यह जानने से पहले कि पत्रकार (Journalist) कैसे बनें या reporter कैसे बनें, यह जानना आवश्यक है कि पत्रकार (Journalist) कौन होते हैं। पत्रकारिता या Journalism वह पेशा (profession) है जिसमें कार्यरत पत्रकार रेडियो, टेलीविज़न, अख़बार, मैगज़ीन आदि के माध्यम से लोगों तक देश और दुनिया की महत्वपूर्ण जानकारियां और समाचार पहुँचाते हैं। आज के इंटरनेट और तेज रफ़्तार युग में पत्रकारिता एक अत्यंत महत्वपूर्ण और चुनौतीपूर्ण कैरियर विकल्प है। पत्रकारिता का मुख्य उद्देश्य विभिन्न मुद्दों पर जनता को सूचित करना, शिक्षित करना और उनका ज्ञानवर्धन करना होता है। आज के तेज तर्रार युग में घटनाओं की सीधी रिपोर्टिंग अधिक पर्याप्त नहीं है, अतः पत्रकारिता में अधिक विशेषज्ञता और व्यावसायिकता की आवश्यकता है। इसलिए आज के कई पत्रकार विभिन्न क्षेत्रों जैसे कि राजनीति, वित्त, अर्थशास्त्र आदि के विशेषज्ञ हैं।
पत्रकारिता में मात्र रिपोर्टिंग ही शामिल नहीं है बल्कि इसमें स्थानीय और दुनिया की घटनाओं, रुझानों, वर्तमान मामलों की जांच, विश्लेषण आदि भी शामिल है। किसी भी देश के विकास और उन्नति में स्वतंत्र और निर्भीक पत्रकारिता एक अत्यंत महत्वपूर्ण योगदान देती है। अतः भारत में जो अभ्यर्थी पत्रकार या Journalist या reporter बनना चाहते हैं उनको यह जान लेना अत्यंत आवश्यक है कि किसी भी देश के लिए पत्रकारिता एक महत्वपूर्ण कैरियर विकल्प होने के साथ- साथ एक चुनौतीपूर्ण कैरियर विकल्प भी है और एक पत्रकार को सदैव ही चुस्त- दुरुस्त और मुस्तैद रहने की आवश्यकता होती है। अतः वह अभ्यर्थी जो जानकार हैं और देश और दुनिया के विभिन्न घटनाक्रमों की महत्वपूर्ण जानकारियां और समाचार एकत्रित करने और देने में अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए तैयार हैं, उनके लिए पत्रकारिता एक अच्छा कैरियर विकल्प है।
The pen is mightier than the sword (कलम तलवार से अधिक शक्तिशाली है)
Edward Bulwer- Lytton
Table of Contents
पत्रकार (Journalist) बनने हेतू योग्यताएं
शैक्षिक योग्यता
पत्रकार बनने हेतू अभ्यर्थियों को पत्रकारिता (Journalism) या Mass Communication में Graduation (स्नातक) या Post- Graduation (स्नात्तकोत्तर) डिग्री कोर्स करना होता है।
पत्रकारिता (Journalism) या Mass Communication में Graduation (स्नातक) डिग्री कोर्स में प्रवेश (admission) पाने हेतू अभ्यर्थियों को भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा (12th Class) में उत्तीर्ण होना चाहिए।
पत्रकारिता (Journalism) या Mass Communication में Post- Graduation (स्नात्तकोत्तर) डिग्री कोर्स में प्रवेश (admission) पाने हेतू अभ्यर्थियों को पत्रकारिता (Journalism) या Mass Communication के Graduation (स्नातक) डिग्री कोर्स में उत्तीर्ण होना चाहिए।
भारत के विभिन्न विश्वविद्यालयों (Universities) या कॉलेजों में Journalism या Mass Communication के Graduation या Post- Graduation कोर्स में प्रवेश पाने हेतू भिन्न- भिन्न मानदंड हो सकते हैं। जैसे कि किसी यूनिवर्सिटी में प्रवेश हेतू प्रवेश परीक्षा आयोजित की जा सकती है और किसी यूनिवर्सिटी में मेरिट के आधार पर प्रवेश मिल सकता है।
व्यक्तिगत गुण एवं विशेषज्ञता
एक पत्रकार की सम्बंधित भाषा में मजबूत पकड़ होनी चाहिए।
पत्रकार को विचारों को व्यवस्थित करने और उन्हें संचार के मौखिक और लिखित दोनों रूपों में स्पष्ट रूप से व्यक्त करने में सक्षम होना चाहिए।
पत्रकार के पास एक जिज्ञासु मन, ऊँची इच्छा शक्ति और एक सटीक, संक्षिप्त और प्रभावी तरीके से जानकारी प्रस्तुत करने की योग्यता होनी चाहिए।
पत्रकारिता के 2 मुख्य कैरियर विकल्प
