मर्चेंट नेवी में नौकरी कैसे पायें

परिचय (Introduction)

मर्चेंट नेवी में नौकरी कैसे पायें ? – समुद्री जहाज में दुनिया घूमना और साथ में अच्छा वेतन पाना- यह दोनों बातें युवाओं को मर्चेंट नेवी में नौकरी पाने और अपना कैरियर बनाने के लिए आकर्षित करती हैं। मर्चेंट नेवी और भारतीय नौसेना दोनों कैरियर एक दूसरे से पूर्णतया भिन्न हैं। मर्चेंट नेवी के अफ़सर जहाँ व्यावसायिक और नागरिक समुद्री जहाजों पर काम करते हैं वहीं नौसेना देश की तटीय और समुद्री सीमाओं की रक्षा में तैनात रहती है। मर्चेंट नेवी की नौकरी को एक सम्मानजनक नौकरी माना जाता है और किसी भी मालवाहक या नागरिक समुद्री जहाज में कई अफ़सर और कर्मचारी काम करते हैं और इसकी सफ़ेद वर्दी भी इस नौकरी में चार चाँद लगाती है। मर्चेंट नेवी नौकरी के लिए एक लोकप्रिय विकल्प होने के बावजूद अधिक विज्ञापित ना होने के कारण इस नौकरी को अपना करियर बनाने की इच्छा रखने वालो में इस नौकरी और इसके विभिन्न पदों को लेकर भ्रम की स्थिति बनी रहती है। इस लेख के माध्यम से हम मर्चेंट नेवी से सम्बंधित सभी करियर के विकल्पों को समझने की कोशिश करेंगे।

समुद्री जहाज़ के 2 मुख्य विभाग और उनके अफ़सरों के पद

विभाग :-

  • डेक (Deck)
  • इंजन (Engine)

समुद्री जहाज के ऊपर वाले हिस्से को डेक बोलते हैं और नीचे वाले हिस्से में इंजन होता है।

अफ़सरों के पद :-

  • डेक (Deck) पर काम करने वाले अफसरों की प्रथम नियुक्ति 3rd अफसर के रूप में होती है जो पदोन्नति के बाद 2nd अफसर, फ़िर चीफ अफसर और अंत में जहाज के कप्तान के रूप में पदोन्नत होते हैं।
  • इंजन (Engine) में काम करने वाले अफ़सर 3rd इंजीनियर के पद पर नियुक्त होते हैं और पदोन्नत होने के बाद वह 2nd इंजीनियर और चीफ इंजीनियर बनते हैं। 

मर्चेंट नेवी में नौकरी पाने के लिए विभिन्न कोर्स

12वीं के बाद मर्चेंट नेवी के विभिन्न कोर्स :-

1. डेक अफसर बनने लिए :-

  • नॉटिकल साइंस में B.Sc. (3 वर्षीय)
  • नॉटिकल साइंस में डिप्लोमा (1 वर्षीय)

2.  इंजीनियर बनने के लिए:-

  • 4 वर्षीय Marine इंजीनियरिंग डिग्री कोर्स।

किसी भी समुद्री जहाज में अफसरों के अलावा कुछ सहायक भी होते हैं जो उपरोक्त अफसरों की निगरानी और पर्यवेक्षण में डेक और इंजन दोनों विभागों में कार्य करते हैं। उन सहायकों को General Purpose Rating (GP रेटिंग) कहा जाता है।

3.  GP रेटिंग बनने के लिए:-

  • 6 महीने का रेटिंग कोर्स (10 वीं या 12 वीं के बाद)

उपरोक्त सभी पदों के अलावा जहाज पर एक कैटरिंग विभाग भी होता है जो जहाज पर मौजूद सभी अफसरों और कर्मचारियों की भोजन व्यवस्था की देखरेख करते हैं। कैटरिंग विभाग में नियुक्त होने के लिए भी कुछ कोर्स होते हैं जो निम्नलिखित हैं:-

