Combined Medical Services Exam kya hai

MBBS डिग्री प्राप्त करने के बाद यदि आप भी भारत सरकार के विभागों और दिल्ली नगर निगमों में ग्रुप- A डॉक्टर (Group-A Medical Officer) के पद पर नियुक्त होना चाहते हैं तो आपको UPSC द्वारा आयोजित किये जाने वाले Combined Medical Services Exam (कंबाइंड मेड़िकल सेवा परीक्षा) के लिए आवेदन करना होगा। यह परीक्षा UPSC द्वारा प्रत्येक वर्ष आयोजित की जाती है। इस लेख में हम इस परीक्षा के माध्यम से नियुक्ति करने वाले केंद्र सरकार के विभिन्न विभाग, नियुक्त किये जाने वाले पद, नियुक्ति प्रक्रिया, वेतन आदि के बारे में जानेंगे। आइये जानते हैं कि Combined Medical Services Exam (CMSE) क्या है और MBBS के बाद सरकारी डॉक्टर कैसे बनें

CMS Exam के माध्यम से किन विभागों और पदों पर नियुक्ति होती है ?

उक्त परीक्षा के माध्यम से मुख्यतः निम्नलिखित विभागों और पदों पर नियुक्ति की जाती है :-

विभाग (Department)/ Service (सेवा)पद (Designation)
Indian Railways (रेलवे विभाग)Assistant Divisional Medical Officer (सहायक मंडलीय चिकित्सा अधिकारी)
Indian Ordnance Factories Health Service (भारतीय तोप कारखानें स्वास्थ्य सेवा)Assistant Medical Officer (सहायक चिकित्सा अधिकारी)
New Delhi Municipal Council (नई दिल्ली नगरपालिका परिषद)General Duty Medical Officer (जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर)
East Delhi Municipal Corporation (पूर्वी दिल्ली नगर निगम)General Duty Medical Officer Grade-II (जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर ग्रेड- II)
North Delhi Municipal Corporation (उत्तरी दिल्ली नगर निगम)General Duty Medical Officer Grade-II (जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर ग्रेड- II)
South Delhi Municipal Corporation (दक्षिणी दिल्ली नगर निगम)General Duty Medical Officer Grade-II (जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर ग्रेड- II)
Central Health Service (केंद्रीय स्वास्थ्य सेवा)Junior Scale Doctor (जूनियर स्केल डॉक्टर)

आवेदन करने की योग्यता

राष्ट्रीयता :-

  • अभ्यर्थी निम्नलिखित में से कोई एक होना चाहिए :
  1. भारत का नागरिक; या
  2. नेपाल या भूटान का नागरिक; या
  3. तिब्बत का रिफ्यूजी जो 1 जनवरी, 1962 तक भारत में स्थायी रूप से रहने आया हो; या
  4. भारतीय मूल का कोई ऐसा व्यक्ति जो पाकिस्तान, बर्मा, श्री लंका, केन्या, युगांडा, तंज़ानिया, ज़ाम्बिया, मलावी, ज़ायरे, एथोपिए या वियतनाम से पलायन करके स्थायी रूप से भारत में रहने आया हो।

आयु सीमा :-

  • इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 32 वर्ष से कम होनी चाहिए।
  • Central Health Service (केंद्रीय स्वास्थ्य सेवा) में Junior Scale Doctor (जूनियर स्केल डॉक्टर) के पद के लिए अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष तक होनी चाहिए।
  • आरक्षित वर्गों को आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाती है।

शैक्षिक योग्यता :-

  • भारत के किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से MBBS डिग्री

आवेदन शुल्क

  • इस परीक्षा के लिए आवेदन करने हेतू अभ्यर्थिओं को 200 रु० आवेदन शुल्क देना होता है।
  • महिला/ अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ विकलांग अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क से छूट दी जाती है।

आवेदन कैसे करें

UPSC द्वारा विज्ञापित करने के बाद इच्छुक अभ्यर्थी तय समय सीमा में upsconline.nic.in वेबसाइट पर जा कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Combined Medical Services Exam का प्रारूप, पैटर्न आदि

  • Combined Medical Services Exam के पहले चरण में कुल 2 पेपर होते हैं।
  • दोनों पेपर में बहुवैकल्पिक प्रश्न पूछे जाते हैं।
  • दोनों पेपर परीक्षा केंद्रों पर कंप्यूटर बेस्ड होते हैं और 250- 250 अंकों के होते हैं।
  • बहुवैकल्पिक पपेरों में ग़लत उत्तर देने पर नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान होता है।
  • उपरोक्त दोनों पेपर 2- 2 घंटों की समयावधि के होते हैं।
  • यह दोनों पेपर केवल अंग्रेजी भाषा में होते है।
  • उपरोक्त दोनों पपेरों का स्वरुप इस प्रकार होता है :-
पेपर (Paper)विषय (Subject) प्रश्नों की संख्या (No. of questions)
IGeneral Medicine96
IPaediatrics24
IISurgery40
IIGynaecology & Obstetrics40
IIPreventive & Social Medicine40
  • Combined Medical Services Exam के दूसरे चरण में Personality Test (व्यक्तित्व परीक्षण) या Interview (साक्षात्कार) होता है।
  • इस परीक्षा के पहले चरण में होने वाली कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर पदों की संख्या के अनुसार अभ्यर्थियों को Personality Test (व्यक्तित्व परीक्षण) के लिए बुलाया जाता है।
  • Personality Test (व्यक्तित्व परीक्षण) कुल 100 अंकों का होता है।

यह भी पढ़ें: डॉक्टर कैसे बनें

अंतिम चयन/ नियुक्ति

UPSC द्वारा आयोजित Combined Medical Services Exam के उपरोक्त दोनों चरणों में प्राप्त अंकों के आधार पर बनाई गयी मेरिट लिस्ट और अभ्यर्थियों द्वारा दी गयी विभागों की पसंद के अनुसार उनका चयन सम्बंधित विभाग के सम्बंधित पद पर कर लिया जाता है।

Medical Officer की Salary (वेतन)

सम्बंधित Medical Officer (मेड़िकल ऑफ़िसर) के पद पर चयनित अभ्यर्थियों को भारत सरकार के सातवें वेतन आयोग के लेवल 10 के अनुसार 56100- 177500/- रु० के वेतनमान (Pay Scale) के अनुसार वेतन मिलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!