बैंक में नौकरी कैसे पायें

यदि आप भी जानना चाहते हैं कि बैंक में नौकरी कैसे पायें तो आपको बता दें कि भारत में नौकरी के लिहाज़ से बैंकिंग क्षेत्र देश में विभिन्न पदों पर लगभग प्रत्येक वर्ष हज़ारों रिक्तियां (vacancies) निकालता है और बैंकिंग क्षेत्र हमेशा से ही देश के बढ़ते रोज़गार क्षेत्र के रूप में जाना जाता है। भारत सरकार की वित्तीय समावेश योजना की नीतियों के अनुसार सरकार देश के सभी गाँव और कस्बों को बैंक से जोड़ना चाहती है और इस कारण से भी आने वाले लम्बे समय तक बैंकों में रोज़गार बढ़ने की अत्यंत संभावनाएं हैं। 01 अप्रैल 2020 के विलयन के बाद भारत में कुल 12 सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक (सरकारी बैंक) हैं जो निम्नलिखित हैं :-

भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, इंडियन बैंक, केनरा  बैंक, यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया, इंडियन ओवरसीज बैंक, यूको बैंक, बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र, पंजाब और सिंध बैंक, बैंक ऑफ़ इंडिया, सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया और बैंक ऑफ़ बड़ौदा।

उपरोक्त लिखित 11 सार्वजनिक बैंकों (भारतीय स्टेट बैंक को छोड़कर) में नौकरी पाने के लिए उम्मीदवारों को इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) द्वारा आयोजित एक ही परीक्षा से गुज़ारना होता है। सभी सार्वजनिक बैंक (भारतीय स्टेट बैंक को छोड़कर) एक वर्ष में किसी एक पद के लिए IBPS को जितनी रिक्तियां भेजते हैं उन सभी पदों के लिए IBPS एक साथ एक ही परीक्षा के माध्यम से सभी बैंकों के लिए उस पद के लिए उम्मीदवारों का अंतिम चयन करता है और सम्बंधित परीक्षा और साक्षात्कार में प्राप्त अंकों और उम्मीदवार की पसंद के अनुसार उसका चयन किसी एक बैंक में कर दिया जाता है। सार्वजनिक बैंकों के अलावा IBPS भारत के सभी क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRB) में नौकरी पर भर्ती के लिए भी अलग से परीक्षा आयोजित करता है। भारतीय स्टेट बैंक अपने बैंक में सभी पदों को भरने के लिए अपनी अलग परीक्षा आयोजित करता है।

बैंकिंग क्षेत्र में विभिन्न पद और परीक्षाओं का स्वरुप :-

1.  प्रोबेशनरी अफसर (PO):- बैंक में अफ़सर के रूप में नौकरी पाने के लिए प्रोबेशनरी अफसर का पद एक अच्छा विकल्प है। यह बैंक में एक प्रबंधकीय पद (Managerial Post) है और सम्बंधित PO नियुक्ति परीक्षा के माध्यम से नियुक्त होने के बाद अभ्यर्थियों को बैंक में सहायक मैनेजर के पद पर नियुक्ति मिलती है। बैंक प्रोबेशनरी अफसर को अफसर (स्केल 1) भी कहा जाता है। इस पद के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को ग्रेजुएट (स्नातक) होना अनिवार्य है। जैसा की इस लेख में ऊपर बताया गया है कि भारतीय स्टेट बैंक के अलावा देश के 11 सार्वजनिक बैंकों में प्रोबेशनरी अफसर के पद पर नियुक्ति के लिए IBPS प्रोबेशनरी अफसर परीक्षा का आयोजन करता है।

IBPS प्रोबेशनरी अफसर की परीक्षा तीन चरणों में होती है:-

प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam):-

प्रथम चरण को प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam) कहा जाता है। प्रारंभिक परीक्षा में अंग्रेजी भाषा, न्यूमेरिकल एबिलिटी (गणित) और रीज़निंग एबिलिटी विषयों पर प्रश्न पूछे जाते हैं। यह एक बहुवैकल्पिक उत्तरों की पसंद सहित ऑनलाइन ली जाने वाली 100 अंकों की 1 घंटे की परीक्षा है जिसके आधार पर अभ्यर्थियों का चयन द्वितीय चरण अर्थात मुख्य परीक्षा (Main Exam) के लिए किया जाता है। प्रारंभिक परीक्षा का स्वरुप मुख्यतः इस प्रकार होता है:-

