mobile phone shop kaise khole

यदि आप कोई छोटा बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं या कोई दुकान या शोरूम खोलना चाहते हैं तो मोबाइल फ़ोन की दुकान खोलना एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है। आज के युग में प्रत्येक व्यक्ति के लिए मोबाइल फ़ोन रखना एक आवश्यकता बन चुका है और मोबाइल फ़ोन मात्र बात करने का माध्यम ही ना होकर इंटरनेट के माध्यम से अन्य कई कार्यों के लिए भी एक महत्वपूर्ण स्त्रोत बन चुका है। अतः मोबाइल फ़ोन की आवश्यकता और मांग को देखते हुए मोबाइल फ़ोन की दुकान खोलना आज के युग का एक बेहतरीन बिज़नेस विकल्प है। अतः आइये जानते हैं कि मोबाइल फ़ोन की दुकान कैसे खोलें।

दुकान के लिए स्थान/ क्षेत्र सुनिश्चित करें

किसी भी बिज़नेस की तरह ही मोबाइल फ़ोन की दुकान खोलने के लिए भी एक उचित स्थान के चुनाव की आवश्यकता होती है। आपको अपनी दुकान किसी मुख्य बाज़ार में या किसी व्यस्त शॉपिंग मॉल में लेनी चाहिए, जिस से आपको ग्राहक जुटाने में अधिक मेहनत ना करनी पड़े। परन्तु यदि उपरोक्त क्षेत्रों में दुकान खरीदना वित्तीय कारणों से आपकी पहुँच से दूर हो तो आप अपने वित्तीय बजट के आधार पर श्रेष्ठतम क्षेत्र में दुकान किराये पर ले सकते हैं।

विभिन्न लाइसेंस और पंजीकरण प्राप्त करें

अपनी दुकान का चुनाव करने के बाद आपको निम्नलिखित लाइसेंस और पंजीकरण करा लेने चाहिए:-

  • अपनी फर्म का नाम;
  • दुकान अधिनियम के अंतर्गत पंजीकरण;
  • GST नंबर; आदि

अपने क्षेत्र के ग्राहकों को समझें

एक दुकान खरीदने या किराये पर लेने के बाद और सभी आवश्यक लाइसेंस या पंजीकरण कराने के उपरान्त आपको अपना बिज़नेस शुरू करने से पहले अपने क्षेत्र के ग्राहकों की पसंद को समझना चाहिए और उसके अनुसार ही विभिन्न कंपनियों या ब्रांड के मोबाइल फ़ोनों में निवेश करना चाहिए। अर्थात आपको अनावश्यक ब्रांड के फ़ोन और सम्बंधित उपकरणों में निवेश ना करके शुरुआत में ऐसे ब्रांड के मोबाइल फोनों में निवेश करना चाहिए जो आपके क्षेत्र में अधिक पसंद और खरीदे जाते हों। इसके बाद आप धीरे- धीरे लाभ के अनुसार अपने निवेश और विभिन्न ब्रांड के उत्पादों में निवेश कर सकते हैं।

समझदारी से निवेश करें

जैसा कि हमने ऊपर बताया, मोबाइल फ़ोन की दुकान खोलते समय सर्वप्रथम आपको अपने निवेश की सीमाओं को जान लेना चाहिए और उसके अनुसार ही शुरुआत में अपनी दुकान में विभिन्न ब्रांड के मोबाइल फ़ोन और सहायक उपकरणों में निवेश करना चाहिए। उसके बाद धीरे-धीरे आप अपने बिज़नेस का विस्तार करने के लिए द्वितीय श्रेणी के या अपेक्षाकृत कम बिकने वाले ब्रांड के मोबाइल फोनों और सहायक उपकरणों में निवेश कर सकते हैं।

मोबाइल फ़ोन, सहायक उपकरणों में संतुलन बनायें

यदि आप अपने मोबाइल फ़ोन के बिज़नेस को सफल बनाना चाहते हैं तो आपको शुरुआत से ही मोबाइल फ़ोन के साथ-साथ अपनी दुकान में मोबाइल फ़ोन के सहायक उपकरणों की उपलब्धता का भी ध्यान रखना होगा। अर्थात आपको वह सभी उपकरण अपनी दुकान में रखने होंगे जो ग्राहक मोबाइल फ़ोन के साथ खरीद सकते हैं, जैसे कि टेम्पर्ड ग्लास, बैक कवर, हेडफोन, ईयरफोन, ब्लूटूथ डिवाइस, चार्जर आदि।

