SSC CGL ki taiyari kaise kare SSC CGL crack kaise kare

परिचय (Introduction)

SSC CGL परीक्षा (Combined Graduate Level Exam) भारत में सरकारी नौकरी पाने के लिए आयोजित की जाने वाली सर्वाधिक लोकप्रिय परीक्षाओं में से एक है। SSC CGL परीक्षा के माध्यम से भारत सरकार के कई मंत्रालयों और विभागों में ग्रुप- B (Non- Gazetted) और ग्रुप- C पदों पर नियुक्ति की जाती है और यह परीक्षा लगभग प्रत्येक वर्ष आयोजित की जाती है। यदि आप भी यह परीक्षा देना चाहते हैं और जानना चाहते हैं कि SSC CGL की तैयारी कैसे करें या SSC CGL कैसे crack करें या SSC CGL कैसे pass करें तो आप यहाँ पर इस से सम्बंधित सभी जानकारियां पाएंगे।

अतः आइये जानते हैं कि SSC CGL की तैयारी कैसे करें, पढ़ाई कैसे करें, कौन- कौन सी किताबें पढ़ें आदि। परन्तु यह सब जानने से पहले यदि आपको SSC CGL Exam की जानकारी नहीं है तो आप इस परीक्षा की सम्पूर्ण जानकारी (परीक्षा के चरण, परीक्षा का स्वरुप, नियुक्ति प्रक्रिया, विभाग, पद, वेतन/ सैलरी आदि) हमारी वेबसाइट के लेख ‘SSC CGL परीक्षा क्या है’ में पा सकते हैं।

SSC CGL Exam के विभिन्न चरण (Tier) और विषय

यदि आप इस परीक्षा की उचित तैयारी करना चाहते हैं तो सबसे पहले इस परीक्षा के सम्पूर्ण स्वरुप और विषयों के बारे में जानना होगा।

SSC CGL परीक्षा के विभिन्न चरण (Tier), विषय, प्रश्नों की संख्या, अंक, समयावधि आदि निम्नलिखित है :

Tier -1 (कुल 2 घंटे की बहुवैकल्पिक प्रश्नों की परीक्षा):-

विषयप्रश्नों की संख्याअंक
सामान्य बुद्धि (General Intelligence) और रीज़निंग2550
सामान्य ज्ञान (General Awareness)2550
Quantitative Aptitude (गणित)2550
English Comprehension (अंग्रेजी की समझ)2550

Tier -2 (प्रत्येक परीक्षा 2 घंटे की बहुवैकल्पिक प्रश्नों की परीक्षा) :-

विषयप्रश्नों की संख्याअंक
Paper-1: Quantitative Abilities (गणित) (सभी पदों के लिए आवश्यक परीक्षा)100200
Paper-2: अंग्रेज़ी भाषा और उसकी समझ (सभी पदों के लिए आवश्यक परीक्षा)200200
Paper-3: Statistics (सांख्यिकी) (मात्र जूनियर सांख्यिकी अधिकारी के पद के लिए)100200
Paper-4: सामान्य अध्ययन (Finance और Economics/ अर्थशास्त्र) (मात्र सहायक ऑडिट अधिकारी या सहायक एकाउंट्स अधिकारी के पद के लिए)100200

Tier -3 (वर्णनात्मक लिखित परीक्षा) :-

परीक्षा का तरीकापरीक्षा की योजनाअंक
वर्णनात्मक लिखित परीक्षावर्णनात्मक पेपर अंग्रेजी या हिंदी में (निबंध / पत्र लेखन आदि)100

SSC CGL की तैयारी के लिए कौन सी किताबें पढ़ें

SSC CGL kaise crack kare

अब हम आपको बताएँगे कि उपरोक्त लिखित प्रत्येक विषय की तैयारी के लिए महत्वपूर्ण किताबें कौन- कौन सी हैं।

(1). Maths (गणित) विषय के लिए मुख्य किताबें :-

  • Quantitative Aptitude (Dr. RS Aggarwal);
  • Magical Book on Quicker Maths (M. Tyra);
  • NCERT Maths Books (6th से 11th class तक); आदि।

(2). अंग्रेजी (English) विषय के लिए मुख्य किताबें :-

  • Quick Learning Objective General English (RS Aggarwal & Vikas Aggarwal);
  • High School English Grammar and Composition (Wren & Martin);
  • English is Easy (Chetananand Singh); आदि।

(3). Reasoning (रीज़निंग) विषय के लिए मुख्य किताबें :-

  • Modern Approach to Verbal & Non-Verbal Reasoning (Dr. R.S. Aggarwal);
  • Analytical Reasoning (M.K. Pandey);
  • Logical and Analytical Reasoning (A.K. Gupta); आदि।

(4). जनरल अवेयरनेस (General Awareness) विषय के लिए मुख्य किताबें :-

  • General Knowledge (Lucent Publication);
  • प्रतियोगिता दर्पण/ मनोरमा Year Book;
  • History, Geography, Civics, Science NCERT Books.

SSC CGL की तैयारी हेतू अन्य मुख्य बातें

  • परीक्षा का Syllabus (पाठ्यक्रम) उचित तरीके से पढ़ें और समझें।
  • परीक्षा की तैयारी समय रहते शुरू करें।
  • एक उचित Time- Table बनायें।
  • तैयारी शुरू करने से पहले पढ़ाई के लिए सारा सामान इकट्ठा कर लें।
  • तैयारी करते समय महत्वपूर्ण तथ्यों आदि के नोट्स अवश्य बनायें और समय- समय पर उनको दोहराएं।
  • SSC CGL परीक्षा के पुराने पेपर पढ़ें और घर पर ही प्रैक्टिस के लिए तय समयावधि में solve करें।
  • अभ्यर्थी अपनी तैयारी और इच्छा के अनुसार SSC CGL परीक्षा के लिए कोचिंग भी ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें : (1). SSC CGL Exam का Syllabus और Pattern क्या है ?

(2). SSC CGL के सभी पद, विभाग और जॉब विकल्पों की विस्तार से जानकारी

निष्कर्ष (Conclusion)

हम उम्मीद करते हैं कि इस लेख के माध्यम से आपको SSC CGL Exam की तैयारी के लिए उचित एवं लाभदायक जानकारियां प्राप्त हुई होंगी और आशा करते हैं कि यहाँ बताई गयी बातें आपको इस परीक्षा की उचित तैयारी करने में काम आएंगी।

हम आपकी SSC CGL परीक्षा में सफ़लता और अच्छे भविष्य की कामना करते हैं।

One thought on “SSC CGL की तैयारी कैसे करें (SSC CGL कैसे crack करें) ?”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!