क्रम संख्याविषय का नामप्रश्नों की संख्याअधिकतम अंकअवधि
1अंग्रेजी भाषा303020 मिनट
2न्यूमेरिकल एबिलिटी (गणित)353520 मिनट
3रीज़निंग एबिलिटी353520 मिनट
कुल100100

मुख्य परीक्षा (Main Exam):-

द्वितीय चरण को मुख्य परीक्षा कहा जाता है जिसके लिए अभ्यथियों का चयन उनके प्रारम्भिक परीक्षा में प्राप्त अंकों की मैरिट के अनुसार होता है। मुख्य परीक्षा कुल 3 घंटे 30 मिनट की होती है जिसमे से प्रथम 3 घंटों में अभ्यर्थियों को बहुवैकल्पिक प्रश्नों के उत्तर देने होते हैं जो रीज़निंग और कंप्यूटर एप्टीट्यूड, अंग्रेजी भाषा, डाटा विश्लेषण और व्याख्या, एवं जनरल/बैंकिंग/अर्थव्यवस्था जागरूकता विषयों पर होते है। उसके बाद एक 30 मिनट की प्रस्ताव और पत्र लेखन की परीक्षा होती है। मुख्य परीक्षा का स्वरुप मुख्यतः इस प्रकार होता है :-

क्रम संख्याविषयप्रश्नों की संख्याअधिकतम अंकमाध्यमअवधि
1रीज़निंग और कंप्यूटर एप्टीट्यूड4560अंग्रेजी और हिंदी60 मिनट
2अंग्रेजी भाषा3540केवल अंग्रेजी40 मिनट
3डाटा विश्लेषण और व्याख्या3560अंग्रेजी और हिंदी45 मिनट
4जनरल/ बैंकिंग/ अर्थव्यवस्था जागरूकता4040अंग्रेजी और हिंदी35 मिनट
 कुल155200 180 मिनट
 प्रस्ताव और पत्र लेखन225केवल अंग्रेजी30 मिनट

मुख्य परीक्षा में प्राप्त अंकों की मेरिट और कुल रिक्तियों के आधार पर अभ्यर्थियों को तीसरे चरण अर्थात साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है।

साक्षात्कार (Interview):-

उपरोक्त पहले 2 चरण पास करने के बाद अभ्यर्थी प्रोबेशनरी अफसर नियुक्ति के तीसरे चरण अर्थात इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। साक्षात्कार कुल 100 अंकों का होता है।

अंतिम चयन और बैंक आवंटन :-

अभ्यर्थियों का अंतिम चयन मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार के अंकों को जोड़कर किया जाता है। प्रारंभिक परीक्षा के अंक अंतिम नियुक्ति सूचि बनाने में नहीं जोड़े जाते। प्रारंभिक  परीक्षा के अंक मात्र मुख्य परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों का चुनाव करने के लिए होते हैं। प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा दोनों में बहुवैकल्पिक प्रश्नों के गलत उत्तर देने पर नेगेटिव मार्किंग होती है।

अंतिम नियुक्ति सूची में जगह पाने वाले अभ्यर्थियों की पसंद और मेरिट संख्या के अनुसार अभ्यर्थियों को IBPS बैंक आवंटित करता है जिसके बाद नियुक्ति पत्र बैंक जारी करता है।

यह भी पढ़ें: SSC CGL परीक्षा क्या है

2.  भारतीय स्टेट बैंक प्रोबेशनरी अफसर परीक्षा (SBI PO):-

भारतीय स्टेट बैंक में प्रोबेशनरी अफसर की नियुक्ति प्रक्रिया और परीक्षा का स्वरुप लगभग IBPS प्रोबेशनरी अफसर की नियुक्ति प्रक्रिया और परीक्षा स्वरुप के सामान ही होती है परन्तु भारतीय स्टेट बैंक में प्रोबेशनरी अफसर की नियुक्ति IBPS प्रोबेशनरी अफसर परीक्षा से नहीं होता है और भारतीय स्टेट बैंक इसके लिए अपनी नियुक्ति परीक्षा आयोजित करता है। SBI PO परीक्षा से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारा लेख “SBI PO परीक्षा क्या है और SBI में प्रोबेशनरी ऑफ़िसर (PO) कैसे बनें” पढ़ सकते हैं। इसके साथ ही यदि आप Bank PO की तैयारी करना चाहते हैं और Bank PO की तैयारी से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी पाना चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट पर उपलब्ध लेख “Bank PO की तैयारी कैसे करे?” पढ़ कर इसकी सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