प्रिंट मीडिया (Print Media)
प्रिंट मीडिया में मुख्यतः वह माध्यम आते हैं जिनमें लोग छपी हुई ख़बरों (समाचारों) के बारे में पढ़ कर जानकारी प्राप्त करते हैं, जैसे कि अखबार और मैगज़ीन।
इलेक्ट्रॉनिक मीडिया (Electronic Media)
इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से लोगों को विभिन्न समाचारों या ख़बरों की जानकारी देख कर या सुन कर प्राप्त होती है, जैसे कि टेलीविज़न या रेडियो के माध्यम से।
पत्रकारिता की नौकरी में विभिन्न भूमिकाएं
पत्रकारिता को कैरियर के रूप में अपनाने वाले व्यक्तियों के लिए प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया दोनों में ही विभिन्न प्रकार की भूमिकाओं की संभावनाएं हैं जिनमें से कुछ मुख्य निम्नलिखित हैं :-
फ़ोटो पत्रकारिता (Photo Journalism) : एक फोटो पत्रकार का मुख्य काम किसी न्यूज़ चैनल या अखबार या मैगज़ीन के लिए किसी भी घटना की वीडियो रिकॉर्डिंग या फ़ोटो लेना होता है।
शोधकर्ता (Researcher) : एक शोधकर्ता होने के लिए, व्यक्ति को रचनात्मक और जिज्ञासु होना चाहिए। एक शोधकर्ता के काम में चैनल या वेबसाइट के लिए शोध कार्य करना शामिल होता है।
रिपोर्टर (Reporter) : एक रिपोर्टर का काम किसी समाचार पत्र, पत्रिका, समाचार एजेंसी, रेडियो या टेलीविज़न चैनल में गति, स्पष्टता और सटीकता के साथ ख़बरों और घटनाओं को रिपोर्ट करना होता है।
संवाददाता या विशेष रिपोर्टर (Correspondent or Special Correspondent) : किसी विशेष उद्देश्य के लिए एक रिपोर्टर बनने के लिए आपको राजनीति, अर्थशास्त्र, खेल आदि जैसे किसी विशेष क्षेत्र का सम्पूर्ण ज्ञान होना चाहिए। इसके साथ ही आपके पास लाइनों को पढ़ने और अपनी समझ के आधार पर समाचार को समझाने की क्षमता भी होनी चाहिए।
संपादक (Editor) : एक संपादक अखबारों, पत्रिकाओं और ऑनलाइन मीडिया पर काम करते हैं। संपादक का काम लेखकों के साथ काम करना होता है और प्रकाशन के लिए सामग्री को संपादित करना होता है।
लेख़क (Writer) : लेख़क का कार्य मुख्यतः देश और दुनिया के विभिन्न घटनाक्रमों और समाचारों को प्रभावी शब्दों में लिखना होता है।
कार्टूनिस्ट (Cartoonist) : कार्टूनिस्ट का मुख्य कार्य किसी महत्वपूर्ण समाचार को अखबार या मैगज़ीन के लिए एक आकर्षक कार्टून के माध्यम से दर्शाना होता है। कार्टूनिस्ट के अलावा एनीमेशन स्पेशलिस्ट भी इसी प्रकार का कार्य कार्टून वीडियो के माध्यम से न्यूज़ चैनल के लिए करते हैं।
आलोचक (Critic) : पत्रकारिता (Journalism) में एक आलोचक या Critic का कार्य बहुत ही कठिन होता है और यह कार्य एक अत्यंत तजुर्बेकार (experienced) पत्रकार को ही सौंपा जाता है जिसको किसी विशिष्ट क्षेत्र में अत्यधिक ज्ञान होता है।
भारत में पत्रकारिता (Journalism/ Mass Communication) के मुख्य कॉलेज
- Indian Institute of Mass Communication (IIMC), नई दिल्ली
- AJK Mass Communication Research Centre, जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय, नई दिल्ली
- Symbiosis Institute of Media & Communication, पुणे
- Department of Media and Communication Studies, सावित्रीबाई फूले यूनिवर्सिटी, पुणे
- Department of Communication, हैदराबाद यूनिवर्सिटी
- Manipal Institute of Communication, उडुपी
- Xavier Institute of Communications, मुंबई
- Indian Institute of Journalism & New Media, बेंगलुरु
- Department of Media Studies, क्राइस्ट यूनिवर्सिटी, बेंगलुरु; आदि।
पत्रकार की सैलरी कितनी होती है
