MBA kya hai

परिचय (Introduction)

MBA कोर्स एक 2 वर्षीय Post Graduate या स्नात्तकोत्तर कोर्स है। भारत में MBA (Master of Business Administration) कोर्स में प्रवेश पाने के लिए प्रत्येक वर्ष लाखों छात्र अपनी पसंद के कॉलेज के अनुसार विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं के लिए आवेदन करते हैं। MBA कोर्स शिक्षा और करियर के लिहाज़ से सबसे अधिक मांग वाले कोर्सों में से एक है और यह कोर्स सभी वित्त, प्रबंधन, सेवाओं जैसे व्यावसायिक कार्यों के प्रबंधन (Management) के बारे में होता है। MBA कोर्स Marketing, Human Resource, Finance आदि कई specialization में किया जा सकता है और यह कोर्स आज के युग का एक बेहतरीन वेतन सहित अच्छी नौकरी प्रदान कराने वाला स्नात्तकोत्तर कोर्स है। यह कोर्स बिज़नेस (व्यापार) या सरकारी, अर्ध- सरकारी अथवा निजी कंपनियों/ कार्यालयों में मैनेजमेंट पदों पर नौकरी पाने के लिए एक आदर्श करियर बनाने की योग्यता प्रदान करता है। इस लेख में हम MBA क्या है और MBA कोर्स कैसे करें अर्थात MBA कोर्स से सम्बंधित सभी जानकारी जैसे कि प्रवेश परीक्षा, प्रवेश प्रक्रिया, कोर्स, मुख्य कॉलेज आदि के बारे में जानेंगे। अतः इस लेख को अंत तक पढ़ें। 

MBA कोर्स में प्रवेश कैसे पाएं

MBA में प्रवेश पाने के लिए न्यूनतम योग्यता Graduate या स्नातक डिग्री है। इसमें प्रवेश पाने के लिए प्रत्येक वर्ष विभिन्न प्रवेश परीक्षायें आयोजित की जाती हैं जिनमें से मुख्य परीक्षाएं निम्नलिखित हैं :-

– CAT (Common Admission Test);

– XAT (Xaviers Admission Test);

– MAT (Management Aptitude Test);

– CMAT (Common Management Admission Test);

– SNAP (Symbiosis National Aptitude Test); आदि।

इन सभी परीक्षाओं के प्रारूप, आवेदन की योग्यता, प्रवेश देने वाले कॉलेज आदि के बारे में आगे हम एक- एक करके चर्चा करेंगे।

CAT (Common Admission Test)

MBA में प्रवेश पाने के लिए CAT परीक्षा भारत की सर्वोच्च परीक्षा मानी जाती है जिसके द्वारा भारत के प्रमुख MBA कॉलेजों में प्रवेश मिलता है। सभी IIMs (Indian Institute of Management) के अलावा देश के कुछ अन्य टॉप कॉलेज जैसे कि FMS, दिल्ली; MDI, गुरुग्राम; IITs इत्यादि में भी CAT परीक्षा में प्राप्त स्कोर के आधार पर प्रवेश मिल सकता है।

योग्यता :-

CAT परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50% अंकों सहित Graduate (स्नातक) होने चाहिए।

CAT परीक्षा का प्रारूप :-

– CAT परीक्षा प्रत्येक वर्ष भारत के किसी IIM द्वारा आयोजित की जाती है।

– यह एक कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा है जो परीक्षा सेंटर पर कंप्यूटर पर ली जाती है।

– इस परीक्षा के कुछ प्रश्न बहुवैकल्पिक होते हैं और कुछ प्रश्न लिखित भी हो सकते हैं परन्तु इस परीक्षा के लिए प्रश्नों की संख्या कभी घोषित नहीं की जाती हैं।

– CAT परीक्षा में बहुवैकल्पिक प्रश्नों में प्रत्येक सही उत्तर के 3 अंक होते हैं और प्रत्येक ग़लत उत्तर का 1 अंक काट लिया जाता है।

– पिछले वर्षों के प्रारूप के अनुसार यह परीक्षा 2 घंटे की होती है और इस परीक्षा में कुल 3 विषय होते हैं – Verbal Ability & Reading Comprehension (VARC); Data Interpretation & Logical Reasoning (DILR); और Quantitative Ability (QA). 

