Delhi Police me Sub- Inspector kaise bane

परिचय (Introduction)

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) में सब इंस्पेक्टर (Sub- Inspector) की नौकरी पाने के इच्छुक अभ्यर्थियों को यहाँ पर सम्बंधित परीक्षा, योग्यता, पदोन्नति, वेतन आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। भारत में पुलिस में नौकरी करने की इच्छा रखने वाले बहुत से अभ्यर्थी दिल्ली पुलिस में नौकरी पाना चाहते हैं। इसका मुख्य कारण यह भी है की दिल्ली पुलिस केंद्र सरकार (भारत सरकार) के अधीन है और उनका वेतन केंद्र सरकार के मानकों के अनुसार मिलता है। इसका दूसरा कारण यह भी है की दिल्ली का क्षेत्रफ़ल दूसरे राज्यों के मुकाबले बहुत छोटा है और पुलिस अधिकारियों (सब इंस्पेक्टर) का दिल्ली से बाहर स्थानांतरण नहीं होता है। दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में सब इंस्पेक्टर का पद पाने के लिए अभ्यर्थियों को Staff Selection Commission (SSC) द्वारा आयोजित की जाने वाली एक ही संयुक्त परीक्षा से गुज़रना पड़ता है। अतः दिल्ली पुलिस (Delhi Police), बॉर्डर सिक्योरिटी फ़ोर्स (BSF), सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फ़ोर्स (CISF), केंद्रीय रिज़र्व पुलिस फ़ोर्स (CRPF) आदि में सब इंस्पेक्टर पद पर नियुक्ति के लिए SSC द्वारा एक ही परीक्षा आयोजित की जाती है और अभ्यर्थियों को सम्बंधित परीक्षा की मेरिट और पसंद के आधार पर किसी एक विभाग में सब इंस्पेक्टर के पद पर नियुक्त किया जाता है। SSC द्वारा आयोजित की जाने वाली उक्त परीक्षा को “दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल सब इंस्पेक्टर परीक्षा (Sub- Inspector in Delhi Police and Central Armed Police Forces Exam)” कहा जाता है। अब हम उपरोक्त परीक्षा के माध्यम से दिल्ली पुलिस और CAPF में सब इंस्पेक्टर बनने की सम्पूर्ण प्रक्रिया के बारे में जानेंगे। तो आइये जानते हैं कि दिल्ली पुलिस (Delhi Police) में Sub- Inspector (SI) और Central Armed Police Force (CAPF) में Sub- Inspector (SI) कैसे बनें।

आवेदन करने की योग्यता

आयु सीमा :-

– इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु 20 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

– अनुसूचित जाति और जनजाति के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष और अन्य पिछड़ी जाति और भूतपूर्व सैनिक अभ्यर्थियों को 3 वर्ष की छूट दी जाती है।

– केवल दिल्ली पुलिस के लिए विधवा और तलाक़शुदा महिलाओं की अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष तय की गयी है, परन्तु यह छूट मात्र उन महिलाओं के लिए है जिनकी दोबारा शादी न हुई हो।

– यदि उपरोक्त लिखित महिलायें अनुसूचित जाति या जनजाति से सम्बन्ध रखती हैं तो यह अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष तक मानी जाती है।

शैक्षिक योग्यता :-

– उपरोक्त परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या कॉलेज से किसी भी विषय में Graduate या स्नातक होने चाहिए।

अन्य योग्यता :-

– दिल्ली पुलिस के अभ्यर्थियों के पास कार और मोटरसाइकिल चलाने के लिए वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए। केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के अभ्यर्थियों के लिए यह शर्त अनिवार्य नहीं है।

आवेदन शुल्क

– उपरोक्त परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को 100 रूपये आवेदन शुल्क (Application Fees) जमा करना होता है।

– अनुसूचित जाति और जनजाति, भूतपूर्व सैनिक और महिला अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क से छूट दी गयी है।

– यह शुल्क भीम UPI App या इंटरनेट बैंकिंग या डेबिट/ क्रेडिट कार्ड के माध्यम से जमा कराया जा सकता है।

परीक्षा का स्वरुप और विभिन्न चरण

यह परीक्षा निम्नलिखित 4 चरणों में आयोजित की जाती है :-

1. पेपर- 1;

2. शारीरिक मानक परीक्षण/ शारीरिक क्षमता टेस्ट;

3. पेपर- 2;

