SSC CGL Exam क्या है

परिचय (Introduction)

कम्बाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्ज़ाम (CGL Exam) या संयुक्त स्नातक स्तर परीक्षा, केंद्रीय कर्मचारी चयन आयोग या Central Staff Selection Commission (SSC) द्वारा आयोजित की जाने वाली एक अत्यंत महत्वपूर्ण परीक्षा है। SSC CGL परीक्षा के माध्यम से Graduate अभ्यर्थियों का चयन भारत सरकार के विभिन्न विभागों में ग्रुप- B या ग्रुप- C पदों पर किया जाता है। CGL परीक्षा के माध्यम से निम्नलिखित विभागों और पदों पर नियुक्ति की जाती है :-

पद का नामविभागआयु सीमावेतन लेवल (रु.)
सहायक ऑडिट अधिकारीभारतीय ऑडिट और एकाउंट्स विभाग अधिकतम 30 वर्ष 47600 – 151100
सहायक एकाउंट्स अधिकारीभारतीय ऑडिट और एकाउंट्स विभाग अधिकतम 30 वर्ष 47600 – 151100
सहायक सेक्शन अधिकारीकेंद्रीय सचिवालय20- 30 वर्ष44900 – 142400
सहायक सेक्शन अधिकारीइंटेलिजेंस ब्यूरोअधिकतम 30 वर्ष44900 – 142400
सहायक सेक्शन अधिकारी  रेल मंत्रालय, विदेश मंत्रालय, सेना मुख्यालय20- 30 वर्ष44900 – 142400
सहायक अन्य मंत्रालय एवं विभाग18- 30 वर्ष44900 – 142400
इनकम टैक्स इंस्पेक्टरराजस्व विभाग, वित्त मंत्रालयअधिकतम 30 वर्ष44900 – 142400
सेंट्रल एक्साइज इंस्पेक्टरराजस्व विभाग, वित्त मंत्रालयअधिकतम 30 वर्ष44900 – 142400
इंस्पेक्टर (एग्जामिनर)- कस्टम विभागराजस्व विभाग, वित्त मंत्रालयअधिकतम 30 वर्ष44900 – 142400
इंस्पेक्टर (प्रिवेंटिव अफ़सर)- कस्टम विभागराजस्व विभाग, वित्त मंत्रालयअधिकतम 30 वर्ष44900 – 142400
असिस्टेंट एनफोर्समेंट अफ़सरएनफोर्समेंट डायरेक्टरेट, राजस्व विभागअधिकतम 30 वर्ष44900 – 142400
सब इंस्पेक्टरCBI20- 30 वर्ष44900 – 142400
इंस्पेक्टरनार्कोटिक्स विभागअधिकतम 30 वर्ष44900 – 142400
इंस्पेक्टरडाक विभाग18- 30 वर्ष44900 – 142400
ऑडिटरकई केंद्रीय विभाग18- 27 वर्ष29200 – 92300
अकाउंटेंटभारतीय ऑडिट और एकाउंट्स विभाग 18- 27 वर्ष29200 – 92300
सब इंस्पेक्टरनार्कोटिक्स विभाग18- 27 वर्ष25500 – 81100; आदि

इस लेख में हम SSC CGL Exam से सम्बंधित सभी बातों के बारे में जानेंगे।

आवेदन करने की योग्यता

राष्ट्रीयता :-

अभ्यर्थी निम्नलिखित में से कोई एक होना चाहिए :-

1. भारत का नागरिक; या

2. नेपाल का नागरिक; या

3. तिब्बत का रिफ्यूजी जो 1 जनवरी, 1962 तक भारत में स्थायी रूप से रहने आया हो; या

4. भारतीय मूल का कोई ऐसा व्यक्ति जो पाकिस्तान, बर्मा, श्री लंका, केन्या, युगांडा, तंज़ानिया, ज़ाम्बिया, मलावी, ज़ायरे, एथोपिए या वियतनाम से पलायन करके स्थायी रूप से भारत में रहने आया हो।

शैक्षिक योग्यता :-

1. सहायक ऑडिट अधिकारी/ सहायक एकाउंट्स अधिकारी हेतू :

आवश्यक शैक्षिक योग्यता :- किसी भी मान्यता प्राप्त युनिवर्सिटी या कॉलेज से graduation (स्नातक) डिग्री।

वांछनीय शैक्षिक योग्यता :- कॉमर्स या बिज़नेस स्टडीज़ या बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन या बिज़नेस इकोनॉमिक्स में Post- Graduation (स्नातकोत्तर) डिग्री या चार्टर्ड अकाउंटेंट या कंपनी सेक्रेटरी कोर्स।

2. जूनियर स्टैटिस्टिकल अधिकारी हेतू :