– पिछले कुछ वर्षों के प्रारूप के अनुसार CAT परीक्षा का प्रारूप निम्नलिखित हो सकता है :-

अनुभागप्रश्नों की संख्याअवधि
Verbal Ability & Reading Comprehension (VARC)2640 मिनट  
Data Interpretation & Logical Reasoning (DILR)2440 मिनट  
Quantitative Ability (QA)2640 मिनट  
कुल (Total)76120 मिनट (2 घंटे)

– इस परीक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण बात यह है कि चूँकि यह परीक्षा कंप्यूटर पर ली जाती है अतः इस परीक्षा में प्रत्येक 40 मिनट बाद एक विषय की परीक्षा बंद हो जाती है और आप उस विषय को दोबारा नहीं खोल सकते। अतः परीक्षा आरम्भ होने पर जो विषय पहले खुलता है उस विषय के सभी प्रश्न आपको मात्र 40 मिनट में ही पूर्ण करने होते हैं। इसी प्रकार दूसरे और तीसरे विषय के लिए समय प्रबंधन सुनिश्चित करें।

– CAT परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों के परीक्षा में प्राप्त स्कोर के आधार पर अभ्यर्थियों को सम्बंधित आईआईएम या अन्य कॉलेजों द्वारा ग्रुप डिस्कशन (Group Discussion) और Interview (साक्षात्कार) के लिए बुलाया जाता है। 

CAT परीक्षा के स्कोर के आधार पर प्रवेश देने वाले प्रमुख संस्थान :-

1. सभी IIM (Indian Institute of Management);

2. MDI, गुरुग्राम;

3. FMS, दिल्ली;

4. सभी IIT (Indian Institute of Technology);

5. IIFT (Indian Institute of Foreign Trade), दिल्ली; आदि

XAT (Xaviers Admission Test)

परीक्षा का प्रारूप :-

– XLRI द्वारा आयोजित की जाने वाली XAT परीक्षा के माध्यम से XLRIs के अलावा भारत के कई MBA संस्थानों में प्रवेश पाया जा सकता है।

– इस परीक्षा में कुल 4 विषयों (Verbal and Logical Ability, Quantitative Ability and Data Interpretation, Decision Making, and General Awareness) पर बहुवैकल्पिक प्रश्न पूछे जाते हैं।

– परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को Group Discussion और Interview के लिए बुलाया जाता है।

इस परीक्षा के माध्यम से MBA में प्रवेश देने वाले प्रमुख कॉलेज निम्नलिखित हैं :-

1. XLRI (ज़ेवियर स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट); जमशेदपुर;

2. ज़ेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट, जबलपुर;

3. ज़ेवियर बिज़नेस स्कूल, कोलकाता;

4. ज़ेवियर इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड रिसर्च, मुंबई;

5. ज़ेवियर इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट, भुबनेश्वर; आदि

MAT (Management Aptitude Test)

Management Aptitude Test या MAT एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है जो All India Management Association (AIMA) द्वारा आयोजित की जाती है। इस परीक्षा के माध्यम से भारत के लगभग 800 से भी ज़्यादा कॉलेजों में MBA कोर्स में प्रवेश मिल सकता है। यह परीक्षा ऑफलाइन (पेपर बेस्ड टेस्ट) या ऑनलाइन (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) या दूरस्त (इंटरनेट बेस्ड टेस्ट) माध्यम से संचालित की जाती है। आगे हम MAT परीक्षा से सम्बंधित परीक्षा का स्वरुप, आवेदन करने की योग्यता, मुख्य कॉलेज आदि के बारे में चर्चा करेंगे।

आवेदन करने की योग्यता :-

  • MAT परीक्षा के लिए आवेदन करने हेतू अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या ग्रेजुएट होना चाहिए।
  • जिन अभ्यर्थियों ने चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) या कंपनी सेक्रेटरी (CS) का कोर्स किया हुआ है वह भी इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • ग्रेजुएशन कोर्स के अंतिम वर्ष के छात्र भी इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।