किसी भी पत्रकार की सैलरी या वेतन इस बात पर निर्भर करता है कि सम्बंधित पत्रकार किस पत्रकारिता क्षेत्र में काम करता है और उसको पत्रकारिता का कितना अनुभव है। ऐसा अमूनन माना जाता है कि एक टीवी न्यूज़ चैनल में काम करने वाले पत्रकार की सैलरी किसी समाचार-पत्र के लिए काम करने वाले पत्रकार की सैलरी से अधिक होती है।
जहाँ तक पत्रकारिता में निजी सैलरी का सवाल है तो भारत में एक नवनियुक्त पत्रकार को 20- 25 हजार रूपये के आसपास का वेतन मिल सकता है और यदि आप एक पत्रकार की उच्चतम सैलरी की बात करें तो इसकी कोई सीमा नहीं है। यदि आपकी पत्रकारिता में दम है और आपको पत्रकारिता के क्षेत्र में अच्छा अनुभव है तो आप महीने के लाखों रूपये भी कमा सकते हैं।
इंटरनेट और सोशल मीडिया के आज के युग में बहुत से पत्रकार सिर्फ नौकरी पर ही निर्भर नहीं है बल्कि वे पत्रकारिता का अपना निजी यूट्यूब चैनल बना कर भी विज्ञापनों के माध्यम से अच्छी कमाई कर रहे हैं। परन्तु यूट्यूब चैनल भी उन पत्रकारों का ही अधिक चलता है जो प्रतिदिन नयी और सटीक खबर अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से पेश करते हैं।
यह भी पढ़ें: एयर होस्टेस कैसे बनें ?
MCA क्या है ? (Master of Computer Application)
निष्कर्ष (Conclusion)
हम उम्मीद करते हैं कि इस लेख के माध्यम से आपको पत्रकार बनने से सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त हुई होंगी। अतः अभ्यर्थी अपनी रुचि के अनुसार Journalism (पत्रकारिता) या Mass Communication से ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री कोर्स करके पत्रकार बनकर किसी टेलीविज़न या रेडियो न्यूज़ चैनल या मैगज़ीन या अखबार या वेब मीडिया के माध्यम से देश और दुनिया को विभिन्न समाचारों और घटनाओं से अवगत करा सकते हैं।
अधिकतर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)
प्रश्न 1: पत्रकार (Journalist) कौन होते हैं ?
उत्तर 1: एक पत्रकार (Journalist) रेडियो या टेलीविज़न या अख़बार या मैगज़ीन या वेब मीडिया आदि के माध्यम से लोगों तक देश और दुनिया की महत्वपूर्ण जानकारियां और समाचार पहुँचाने वाले व्यक्ति होते हैं।
प्रश्न 2: पत्रकार (Journalist) और रिपोर्टर (Reporter) में क्या अंतर होता है ?
उत्तर 2: एक रिपोर्टर और पत्रकार के बीच सबसे बड़ा अंतर यह है कि एक रिपोर्टर वह होता है जो टेलीविज़न या अखबारों के लिए विशिष्ट समाचारों को शामिल करता है, जबकि एक पत्रकार वह व्यक्ति होता है जो समाचारों को लिख सकता है, समाचारों को वितरित कर सकता है और विभिन्न सामूहिक मीडिया गतिविधियों की मेजबानी कर सकता है। अतः रिपोर्टर, पत्रकारिता के विभिन्न नौकरी प्रकारों में से मात्र एक प्रकार है।
प्रश्न 3: एक पत्रकार (Journalist) को लगभग कितनी Salary (वेतन) मिलती है ?
उत्तर 3: भारत में पत्रकारों को उनके कार्य और पत्रकारिता के माध्यम के अनुसार शुरुआत में एक लाख से दो लाख रूपये वार्षिक Salary (सैलरी) मिल सकती है।
प्रश्न 4: भारत में Journalism या Mass Communication का कोर्स करने में कितना खर्च आता है ?
उत्तर 4: भारत में विभिन्न विश्वविद्यालयों में Journalism या Mass Communication का ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा कोर्स करने में 1 लाख रूपये से लेकर 4 लाख रूपये तक का खर्च आ सकता है।
प्रश्न 5: पत्रकार (Journalist) बनने के लिए क्या योग्यताएं होनी चाहिए ?
उत्तर 5: पत्रकार बनने के लिए अभ्यर्थी Journalism या Mass Communication में ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री या पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा धारक होने चाहिए। इसके साथ ही अभ्यर्थी के पास सम्बंधित भाषा में अच्छी कम्युनिकेशन स्किल्स सहित राजनीति, खेल, वित्त और अर्थशास्त्र आदि विभिन्न क्षेत्रों में रुचि और ज्ञान होना चाहिए।