डॉक्टर कैसे बनें (Doctor kaise bane)

परिचय

डॉक्टर कैसे बनें (Doctor kaise bane) ?- आप भी अगर डॉक्टर बनकर देश और मानव जाति की सेवा करना चाहते हैं और यह जानने को उत्सुक हैं कि डॉक्टर कैसे बनें (Doctor kaise bane) तो यह लेख आपके लिए ही है। भारत में डॉक्टर बनने की इच्छा रखते हुए लाखों छात्र विभिन्न डाक्टरी प्रवेश परीक्षाएं देते हैं और उनमे से हज़ारों का सपना साकार भी होता है। डॉक्टर का व्यवसाय इंसान को एक सफल पेशेवर जीवन और लोगों की सेवा करने का मौका देता है। एक डॉक्टर को हमारे देश में और विश्व भर में एक प्रतिष्ठित व्यवसाय और जीवन का दर्जा प्राप्त है। इन सब कारणों से ही लाखों छात्र इस देश में डॉक्टर बनने का सपना देखते है। परन्तु डॉक्टरी के कोर्स में प्रवेश पाने के लिए छात्रों को व्यवस्थित और अनुशासन प्रिय तैयारी की आवश्यकता होती है। इस लेख में हम विभिन्न महत्त्वपूर्ण डॉक्टरी कोर्स, प्रवेश परीक्षाएं, कॉलेज और तैयारी के बारे में चर्चा करेंगे।

डॉक्टर बनने के लिए विभिन्न कोर्स

कक्षा 11 और 12 में मेडिकल विषयों जैसे कि Physics (भौतिक विज्ञान), Chemistry (रसायन विज्ञान) और Biology (जीव विज्ञान) से पढ़ाई करने के बाद छात्र डाक्टरी के विभिन्न कोर्स जैसे कि MBBS, BDS, BAMS आदि कोर्सों में प्रवेश पा सकते हैं।

MBBS एक बुनियादी स्नातक (Graduate) डिग्री कोर्स है जिसको सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद छात्रों को एलोपैथी डॉक्टर (Allopathy Doctor) की श्रेणी में गिना जाता है। डॉक्टरी के सभी कोर्सों में से MBBS सर्वाधिक लोकप्रिय कोर्स है अतः अधिकतर छात्र यह जानना चाहते हैं कि MBBS kaise kare aur Doctor kaise bane ?

MBBS डिग्री कोर्स की कुल अवधि 5 वर्ष और 6 महीने की होती है जो 1 वर्ष की अनिवार्य इंटर्नशिप के बाद पूरी होती है।

BDS डिग्री कोर्स डेंटिस्ट या दन्त चिकित्सक बनने के लिए होता है और BAMS कोर्स आयुर्वेदिक डॉक्टर बनने के लिए होता है।

इसके अलावा होम्योपैथी डॉक्टर बनने के लिए BHMS और यूनानी डॉक्टर बनने के लिए भी BUMS कोर्स होता है।

ये सभी कोर्स कक्षा 12 के बाद किये जाने वाले Graduation (स्नातक) डिग्री कोर्स हैं।

प्रवेश परीक्षा (NEET)

उपरोक्त सभी मेडिकल कोर्सों में से छात्रों की प्रथम पसंद MBBS डिग्री प्राप्त करके एलॉपथी डॉक्टर बनना होता है।

MBBS, BDS और कुछ अन्य मेडिकल कोर्सों में विभिन्न कॉलेजों में प्रवेश पाने के लिए छात्रों के पास विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं का विकल्प मौजूद है परन्तु NEET परीक्षा देश में MBBS और BDS कोर्स के लिए सर्वाधिक कॉलेजों में प्रवेश का विकल्प खोलने वाली परीक्षा है।

NEET परीक्षा (National Eligibility cum Entrance Test) कक्षा 11 और 12 के स्टैण्डर्ड की Physics (भौतिक विज्ञान), Chemistry (रसायन विज्ञान) और Biology (जीव विज्ञान) विषयों के प्रश्नों की 3  घंटे की परीक्षा होती है जिसके नतीजों के आधार पर छात्रों को देश के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश मिलता है।

इस परीक्षा में कुल 180 बहुवैकल्पिक प्रश्न होते है जिसमे से Physics (भौतिक विज्ञान) और Chemistry (रसायन विज्ञान) विषयों के 45 – 45 और Biology (जीव विज्ञान) विषय के 90 प्रश्न होते है।

सभी प्रश्न 4 अंकों के होते हैं और प्रत्येक सही जवाब के 4 अंक मिलते हैं और ग़लत  जवाब देने पर 1 अंक कट जाता है। कोई जवाब नहीं देने पर शुन्य अंक मिलते हैं।

यह परीक्षा प्रत्येक वर्ष आयोजित की जाती है और कुल 720 अंकों की होती है।

छात्र इस परीक्षा में प्राप्त अंकों के हिसाब से बनाई गयी मेरिट लिस्ट और विभिन्न कॉलेजों में उपलब्ध कोर्स वार सीटों की संख्या के आधार पर अपने पसंद के कॉलेज और कोर्स में प्रवेश पा सकते हैं।

भारत के जाने माने मेडिकल कॉलेज जैसे कि AIIMS, JIPMER और AFMC भी 2020 से NEET प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंको और मेरिट के आधार पर ही विभिन्न मेडिकल कोर्सों में प्रवेश देंगे।

