भारतीय वायु सेना भारत की तीन रक्षा सेनाओं में से एक है। भारतीय वायु सेना में प्रत्येक वर्ष अनेक पदों पर नियुक्ति के लिए विज्ञप्ति निकलती रहती है। भारतीय वायु सेना या इंडियन एयर फोर्स के उन्हीं पदों में से एक पद Airman (एयरमैन) का भी होता है। वायु सेना में एयरमैन के पद को थल सेना (आर्मी) के सैनिक या सिपाही पद के समकक्ष माना जा सकता है। 12वीं कक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए इंडियन एयर फोर्स में एयरमैन के पद पर नियुक्त हो कर देश की सेवा करने का एक बेहतरीन विकल्प मौजूद है। यदि आप भी जानना चाहते हैं कि एयरमैन (Airman) क्या होता है और एयरमैन कैसे बनें तो यहाँ पर आपको इस से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। अतः आइये जानते हैं कि एयरमैन (Airman) क्या होता है और एयरमैन कैसे बनें।
Table of Contents
Airman (एयरमैन) के पद कितने प्रकार के होते हैं
भारतीय वायु सेना में Airman (एयरमैन) के निम्नलिखित पद हैं जिन पर प्रथम नियुक्ति प्राप्त की जा सकती है:
- ग्रुप- X ट्रेड (एजुकेशन इंस्ट्रक्टर के अलावा)
- ग्रुप- X (एजुकेशन इंस्ट्रक्टर ट्रेड)
- ग्रुप- Y ट्रेड (संगीतकार और मेड़िकल असिस्टेंट के अलावा)
- ग्रुप- Y (संगीतकार ट्रेड)
- ग्रुप- Y (मेड़िकल असिस्टेंट ट्रेड)
अब हम उपरोक्त सभी ट्रेड के लिए क्रम-वार नियुक्ति प्रक्रिया जानेंगे।
Airman (एयरमैन) के पद पर आवेदन करने की योग्यता
ग्रुप- X ट्रेड (एजुकेशन इंस्ट्रक्टर के अलावा)
आयु सीमा: 17-21 वर्ष
शैक्षिक योग्यता:
गणित, भौतिकी और अंग्रेजी के साथ कुल न्यूनतम 50% और साथ ही अंग्रेजी भाषा में भी न्यूनतम 50% अंकों के साथ इंटरमीडिएट / 10 + 2 / समकक्ष परीक्षा ; या
न्यूनतम 50% अंकों के साथ किसी भी मान्यता प्राप्त पॉलिटेक्निक संस्थान से मैकेनिकल/ प्रोडक्शन/ ऑटोमोबाइल/ मैन्युफैक्चरिंग/ मैकाट्रॉनिक्स/ इलेक्ट्रॉनिक्स/ इलेक्ट्रिकल/ इंस्ट्रूमेंटेशन एंड कंट्रोल/ कंप्यूटर इंजीनियरिंग/ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ट्रेड में 3 वर्षीय डिप्लोमा। इसके साथ ही पॉलिटेक्निक कोर्स के अंग्रेजी विषय में भी 50% अंक होने चाहिए। यदि पॉलिटेक्निक कोर्स में अंग्रेजी विषय नहीं था तो 12वीं या 10वीं कक्षा में अंग्रेजी विषय में न्यूनतम 50% अंक होने चाहिए।
ग्रुप- X (एजुकेशन इंस्ट्रक्टर ट्रेड)
आयु सीमा: 20 -25 वर्ष
शैक्षिक योग्यता:
1. भारत की किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से न्यूनतम 50% अंकों सहित अंग्रेजी विषय सहित B.A. या न्यूनतम 50% अंकों सहित Physics/ Psychology/ Chemistry/ Mathematics/ IT / Computer Science/ Statistics में से किसी एक विषय सहित B.Sc. या न्यूनतम 50% अंकों सहित B.C.A.
2. उपरोक्त शैक्षिक योग्यता के अलावा न्यूनतम 50% अंकों सहित B.Ed. डिग्री कोर्स।
या
आयु सीमा: 20 -25 वर्ष
शैक्षिक योग्यता:
1. अंग्रेजी या साइकोलॉजी विषय में न्यूनतम 50% अंकों सहित M.A. या Mathematics/ Physics/ Statistics/ Computer Science/ IT विषय से M.Sc. या M.C.A.
