Coast Guard me Assistant Commandant kaise bane

भारत की तीन रक्षा सेनाओं (आर्मी, एयर-फाॅर्स और नेवी) के बारे में तो आप जानते ही होंगे। आर्मी, एयर-फाॅर्स और नेवी, तीनों ही रक्षा सेनाएं भारत की सीमाओं की रक्षा करने का मुख्य कार्य करती हैं। भारत की उपरोक्त तीनों रक्षा सेनाओं के अलावा ‘इंडियन कोस्ट-गार्ड’ या ‘भारतीय तटरक्षक बल’ भी भारत की एक समुद्री कानून प्रवर्तन और खोज और बचाव एजेंसी है। भारतीय तटरक्षक बल या Indian Coast Guard से सम्बंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारा लेख “इंडियन कोस्ट गार्ड क्या है और कोस्ट गार्ड में नाविक / यांत्रिक कैसे बनें” पढ़ सकते हैं। परन्तु यदि आप Indian Coast Guard (भारतीय तटरक्षक बल) में सीधा अधिकारी बनना चाहते हैं तो इसके लिए आप कोस्ट गार्ड में असिस्टेंट कमांडेंट (Assistant Commandant) के पद पर नियुक्त हो सकते हैं। यहाँ पर इस लेख में आपको Coast Guard में Assistant Commandant बनने से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी मिलेगी। अतः आइये जानते हैं कि इंडियन कोस्ट गार्ड (भारतीय तटरक्षक बल) में असिस्टेंट कमांडेंट कैसे बनें?

इंडियन कोस्ट गार्ड में कौनसे ऑफ़िसर पदों पर नियुक्ति होती है

यदि आप Indian Coast Guard में सीधा अधिकारी (Officer) बनना चाहते हैं, तो आप निम्नलिखित पदों पर कोस्ट गार्ड में सीधा ऑफ़िसर के पद पर नियुक्ति पा सकते हैं:-

  • असिस्टेंट कमांडेंट (सामान्य ड्यूटी) / Assistant Commandant (General Duty)
  • असिस्टेंट कमांडेंट (सामान्य ड्यूटी (पायलट)) / Assistant Commandant (General Duty (Pilot))
  • असिस्टेंट कमांडेंट (तकनीकी शाखा) / Assistant Commandant (Technical Branch)
  • असिस्टेंट कमांडेंट (विधि / कानून) / Assistant Commandant (Law)
  • असिस्टेंट कमांडेंट (कमर्शियल पायलट) / Assistant Commandant (Pilot CPL)

उपरोक्त लिखित सभी पद भारत सरकार के ग्रुप-A अधिकारी के पद हैं।

Coast Guard में Assistant Commandant बनने की योग्यता (Eligibility)

कोस्ट-गार्ड में असिस्टेंट कमांडेंट बनने के लिए आवेदन करने हेतू अभ्यर्थी के पास निम्नलिखित योग्यताएं होनी चाहिए:-

असिस्टेंट कमांडेंट पद की शाखाशैक्षिक योग्यताआयु
सामान्य ड्यूटी (General Duty)(1). गणित (Maths) और भौतिक विज्ञान (Physics) विषयों (60% अंकों सहित) के साथ 12वीं कक्षा; और
(2). न्यूनतम 60% अंकों सहित कोई भी ग्रेजुएशन (स्नातक) डिग्री।
21 से 25 वर्ष (लगभग)
सामान्य ड्यूटी- पायलट (General Duty- Pilot) (1). गणित (Maths) और भौतिक विज्ञान (Physics) विषयों (60% अंकों सहित) के साथ 12वीं कक्षा; और
(2). न्यूनतम 60% अंकों सहित कोई भी ग्रेजुएशन (स्नातक) डिग्री।
19 से 25 वर्ष (लगभग)
तकनीकी शाखा (Technical Branch)(1). गणित (Maths) और भौतिक विज्ञान (Physics) विषयों (60% अंकों सहित) के साथ 12वीं कक्षा; या
न्यूनतम 60% अंकों सहित 3-वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा; और
(2). न्यूनतम 60% अंकों सहित इंजीनियरिंग डिग्री (B.E. / B.Tech); या
कुछ निर्धारित इंजीनियरिंग शाखाओं से Institution of Engineers (India) से AMIE डिग्री।
21 से 25 वर्ष (लगभग)
विधि / कानून (Law)न्यूनतम 60% अंकों सहित LLB डिग्री।21 से 30 वर्ष (लगभग)
उपरोक्त चारों पदों के लिए केवल पुरुष अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते हैं।

