IAS ke liye best coaching centers in hindi

यदि आप केंद्रीय लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित की जाने वाली सिविल सेवा परीक्षा (IAS परीक्षा) के लिए तैयारी करना चाहते हैं या तैयारी कर रहे हैं और इसके लिए कोई बेहतरीन कोचिंग संस्थान की तलाश में हैं, तो यहाँ पर आपकी वह तलाश समाप्त होगी। इस लेख के माध्यम से आपको IAS, IPS, IFS, IRS आदि सरकारी सेवाओं में नियुक्ति के लिए आयोजित की जाने वाली सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए भारत के कुछ श्रेष्ठ कोचिंग संस्थानों के बारे में जानकारी मिलेगी। अतः आइये जानते हैं कि UPSC IAS परीक्षा की तैयारी के लिए भारत के कुछ श्रेष्ठ कोचिंग संस्थान कौनसे हैं?

सिविल सेवा परीक्षा (IAS Exam) के लिए best कोचिंग सेंटर

भारत में सिविल सेवा परीक्षा (IAS Exam) की तैयारी के लिए कुछ best कोचिंग संस्थान निम्नलिखित हैं:-

Rau’s IAS Study Circle

जहाँ तक आईएएस परीक्षा की तैयारी के लिए कोचिंग संस्थान का सवाल है तो भारत में ‘Rau’s IAS Study Circle’ नामक कोचिंग संस्थान इसके लिए श्रेष्ठ कोचिंग संस्थानों में शुमार है। यह कोचिंग संस्थान सिविल सेवा परीक्षा के अभ्यर्थियों को कई दशकों से कोचिंग दे रहा है और अब तक अनेक अभ्यर्थी Rau’s IAS कोचिंग सेंटर से कोचिंग लेकर सिविल सेवा परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं। यह कोचिंग संस्थान दिल्ली, जयपुर और बेंगलुरु में स्थित है। Rau’s IAS कोचिंग संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट rauias.com है, जिसके माध्यम से आप इस कोचिंग संस्थान के संबंध में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

चाणक्य आई.ए.एस. अकादमी (Chanakya IAS Academy)

सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए कोचिंग कराने हेतू विभिन्न कोचिंग संस्थानों में दूसरा बड़ा नाम “Chanakya IAS Academy” का है। यह कोचिंग संस्थान दिल्ली, चंडीगढ़, जयपुर, पटना सहित भारत के अनेक शहरों में मौजूद है। चाणक्य आई.ए.एस. अकादमी भी पिछले कई वर्षों से IAS की कोचिंग कक्षाएं चलाता है और यहाँ से कोचिंग लेने वाले अनेक छात्र भी सिविल सेवा परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं। Chanakya IAS Academy से सम्बंधित अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप इनकी वेबसाइट chanakyaiasacademy.com पर जा सकते हैं।

Vajiram एंड Ravi’s IAS Academy

IAS अधिकारी बनने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए कोचिंग लेने हेतू “Vajiram एंड Ravi’s IAS Academy” नामक कोचिंग संस्थान भी एक बेहतरीन विकल्प है। यह कोचिंग संस्थान दिल्ली और चेन्नई में स्थित है। इस कोचिंग संस्थान से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए आप उनकी वेबसाइट vajiramandravi.com पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं।

KSG कोचिंग संस्थान

KSG कोचिंग संस्थान भी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए एक बेहतरीन कोचिंग सेंटर है। यह कोचिंग संस्थान खान स्टडी सर्कल के नाम से भी जाना जाता है। यह कोचिंग संस्थान दिल्ली, जयपुर, बेंगलुरु, भोपाल, इंदौर, पटना और रांची में स्थित है। इस कोचिंग संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट ksgindia.com है।

Elite IAS

आई.ए.एस. की कोचिंग के लिए श्रेष्ठ संस्थानों की हमारी सूची में अंतिम नाम “Elite IAS” नामक कोचिंग संस्थान का है। यह कोचिंग संस्थान दिल्ली में स्थित है और इसकी आधिकारिक वेबसाइट eliteias.in है, जहाँ पर आप इस से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:

  1. IAS अधिकारी कैसे बनें ?
  2. IAS की तैयारी कैसे करें ?

निष्कर्ष

यहाँ पर इस लेख के माध्यम से आपको आई.ए.एस. अधिकारी बनने के लिए सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी हेतू 5 अच्छे कोचिंग संस्थानों की जानकारी दी गयी है। यदि आप भी एक IAS अधिकारी बनना चाहते हैं और इसके लिए कोचिंग भी लेना चाहते हैं तो आप उपरोक्त में से किसी भी कोचिंग संस्थान से कोचिंग ले सकते हैं। भारत में उपरोक्त लिखित कोचिंग संस्थानों के अलावा भी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए कई अन्य अच्छे कोचिंग संस्थान भी मौजूद हैं और यह लेख मात्र आपको जानकारी देने के लिए है। अतः, आप कोचिंग लेने से सम्बंधित निर्णय अपनी योग्यता, इच्छा और संस्थान के सभी मापदंडों की जानकारी प्राप्त करके ही लें।

14 thoughts on “UPSC IAS परीक्षा की तैयारी के लिए श्रेष्ठ कोचिंग संस्थान”
  1. Sir mai ips ki study Karna chata hu please tell me my cast is bramhan please last age limit kya hai

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!