4. चिकित्सा परीक्षण ।

इन सभी परीक्षा चरणों के बारे में हम आगे विस्तार से चर्चा करेंगे।

पेपर- 1 और पेपर- 2

पेपर- 1 और पेपर- 2 का स्वरुप इस प्रकार होता है :-

पेपर-1:-

भागविषयप्रश्नों की संख्या/ अधिकतम अंक
IGeneral Intelligence and Reasoning50/ 50
IIसामान्य ज्ञान (General Knowledge)50/ 50
IIIQuantitative Aptitude (गणित)50/ 50
IVEnglish Comprehension (अंग्रेज़ी भाषा और उसकी समझ )50/ 50

– पेपर 1 कुल 2 घंटे की अवधि का होता है।

– इस पेपर में सभी प्रश्न बहुवैकल्पिक होते हैं और प्रत्येक सही उत्तर का 1 अंक मिलता है और प्रत्येक ग़लत उत्तर का 0.25 अंक काट लिया जाता है।

पेपर- 2 :-

विषयप्रश्नों की संख्या/ अधिकतम अंक
English Language and Comprehension (अंग्रेज़ी भाषा और उसकी समझ )200/ 200

– पेपर 2 कुल 2 घंटे की अवधि का होता है।

– इस पेपर में सभी प्रश्न बहुवैकल्पिक होते हैं और प्रत्येक सही उत्तर का 1 अंक मिलता है और प्रत्येक ग़लत उत्तर का 0.25 अंक काट लिया जाता है।

– उपरोक्त दोनों पेपर परीक्षा सेंटर पर कंप्यूटर बेस्ड पेपर होते हैं।

NCC सर्टिफिकेट धारकों को उपरोक्त पेपर-1 और पेपर-2 में अतिरिक्त अंक दिए जाते हैं जो निम्नलिखित हैं :-

NCC ‘C’ Certificate10 अंक
NCC ‘B’ Certificate6 अंक
NCC ‘A’ Certificate4 अंक

शारीरिक मानक परीक्षण

अभ्यर्थी का वर्गकद (सेंटीमीटर में)छाती (बिना फुलाये) (सेंटीमीटर में)छाती (फुलावट के बाद) (सेंटीमीटर में)
Male Candidates except those mentioned below (पुरुष अभ्यर्थी)1708085
Male Candidates belonging to hill areas of Garhwal, Kumaon, Himachal Pradesh, Gorkhas, Dogras, Marathas, Kashmir Valley, Leh & Laddakh, North Eastern States & Sikkim (पहाड़ी क्षेत्र के पुरुष अभ्यर्थी).1658085
Male Scheduled Tribe Candidates (अनुसूचित जनजाति के पुरुष अभ्यर्थी)162.57782
Female Candidates except those mentioned below (महिला अभ्यर्थी)157
Female Candidates belonging to hill areas of Garhwal, Kumaon, Himachal Pradesh, Gorkhas, Dogras, Marathas, Kashmir Valley, Leh & Laddakh, North Eastern States & Sikkim (पहाड़ी क्षेत्र की महिला अभ्यर्थी).155
Female Scheduled Tribe Candidates (अनुसूचित जनजाति की महिला अभ्यर्थी)154

शारीरिक क्षमता टेस्ट

पुरुष अभ्यर्थियों के लिए :-

100 मीटर दौड़ : अधिकतम 16 सेकंड में।

1600 मीटर दौड़ : अधिकतम 6 मिनट 30 सेकंड में।

लम्बी कूद : न्यूनतम 3.65 मीटर।

ऊँची कूद : न्यूनतम 1.2 मीटर।

गोला फेंक : 4.50 मीटर।

महिला अभ्यर्थियों के लिए :-

100 मीटर दौड़ : अधिकतम 18 सेकंड में।

800 मीटर दौड़ : अधिकतम 4 मिनट में।

लम्बी कूद : न्यूनतम 2.7 मीटर।

ऊँची कूद : न्यूनतम 0.9 मीटर।

यह भी पढ़ें: असिस्टेंट कमांडेंट कैसे बनें (केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल)

आवेदन कैसे करें

उपरोक्त परीक्षा में आवेदन करने हेतू अभ्यर्थी Staff Selection Commission (SSC) की वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। 

अंतिम चयन एवं नियुक्ति

उपरोक्त लिखित सभी परीक्षा/ टेस्ट उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों और उसके बाद मेडिकल परिक्षण में सफ़ल अभ्यर्थियों को उनकी मेरिट और पसंद के आधार पर दिल्ली पुलिस या केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में से किसी एक विभाग में सब इंस्पेक्टर के पद पर नियुक्ति कर दी जाती है।

One thought on “दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर कैसे बनें”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!