3. IBPS क्लर्क परीक्षा :-

भारतीय स्टेट बैंक को छोड़कर बाकी 11 सार्वजनिक बैंकों में क्लर्क की भर्ती प्रक्रिया के लिए भी IBPS ही परीक्षा आयोजित करता है और उसके लिए भी नियुक्ति प्रक्रिया और परीक्षा स्वरुप लगभग IBPS प्रोबेशनरी अफसर के सामान ही होती है परन्तु IBPS क्लर्क परीक्षा के बहुवैकल्पिक प्रश्नों का कठिनाई लेवल IBPS प्रोबेशनरी अफसर की परीक्षा से कम होता है और IBPS क्लर्क परीक्षा में कोई प्रस्ताव और पत्र विषय पर लिखित परीक्षा भी नहीं होती है।

4. SBI क्लर्क परीक्षा :-

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) क्लर्क परीक्षा लगभग IBPS क्लर्क परीक्षा के सामान ही होती है।

योग्यता :-

  • बैंक में प्रोबेशनरी अफ़सर (PO) या क्लर्क (Clerk) दोनों पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से Graduate (स्नातक) होने चाहिए।
  • PO के लिए आयु सीमा लगभग सभी परीक्षाओं में 21-30 वर्ष तक होती है और क्लर्क के लिए आयु सीमा लगभग सभी परीक्षाओं में 20-28 वर्ष तक होती है।
  • उपरोक्त दोनों पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को कंप्यूटर का ज्ञान होना चाहिए।

5.  अन्य बैंकिंग परीक्षाएं:-

उपरोक्त 4 पदों और परीक्षाओं के अलावा IBPS ही क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRB) में स्केल-1 अफसर और ऑफिस सहायक (क्लर्क) और सार्वजनिक बैंकों में स्पेशलिस्ट अफसर (IT, कृषि, फील्ड अफसर, मार्केटिंग अफसर) की नियुक्ति परीक्षा का आयोजन भी करता है जिसमे से क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRB) के स्केल -1 अफसर और ऑफिस सहायक (क्लर्क) परीक्षा का स्वरुप भी लगभग ऊपर दिए गए स्वरुप से मिलता जुलता होता है परन्तु परीक्षा अवधि और विषयवार प्रश्नों की संख्या में परिवर्तन हो सकता है। परन्तु सार्वजनिक बैंकों में स्पेशलिस्ट अफसर की नियुक्ति के लिए सम्बंधित क्षेत्र से सम्बंधित प्रश्न पत्र भी हो सकता है। उपरोक्त सभी  पदों में से स्पेशलिस्ट अफसर के पद को छोड़कर बाकी सभी पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएट या स्नातक तय की गयी है। स्पेशलिस्ट अफसर के लिए स्नातक डिग्री या स्नातकोत्तर डिग्री में सम्बंधित क्षेत्र से सम्बंधित विषयों का अध्यययन अनिवार्य हो सकता है। क्षेत्रियों ग्रामीण बैंकों (RRB) में ऑफ़िसर या ऑफिस असिस्टेंट के पद पर नियुक्ति पाने की प्रक्रिया और उसकी तैयारी से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारा लेख “IBPS RRB परीक्षा क्या है और IBPS RRB की तैयारी कैसे करें” पढ़ सकते हैं।

यह लेख IBPS की नवीनतम परीक्षा प्रणाली को ध्यान में रखकर बनाया गया है परन्तु अभ्यर्थी  किसी भी बैंक नौकरी के लिए आवेदन करने से पहले अपनी योग्यता अवश्य जांचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!