online teacher kaise bane

आज के युग में विश्व भर में फैली कोरोना महामारी के कारण ऑनलाइन वस्तुओं की मांग कई गुना बढ़ गई है। वह मांग चाहे घरेलु सामान या ऑनलाइन सेवाओं की हो या ऑनलाइन शिक्षा की हो। अतः आज स्कूल स्तर से लेकर कॉलेज स्तर तक और कॉलेज स्तर से लेकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने तक की सम्पूर्ण शिक्षा का विकल्प ऑफलाइन माध्यम के साथ-साथ ऑनलाइन भी मौजूद है और यह कार्य आज के युग में बहुत से ऑनलाइन संस्थान कर रहे हैं। और जितने बड़े स्तर पर शिक्षा का ऑनलाइन मंच आज के समय में मौजूद है, उतनी ही संभावनाएं ऑनलाइन टीचिंग के क्षेत्र में हैं। अतः यदि आप एक ऑनलाइन टीचर बनना चाहते हैं तो इस से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी आपको इस लेख के माध्यम से मिलेगी। तो आइये जानते हैं कि ऑनलाइन टीचर कैसे बनें ?

ऑनलाइन टीचिंग कार्य क्या है

ऑनलाइन टीचिंग या ऑनलाइन शिक्षण में एक शिक्षक (टीचर) विभिन्न संचार उपकरणों की मदद से किसी ऑनलाइन मंच का उपयोग करके छात्रों को एक क्लासरूम का वातावरण देकर ऑनलाइन पढ़ाई कराते हैं। आज के इंटरनेट और ऑनलाइन संचार युग में अनेक वेबसाइट और एप्प ऑनलाइन मीटिंग / टीचिंग आदि के लिए अपना ऑनलाइन मंच प्रदान करते हैं।

इस कारण से ही बहुत से प्राइवेट कोचिंग / शिक्षण संस्थान आज ऑनलाइन शिक्षण कार्य के क्षेत्र में उतर गए हैं और पहली कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक और कॉलेज की पढ़ाई से लेकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी तक की पढ़ाई के विकल्प आज ऑफलाइन (क्लासरूम) माध्यम के अलावा ऑनलाइन माध्यमों में भी मौजूद हैं। यहाँ तक कि अब तो कई सरकारी विश्वविद्यालयों/ शिक्षण संस्थाओं ने भी कुछ स्नातक और स्नातकोत्तर कोर्सों को ऑनलाइन माध्यम से शुरू किया है और छात्र चाहें तो कई अच्छे और उच्च कोटि के शिक्षण संस्थानों से मान्यता प्राप्त डिग्री भी ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं।

अतः इतना बड़ा ऑनलाइन शिक्षण का मंच होने के कारण आज के युग में ऑनलाइन टीचिंग के माध्यम से भी अच्छी कमाई की जा सकती है। और किसी स्कूल या कॉलेज की भांति ही किसी ऑनलाइन शिक्षण संस्थान में नौकरी प्राप्त करने के लिए भी अनुभवी और बिना अनुभव वाले शिक्षकों के लिए रिक्तियां होती हैं।

ऑनलाइन टीचर बनने की योग्यता क्या है

किसी स्कूल या कॉलेज या कोचिंग संस्थान में ऑफलाइन माध्यम के नियमित टीचर बनने के लिए जो योग्यताएं होनी चाहिए वही योग्यताएं ऑनलाइन शिक्षक बनने के लिए भी होनी चाहिए। भारत में विभिन्न स्तर के शिक्षक बनने की योग्यता, प्रक्रिया और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारा लेख “टीचर कैसे बनें” पढ़ सकते हैं।

ऑनलाइन टीचिंग के लिए आवश्यक चीज़ें

यदि आप एक ऑनलाइन टीचर के तौर पर किसी ऑनलाइन शिक्षण संस्थान में नौकरी करते हैं तो आपके ऑनलाइन शिक्षण कार्य को सुचारु रूप से चलाने के लिए सम्बंधित उपकरण एवं ऑनलाइन मंच सम्बंधित संस्थान ही प्रदान करेगा। परन्तु एक ऑनलाइन टीचर के पास निम्नलिखित उपकरणों की उपलब्धता अवश्य होनी चाहिए जिनका वह समय-समय पर उपयोग कर सकते हैं :-

  • कंप्यूटर / लैपटॉप
  • एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन
  • अपने पहले से रिकॉर्ड किये हुए टाचिंग वीडियो
  • एक ब्लैक/ व्हाइट बोर्ड (चॉक या मार्कर और डस्टर सहित)
  • अपने विषय की किताबें
  • नोट्स बनाने के लिए राइटिंग पैड / नोटबुक; आदि।