उपरोक्त का तात्पर्य यह है कि जो व्यक्ति आपकी दुकान में मोबाइल फ़ोन खरीदने आये, वह किसी भी सहायक उपकरण के लिए किसी अन्य दुकान पर ना जाए।

उत्पादों का पूरा विवरण और विशिष्टताओं को जानें

एक सफल विक्रेता बनने के लिए आपको अपनी दुकान में उपलब्ध सभी मोबाइल फोनों और सहायक उपकरणों और उनकी विशिष्टताओं और कमियों की सम्पूर्ण जानकारी होनी चाहिए। अर्थात ग्राहक यदि जानकार है तो उसको लग्न चाहिए कि आप भी मोबाइल फोनों और सम्बंधित यंत्रों की उसके बराबर या अधिक समझ रखते हैं और यदि किसी ग्राहक को मोबाइल फ़ोन से सम्बंधित अधिक जानकारी नहीं है तो आप सम्बंधित ग्राहक को उसकी आवश्यकताओं के अनुसार मोबाइल फ़ोन के बेहतर विकल्प दिखा और समझा सकें।

दुकान को सभी भुगतानों के अनुकूल बनायें

आज के ऑनलाइन युग में किसी भी बिज़नेस को सफल बनाने के लिए आपको धनराशि के लेनदेन के लिए अपने ग्राहकों को नकद भुगतान के अलावा ऑनलाइन भुगतान के सभी विकल्पों की सुविधा भी प्रदान करनी होगी। अतः आपको अपनी दुकान में एटीएम कार्ड, क्रेडिट कार्ड से भुगतान के लिए कार्ड स्वाइप करने वाली मशीन और UPI (paytm, फ़ोन पे आदि) से भुगतान के लिए बार-कोड स्कैन की सुविधा अपने ग्राहकों को प्रदान करनी चाहिए।

मोबाइल फ़ोन की दुकान खोलने के लिए ऋण सुविधा

भारत में सूक्ष्म, लघु या मध्यम उद्यम या बिज़नेस शुरू करने के लिए अनेक सरकारी और निजी loan (ऋण) की स्कीम मौजूद हैं। अतः,मोबाइल फ़ोन की दुकान खोलने के लिए आप अपने बजट के अनुसार ऋण या loan लेने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों के साथ किसी भी राष्ट्रीयकृत या निजी बैंक शाखा से संपर्क कर सकते हैं:-

  • प्रारंभिक निवेश अनुमान के साथ पूर्ण बिज़नेस प्लान;
  • आधार कार्ड;
  • पैन कार्ड;
  • बिज़नेस से सम्बंधित सभी लाइसेंस/ पंजीकरण प्रमाणपत्र;
  • पिछले 3 वर्षों की आयकर रिटर्न; आदि।

भारत में लघु उद्योग या छोटा बिज़नेस शुरू करने के लिए उपलब्ध विभिन्न ऋण (loan) स्कीमों की जानकारी के लिए आप “लघु उद्योग के लिए ऋण कैसे लें” पढ़ सकते हैं।

यह भी पढ़ें:

  1. आटा चक्की का बिज़नेस कैसे शुरू करें ?
  2. भारतीय तटरक्षक बल में नाविक कैसे बनें ?
  3. मर्चेंट नेवी में नौकरी कैसे पाएं ?

निष्कर्ष

यहाँ पर इस लेख के माध्यम से आपको मोबाइल फ़ोन की दुकान खोलने से सम्बंधित विभिन्न महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई है। अतः यदि आप भी अपनी एक मोबाइल फ़ोन की दुकान खोलना चाहते हैं तो आप इस लेख में मौजूद जानकारी का लाभ उठा कर अपनी मोबाइल फ़ोन की दुकान खोलने की योजना बना सकते हैं और उसमें सफलता प्राप्त कर सकते हैं।

आप हमारी वेबसाइट शिक्षाव्यवसाय.कॉम पर भारत में मौजूद करियर (नौकरी / बिज़नेस), शिक्षा और रोज़गार से सम्बंधित विभिन्न जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

One thought on “मोबाइल फ़ोन की दुकान कैसे खोलें ?”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!