यदि आपने साइंस के विषयों से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण की है और आप 12th साइंस के बाद टॉप जॉब या कैरियर विकल्पों के बारे में जानना चाहते हैं तो यहाँ पर आपको 12th साइंस के बाद टॉप 5 जॉब / कैरियर विकल्पों की जानकारी मिलेगी। वैसे तो शिक्षाव्यवसाय.कॉम आपको यही सलाह देगा कि 12वीं कक्षा के बाद आपको अपनी योग्यता, पसंद और कैरियर विकल्प को ध्यान में रखते हुए कोई ग्रेजुएशन या स्नातक कोर्स करना चाहिए। परन्तु यदि किसी कारणवश आप 12th के बाद ही नौकरी करना चाहते हैं तो इस लेख के माध्यम से हम आपको 12th साइंस के बाद भारत में मौजूद श्रेष्ठ नौकरियों के विकल्पों के बारे में बताएंगे। अतः आइये जानते हैं 12th साइंस के बाद टॉप 5 जॉब के विकल्प कौन से हैं।
Table of Contents
12th साइंस के बाद टॉप 5 जॉब / कैरियर विकल्प
NDA परीक्षा के माध्यम से भारतीय रक्षा सेनाओं में ऑफिसर
यदि आपने 12वीं कक्षा साइंस विषयों (गणित सहित) से उत्तीर्ण की है तो आप UPSC द्वारा आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) परीक्षा के माध्यम से आर्मी (थल सेना) में लेफ्टिनेंट, एयर-फाॅर्स (वायुसेना) में फ्लाइंग ऑफिसर और नेवी (नौसेना) में सब-लेफ्टिनेंट के पद पर शुरुआती नियुक्ति पा सकते हो। और पदोन्नति के उपरांत सम्बंधित सेना अध्यक्ष के पद तक पहुँच सकते हो। परन्तु यदि आपने 12वीं कक्षा बिना गणित के साइंस विषयों से उत्तीर्ण की है तो NDA परीक्षा के माध्यम से आप केवल आर्मी (थल सेना) के लिए ही आवेदन कर सकते हैं, क्योंकि वायुसेना और नौसेना के लिए 12वीं कक्षा में भौतिक विज्ञान और गणित विषयों की अनिवार्यता होती है। 12वीं कक्षा के बाद भारत के किसी भी सरकारी विभाग में सीधा ग्रुप-A अधिकारी के पद पर नियुक्त होने का यह एकमात्र उपलब्ध विकल्प है। NDA परीक्षा और सम्बंधित सेनाओं में नियुक्ति से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी के लिए आप “NDA परीक्षा क्या है” पढ़ सकते हैं।
RRB NTPC परीक्षा के माध्यम से रेलवे में तकनीशियन / क्लर्क आदि
साइंस विषयों से 12th कक्षा उत्तीर्ण छात्र रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड नॉन-टेक्निकल पॉपुलर केटेगरी (RRB NTPC) परीक्षा के माध्यम से भारतीय रेलवे विभाग में क्लर्क के पद पर नियुक्त हो सकते हैं। यदि आपके पास 12th में भौतिक विज्ञान और गणित दोनों विषय थे तो आप RRB ALP परीक्षा के माध्यम से रेलवे विभाग में तकनीशियन के पद के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। RRB NTPC परीक्षा, RRB ALP परीक्षा और रेलवे में नौकरी पाने से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए आप “रेलवे में नौकरी कैसे पाएं” पढ़ सकते हैं।
SSC CHSL परीक्षा के माध्यम से केंद्रीय विभागों में LDC/ डाटा एंट्री ऑपरेटर/ डाक सहायक
साइंस से 12th कक्षा उत्तीर्ण छात्र “कर्मचारी चयन आयोग (SSC)” द्वारा आयोजित की जाने वाली SSC CHSL परीक्षा के माध्यम से डाक विभाग में डाक सहायक और अन्य केंद्रीय विभागों में LDC, डाटा एंट्री ऑपरेटर आदि पदों पर नियुक्त हो सकते हैं। कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (CHSL) परीक्षा से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए आप हमारे लेख “SSC CHSL परीक्षा क्या है” और “SSC CHSL की तैयारी कैसे करें” पढ़ सकते हैं।
पुलिस कांस्टेबल
साइंस से 12th कक्षा उत्तीर्ण छात्र भारत के किसी भी राज्य या केंद्र शासित प्रदेश के पुलिस विभाग में कांस्टेबल (सिपाही) पद के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। परन्तु पुलिस विभाग में नियुक्ति के लिए अभ्यर्थियों को शारीरिक रूप से फिट और शारीरिक दक्षता परीक्षण और शारीरिक माप परीक्षण आदि में उत्तीर्ण होना चाहिए। अतः पुलिस विभाग में नौकरी के लिए आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी सम्बंधित नियम और शर्तें अवश्य जाँच लें। पुलिस विभाग में कांस्टेबल बनने के लिए सम्पूर्ण जानकारी हेतू अभ्यर्थी हमारा लेख “पुलिस कांस्टेबल कैसे बनें” पढ़ सकते हैं।
स्टेनोग्राफर
12th कक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने यदि स्टेनोग्राफी / टाइपिंग आदि का कोर्स भी किया हुआ है तो वे “कर्मचारी चयन आयोग (SSC)” द्वारा ही आयोजित की जाने वाली SSC स्टेनोग्राफर परीक्षा के माध्यम से भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों / विभागों में स्टेनोग्राफर के पद पर भी नियुक्त हो सकते हैं। स्टेनोग्राफर बनने से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए आप हमारा लेख “स्टेनोग्राफर कैसे बनें” पढ़ सकते हैं।
यह भी पढ़ें: 12th साइंस के बाद टॉप 10 कोर्स विकल्प
निष्कर्ष
इस लेख के माध्यम से shikshavyavsay.com ने आपको 12th साइंस के बाद भारत में मौजूद टॉप 5 जॉब विकल्पों के बारे में बताया। आप इस जानकारी का लाभ उठा कर अपनी योग्यता और पसंद के आधार पर सम्बंधित परीक्षाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं और सम्बंधित नियुक्ति प्रक्रिया उत्तीर्ण करके एक सरकारी जॉब पा सकते हैं।