सकती है। किसी भी undergraduate (स्नातक) कोर्स की ट्यूशन फ़ीस या खर्च 10000/- कनाडाई डॉलर से लेकर 30000/- कनाडाई डॉलर तक हो सकती है और किसी भी पोस्ट-ग्रेजुएट कोर्स की ट्यूशन फ़ीस 20000/- कनाडाई डॉलर से लेकर 60000/- कनाडाई डॉलर तक हो सकती है।

उपरोक्त फ़ीस के अलावा कुछ अन्य खर्च भी छात्रों को उठाना पड़ सकता है जो निम्नलिखित बातों पर निर्भर कर सकता है :

  • कॉलेज हॉस्टल में रहना या किसी निजी स्थान पर रहना।
  • भारत आने और जाने का हवाई खर्च।
  • किताबों और पढ़ाई के अन्य सामान का खर्च।
  • खाने-पीने का खर्च; आदि।
पढ़ाई के साथ स्कॉलरशिप का विकल्प

Canada में पढ़ाई करने के लिए जाने के इच्छुक विदेशी छात्रों को ट्यूशन फ़ीस और अन्य कॉलेज खर्चों में छूट के रूप में scholarship मिलने का भी प्रावधान है। परन्तु यह छूट या स्कॉलरशिप मेधावी छात्रों को ही दी जाती है। मेधावी छात्रों में अपनी गिनती कराने हेतू छात्रों को भारत में किये गए qualifying कोर्स में बहुत अच्छे अंक और सम्बंधित entrance exam जैसे कि GMAT/ GRE/ Language Exam आदि में भी उच्च स्कोर प्राप्त करना होता है।

पढ़ाई के लिए लोन का विकल्प

भारत में अनेक बैंक Canada सहित विदेश में या भारत में भी किसी प्रोफ़ेशनल कोर्स में पढ़ाई के लिए loan भी देते हैं और ज़रूरतमंद छात्र सम्बंधित study loan के लिए आवेदन कर सकते हैं।

यदि आपको पढ़ाई के लिए कनाड़ा जाना महंगा लग रहा है तो आप Canada जाने के लिए आगे दिए जा रहे अन्य विकल्पों पर विचार कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: विश्व के टॉप 10 विश्वविद्यालय (Top 10 Universities of World)

Canada में Job कैसे पाएं

किसी भी भारतीय या विदेशी नागरिक को Canada में Job पाने के लिए प्रयास करने हेतू इंटरनेट पर मौजूद job संभावनाओं को जाँच कर Canada की कम्पनियों या नियोक्ताओं से लगातार ऑनलाइन संपर्क में रह कर या भारतीय Consultants के माध्यम से प्रयास करना चाहिए। विदेशी नागरिक निम्नलिखित प्रक्रिया के माध्यम से Canada में Job पाने के योग्य हो सकते हैं:

  • इंटरनेट या कंसलटेंट के माध्यम से Canada में आपके लिए उपयुक्त Job खोजिये।
  • कनाड़ा में जॉब के लिए कुछ वेबसाइट canadajobs.com; ca.indeed.com आदि हैं।
  • एक अच्छे cover letter सहित अपना resume या bio-data बनाइये।
  • सम्बंधित कनाडाई कंपनी को अपना resume इ-मेल द्वारा भेजिए।
  • यदि आपका resume उनको पसंद आता है तो वह आपको ऑनलाइन इंटरव्यू के लिए कॉल/ इ-मेल करेंगे।
  • ऑनलाइन इंटरव्यू में successful होने के बाद आपको सम्बंधित कंपनी या नियोक्ता द्वारा Job Offer Letter दिया जाएगा।
  • उक्त जॉब ऑफर के आधार पर आप Canada जाने के लिए work permit या Visa के लिए आवेदन कर सकते हैं।

यदि आपने कनाड़ा से कोई पढ़ाई की हुई है या आप पहले से ही कनाड़ा के permanent resident (PR) हैं तो आपको वहाँ जॉब मिलने में आसानी हो सकती है। Canada में skilled workers की कमी होने के कारण यदि आपके पास कोई विशिष्ट जॉब स्किल है तो यह भी आपको वहाँ पर नौकरी दिलाने में मदद करेगा। अब आगे हम Canada के इमीग्रेशन नियमों को जानेंगे जो वहाँ पर लम्बे समय तक या स्थाई रूप से बसने की इच्छा रखने वालो के लिए है।

