यह समझने और जानने से पहले कि Hacker (हैकर) क्या होता है और वह क्या और कैसे काम करते हैं; यह जानना अत्यंत आवश्यक है कि हैकिंग (hacking) क्या होती है। किसी भी कंप्यूटर या अन्य सॉफ्टवेयर सिस्टम में कोई दुर्भावपूर्ण कार्य या गतिविधि को अंजाम देने के लिए खोजे जाने वाली कमियों की प्रक्रिया को हैकिंग कहा जाता है। और ऐसी किसी गतिविधि (हैकिंग) को अंजाम देने वाले व्यक्तियों को Hacker (हैकर) कहा जाता है। किसी भी कंप्यूटर या मोबाइल फ़ोन या अन्य किसी डेटा स्टोरेज इलेक्ट्रॉनिक उपकरण में हैकिंग गतिविधियों का प्रयोग किसी संवेदनशील या महत्वपूर्ण जानकारी या डेटा को चुराने या मिटाने/ हटाने के लिए किया जा सकता है।
यदि व्यापक रूप से बात की जाए तो हैकर दो प्रकार के होते हैं- (1). अनुमति के साथ किसी कंप्यूटर या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण में हैकिंग गतिविधियों को अंजाम देने के लिए कमियों को खोजने वाले; और (2). बिना किसी अनुमति के कंप्यूटर या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण में हैकिंग गतिविधियों को अंजाम देने के लिए कमियों को खोजने वाले। सम्बंधित संस्था या व्यक्ति की अनुमति के साथ हैकिंग कार्य के लिए खामियां ढूंढ़ने वाले हैकर को Ethical Hacker (एथिकल हैकर) कहा जाता है और बिना किसी अनुमति के हैकिंग कार्य को अंजाम देने वाले व्यक्ति को Unethical Hacker (अनएथिकल हैकर) कहा जाता है।
यदि आप भी एक Ethical Hacker बनना चाहते हैं तो इस से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी आपको यहाँ पर मिलेगी। अतः आइये जानते हैं कि Hacker क्या होता है और Ethical Hacker कैसे बनें।
Table of Contents
Hacker क्या होता है
किसी कंप्यूटर या अन्य किसी डेटा स्टोरेज इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम में कोई दुर्भावपूर्ण कार्य या गतिविधि को अंजाम देने के लिए खोजे जाने वाली कमियों की प्रक्रिया को हैकिंग कहते हैं और ऐसी किसी गतिविधि (हैकिंग) को अंजाम देने वाले व्यक्तियों को Hacker (हैकर) कहा जाता है। कोई भी हैकर मुख्यतः निम्नलिखित गतिविधियों को करने के लिए अपने हैकिंग कौशल का प्रयोग कर सकता है:-
- किसी कंप्यूटर सिस्टम से कोई संवेदनशील या महत्वपूर्ण जानकारी या डेटा को चुराने के लिए।
- किसी संवेदनशील या महत्वपूर्ण जानकारी या डेटा को किसी कंप्यूटर सिस्टम से मिटने या हटाने के लिए।
- केवल यह पता लगाने के लिए कि यदि कोई हैकर चाहे तो सम्बंधित कंप्यूटर सिस्टम से कोई डेटा चुराया या हटाया या मिटाया जा सकता है या नहीं।
Ethical Hacker कौन होता है और क्या काम करता है
ऊपर लिखित तीन गतिविधियों में से तीसरे नंबर पर लिखित गतिविधि को करने वाले व्यक्ति Ethical Hacker होते हैं। अतः Ethical Hacker या नैतिक हैकर वह हैकर होते हैं जो अपने हैकिंग कौशल का प्रयोग किसी कंप्यूटर सिस्टम में उन कमियों का सिर्फ पता लगाते हैं जिनके माध्यम से हैकिंग गतिविधियों को अंजाम दिया जा सकता है। परन्तु उन कमियों को जानने के बाद वो किसी डेटा चोरी या डेटा को हटाने/ मिटाने का काम ना करके उन कमियों की जानकारी सम्बंधित कंप्यूटर सिस्टम के मालिक को देते हैं, जिस से सम्बंधित मालिक उन कमियों को दूर करके अपने कंप्यूटर सिस्टम में मौजूद महत्वपूर्ण और संवेदनशील जानकारी/ डेटा को अनैतिक हैकरों (Unethical Hackers) से सुरक्षित कर सके।
अतः, Ethical Hacker मुख्यतः Unethical Hackers से किसी सरकारी/ निजी कंपनी, फर्म या व्यक्ति का महत्वपूर्ण और संवेदनशील डेटा सुरक्षित रखने के लिए हैकिंग का काम करते हैं। Ethical Hackers के मुख्यतः निम्नलिखित कार्य होते हैं:-
- किसी कंप्यूटर सिस्टम या अन्य किसी इलेक्ट्रॉनिक डेटा स्टोरेज सिस्टम में हैकिंग के खतरे से सम्बंधित कमियाँ ढूँढना।
- उपरोक्त लिखित कमियों के बारे में सम्बंधित सरकारी/ निजी कंपनी, फर्म या व्यक्ति को अवगत कराना।
- सम्बंधित कंप्यूटर या नेटवर्क सिस्टम में जोखिम वाले क्षेत्रों को जल्द से जल्द ठीक कराना, जिस से अनैतिक हैकर उन कमियों का फायदा उठा कर कोई महत्वपूर्ण डेटा चोरी ना कर सकें।
- सम्बंधित कंप्यूटर/ ऑनलाइन सिस्टम में मौजूद निजी डेटा का सम्मान करना; आदि।
Ethical Hacker कैसे बनें
