NIOS board kya hai

नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ ओपन स्कूलिंग (संक्षिप्त में NIOS), भारत सरकार के अधीन एक शिक्षा बोर्ड है जो मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा 1989 में नैशनल ओपन स्कूल के नाम से स्थापित किया गया था। वर्ष 2002 में नैशनल ओपन स्कूल का नाम बदल कर “नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ ओपन स्कूलिंग (NIOS)” कर दिया गया था।

NIOS बोर्ड से छात्र 10वीं और 12वीं कक्षा ओपन और पत्राचार (डिस्टेंस लर्निंग) माध्यम से कर सकते हैं। अर्थात सी.बी.एस.ई. या ICSE बोर्ड के विपरीत यदि छात्र किसी केंद्र सरकार के अधीन शिक्षा बोर्ड से बिना स्कूल जाए पत्राचार के माध्यम से 10वीं या 12वीं कक्षा की पढ़ाई करना चाहते हैं तो वह NIOS बोर्ड से पढ़ाई कर सकते हैं।

यदि आप NIOS बोर्ड से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आपके वह जानकारी इस लेख के माध्यम से मिलेगी। अतः आइये जानते हैं कि NIOS बोर्ड क्या है और NIOS से 10th या 12th कैसे करें।

NIOS बोर्ड क्या है

NIOS बोर्ड, भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय (शिक्षा मंत्रालय) द्वारा स्थापित एक शिक्षा बोर्ड है। इसकी स्थापना वर्ष 1989 में “नैशनल ओपन स्कूल” के नाम से की गयी थी और वर्ष 2002 में इसका नाम बदल कर “नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ ओपन स्कूलिंग (संक्षिप्त में NIOS)” कर दिया गया था। NIOS बोर्ड के अलावा भारत सरकार के अधीन CBSE और ICSE नाम से 2 अन्य शिक्षा बोर्ड हैं। NIOS बोर्ड से छात्र दसवीं और बारहवीं कक्षा की पढ़ाई विद्यालय जाए बिना पत्राचार के माध्यम से करके सम्बंधित बोर्ड परीक्षाएं दे सकते हैं।

NIOS की full form “National Institute of Open Schooling” होती है।

NIOS बोर्ड और CBSE बोर्ड में अंतर

NIOS बोर्ड और CBSE बोर्ड दोनों ही भारत सरकार के अधीन शिक्षा बोर्ड हैं जहाँ से छात्र 10th और 12th कक्षाओं की पढ़ाई कर सकते हैं और सम्बंधित बोर्ड परीक्षाएं देकर कक्षा उत्तीर्ण कर सकते हैं।

परन्तु NIOS बोर्ड और CBSE बोर्ड में मुख्य अंतर यह है कि सीबीएसई बोर्ड में क्लासरूम माध्यम से पढ़ाई कराई जाती है, अर्थात छात्रों को किसी विद्यालय में प्रवेश लेकर नियमित रूप से विद्यालय जाकर कक्षा में उपस्थित होना होता है; परन्तु NIOS बोर्ड में छात्र पत्राचार (डिस्टेंस लर्निंग) माध्यम से सम्बंधित कक्षा की पढ़ाई स्कूल या विद्यालय जाए बिना कर सकते हैं और सम्बंधित बोर्ड परीक्षा दे सकते हैं।

NIOS बोर्ड के कोर्स विकल्प

भारत में छात्र NIOS बोर्ड से पत्राचार के माध्यम से स्कूली/ व्यावसायिक शिक्षा के निम्नलिखित कोर्स कर सकते हैं:-

  • ओपन बेसिक एजुकेशन प्रोग्राम (कक्षा तीसरी, पाँचवीं या आठवीं के समकक्ष);
  • सेकेंडरी एजुकेशन प्रोग्राम (कक्षा दसवीं के समकक्ष);
  • सीनियर सेकेंडरी प्रोग्राम (कक्षा बारहवीं के समकक्ष);
  • वॉकेशनल एजुकेशनल प्रोग्राम (व्यावसायिक शिक्षा कार्यक्रम); आदि