किसी भी मान्यता प्राप्त युनिवर्सिटी या कॉलेज से Graduation (स्नातक) डिग्री और 12वीं कक्षा में गणित विषय में न्यूनतम 60% अंक; या

किसी भी मान्यता प्राप्त युनिवर्सिटी या कॉलेज से Statistics (सांख्यिकी) विषय सहित  Graduation (स्नातक) डिग्री।

3. अन्य सभी पदों हेतू :

किसी भी मान्यता प्राप्त युनिवर्सिटी या कॉलेज से किन्हीं विषयों में Graduation (स्नातक) डिग्री

आवेदन शुल्क (Fees)

– SSC CGL परीक्षा के लिए आवेदन करने हेतू अभ्यर्थियों को 100 रूपये आवेदन शुल्क या Fees जमा करवानी होती है।

– महिला, अनुसूचित जाति और जनजाति, विकलांग एवं भूतपूर्व सैनिक अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क में पूर्णतया छूट दी गयी है। 

परीक्षा आयोजन

SSC CGL परीक्षा निम्नलिखित 4 चरणों में ली जाती है :

1. Tier -1 (कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा);

2. Tier -2 (कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा);

3. Tier -3 (लिखित वर्णनात्मक परीक्षा);

4. Tier -4 (कंप्यूटर प्रवीणता परीक्षा)

उपरोक्त लिखित चारों चरणों के बारे में हम विस्तार से चर्चा करेंगे।

Tier -1 परीक्षा

Tier -1 परीक्षा के विषय, समय अवधि, अंक आदि निम्नलिखित है :-

विषयप्रश्नों की संख्याअंक
सामान्य बुद्धि (General Intelligence) और रीज़निंग2550
सामान्य ज्ञान (General Awareness)2550
Quantitative Aptitude (गणित)2550
English Comprehension (अंग्रेजी की समझ)2550

– Tier 1 परीक्षा कुल 1 घंटे की होती है।

– इस परीक्षा में सभी प्रश्न बहुवैकल्पिक होते हैं।

– अंग्रेज़ी विषय के प्रश्नों के अलावा सभी विषयों पर प्रश्न अंग्रेज़ी और हिंदी दोनों भाषाओं में पूछे जाते हैं।

– प्रत्येक सही उत्तर के 2 अंक मिलते हैं और गलत उत्तर देने पर 0.5 अंक काटे जाते हैं।

– कर्मचारी चयन आयोग के मापदंडों के अनुसार Tier 1 परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यथियों को Tier 2 परीक्षा के लिए बुलाया जाता है।

Tier -2 परीक्षा

Tier -2 परीक्षा के विषय, समय अवधि, अंक आदि निम्नलिखित है :-

विषयप्रश्नों की संख्याअंक
Paper-1: Quantitative Abilities (गणित)100200
Paper-2: अंग्रेज़ी भाषा और उसकी समझ200200
Paper-3: Statistics (सांख्यिकी)100200
Paper-4: सामान्य अध्ययन (Finance और Economics/ अर्थशास्त्र)100200

– Tier 2 की प्रत्येक परीक्षा (paper) कुल 2 घंटे की होती है।

– अंग्रेज़ी विषय के प्रत्येक सही उत्तर का 1 अंक मिलता है और प्रत्येक गलत उत्तर का 0.25 अंक काटा जाता है।

– अंग्रेज़ी विषय के अलावा सभी विषयों में सही उत्तर के 2 अंक मिलते हैं और प्रत्येक ग़लत उत्तर का 0.5 अंक काटा जाता है।

– Quantitative Abilities और अंग्रेज़ी भाषा के पेपर सभी पदों के लिए अनिवार्य होते हैं। 

– सांख्यिकी (Statistics) विषय का पेपर मात्र जूनियर सांख्यिकी अधिकारी (Junior Statistical Officer) के पद के लिए आवश्यक होता है।

– सामान्य अध्ययन (Finance और Economics/ अर्थशास्त्र) का पेपर मात्र सहायक ऑडिट अधिकारी या सहायक एकाउंट्स अधिकारी के पद के लिए ही आवश्यक होता है।

– Tier 2 परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को Tier 3 परीक्षा के लिए बुलाया जाता है।

Tier -3 परीक्षा

Tier -3 परीक्षा के विषय, समय अवधि, अंक आदि निम्नलिखित है :-

परीक्षा का तरीकापरीक्षा की योजनाअंक
वर्णनात्मक लिखित परीक्षावर्णनात्मक पेपर अंग्रेजी या हिंदी में (निबंध / पत्र लेखन आदि)100