उपरोक्त लिखित 4 पदों के अलावा इंडियन कोस्ट गार्ड में “असिस्टेंट कमांडेंट (कमर्शियल पायलट)” का पद शॉर्ट सर्विस अपॉइंटमेंट के रूप में नियुक्त किया जाने वाला पद है। अर्थात इस पद पर 8 से 14 वर्ष के लिए ही नियुक्ति की जाती है। “असिस्टेंट कमांडेंट (कमर्शियल पायलट)” के पद पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों के पास निम्नलिखित योग्यता होनी चाहिए:-

पद योग्यता आयु
असिस्टेंट कमांडेंट (कमर्शियल पायलट) (1). 60% अंकों सहित 12वीं कक्षा उत्तीर्ण; और
(2). डी.जी.सी.ए. द्वारा जारी/अनुमोदित कमर्शियल पायलट लाइसेंस
19 से 25 वर्ष (लगभग)
इस पद पर पुरुष और महिला दोनों अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।

Coast Guard में असिस्टेंट कमांडेंट कैसे बनें

कोस्ट गार्ड में असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर योग्य उम्मीदवारों द्वारा आवेदन करने के बाद अभ्यर्थियों की नियुक्ति नियुक्ति के लिए निम्नलिखित प्रक्रिया अपनाई जाती है:-

उम्मीदवारों की छंटनी

सर्वप्रथम आवेदकों को उनकी ग्रेजुएशन डिग्री में प्राप्तांकों के आधार पर प्रारंभिक चयन प्रक्रिया में भाग लेने के लिए छंटनी की जाती है। अर्थात इसकी संभावना भी रहती है कि कोस्ट गार्ड में असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर आवेदन करने के लिए सम्बंधित ग्रेजुएशन डिग्री में न्यूनतम वांछित 60% अंक अभ्यर्थी को प्रारंभिक चयन प्रक्रिया के लिए चुने जाने हेतू पर्याप्त ना हों। कोस्ट गार्ड के असिस्टेंट कमांडेंट पद की प्रारंभिक चयन प्रक्रिया के लिए अभ्यर्थी का चुना जाना इस बात पर निर्भर करता है कि उक्त पद के लिए कितने आवेदन आये हैं और आवेदकों के ग्रेजुएशन डिग्री में कितने अंक हैं।

प्रारंभिक चयन प्रक्रिया (प्रथम चरण)

यदि आप अपने ग्रेजुएशन के प्राप्तांकों के आधार पर प्रारंभिक चयन प्रक्रिया के लिए चुने जाते हैं तो प्रारंभिक चयन प्रक्रिया में अभ्यर्थियों को निम्नलिखित परीक्षाएं देनी होती हैं:-

  • मानसिक क्षमता परीक्षण / एप्टीट्यूड टेस्ट (Mental Ability Test/ Cognitive Aptitude Test).
  • चित्र धारणा और चर्चा परीक्षण (Picture Perception & Discussion Test (PP&DT)).

उपरोक्त लिखित एप्टीट्यूड टेस्ट मात्र अंग्रेजी भाषा में आयोजित किया जाता है। चित्र धारणा और चर्चा परीक्षण में भी ऐसी उम्मीद की जाती है कि अभ्यर्थी अंग्रेजी भाषा में ही चर्चा करे, परन्तु यह अनिवार्य नहीं होता है और अभ्यर्थी चाहे तो हिंदी भाषा में भी चर्चा कर सकता है।

अंतिम चयन प्रक्रिया (दूसरा चरण)

उपरोक्त लिखित ‘प्रारंभिक चयन प्रक्रिया (प्रथम चरण)’ को उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को कोस्ट गार्ड में असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर नियुक्ति हेतू दूसरे और अंतिम चरण की परीक्षाओं के लिए बुलाया जाता है। दूसरे चरण में अभ्यर्थियों को निम्नलिखित परीक्षाएं देनी होती हैं:-

