LLM kya hai kaise kare

भारत में कानून या वक़ालत या Law की पढ़ाई के लिए किये जाने वाले स्नातकोत्तर (पोस्ट-ग्रेजुएशन) कोर्स को LLM कहा जाता है। LLM कोर्स को “मास्टर ऑफ़ लॉ” भी कहा जा सकता है और यह LLB कोर्स के बाद किया जा सकता है। यदि कोई अभ्यर्थी LLB कोर्स के बाद वकालत के क्षेत्र में कोई उच्च स्तर का या कोई विशेषज्ञता प्रदान करने वाला कोर्स करना चाहता है तो वह LLM कोर्स कर सकता है। यहाँ पर इस लेख के माध्यम से आपको LLM कोर्स से सम्बंधित विभिन्न जानकारियाँ मिलेंगी। अतः आइये जानते हैं कि LLM क्या है और LLM कोर्स कैसे करें?

LLM क्या है

LLM कोर्स, Law या वकालत के क्षेत्र में किया जाने वाला एक 2-वर्षीय स्नातकोत्तर (पोस्ट-ग्रेजुएशन) कोर्स है। यह कोर्स 3-वर्षीय LLB या 5-वर्षीय इंटीग्रेटिड BA-LLB/ B.Sc-LLB/ B.Com-LLB के बाद किया जा सकता है। LLM कोर्स को “Master of Law” कोर्स भी कहा जा सकता है। LLB कोर्स में मुख्यतः भारतीय कानून (लॉ) का एक निश्चित पाठ्यक्रम पढ़ाया जाता है और इसमें कोई कानूनी विशेषज्ञता प्राप्त नहीं होती है, परन्तु LLM कोर्स में आप किसी एक विषय के पाठ्यक्रम की कानूनी विशेषज्ञता प्राप्त कर सकते हैं।

LLM में एडमिशन की योग्यता क्या है

भारत में LLM कोर्स में एडमिशन लेने के लिए निम्नलिखित योग्यता वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं:-

  • न्यूनतम निर्धारित अंकों सहित 3-वर्षीय LLB डिग्री धारक अभ्यर्थी।
  • न्यूनतम निर्धारित अंकों सहित 5-वर्षीय इंटीग्रेटिड BA-LLB/ B.Sc-LLB/ B.Com-LLB डिग्री धारक अभ्यर्थी।

LLM कोर्स में admission कैसे होता है

भारत के विभिन्न Law शिक्षण संस्थानों के LLM कोर्स में एडमिशन के लिए अभ्यर्थी निम्नलिखित प्रवेश परीक्षाओं के माध्यम से एडमिशन ले सकते हैं:-

शिक्षण संस्थान प्रवेश परीक्षा
दिल्ली के अलावा अन्य सभी नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (NLU) कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT)
नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (NLU), दिल्ली ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट (AILET)
भारत के विभिन्न लॉ कॉलेज (50 से अधिक) लॉ स्कूल एडमिशन टेस्ट (LSAT)
इंडियन लॉ इंस्टीट्यूट (ILI), दिल्ली (1-वर्षीय LLM) इंडियन लॉ इंस्टीट्यूट कॉमन एडमिशन टेस्ट (ILICAT)

LLM कोर्स के विषय (Subjects)

भारत में LLM कोर्स निम्नलिखित विशेषज्ञताओं में किया जा सकता है:-

  • सिविल लॉ
  • क्रिमिनल लॉ
  • कॉर्पोरेट लॉ
  • अंतर्राष्ट्रीय लॉ
  • वाणिज्यिक लॉ
  • लेबर लॉ
  • टैक्सेशन लॉ
  • बिज़नेस लॉ
  • कंपनी लॉ
  • साइबर लॉ
  • फैमिली लॉ; आदि

LLM के लिए भारत के टॉप कॉलेज

भारत में LLM कोर्स करने के लिए श्रेष्ठ/ टॉप कॉलेज/ यूनिवर्सिटी निम्नलिखित हैं:-

  • नेशनल लॉ स्कूल ऑफ़ इंडिया यूनिवर्सिटी (NLU), बेंगलुरु
  • नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, दिल्ली
  • IIT, खड़गपुर
  • चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़
  • NALSAR यूनिवर्सिटी ऑफ़ लॉ, हैदराबाद
  • इंडियन लॉ इंस्टीट्यूट, दिल्ली
  • दिल्ली विश्वविद्यालय (D.U.), दिल्ली
  • अन्य नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (NLU); आदि।

LLM कोर्स की fees

भारत में LLM कोर्स की फ़ीस विभिन्न संस्थानों की अलग-अलग होती है। और यह फ़ीस 10 हजार रूपये प्रति वर्ष से लेकर 2 लाख रूपये प्रति वर्ष तक हो सकती है।

LLM के बाद क्या करें

LLM कोर्स करने के बाद अभ्यर्थी निम्नलिखित करियर विकल्पों में से कोई एक विकल्प चुन सकते हैं:-

  • वक़ालत
  • न्यायाधीश (Judge)
  • कानूनी सलाहकार
  • नोटरी पब्लिक
  • लॉ संस्थान में शिक्षक
  • सरकारी वकील; आदि

निष्कर्ष

यहाँ पर आपको LLM कोर्स से सम्बंधित विभिन्न जानकारियाँ प्राप्त हुई हैं, जैसे कि LLM क्या है, LLM कोर्स में एडमिशन की योग्यता/ प्रक्रिया, LLM कोर्स की फ़ीस, टॉप कॉलेज, करियर विकल्प आदि। आप इस जानकारी का लाभ उठा कर अपनी योग्यता के अनुसार भारत के विभिन्न शिक्षण संस्थानों से LLM कोर्स कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!