Ethical Hacker बनने के लिए भारत के अनेक संस्थानों में सर्टिफिकेट और पोस्ट-ग्रेजुएट डिप्लोमा/ डिग्री कोर्स कराये जाते हैं। परन्तु कोई भी हैकिंग का कोर्स करने के लिए आपको कंप्यूटर, सॉफ्टवेयर, प्रोग्रामिंग और अन्य सम्बंधित जानकारी होनी आवश्यक होती है। अतः यह माना जा सकता है कि भारत में कोई भी हैकिंग का कोर्स करने के लिए कंप्यूटर साइंस या इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में B.Sc या M.Sc या BCA या MCA या B.Tech डिग्री धारक अभ्यर्थी ही योग्य होते हैं।
भारत में हैकिंग और साइबर सुरक्षा आदि से सम्बंधित कोर्स निम्नलिखित संस्थानों से किया जा सकता है:-
कोर्स का नाम | संस्थान का नाम |
एथिकल हैकिंग / इन्फॉर्मेशन सिक्योरिटी / साइबर सिक्योरिटी सर्टिफिकेट कोर्स | नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (NIELIT) |
अंकित फड़िआ सर्टिफाइड एथिकल हैकिंग (AFCEH) कोर्स | रिलायंस वर्ल्ड आउटलेट |
विभिन्न सर्टिफिकेट कोर्स | इंस्टीट्यूट ऑफ़ इन्फॉर्मेशन सिक्योरिटी, दिल्ली/ मुंबई/ पुणे/ हैदराबाद/ बेंगलुरु/ चंडीगढ़ |
M.Tech (साइबर सिक्योरिटी एंड इंसिडेंट रेस्पॉन्स) | नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी (NFSU), गांधीनगर (गुजरात) |
M.Tech (इन्फॉर्मेशन सिक्योरिटी एंड कंप्यूटर फॉरेंसिक) | SRM यूनिवर्सिटी |
M.Tech (साइबर लॉ एंड इन्फॉर्मेशन सिक्योरिटी) | इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IIIT), प्रयागराज |
एथिकल हैकिंग सर्टिफिकेट कोर्स | इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ हार्डवेयर टेक्नोलॉजी (IIHT) |
Ethical Hacker के समक्ष कैरियर विकल्प
आज के युग में इंटरनेट की बढ़ते प्रयोग को देखते हुए साइबर अपराध और हमलों से सम्बंधित मामलों में भी अत्यधिक बढ़ोतरी हुई है। इन साइबर हमलों और अपराधों की रोकथाम और जाँच पड़ताल के लिए एथिकल हैकरों की मांग कई गुना बढ़ी है और भविष्य में और भी बढ़ने के आसार है। आजकल के ऑनलाइन युग में मात्र निजी सॉफ्टवेयर कंपनियां ही नहीं अपितु विभिन्न सरकारी विभागों जैसे कि पुलिस, बैंक, खुफ़िआ एजेंसियों आदि में भी एथिकल हैकरों की सेवाओं की नियमित रूप से आवश्यकता होती रहती है। अतः एक एथिकल हैकर निम्नलिखित क्षेत्रों में और निम्नलिखित पदों पर नौकरी करके साइबर सुरक्षा और डेटा सुरक्षा से सम्बंधित अपनी सेवाएं दे सकता है:-
क्षेत्र:-
- सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट कंपनियां
- पुलिस, ख़ुफ़िया एजेंसियां, बैंक आदि सरकारी विभाग
- निजी/ प्राइवेट बैंक
- कंप्यूटर/ नेटवर्किंग/ इंटरनेट सिस्टम आदि के कार्यों से जुड़े अन्य क्षेत्र एवं विभाग
पद:-
- डेटा सुरक्षा विश्लेषक
- साइबर सुरक्षा विश्लेषक
- इन्फॉर्मेशन सुरक्षा अधिकारी
- नेटवर्क सुरक्षा इंजीनियर; आदि
Ethical Hacker की Salary (सैलरी)
भारत में एक एथिकल हैकर का वेतन उसके कौशल और अनुभव पर निर्भर करता है। परन्तु साइबर अपराध के बढ़ते मामलों को देखते हुए और साइबर सिक्योरिटी से जुड़े प्रशिक्षित पेशेवर लोगों की अत्यधिक कमी के कारण यह तय है कि एक एथिकल हैकर को अन्य किसी नौकरी में मिलने वाले वेतन के मुकाबले एक बेहतरीन शुरुआती वेतन मिलता है। और यह शुरुआती वेतन 50000/- रूपये प्रति माह तक भी हो सकता है। अतः एथिकल हैकिंग एक उच्च वेतनभोगी पेशा है।
यह भी पढ़ें:
(1). आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) क्या है और कैसे सीखें?
(2). एनीमेशन (Animation) क्या है और एनीमेशन कोर्स कैसे करें?
निष्कर्ष
यहाँ पर इस लेख के माध्यम से आपको हैकर (Hacker) और हैकिंग (Hacking) से सम्बंधित विभिन्न जानकारियां मिली हैं। अतः यदि आपका लगाव कंप्यूटर सॉफ्टवेयर, प्रोग्रामिंग और नेटवर्किंग सिस्टम से है तो आप कंप्यूटर साइंस या इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में कोई ग्रेजुएशन (स्नातक) कोर्स करके एथिकल हैकिंग या साइबर सिक्योरिटी में कोई पोस्ट-ग्रेजुएशन डिप्लोमा या डिग्री कोर्स करके एक पेशेवर एथिकल हैकर (Ethical Hacker) बन सकते हैं और उच्च वेतन प्राप्त कर सकते हैं।
Teach me
Karan toor
Mujhe hack karna sikhana hai
🙏🙏Please teach me sir 🙏🙏🙏🙏🙏🙏
Mohit Kumar