भारत में अनेक लोग पेट्रोल पंप खोलने की इच्छा रखते हैं परन्तु सम्बंधित जानकारी के अभाव में पेट्रोल पंप का बिज़नेस करने से वंचित रह जाते हैं। पेट्रोल पंप बिज़नेस एक अच्छा एवं सम्मानजनक बिज़नेस माना जाता है। यहाँ पर आपको भारत में पेट्रोल पंप खोलने या पेट्रोल पंप का बिज़नेस करने से सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी मिलेगी। अतः आइये जानते हैं कि अपना स्वयं का पेट्रोल पंप कैसे खोलें।

पेट्रोल पंप खोलने की योग्यता

भारत में पेट्रोल पंप खोलने के लिए आवेदक की निम्नलिखित योग्यताएं होनी चाहिए:-

  • भारतीय नागरिक;
  • प्रवासी भारतीय के मामले में आवेदक पिछले 182 दिनों से लगातार भारत में हो;
  • 21 वर्ष और 55 वर्ष के बीच आयु;
  • गैर शहरी क्षेत्र के लिए आवेदक बारहवीं पास और शहरी क्षेत्र के लिए आवेदक ग्रेजुएट (स्नातक) होना चाहिए।

न्यूनतम आवश्यक भूमि

पेट्रोल पंप लगाने के लिए आवेदक के पास सम्बंधित डीलर कंपनी द्वारा सूचित न्यूनतम भूमि अपने नाम पर या सम्बंधित समय के लिए पट्टे पर होनी चाहिए। साथ ही यह भी निश्चित कर लें कि सम्बंधित भूमि विज्ञापित स्थान पर ही होनी चाहिए। तेल डीलर कंपनियां अपने आवेदन में स्थान के अनुसार अधिकांश रूप में 800 वर्ग मीटर से लेकर 2000 वर्ग मीटर तक की भूमि की आवश्यकता मांगते हैं।

कहाँ आवेदन करें

पेट्रोल पंप खोलने के इच्छुक आवेदक समय समय पर www.petrolpumpdealerchayan.in नामक वेबसाइट पर जा कर भारत में विभिन्न तेल कंपनियों द्वारा विज्ञापित विभिन्न विज्ञापनों को देख सकते हैं और अपनी भूमि के स्थान और योग्यता के अनुसार इस वेबसाइट पर ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस वेबसाइट पर जा कर आप “Advertisements” लिंक पर क्लिक करके वर्तमान में भारत में पेट्रोल पंप खोलने के लिए अनेक विज्ञापन देख सकते हैं और आवेदन भी कर सकते हैं।

पेट्रोल पंप खोलने का खर्च

यदि आपके पास ग्रामीण क्षेत्र में अपनी स्वयं की भूमि है और आप उस पर पेट्रोल पंप खोलना/ लगाना चाहते हैं तो ग्रामीण क्षेत्रों में पेट्रोल पंप डलएरशिप के लिए लगभग 10-15 लाख रूपये का खर्च आ सकता है और शहरी क्षेत्र में अपनी भूमि पर पेट्रोल पंप डीलरशिप के लिए लगभग 20-25 लाख का खर्च आ सकता है।

पेट्रोल पंप से कमाई

पेट्रोल पंप से पेट्रोल पंप मालिक की कमाई मुख्यतः निम्नलिखित दो माध्यमों से होती है:-

  • लागत मूल्य और विक्रय मूल्य का अंतर;
  • पेट्रोल, डीज़ल आदि की बिक्री पर प्रत्येक लीटर की बिक्री के आधार पर डीलर कंपनियों से मिलने वाला कमीशन।

यह भी पढ़ें:

  1. इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल/ स्कूटर की एजेंसी कैसे लें?
  2. मोबाइल फ़ोन की दुकान कैसे खोलें?
  3. IELTS exam क्या है- विदेश जाने की राह एवं विकल्प।

निष्कर्ष

यहाँ पर इस लेख के माध्यम से आपको भारत में पेट्रोल पंप खोलने से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी है, जैसे कि पेट्रोल पंप खोलने की योग्यता, आवेदन प्रक्रिया, पेट्रोल पंप खोलने का खर्च/ कमाई, पेट्रोल पंप कैसे खोलें, आदि। यदि आप भी भारत में पेट्रोल पंप खोलना चाहते हैं तो आप इस लेख में मौजूद जानकारी का लाभ उठा कर पेट्रोल पंप खोलने का अपना सपना पूरा कर सकते हैं।

आप हमारी वेबसाइट शिक्षाव्यवसाय.कॉम पर भारत में मौजूद करियर (नौकरी/ बिज़नेस), शिक्षा एवं रोज़गार से सम्बंधित विभिन्न जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!