RJ kya hota hai kaise bane

आपने रेडियो पर कई FM चैनल सुने होंगे और उन चैनलों पर किसी भी प्रोग्राम के दौरान एक व्यक्ति की आवाज़ भी सुनाई दी होगी। रेडियो पर बजने वाले किसी भी टॉक शो (बोलते प्रोग्राम) में जिस व्यक्ति की आवाज़ सुनायी देती है या जो श्रोताओं से बात करता सुनाई देता है, उसको RJ या रेडियो जॉकी कहते हैं। हालाँकि एक RJ रेडियो के किसी प्रोग्राम में श्रोताओं के लिए बोलने के अलावा अन्य कई काम भी करता है। यदि आप यह सोच रहे हैं कि आप एक अच्छे वक्ता हैं तो आप आसानी से रेडियो जॉकी (RJ) बन सकते हैं तो आप गलत सोच रहे हैं। एक RJ बनने के लिए बोलने के अलावा कई अन्य कौशल भी चाहिए। अतः यदि आप एक RJ बनना चाहते हैं तो आपकी जानकारी के लिए RJ बनने से सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियां इस लेख में मिलेंगी। तो आइये जानते हैं कि RJ (रेडियो जॉकी) क्या होता है और RJ कैसे बनें?

RJ (रेडियो जॉकी) क्या होता है

रेडियो जॉकी या RJ मुख्यतः वह व्यक्ति होता है जो किसी भी रेडियो शो का वक्ता होता है या जो किसी भी रेडियो प्रोग्राम के दौरान बोलता हुआ सुनाई देता है। एक रेडियो जॉकी (RJ) किसी भी रेडियो प्रोग्राम के दौरान अपनी मधुर आवाज़ और बातों से श्रोताओं का मनोरंजन करने के अलावा उनसे फ़ोन पर बात भी करता है और प्रोग्राम की पटकथा या अपनी पसंद के आधार पर श्रोताओं को फ़िल्मी गाने और समाचार आदि भी बताता है।

आज के युग में RJ की नौकरी एक प्रतिष्ठित नौकरी मानी जाती है और इसमें salary (वेतन) भी अच्छी मिलती है। अतः यदि आपके अंदर लम्बे समय तक बोलने की प्रतिभा होने के साथ-साथ श्रोताओं को अपनी बातों से बाँध कर रखने की कला भी आती है और इसमें आपकी दिलचस्पी भी है तो RJ के रूप में नौकरी करना आपको दोहरा लाभ देगा। वह इस तरीके से कि आप अपने पसंद के आधार पर मात्र बातें करने के बदले वेतन के रूप में कमाई कर सकते हैं।

RJ बनने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए

RJ बनने के लिए कोई शैक्षिक योग्यता निर्धारित नहीं है। परन्तु यह उम्मीद की जाती है कि एक RJ इतना पढ़ा-लिखा अवश्य होना चाहिए कि वह उसके आस-पास और देश-दुनिया में हो रही घटनाओं को पढ़ सके, समझ सके और उन पर सकारात्मक बातें कर सके, आदि। हालाँकि, RJ बनने की प्रक्रिया में कुछ शैक्षिक डिप्लोमा/ सर्टिफिकेट कोर्स लाभकारी साबित हो सकते हैं। इसके अलावा RJ बनने के लिए कुछ अन्य स्किल्स (कौशल) की आवश्यकता भी होती है। यहाँ पर हम आपको RJ बनने के लिए विभिन्न आवश्यक स्किल्स और लाभदायक शैक्षिक कोर्सों के बारे में बताएँगे।

शैक्षिक योग्यता

RJ बनने के लिए कोई शैक्षिक योग्यता निर्धारित नहीं है। परन्तु यदि आप निम्नलिखित कोर्स कर लेते हैं तो यह आपको RJ बनने के लिए आयोजित की जाने वाली नियुक्ति प्रक्रिया में लाभ पहुँचा सकते हैं:-

  • B.A. (मास कम्युनिकेशन);
  • B.A. (Journalism/ पत्रकारिता);
  • रेडियो जॉकींग में PG डिप्लोमा/ UG डिप्लोमा/ सर्टिफिकेट कोर्स;
  • रेडियो मैनेजमेंट/ रेडियो पप्रोग्रामिंग आदि में डिप्लोमा;
  • अनाउंसमेंट और ब्रॉडकास्टिंग में डिप्लोमा, आदि;

अन्य कौशल (skills)