NEET परीक्षा का पैटर्न

विषय प्रश्नों की संख्याअधिकतम अंक
Physics (भौतिक विज्ञान)45180
Chemistry (रसायन विज्ञान)45180
Biology (जीव विज्ञान)90360

NEET परीक्षा कौन आयोजित करता है

NEET परीक्षा National Testing Agency (NTA) द्वारा आयोजित की जाती है।

वेटरनरी डॉक्टर (पशु चिकित्सक) कैसे बनें

डॉक्टरी पेशे को अपना व्यवसाय बनाने की इच्छा रखने वाले छात्रों के पास वेटरनरी डॉक्टर (पशुओं का चिकित्सक) बनने का भी एक अच्छा विकल्प मौजूद है।

वेटरनरी डॉक्टर बनने के लिए किये जाने वाले Graduation (स्नातक) डिग्री कोर्स को Bachelor of Veterinary Science (B.V.Sc.) कहा जाता है और इसकी अवधि 5 वर्ष की होती है।

B.V.Sc. कोर्स में प्रवेश  पाने के लिए भी NEET परीक्षा में प्राप्त अंक और मेरिट ही आधार होता है और इसके लिए भी कक्षा 11 और 12 में Physics (भौतिक विज्ञान), Chemistry (रसायन विज्ञान) और Biology (जीव विज्ञान) के विषयों के साथ पढ़ाई होनी चाहिए।

मेडिकल के Post- Graduation (स्नातकोत्तर) कोर्स

  • उपरोक्त लिखित मेडिकल के स्नातक डिग्री कोर्स (MBBS, BAMS आदि) पूर्ण करने के बाद Postgraduate डिग्री या डिप्लोमा कोर्स करके डॉक्टरों को specialization (विशेषज्ञता) करने का विकल्प होता है।
  • सम्बंधित मेडिकल पद्धति में विशेषज्ञता पाने के लिए डॉक्टर MBBS के बाद MD (फिजिशियन बनने के लिए) या MS (सर्जन बनने के लिए) का विकल्प चुन सकते हैं।
  • MD कोर्स की अवधि 3 वर्ष की होती है और यह कोर्स देश के सभी बड़े मेडिकल कॉलेजों में उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें: भारत के टॉप 10 कॉलेज

फार्मेसिस्ट (Pharmacist) कैसे बनें ?

नौकरी

उपरोक्त लिखित डॉक्टरी के सम्बंधित कोर्स की पढ़ाई पूरी करने के बाद डॉक्टरों के पास UPSC द्वारा आयोजित की जाने वाली Combined Medical Services Exam के माध्यम से भारत सरकार के कई विभागों में ग्रुप-A मैडिकल ऑफिसर बनने का अवसर होता है।

उपरोक्त के अलावा डॉक्टरों के पास किसी राज्य सरकार के किसी विभाग में मेड़िकल ऑफिसर के पद पर नियुक्त होने का विकल्प भी रहता है।

साथ ही किसी बड़े निजी हस्पताल में नौकरी करने के अलावा डॉक्टरों के पास अपनी निजी डॉक्टरी प्रैक्टिस करने का विकल्प भी मौजूद होता है।

इन सभी विकल्पों के कारण ही प्रति वर्ष लाखों छात्र डॉक्टर बनने की इच्छा रखते हुए सम्बंधित प्रवेश परीक्षाएं देते हैं।

निष्कर्ष (Conclusion)

छात्र उपरोक्त लिखित कोर्सों में से अपनी योग्यता, पसंद और NEET परीक्षा में प्राप्त अंक और मेरिट के अनुसार डॉक्टरी का कोई भी कोर्स चुन सकते हैं और अपना डॉक्टर बनने का सपना साकार कर सकते हैं।

अधिकतर पूछे गए प्रश्न (Frequently Asked Questions (FAQs))

प्रश्न 1: भारत में डॉक्टर कैसे बनते हैं ?
उत्तर 1. भारत में डॉक्टर बनने के लिए अभ्यर्थी को MBBS या BDS या BAMS या BHMS या BUMS या BVSc ग्रेजुएशन डिग्री कोर्स करना होता है।

प्रश्न 2: MBBS कोर्स में admission कैसे होता है ?
उत्तर 2. MBBS कोर्स में admission के लिए अभ्यर्थियों को NEET परीक्षा उत्तीर्ण करनी होती है।

प्रश्न 3: Veterinary Doctor (वेटरनरी डॉक्टर) या पशु चिकित्सक कैसे बनते हैं ?
उत्तर 3. Veterinary Doctor (वेटरनरी डॉक्टर) या पशु चिकित्सक बनने के लिए भी अभ्यर्थियों को National Testing Agency (NTA) द्वारा आयोजित की जाने वाली NEET परीक्षा के लिए ही आवेदन करना होता है और उसमें उत्तीर्ण हो कर बैचलर ऑफ़ वेटरनरी साइंस (B.V.Sc.) कोर्स में प्रवेश (admission) पाना होता है।

प्रश्न 4: NEET परीक्षा के माध्यम से किस कोर्स में प्रवेश मिलता है ?
उत्तर 4. NEET परीक्षा के माध्यम से AIIMS सहित भारत के लगभग सभी मेडिकल कॉलेजों में MBBS, BDS, BVSc आदि कोर्सों में प्रवेश मिलता है।

प्रश्न 5: MBBS की full form क्या होती है ?
उत्तर 5: MBBS की full form ‘Bachelor of Medicine, Bachelor of Surgery’ होती है।

2 thoughts on “डॉक्टर कैसे बनें (Doctor kaise bane)”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!