ऑनलाइन टीचिंग के विभिन्न प्रकार

भारत में निम्नलिखित प्रकार के ऑनलाइन शिक्षक मौजूद हैं:-

  • किसी एक विशिष्ट विषय के ऑनलाइन शिक्षक;
  • प्राइमरी शिक्षक (पहली से पाँचवीं कक्षा तक);
  • कॉलेज स्तर के विषयों के ऑनलाइन शिक्षक;
  • हाई स्कूल / इंटरमीडिएट स्तर के ऑनलाइन शिक्षक;
  • कोचिंग संस्थानों में कार्यरत ऑनलाइन शिक्षक;
  • अपने यूट्यूब चैनल पर पहले से रिकॉर्ड की हुई नियमित वीडियो डालने वाले शिक्षक;
  • ऑनलाइन अंग्रेजी शिक्षक;
  • पाठ्यक्रम विकासकर्ता शिक्षक; आदि।

ऑनलाइन टीचिंग जॉब कैसे ढूंढे

आज के युग में ऑनलाइन टीचिंग के बढ़ते स्तर के कारण ऑनलाइन शिक्षकों की मांग में कई गुना की बढ़ोतरी हुई है। और यदि आप भी एक ऑनलाइन टीचर बनना चाहते हैं तो इसके लिए अनेक विकल्प मौजूद हैं। आप ऑनलाइन टीचिंग जॉब्स इंटरनेट पर गूगल के माध्यम से ढूंढ सकते हैं और अपनी योग्यता के अनुसार उनके लिए आवेदन भी कर सकते हैं।

भारत में ऑनलाइन टीचिंग के लिए मौजूद कुछ अच्छे स्तर के संस्थानों और वेबसाइटों की जानकारी हमने आगे दी है, जिनमें आप अपनी योग्यतानुसार ऑनलाइन टीचर बनने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

भारत के श्रेष्ठ ऑनलाइन टीचिंग संस्थान

भारत के कुछ टॉप ऑनलाइन शिक्षण संस्थान / वेबसाइट / मंच निम्नलिखित हैं:-

  • वेदांतु (Vedantu)
  • Byju’s
  • Udemy Academy
  • TutorMe
  • Great Learning; आदि

ऑनलाइन टीचिंग से पैसे कैसे कमाएं

यदि आप उपरोक्त में से किसी ऑनलाइन संस्थान या अन्य किसी ऑनलाइन शिक्षण संस्थान में ऑनलाइन शिक्षक के तौर पर नियुक्त होते हैं तो आपको निम्नलिखित वेतन दरों के तरीकों से वेतन का भुगतान हो सकता है:-

  • वेतन प्रति घंटा
  • वेतन प्रति क्लास / पीरियड
  • निश्चित मासिक सैलरी

सभी संस्थानों के अपने अलग वेतन सम्बन्धी नियम होते हैं जो उपरोक्त में से कोई एक या अन्य कुछ भी हो सकते हैं। यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि किसी भी संस्थान में आप फुल-टाइम या पार्ट-टाइम टीचिंग कर रहे हैं।

ऑनलाइन टीचिंग के फायदे और नुक्सान

सभी नौकरी विकल्पों की तरह ही ऑनलाइन टीचिंग जॉब के भी अपने कुछ फायदे और नुक्सान हैं, जो निम्नलिखित हैं:-

फायदे

  • समय का बंधन ना होना
  • किसी भी स्थान से करने की आज़ादी
  • रोज कहीं आने-जाने की आवश्यकता से छुटकारा
  • कम लागत

नुक्सान

  • ऑफलाइन कक्षा का वातावरण ना होना
  • इंटरनेट और तकनीकी / संचार उपकरणों पर निर्भरता

ऑनलाइन टीचर की सैलरी कितनी होती है

यदि सरकारी विश्वविद्यालयों/ कॉलेजों की बात की जाए तो ऑनलाइन शिक्षकों की सैलरी ऑफलाइन शिक्षकों के सामानांतर ही होती है।

परन्तु यदि आप किसी प्राइवेट ऑनलाइन शिक्षण या कोचिंग संस्थान से ऑनलाइन टीचर के रूप में जुड़ते हैं तो आपका वेतन सम्बंधित कक्षा स्तर, आपके अनुभव, कार्यभार और समबन्धित संस्थान के वेतन नियमों के अनुसार होता है, जो दस हजार रूपये प्रति माह से लेकर 1 लाख रूपये प्रति माह तक हो सकता है।

यह भी पढ़ें: सरकारी नौकरी कैसे पाएं ?

निष्कर्ष

यहाँ पर इस लेख के माध्यम से आपको ऑनलाइन टीचिंग से सम्बंधित विभिन्न जानकारियां प्राप्त हुई हैं। अतः यदि आप भी एक ऑनलाइन टीचर बनना चाहते हैं तो आप इस लेख में उपलब्ध जानकारी का लाभ उठा कर ऑनलाइन टीचर बनने का अपना सपना पूरा कर सकते हैं।

13 thoughts on “ऑनलाइन टीचर कैसे बनें ?”
      1. I want to become an online teacher , I am giving coaching since 2 year , I teach children from 1-10, am i successful in this job

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!