Canada Immigration के नियम

canada se padhai kaise kare

अभी तक हमने Canada में पढ़ाई या Job के लिए जाने के तरीकों के बारे में जानकारी प्राप्त की है। अब हम इस बात पर चर्चा करेंगे कि स्थाई रूप से Canada कैसे जाएँ या कनाड़ा में migrate कैसे करें। अतः यह जानने के लिए कि Canada कैसे जाएँ; आपको सर्वप्रथम Canada के इमीग्रेशन नियमों को जानना अत्यंत आवश्यक है।

वर्तमान में canada ने अपने देश में immigrants (आप्रवासियों) की संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया है। इस निर्णय के अनुसार कनाड़ा 2021 में 401000, 2022 में 411000 और 2023 में 421000 विदेशी अप्रवासियों को अपने देश में स्थायी निवासी के रूप में बुलाएगा। अतः आइये जानते हैं कि कनाड़ा में इमीग्रेशन कैसे पाएं या अप्रवासी स्थायी निवासी के रूप में Canada कैसे जाएँ।

Express Entry Scheme (एक्सप्रेस एंट्री स्कीम)

इस स्कीम के माध्यम से मुख्यतः skilled workers को Canada सरकार द्वारा immigration के लिए चुना जाता है। इसका मुख्य कारण है Canada में स्किल्ड वर्कर्स की भारी कमी का होना। किसी भी विशिष्ट कार्य में आपका हुनर या आपकी skills आपको फ़ेडरल स्किल्ड वर्कर स्ट्रीम के तहत कनाड़ा में एक्सप्रेस एंट्री दिला सकता है। इसके लिए आपकी स्किल्स जैसे कि खेती के कार्य का अनुभव, प्लम्बर, इलेक्ट्रीशियन, कार मैकेनिक, ट्रक/ टैक्सी ड्राईवर, नर्स आदि आपको Canada में एक्सप्रेस एंट्री दिला सकती है। इस स्कीम के तहत दुनिया भर से आवेदन करने वाले आवेदकों को उनकी उम्र, पढ़ाई, स्किल्स, अनुभव, अंग्रेजी का ज्ञान आदि के आधार पर points दिए जाते हैं और जिनके पॉइंट्स अधिक होते हैं उनको बुला लिया जाता है।

प्रोविंशियल नॉमिनी प्रोग्राम (PNP)

Canada में कुल 10 Province (प्रांत) और 03 Territory हैं। सभी 13 प्रांतों और territories के भी अपने इमीग्रेशन प्लान होते हैं जो Canada के इमीग्रेशन स्कीमों से भिन्न होते हैं। सभी प्रोविंस और territories अपनी निजी आर्थिक और जनसांख्यिकीय आवश्यकताओं के आधार पर अपने प्रान्त में PNP प्रोग्राम के तहत इमीग्रेशन आवेदन मंगाते हैं। यदि आप चाहे तो किसी एक प्रान्त के लिए भी आवेदन करके वहाँ के लिए इमीग्रेशन पा कर स्थायी निवासी बन सकते हैं।

वर्क परमिट या अंतर कंपनी हस्तांतरण

यदि आपको कनाड़ा की किसी कंपनी या नियोक्ता से कोई जॉब ऑफर मिलता है तो भी आप सम्बंधित वर्क परमिट के आधार पर Canada जा कर वहाँ के स्थायी निवासी बन सकते हैं। साथ ही यदि आप भारत की किसी ऐसी कंपनी में कार्यरत हैं जो या तो कनाडाई कंपनी है या उसकी कोई ब्रांच कनाड़ा में पहले से है या खुलने वाली है तो भी आपके पास अंतर- कंपनी हस्तांतरण स्कीम के तहत कनाड़ा में बसने का मौका उपलब्ध है। इसके लिए भी यदि आपके पॉइंट्स एक्सप्रेस एंट्री स्कीम के तहत अधिक बन रहे हैं तो आपको एक्सप्रेस एंट्री स्कीम के तहत भी बुलाया जा सकता है।

ये भी पढ़े: ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं ?

Conclusion (निष्कर्ष)

हम आशा करते हैं कि उपरोक्त लेख के माध्यम से आपको कनाड़ा जाने के लिए मौजूद विभिन्न विकल्पों के बारे में जानकारी हुई होगी और आप समझ पाएं होंगे कि Canada कैसे जाएँ और Canada में कैसे पढ़ाई या Job करें।

4 thoughts on “Canada कैसे जाएँ (Canada में पढ़ाई/ Job कैसे करें)?”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!