4.  कैटरिंग विभाग में नियुक्त होने के लिए:-

  • Marine कैटरिंग में B.Sc. (3 वर्षीय)
  • 6 महीने का Maritime कैटरिंग कोर्स

भारतीय मेरीटाइम विश्वविधालय (Indian Maritime University) के आरम्भ होने बाद उपरोक्त कोर्सों में से अधिकतर डिग्री और डिप्लोमा कोर्स भारतीय मेरीटाइम विश्वविधालय से सम्बद्ध हैं और इनकी प्रवेश परीक्षा जिसको IMU CET परीक्षा कहा जाता है उसका आयोजन भी भारतीय मेरीटाइम विश्वविधालय ही  कराता है। उपरोक्त में से अनेक कोर्सों के सम्बन्ध में अधिक जानकारी आप इंडियन मेरीटाइम यूनिवर्सिटी की वेबसाइट imu.edu.in पर पा सकते हैं।

मर्चेंट नेवी के विभिन्न कोर्सों में प्रवेश और नौकरी के लिए आवेदन करने हेतू योग्यता

1.  शारीरिक फ़िटनेस:-

  • मर्चेंट नेवी में नौकरी पाने के लिए शारीरिक फ़िटनेस अत्यंत महत्वपूर्ण है और मर्चेंट नेवी के लिए कोई भी कोर्स ज्वाइन करने से पहले रजिस्टर्ड डॉक्टर से फिटनेस सर्टिफिकेट लेना अनिवार्य होता है।
  • मर्चेंट नेवी के कर्त्तव्य और ज़िम्मेदारियाँ कुछ इस प्रकार की होती हैं कि इसके कोर्स में प्रवेश पाने के लिए या नौकरी के लिए कलर ब्लाइंड और विकलांग अभ्यर्थी योग्य नहीं समझे जाते।

2.  12 वीं कक्षा के विषय:-

  • मर्चेंट नेवी के उपरोक्त कोर्सों में प्रवेश पाने के लिए 12वीं कक्षा Physics (भौतिक विज्ञान), Chemistry (रसायन विज्ञान) और Maths (गणित) विषयों सहित उत्तीर्ण होनी चाहिए।
  • साथ ही भिन्न भिन्न कोर्सों के लिए आवेदन करने के लिए 12वीं कक्षा में प्राप्त अंकों की न्यूनतम सीमा भी तय होती है।

3.  अन्य योग्यताएं/ शर्तें :-

  • मर्चेंट नेवी में नौकरी पाने के लिए पुरुष और महिला दोनों को योग्य माना जाता है परन्तु कोर्स ज्वाइन करने के समय अभ्यर्थी का अविवाहित होना अनिवार्य है।
  • उपरोक्त लिखित सभी कोर्सों में प्रवेश के लिए भिन्न भिन्न न्यूनतम और अधिकतम आयु तय की गयी है जो अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले जाँच ले।

यह भी पढ़ें: NDA परीक्षा क्या है

10th के बाद क्या करें (कौनसा कोर्स/ नौकरी करें)?

निष्कर्ष (Conclusion)

मर्चेंट नेवी (Merchant Navy) में नौकरी के लिए उपयुक्त अभ्यर्थी खोजने के लिए कई कंपनियां सम्बंधित विश्वविद्यालयों या कॉलेजों में कैम्पस प्लेसमेंट के लिए जाती हैं और अपनी ज़रूरत और योग्यता के अनुसार अफ़सरों और कर्मचारियों को नौकरी के लिए चुनती हैं परन्तु प्लेसमेंट को गारण्टी ना मानते हुए किसी भी कोर्स या कॉलेज में आवेदन करने या अभ्यर्थी को अपनी योग्यता के साथ- साथ प्रवेश लेने से पहले उस कॉलेज या संस्था की सभी आधिकारिक सम्बद्धता, फ़ीस, प्लेसमेंट और अन्य विवरण जॉंच लेनी चाहिए।

3 thoughts on “मर्चेंट नेवी में नौकरी कैसे पायें”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!