NIFT kya hai Fashion Designer kaise bane

क्या आप भी एक फैशन डिज़ाइनर (Fashion Designer) बनना चाहते हैं और जानना चाहते हैं कि NIFT (National Institute of Fashion Technology) क्या है और फैशन डिज़ाइनिंग का कोर्स कहाँ से और कैसे करें तो इस लेख में आपको इस से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी मिलेगी। भारत में ही नहीं विश्व के अनेकों देशों में फैशन उद्योग (Fashion Industry) को एक अत्यधिक चमक धमक वाला उद्योग समझा जाता है। परन्तु फैशन डिज़ाइनिंग को कैरियर (व्यवसाय) के तौर पर अपनाने वाले लोगों को इस उद्योग में अच्छी आमदनी भी होती है। फैशन डिज़ाइनिंग के क्षेत्र में नौकरी पाने की भी अनेकों संभावनाएं हैं। अतः आइये जानते हैं कि NIFT क्या है और फैशन डिज़ाइनर (Fashion Designer) कैसे बनें ?

NIFT में कराये जाने वाले मुख्य कोर्स

(1) 12th के बाद :-

(2) ग्रेजुएशन (Graduation) के बाद :-

  • 2 वर्षीय मास्टर ऑफ़ डिज़ाइन (Master of Design);
  • 2 वर्षीय मास्टर ऑफ़ फैशन मैनेजमेंट (Master of Fashion Management);
  • 2 वर्षीय मास्टर ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी (Master of Fashion Technology).

विभिन्न specialization (विशेषज्ञता)

  • NIFT द्वारा कराया जाने वाला Bachelor of Design (B.Des) एक 4 वर्षीय ग्रेजुएशन (स्नातक) कोर्स है।
  • विभिन्न NIFT संस्थानों में कराये जाने वाले उक्त कोर्स में छात्रों के पास एक्सेसरी डिज़ाइन, फैशन कम्युनिकेशन, फैशन डिज़ाइन, लैदर डिज़ाइन, टेक्सटाइल डिज़ाइन आदि कोर्सों में specialization (विशेषज्ञता) करने का विकल्प रहता है।
  • Bachelor of Fashion Technology (B.F.T.) में मात्र फैशन टेक्नोलॉजी में ही specialization (विशेषज्ञता) करायी जाती है।

भारत के विभिन्न NIFT संस्थान

भारत में निम्नलिखित National Institute of Fashion Technology (NIFT) संस्थान हैं :-

  • NIFT, नई दिल्ली
  • NIFT, बेंगलुरु
  • NIFT, भोपाल
  • NIFT, चेन्नई
  • NIFT, गांधीनगर
  • NIFT, हैदराबाद
  • NIFT, कुन्नूर
  • NIFT, कोलकात्ता
  • NIFT, मुंबई
  • NIFT, पटना
  • NIFT, पंचकूला
  • NIFT, रायबरेली
  • NIFT, शिलॉंग
  • NIFT, काँगड़ा
  • NIFT, जोधपुर
  • NIFT, भुबनेश्वर
  • NIFT, श्रीनगर

उपरोक्त लिखित फैशन संस्थानों में से NIFT, नई दिल्ली विश्व के श्रेष्ठ फैशन संस्थानों में से एक है।

NIFT के विभिन्न कोर्सों में प्रवेश पाने की योग्यता

NIFT संस्थानों में उपरोक्त ग्रेजुएशन कोर्सों में admission (प्रवेश) के लिए आवेदन करने हेतू योग्यताएं :-

आयु सीमा :-

  • B.Des और B.F.Tech ग्रेजुएशन कोर्सों में प्रवेश पाने हेतू आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु 24 वर्ष तक होनी चाहिए।
  • आरक्षित वर्गों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाती है।

शैक्षिक योग्यता :-

(1). B.Des (बैचलर ऑफ़ डिज़ाइन) कोर्स के लिए :

  • भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किन्हीं भी विषयों से 12वीं कक्षा में उत्तीर्ण; या
  • AICTE या भारत के किसी भी राज्य तकनीकी शिक्षा बोर्ड से मान्यता प्राप्त कोई भी 3 या 4 वर्षीय डिप्लोमा; या
  • समकक्ष।

(2). B.F.T. (बैचलर ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी) कोर्स के लिए :

  • Physics (भौतिक विज्ञान), Chemistry (रसायन विज्ञान) और Maths (गणित) विषयों सहित भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा में उत्तीर्ण; या
  • AICTE या भारत के किसी भी राज्य तकनीकी शिक्षा बोर्ड से मान्यता प्राप्त कोई भी 3 या 4 वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा; या
  • समकक्ष।

(3). M.Des (मास्टर ऑफ़ डिज़ाइन) कोर्स के लिए :

  • भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किन्हीं विषयों में ग्रेजुएशन (स्नातक) डिग्री; या
  • नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT) या नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ डिज़ाइन (NID) से 3 वर्षीय ग्रेजुएशन डिप्लोमा।

(4). M.F.M. (मास्टर ऑफ़ फैशन मैनेजमेंट) कोर्स के लिए :

  • भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किन्हीं विषयों में ग्रेजुएशन (स्नातक) डिग्री; या
  • नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT) या नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ डिज़ाइन (NID) से 3 वर्षीय ग्रेजुएशन डिप्लोमा।

(5). M.F.T. (मास्टर ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी) कोर्स के लिए :

  • NIFT से B.F.T. डिग्री; या
  • भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग डिग्री।

यह भी पढ़ें: MBA क्या है? MBA कोर्स कैसे करें

NIFT में विभिन्न कोर्सों के लिए प्रवेश प्रक्रिया

(1). B.Des कोर्स के लिए :-

  • उक्त ग्रेजुएशन कोर्स में प्रवेश पाने के लिए अभ्यर्थियों को General Ability Test (GAT) और Creative Ability Test (CAT) नामक प्रवेश परीक्षायें उत्तीर्ण करनी होती है।
  • उक्त दोनों प्रवेश परीक्षाओं को उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को Situation Test (स्थिति परीक्षण) के लिए बुलाया जाता है।

(2). B.F.T. कोर्स के लिए :-

  • B.F.T. कोर्स में प्रवेश हेतू अभ्यर्थियों को मात्र General Ability Test (GAT) उत्तीर्ण करना होता है।
  • इस कोर्स में प्रवेश पाने हेतू अभ्यर्थियों को Creative Ability Test (CAT) नहीं देना होता है।

(3). M.Des कोर्स के लिए :-

  • इस कोर्स में प्रवेश पाने के लिए अभ्यर्थियों को General Ability Test (GAT) और Creative Ability Test (CAT) नामक प्रवेश परीक्षायें उत्तीर्ण करनी होती है।
  • उक्त दोनों प्रवेश परीक्षाओं को उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है।

(4). M.F.T. और M.F.M. कोर्सों के लिए :-

  • उपरोक्त दोनों कोर्सों में प्रवेश हेतू अभ्यर्थियों को मात्र General Ability Test (GAT) उत्तीर्ण करना होता है।
  • GAT परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है।

प्रवेश परीक्षाओं का pattern (प्रतिरूप)

(1). B.Des और M.Des कोर्सों के लिए :-

(i). General Ability Test (GAT) :-

CourseB.DesM.Des
Language of written testEnglish/ HindiEnglish/ Hindi
Test Duration120 minutes120 minutes
SectionsNo. of QuestionsNo. of Questions
Quantitative Ability2020
Communication Ability2530
English Comprehension2530
Analytical Ability1525
General Knowledge & Current Affairs1515
Total100120

(ii). Creative Ability Test (CAT) :-

  • यह परीक्षण B.Des और M.Des दोनों कोर्सों के लिए किया जाता है।
  • इस परिक्षण में अभ्यर्थियों की सहज क्षमता, डिजाइन क्षमता और अवलोकन की शक्ति आदि जाँचे जाते हैं।

(2). B.F.T., M.F.T. और M.F.M. कोर्सों के लिए :-

(i). General Ability Test (GAT) :-

CourseB.F.TechM.F.TechM.F.M.
Language of written testEnglish/ HindiEnglish/ HindiEnglish/ Hindi
Test Duration180 minutes180 minutes180 minutes
SectionsNo. of questionsNo. of questionsNo. of questions
Quantitative Ability303010
Communication Ability & English Comprehension454550
Analytical & Logical Ability252525
General Knowledge & Current Affairs252525
Case Study252540
Total150150150

फैशन डिजाइनिंग में नौकरी, रोज़गार और अन्य संभावनाएं

(1). NIFT संस्थानों से फैशन डिजाइनिंग या फैशन टेक्नोलॉजी कोर्स करने का लाभ यह है कि इन संस्थानों में Campus Placement के माध्यम से छात्रों को एक अच्छी नौकरी मिलने की संभावना रहती है।
(2). नौकरी के अलावा अभ्यर्थियों के पास अन्य निजी व्यवसाय और उद्योग संभावनाएं भी मौजूद हैं जो निम्नलिखित हैं :-

  • Garment and textile export houses (परिधान और कपड़ा निर्यात घर);
  • Textile and fabric manufacturing units (कपड़ा और कपड़ा निर्माण इकाइयाँ);
  • Television and Film Industry (टेलीविजन और फिल्म उद्योग);
  • Branded fashion showrooms (ब्रांडेड फैशन शोरूम);
  • फैशन डिजाइनिंग संस्थानों में शिक्षण कार्य; आदि।

निष्कर्ष

यहाँ पर हमने NIFT क्या है, NIFT में कौन-कौन से कोर्स हैं, NIFT में admission कैसे होता है और NIFT से कोर्स करके Fashion Designer कैसे बनें आदि जानकारी प्रदान की हैं। और उम्मीद करते हैं कि उपरोक्त जानकारी का लाभ लेकर NIFT में एडमिशन लेने और फैशन डिज़ाइनर बनने के इच्छुक अभ्यर्थी अपनी इच्छाओं को पूरा कर सकेंगे। भारत में मौजूद अनेकों कैरियर, शिक्षा और रोज़गार से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट shikshavyavsay.com पर मौजूद अन्य लेख पढ़ सकते हैं।

3 thoughts on “NIFT क्या है ? (फैशन डिज़ाइनर कैसे बनें)”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!