2. न्यूनतम 50% अंकों सहित B.Ed. डिग्री कोर्स।
ग्रुप- Y ट्रेड (संगीतकार और मेड़िकल असिस्टेंट के अलावा)
आयु सीमा: 17-21 वर्ष
शैक्षिक योग्यता:
कुल न्यूनतम 50% और अंग्रेजी विषय में भी न्यूनतम 50% अंकों के साथ इंटरमीडिएट / 10 + 2 / समकक्ष परीक्षा।
ग्रुप- Y (मेड़िकल असिस्टेंट ट्रेड)
आयु सीमा: 17-21 वर्ष
शैक्षिक योग्यता:
जीव विज्ञान, भौतिकी, रसायन विज्ञान और अंग्रेजी विषयों के साथ कुल न्यूनतम 50% और साथ ही अंग्रेजी विषय में भी न्यूनतम 50% अंकों के साथ इंटरमीडिएट / 10 + 2 / समकक्ष परीक्षा
ग्रुप- Y (संगीतकार ट्रेड)
आयु सीमा: 17-25 वर्ष
शैक्षिक योग्यता:
भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण और तुरही / बास / वायलिन / सैक्सोफोन / शहनाई / यूफोनियम / जैज़-ड्रम / पिकोलो / बास ट्रॉम्बोन / कुंजी बोर्ड / गिटार / सरोद / वायोला / सेलोरा / कॉन्ट्रा बास (स्ट्रिंग बास) आदि संगीत वाद्ययंत्र में से कम से कम एक संगीत वाद्ययंत्र में निपुणता।
नियुक्ति प्रक्रिया
Airman के पद पर आवेदन करने के उपरांत अभ्यर्थियों की अंग्रेजी, गणित, भौतिक विज्ञान और रीज़निंग विषयों की परीक्षा ली जाती है। अंग्रेजी विषय को छोड़ कर अन्य सभी विषयों पर प्रश्न अंग्रेजी और हिंदी भाषा में पूछे जाते हैं। प्रत्येक विषय की परीक्षा में 4 विकल्पों सहित बहुवैकल्पिक प्रश्न पूछे जाते हैं।
आवेदन कैसे करें
Airman के पद के लिए आवेदन करने हेतू अभ्यर्थी ‘केंद्रीय वायु सैनिक चयन बोर्ड’ की वेबसाइट “airmanselection.cdac.in” पर जा कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Airman (एयरमैन) के दायित्व, कर्त्तव्य और कार्य
Airman (एयरमैन) के पद के लिए आवश्यक ट्रेनिंग सफलतापूर्वक पूरी करने के बाद Airman (एयरमैन) निम्नलिखित आधिकारिक दायित्व, कर्त्तव्य और कार्य करते हैं:
- तकनीकी ट्रेड में फिटर के रूप में कार्य करना।
- एजुकेशन ट्रेड में वायु सेना के अधिकारियों/ कर्मचारियों के लिए ट्रेनिंग और शिक्षा आदि की व्यवस्था करना।
- गैर-तकनीकी ट्रेड में वायु सेना पुलिस, ग्राउंड ट्रेनिंग सहायक, मेड़िकल सहायक, संगीतकार आदि के रूप में कार्य करना।
यह भी पढ़ें : (1). NDA परीक्षा क्या है ; (2). Police Constable कैसे बनें ? ; (3). कोस्टगार्ड में नाविक कैसे बनें?
भारतीय वायु सेना में एयरमैन के विभिन्न पद और पदोन्नति
भारतीय वायुसेना में एक नवनियुक्त एयरमैन को एयर क्राफ्ट्समैन के पद पर नियुक्त किया जाता है और पदोन्नति के उपरांत वह मास्टर वारंट ऑफिसर के सर्वोच्च पद तक जा सकते हैं। एयर क्राफ्ट्समैन से लेकर मास्टर वारंट ऑफिसर के पद तक क्रम-वार वरिष्ठता के आधार पर सभी पद इस प्रकार होते हैं:
- एयर क्राफ्ट्समैन
- लीडिंग एयर क्राफ्ट्समैन
- कॉर्पोरल
- सार्जेंट
- जूनियर वारंट ऑफिसर
- वारंट ऑफिसर
- सीनियर वारंट ऑफिसर
उपरोक्त पदोन्नति संरचना के अलावा भारतीय वायु सेना के Airman के पास कुछ वर्षों की नौकरी के बाद वायुसेना में अधिकारी (Commissioned Officer) बनने का विकल्प भी रहता है।
एयरमैन की सैलरी
भारतीय वायुसेना में एक नवनियुक्त एयरमैन को उनके ग्रुप और ट्रेड के आधार पर शुरुआती बेसिक वेतन 26900/- रूपये प्रति माह से लेकर 40600/- रूपये प्रति माह तक हो सकता है। मूल वेतन के अलावा सभी देय भत्ते भी दिए जाते हैं। शुरुआती सैलरी की बात करें तो एजुकेशन इंस्ट्रक्टर ट्रेड के एयरमैन की शुरुआती सैलरी सर्वाधिक होती है। एयरमैन की ट्रेनिंग के दौरान भी अभ्यर्थियों को प्रति माह कुछ स्टाइपेंड दिया जाता है।
ये भी पढ़े:
(1). आर्मी में सिपाही कैसे बनें?
(2). “फुल फॉर्म (full form)” पर 200 प्रश्न उत्तर
निष्कर्ष
यहाँ पर हमने आपको भारतीय वायुसेना (एयर फाॅर्स) में एयरमैन के पद पर नियुक्ति से सम्बंधित पूरी प्रक्रिया बताई है। अतः यदि आप इस पद के लिए आवेदन करने हेतू योग्य हैं तो आप भारतीय वायुसेना में Airman के पद के लिए आवेदन कर सकते है और नियुक्ति होने पर देश की सेवा कर सकते हैं।
NAME-RAJU PAHARIA,FATHER NAME-KAMESHWAR PAHARIA,VILLAGE-BALAMI,P.O-CHANDANA,P.S-SUNDER PAHARI,DIST-GODDA,PIN-814156,STAT-JHARKHAND