MAT परीक्षा का स्वरुप :-

  • MBA कोर्स में प्रवेश पाने के लिए यह परीक्षा कुल ढ़ाई घंटे (2 घंटे 30 मिनट) की होती है।
  • इस परीक्षा में निम्नलिखित 5 विषयों पर समान अंकों के प्रश्न पूछे जाते हैं :-
  1. English Comprehension,
  2. Data Analysis and Sufficiency,
  3. Mathematical Skills,
  4. Intelligence and Critical Reasoning,
  5. Indian and Global Environment.
  • MAT लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद सम्बंधित युनिवर्सिटी या कॉलेज अभ्यर्थियों का MBA में admission के लिए Interview या Group Discussion आयोजित करा सकते हैं।

MAT परीक्षा के आधार पर MBA कोर्स में प्रवेश देने वाले मुख्य कॉलेज :-

  1. Amity University (एमिटी युनिवेर्सिटी), नोएडा;
  2. O. P. Jindal Global University, सोनीपत;
  3. SRM University, चेन्नई, सोनीपत;
  4. तक्षिला बिज़नेस स्कूल, जयपुर;
  5. Jagan Institute of Management Studies (JIMS), दिल्ली; आदि।

CMAT (Common Management Admission Test)

  • CMAT परीक्षा National Testing Agency (NTA) द्वारा आयोजित की जाने वाली एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है।
  • इस परीक्षा के माध्यम से भारत के कई कॉलेजों में MBA में admission पाया जा सकता है।
  • यह परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा होती है जो परीक्षा सेंटरों पर कंप्यूटर पर आयोजित की जाती है।
  • यह परीक्षा Logical Reasoning, Quantitative Aptitude, English Comprehension और General Awareness विषयों की परीक्षा होती है।
  • CMAT परीक्षा की अवधि कुल 3 घण्टे की होती है।

SNAP (Symbiosis National Aptitude Test)

– SNAP (Symbiosis National Aptitude Test) परीक्षा के माध्यम से भी भारत में कई Symbiosis Institutes में MBA कोर्स में admission (प्रवेश) पाया जा सकता है।

– इस परीक्षा का स्वरुप भी उपरोक्त लिखित MBA प्रवेश परीक्षाओं जैसा ही होता है परन्तु प्रश्नों की संख्या, परीक्षा की अवधि और अधिकतम अंक भिन्न हो सकते हैं।

– इस परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों को भी प्रवेश पाने से पहले Group Discussion और Interview के लिए बुलाया जाता है।

– लिखित परीक्षा, ग्रुप डिस्कशन और साक्षात्कार की मेरिट के आधार पर ही छात्रों को सम्बंधित कॉलेज में MBA में प्रवेश मिलता है। 

SNAP परीक्षा के आधार पर MBA कोर्स में प्रवेश देने वाले मुख्य कॉलेज :-

  1. Symbiosis Institute of Business Management, Pune;
  2. Symbiosis Institute of International Business, Pune;
  3. Symbiosis Institute of Management Studies, Pune;
  4. Symbiosis Institute of Business Management, Bengaluru;
  5. Symbiosis Institute of Business Management, Nagpur; आदि।

यह भी पढ़ें: MCA क्या है ? (Master of Computer Application)

निष्कर्ष (Conclusion)

भारत में MBA कोर्स में प्रवेश पाने वाले अभ्यर्थी अपनी पसंद के अनुसार सम्बंधित कॉलेज में प्रवेश पाने हेतू उपरोक्त में से कोई एक या सभी प्रवेश परीक्षाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं। उपरोक्त लिखित परीक्षाओं के अलावा कुछ राज्य या कॉलेज अपनी भिन्न प्रवेश परीक्षा के माध्यम से भी MBA कोर्स में प्रवेश दे सकते हैं। अतः अभ्यर्थी सम्बंधित प्रवेश परीक्षा के माध्यम से अपने पसंद के कॉलेज में MBA में admission ले कर अपने सपने साकार कर सकते हैं।

उम्मीद है कि इस लेख के माध्यम से आपको 2 वर्षीय MBA कोर्स में प्रवेश प्रक्रिया के बारे में उचित जानकारी मिली होगी। आप हमारी वेबसाइट shikshavyavsay.com पर विभिन्न कैरियर और कोर्सों के विकल्पों के बारे में जान सकते हैं।    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!