NIOS में एडमिशन की योग्यता

यदि आप NIOS बोर्ड से पत्राचार के माध्यम से स्कूली शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए अभ्यर्थी की निम्नलिखित योग्यता होनी अनिवार्य होती है:-

क्रम संख्याकक्षा (प्रवेश हेतू)योग्यता
1ओपन बेसिक एजुकेशन प्रोग्राम (कक्षा तीसरी, पाँचवीं या आठवीं)न्यूनतम आयु 14 वर्ष
2सेकेंडरी एजुकेशन प्रोग्राम (कक्षा दसवीं) 1. न्यूनतम आयु 14 वर्ष;
2. आठवीं कक्षा उत्तीर्ण (मार्कशीट उपलब्ध होनी चाहिए)
3सीनियर सेकेंडरी प्रोग्राम (कक्षा बारहवीं)1. न्यूनतम आयु 15 वर्ष;
2. दसवीं कक्षा उत्तीर्ण (मार्कशीट उपलब्ध होनी चाहिए)

NIOS से 10th या 12th कैसे करें

यदि आप NIOS बोर्ड से 10th या 12th कक्षा करना चाहते हैं तो आप ऊपर लिखित योग्यता के अनुसार अपनी योग्यता जाँच लें। यदि आप सम्बंधित कक्षा में प्रवेश हेतू ऊपर लिखित योग्यता रखते हैं तो आप प्रवेश और प्रवेश प्रक्रिया से सम्बंधित विभिन्न जानकारी और ऑनलाइन आवेदन करने के लिए sdmis.nios.ac.in वेबसाइट पर जा कर सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

आवेदन करते समय छात्रों को निम्नलिखित दस्तावेज तैयार रखने होंगे:-

  • अपना वर्तमान पासपोर्ट साइज़ का रंगीन फोटो;
  • काले पेन से हस्ताक्षर;
  • पहचान पत्र (आधार कार्ड या पासपोर्ट आदि);
  • जन्म तिथि का सबूत (आधार कार्ड या जन्म प्रमाण पत्र);
  • निवास प्रमाण पत्र (आधार कार्ड या वोटर id कार्ड आदि)।

NIOS बोर्ड की परीक्षाएं प्रत्येक वर्ष 2 बार आयोजित की जाती हैं, जो मुख्यतः अप्रैल/ मई और अक्टूबर/ नवंबर में आयोजित की जाती हैं और छात्रों को अगले वर्ष की अप्रैल/ मई में होने वाली परीक्षाओं के लिए इस वर्ष मुख्यतः मार्च से जुलाई के बीच और अगले वर्ष की अक्टूबर/ नवंबर में होने वाली परीक्षाओं के लिए इस वर्ष मुख्यतः सितम्बर से जनवरी के बीच आवेदन करना होता है।

NIOS बोर्ड की सभी परीक्षाएं ऑफलाइन माध्यम (पैन और पेपर) से परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाती हैं।

निष्कर्ष

यहाँ पर इस लेख के माध्यम से आपको NIOS बोर्ड से सम्बंधित विभिन्न जानकारी प्राप्त हुई है, जैसे कि NIOS बोर्ड क्या है, NIOS बोर्ड और CBSE बोर्ड में अंतर, NIOS बोर्ड के विभिन्न कोर्स विकल्प, NIOS के कोर्सों में एडमिशन की योग्यता, NIOS से 10th या 12th कैसे करें, आदि। अतः यदि आप किसी कारणवश विद्यालयी शिक्षा के विपरीत पत्राचार के माध्यम से अपनी बोर्ड परीक्षा देना चाहते हैं तो आप भारत सरकार के अधीन मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड NIOS से ऐसा कर सकते हैं।

आप हमारी वेबसाइट शिक्षाव्यवसाय.कॉम पर भारत में मौजूद करियर, शिक्षा और रोजगार के विभिन्न विकल्पों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

2 thoughts on “NIOS बोर्ड क्या है और NIOS से 10th या 12th कैसे करें?”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!