python language kya hai

यदि आप कंप्यूटर साइंस या सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग के क्षेत्र में काम करना चाहते हैं और अपना करियर बनाना चाहते हैं तो ऐसा आप Python Language में निपुणता प्राप्त करके कर सकते हैं। ‘पाइथन’ कंप्यूटर की एक coding या प्रोग्रामिंग language होती है जिसके माध्यम से कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग के क्षेत्र में कार्य करने वाले व्यक्ति वेब डिज़ाइनिंग, मोबाइल एप्प बनाना, कंप्यूटर सॉफ्टवेयर या कंप्यूटर गेम बनाना आदि कार्य कर सकते हैं। यदि आप भी पाइथन लैंग्वेज से सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको वो सभी जानकारियां इस लेख के माध्यम से मिलेगी। अतः आइये जानते हैं कि Python Language क्या है और पाइथन लैंग्वेज कैसे सीखें ?

Python Language क्या है

Python एक कंप्यूटर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है जिसका उपयोग अक्सर वेबसाइट और सॉफ्टवेयर बनाने और डेटा विश्लेषण आदि करने के लिए किया जाता है। पाइथन लैंग्वेज का उपयोग विभिन्न प्रकार के programs को बनाने के लिए किया जा सकता है। Python Language किसी विशिष्ट कंप्यूटर / सॉफ्टवेयर प्रोग्रामिंग के लिए नहीं बनी है और इसके बहुउद्देशीय उपयोग हैं। इस बहुमुखी प्रतिभा और आसानी से सीखे जाने के कारण ही इसे आज के युग में सबसे अधिक उपयोग की जाने वाली प्रोग्रामिंग भाषाओं में से एक कहा जा सकता है।

पाइथन लैंग्वेज के उपयोग क्या हैं

Python प्रोग्रामिंग या कोडिंग लैंग्वेज का निम्नलिखित कार्यों में उपयोग किया जा सकता है:-

  • वेबसाइटों को बनाने के लिए;
  • अन्य सॉफ्टवेयरों को बनाने के लिए;
  • डेटा एनालिसिस के लिए;
  • टास्क ऑटोमेशन के लिए;
  • डेटा विज़ुअलाइज़ेशन के लिए; आदि।

Python Language कैसे सीखें

भारत में Python Language सीखने के अनेक ऑनलाइन और ऑफलाइन विकल्प मौजूद हैं, जिनमें से कुछ प्रमुख संस्थान निम्नलिखित हैं:-

  • नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (NIELIT) के विभिन्न सेंटर;
  • C-DAC, मोहाली;
  • Analytix Labs, दिल्ली / एन.सी.आर;
  • Edvancer Eduventures, मुंबई;
  • विभिन्न भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान (I.I.T.); आदि

Python Language कोर्स की अवधि कितनी होती है

भारत में विभिन्न ऑनलाइन / ऑफलाइन संस्थानों में Python Language कोर्स की कुल अवधि कुछ घंटों से लेकर कुछ सप्ताहों की हो सकती है। अतः यह आपकी योग्यता पर निर्भर करता है कि आप इनमें से कौनसा कोर्स करना चाहते हैं।

Python Language कोर्स की फीस कितनी होती है

भारत के विभिन्न संस्थानों में पाइथन लैंग्वेज के ऑनलाइन / ऑफलाइन कोर्स की कुल फीस 1 हजार रूपये से लेकर 1 लाख रूपये तक की हो सकती है।

Python Language सीखने के बाद क्या करें

पाइथन कंप्यूटर प्रोग्रामिंग भाषा में निपुणता प्राप्त करने के बाद अभ्यर्थी निम्नलिखित पदों पर या निम्नलिखित क्षेत्रों में नौकरी या कार्य कर सकते हैं:-

  • सॉफ्टवेयर इंजीनियर;
  • डेटा एनालिस्ट;
  • रिसर्च एनालिस्ट;
  • डेटा साइंटिस्ट;
  • सॉफ्टवेयर डेवलपर;
  • पाइथन डेवलपर; आदि।

आज के युग में यदि आपके अंदर प्रतिभा मौजूद है और आप पाइथन प्रोग्रामिंग भाषा में निपुण हैं तो कंप्यूटर इंजीनियरिंग के क्षेत्र में आप बिना किसी शैक्षिक योग्यता के भी एक अच्छी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। अतः पाइथन लैंग्वेज स्वयं में ही एक नौकरी उन्मुख और नौकरी प्रदाता कोर्स है।

यह भी पढ़ें:

  1. कंप्यूटर इंजीनियर कैसे बनें ?
  2. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) क्या है और कैसे सीखें ?
  3. गूगल में जॉब कैसे पाएं ?
  4. हैकर क्या होता है और एथिकल हैकर कैसे बनें ?

निष्कर्ष

यहाँ पर इस लेख के माध्यम से आपको Python Language से सम्बंधित विभिन्न जानकारियां प्राप्त की हैं, जैसे कि Python Language क्या है, पाइथन लैंग्वेज के उपयोग क्या हैं, Python Language कैसे सीखें, Python Language कोर्स की अवधि और फीस कितनी होती है, पाइथन लैंग्वेज सीखने के बाद करियर विकल्प, आदि। अतः यदि आप भी कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग के क्षेत्र में कार्य करना चाहते हैं तो यह आप मात्र पाइथन प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में निपुणता प्राप्त करके कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!