  • मनोवैज्ञानिक परीक्षण (Psychological Test)
  • समूह कार्य (Group Task)
  • साक्षात्कार (Interview)

चिकित्सा परीक्षण

उपरोक्त लिखित चरणों की सभी परीक्षाएं उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को मेड़िकल टेस्ट या चिकित्सा परीक्षण के लिए बुलाया जाता है और चिकित्सा परीक्षण में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को उपरोक्त लिखित परीक्षाओं की मेरिट सूची के आधार पर कोस्ट गार्ड में सम्बंधित असिस्टेंट कमांडेंट पद के लिए चयन कर लिया जाता है। यहाँ पर यह ध्यान रहे कि मेडीकल परीक्षण के लिए असिस्टेंट कमांडेंट के सम्बंधित पद की रिक्तियों की संख्या से अधिक अभ्यर्थियों को बुलाया जा सकता है परन्तु अंतिम चयन और नियुक्ति उपरोक्त परीक्षाओं के आधार पर बनाई गयी मेरिट सूची के अनुसार ही होता है।

कोट गार्ड में सहायक कमांडेंट के पद के लिए शारीरिक और चिकित्सा मानक

कोट गार्ड में असिस्टेंट कमांडेंट के पद के लिए आवेदन करने से पूर्व अभ्यर्थी को इसके लिए निर्धारित शारीरिक और चिकित्सा मानकों के अनुसार अपनी योग्यता जाँच लेनी चाहिए। इस पद के लिए कुछ मुख्य शारीरिक और चिकित्सा मानक (Physical and Medical Standards) निम्नलिखित हैं:-

Coast Guard (तटरक्षक बल) में Assistant Commandant (General Duty) पद के लिए न्यूनतम कद 157 सेंटीमीटर होना चाहिए। पहाड़ी और आदिवासी क्षेत्रों से सम्बंधित अभ्यर्थियों को न्यूनतम कद में नियमानुसार छूट दी जाती है।

अभ्यर्थियों का वज़न और छाती का माप उनके कद के समानुपात होना चाहिए और छाती में न्यूनतम 5 सेंटीमीटर का फ़ुलाव भी होना चाहिए।

उपरोक्त के अलावा अभ्यर्थियों की नज़र सम्बंधित पद के लिए निर्धारित सीमानुसार होनी चाहिए और शरीर पर कोई स्थाई टैटू भी नहीं होना चाहिए।

Coast Guard के Assistant Commandant की पदोन्नति कौनसे पदों पर होती है

भारतीय तटरक्षक बल के असिस्टेंट कमांडेंट की पदोन्नति निम्नलिखित पदों पर होती है:-

  • असिस्टेंट कमांडेंट से डिप्टी कमांडेंट
  • डिप्टी कमांडेंट से कमांडेंट (जूनियर ग्रेड)
  • कमांडेंट (जूनियर ग्रेड) से कमांडेंट
  • कमांडेंट से डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल (DIG)
  • डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल (DIG) से इंस्पेक्टर जनरल (IG)
  • इंस्पेक्टर जनरल (IG) से एडिशनल डायरेक्टर जनरल (ADG)
  • एडिशनल डायरेक्टर जनरल (ADG) से डायरेक्टर जनरल (DG)

यह भी पढ़ें:
(1). केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) में असिस्टेंट कमांडेंट कैसे बनें?
(2). संयुक्त रक्षा सेवा (CDS) परीक्षा क्या है?

निष्कर्ष

यहाँ पर इस लेख के माध्यम से आपको Indian Coast Guard (भारतीय तटरक्षक बल) में Assistant Commandant (सहायक कमांडेंट) बनने से सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियां मिली हैं। अतः यदि आप भारतीय तटरक्षक बल में सीधा ग्रुप-A अधिकारी के रूप में नियुक्त होना चाहते हैं तो आप अपनी योग्यता के अनुसार उपरोक्त लिखित प्रक्रिया के माध्यम से Indian Coast Guard में Assistant Commandant के पद पर नियुक्त हो सकते हैं और देश की सेवा कर सकते हैं।

ये भी पढ़े:
(1). भारत में पायलट कैसे बनें?
(2). IAS कैसे बनें?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!