– Tier 3 परीक्षा कुल 1 घंटे की होती है।

– यह परीक्षा कंप्यूटर पर ना होकर pen और paper पर लिखित रूप से होती है।

– यह परीक्षा अंग्रेज़ी या हिंदी भाषाओं में से किसी एक विषय में लिखी जा सकती है परन्तु यदि कोई अभ्यर्थी परीक्षा का कुछ भाग अंग्रेज़ी और कुछ भाग हिंदी विषय में लिखता है तो उस अभ्यर्थी को शून्य अंक देकर अनुत्तीर्ण घोषित किया जा सकता है।

– Tier 3 परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को Tier 4 अर्थात skill test (कंप्यूटर प्रवीणता जाँच) के लिए बुलाया जाता है।

Tier -4 अर्थात computer skill test (कंप्यूटर प्रवीणता जाँच परीक्षा)

– इस परीक्षा में अभ्यर्थियों की कंप्यूटर प्रवीणता परीक्षा ली जाती है और कुछ पदों (टैक्स असिस्टेंट आदि) के लिए अभ्यर्थियों का डाटा एंट्री स्पीड़ टेस्ट (Data Entry Speed Test) भी लिया जाता है।

– Tier 4 में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को SSC CGL Exam में उत्तीर्ण मान लिया जाता है और इसके लिए कोई साक्षात्कार या Interview नहीं होता है।

यह भी पढ़ें: IAS कैसे बनें

SSC CGL की तैयारी कैसे करें (SSC CGL कैसे crack करें) ?

अन्य योग्यताएं

SSC CGL परीक्षा के लिए आवेदन करते समय विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और पदों के लिए अपनी पसंद और प्राथमिकता देते समय अभ्यर्थियों को ध्यान रखना चाहिए की कुछ पदों के लिए आयोग और सम्बंधित विभागों द्वारा कुछ शारीरिक और चिकित्सा मापदंड तय किये हैं। अतः आवेदन करते समय अभ्यर्थी उन पदों के लिए प्राथमिकता देने से पहले उन पदों के लिए अपनी शारीरिक और मेडिकल योग्यता अवश्य जाँच लें। जिन पदों के लिए वह योग्यताएं तय की गयी हैं वो निम्नलिखित हैं :-

1. इंस्पेक्टर (सेंट्रल एक्साइज);

2. इंस्पेक्टर (एग्जामिनर)- कस्टम विभाग;

3. इंस्पेक्टर (प्रिवेंटिव अफ़सर)- कस्टम विभाग;

4. इंस्पेक्टर एवं सब इंस्पेक्टर (नार्कोटिक्स विभाग);

5. सब इंस्पेक्टर (CBI);

6. सब इंस्पेक्टर (NIA- राष्ट्रीय जाँच एजेंसी).

आवेदन कैसे करें

योग्य अभ्यर्थी कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर SSC CGL Exam के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : SSC CGL Exam का Syllabus और Pattern क्या है ?

अधिकतर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

प्रश्न 1: SSC CGL परीक्षा क्या है ?
उत्तर 1: SSC CGL परीक्षा भारत के केंद्रीय विभागों में अभ्यर्थियों की विभिन्न ग्रुप- B (Non- Gazetted) और ग्रुप- C पदों पर नियुक्ति के लिए Staff Selection Commission (SSC) द्वारा आयोजित की जाने वाली एक प्रतियोगी परीक्षा है।

प्रश्न 2: CGL Exam की full form क्या है ?
उत्तर 2: CGL Exam की फुल फॉर्म कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम (Combined Graduate Level Exam) है।

प्रश्न 3: CGL Exam के लिए कौन आवेदन कर सकता है ?
उत्तर 3: CGL Exam के लिए भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में ग्रेजुएट (स्नातक) अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।

प्रश्न 4: CGL Exam के माध्यम से भारत के किन विभागों में और किन पदों पर नियुक्ति होती है ?
उत्तर 4: इस परीक्षा के माध्यम से Income Tax, Customs, Central Excise, Narcotics, डाक विभाग आदि में इंस्पेक्टर (Inspector) के पद पर; CBI और Narcotics विभागों में Sub- Inspector (सब- इंस्पेक्टर); और भारत के विभिन्न मंत्रालयों और केंद्रीय सचिवालय आदि में सहायक सेक्शन अधिकारी आदि पदों पर नियुक्ति होती है।

प्रश्न 5: SSC CGL परीक्षा कितने चरणों में आयोजित की जाती है ?
उत्तर 5: यह परीक्षा 4 चरणों में आयोजित की जाती है – Tier -1 (कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा); Tier -2 (कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा); Tier -3 (लिखित वर्णनात्मक परीक्षा); Tier -4 (कंप्यूटर प्रवीणता परीक्षा).

ये भी पढ़े: SSC CGL के सभी पद, विभाग और जॉब विकल्पों की विस्तार से जानकारी

One thought on “SSC CGL परीक्षा क्या है”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!