एक RJ बनने के लिए या एक सफल RJ बनने के लिए अभ्यर्थियों के पास निम्नलिखित कौशल (skills) भी होने चाहिए:-

  • मधुर आवाज़
  • प्रतिदिन लम्बे समय (4-5 घंटे) तक बोलने की प्रतिभा
  • बातों में श्रोताओं को बांधे रखने की कला
  • भाषा में स्पष्टता और सही उच्चारण
  • लेखन कौशल (कंटेंट राइटिंग स्किल्स)
  • प्रतिदिन की ख़बरों, समाचारों और रुझानों आदि की जानकारी रखना
  • बातों और विचारों में रचनात्मकता; आदि

RJ के कोर्स कहाँ से करें

जैसा कि हमने ऊपर बताया कि एक RJ (रेडियो जॉकी) बनने के लिए आप मास कम्युनिकेशन, पत्रकारिता (Journalism), रेडियो जॉकिंग, रेडियो प्रोग्रामिंग, रेडियो अनाउंसमेंट और ब्रॉडकास्टिंग आदि में पोस्ट-ग्रेजुएशन डिप्लोमा/ ग्रेजुएशन डिग्री/ डिप्लोमा/ सर्टिफिकेट कोर्स आदि कर सकते हैं। परन्तु यदि आप जानना चाहते हैं कि यह कोर्स कहाँ से किये जा सकते हैं तो आप निम्नलिखित संस्थानों से उपरोक्त कोर्स कर सकते हैं:-

  • रेडियो स्कूल ऑफ़ ब्रॉडकास्टिंग, मुंबई
  • इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ मास कम्युनिकेशन (IIMC)
  • क्राफ्ट फिल्म स्कूल, दिल्ली
  • AAFT स्कूल ऑफ़ Journalism एंड Mass Communication, नोएडा
  • लेडी श्री राम कॉलेज, दिल्ली
  • भारतीय विद्या भवन, दिल्ली; आदि

RJ कैसे बनें

यदि आपको लगता है कि आपके अंदर RJ बनने का हुनर है और आप इसकी योग्यता भी रखते हैं तो आप भारत में मौजूद अनेक FM रेडियो चैनल्स में आवेदन कर सकते हैं। RJ बनने के लिए आप निम्नलिखित रेडियो FM चैनलों में आवेदन कर सकते हैं:-

  • रेडियो सिटी (FM 91.1)
  • Big FM 92.7
  • Red FM 93.5
  • रेडियो मिर्ची 98.3
  • ऑल इंडिया रेडियो
  • अन्य कोई भी चैनल

उपरोक्त चैनलों पर नौकरी के लिए मुख्यतः कोई आवेदन आमंत्रित नहीं किये जाते हैं। अतः आप सम्बंधित चैनल की वेबसाइट पर जा कर वहाँ पर RJ की रिक्तियाँ ढूंढ सकते हैं और ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आप उनकी वेबसाइट पर मौजूद ई-मेल id के माध्यम से अपना रिज्यूमे (Resume) ई-मेल भी कर सकते हैं।

RJ की salary कितनी होती है

शुरुआत में एक RJ (रेडियो जॉकी) को 10000/- रूपये प्रति माह से लेकर 25000/- रूपये प्रति माह तक सैलरी मिल सकती है, परन्तु एक बार प्रसिद्ध या सफल हो जाने के बाद एक RJ की सैलरी 1 लाख रूपये प्रति माह या उस से भी अधिक हो सकती है।

यह भी पढ़ें:
(1). एनीमेशन क्या है और एनीमेशन कोर्स कैसे करें?
(2). एक्टर कैसे बनें?

निष्कर्ष

यहाँ पर हमने आपको “RJ (रेडियो जॉकी) क्या होता है और RJ कैसे बनें” से सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण बातें बताई हैं। आप इस जानकारी का लाभ उठा कर अपनी योग्यता और हुनर के आधार पर भारत के विभिन्न रेडियो चैनलों में RJ बनने के लिए आवेदन कर सकते हैं और यदि आप इसमें सफल हो जाते हैं तो आप रातों-रात एक प्रसिद्द व्यक्ति बन सकते हैं।

One thought on “RJ (रेडियो जॉकी) क्या होता है और RJ कैसे बनें?”
  1. सर मुझे नोकरी की सख्त जरूरत है
    और मैंने B.A कम्पलीट कर रख्खा +ITI कर रहा हु
    उमर 22 है
    नाम मोहित शर्मा है
    उन्नाव उत्तर प्रदेश का रहने एएल हु
    UP।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!