B.Ed kya hai

भारत में विद्यालयों में Teacher (शिक्षक) बनने के लिए B.Ed डिग्री एक अनिवार्य शैक्षिक योग्यता है। B.Ed कोर्स एक स्नातक डिग्री कोर्स है जो B.A., B.Sc. या B.Com के बाद किया जाता है। यदि आप भी जानना चाहते हैं कि B.Ed क्या है, बी.एड कोर्स कैसे करें और बी.एड कोर्स करके टीचर कैसे बनें, तो इस लेख को अंत तक पढ़ें। यहाँ आपको B.Ed कोर्स से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी मिलेगी ।

परिचय (Introduction)

B.Ed या Bachelor of Education कोर्स एक पेशेवर कोर्स है जो भारत में Teacher (शिक्षक) बनने के लिए अभ्यर्थियों को प्रशिक्षित करता है। इस कोर्स के बाद अभ्यर्थी सरकारी या निजी विद्यालयों में Upper प्राइमरी टीचर (कक्षा 6- 8), सेकेंडरी लेवल टीचर (कक्षा 9- 10) या प्राध्यापक (कक्षा 11- 12) के पद पर आवेदन करने के लिए योग्य माने जाते हैं।

बी.एड कोर्स की अवधि

B.Ed डिग्री कोर्स की अवधि 2 वर्ष की होती है। इस कोर्स को पूरा करने के लिए छात्रों को अधिकतम 3 वर्ष का समय दिया जा सकता है।

प्रवेश पाने के लिए योग्यता

– बी.एड कोर्स में प्रवेश पाने के लिए आवेदन करने वाले छात्रों के B.A या B.Sc या B.Com डिग्री कोर्स में न्यूनतम 50% अंक होने चाहिए।

– 55% अंकों सहित इंजीनियरिंग डिग्री (B.Tech/ B.E.) धारक भी इस कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं।

प्रवेश प्रक्रिया

National Council for Teacher Education (NCTE) के मानकों के अनुसार B.A /B.Sc /B.Com में प्राप्त अंक और/ या सम्बंधित राज्य या यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंकों की मेरिट के आधार पर B.Ed कोर्स में प्रवेश मिलता है।

अन्य B.Ed कोर्स

Integrated (एकीकृत) B.Sc. B.Ed/ B.A. B.Ed कोर्स :-

– उपरोक्त लिखित 2 वर्षीय B.Ed कोर्स के अलावा कुछ विश्वविद्यालयों द्वारा 4 वर्षीय Integrated (एकीकृत) B.Sc. B.Ed/ B.A. B.Ed कोर्स भी कराया जाता है।

– इस कोर्स में प्रवेश पाने के लिए अभ्यर्थी न्यूनतम 50% अंको के साथ 12वीं कक्षा में उत्तीर्ण होना चाहिए।

– इस कोर्स में प्रवेश 12वीं कक्षा में प्राप्तांकों और सम्बंधित प्रवेश परीक्षा में प्राप्तांकों की मेरिट के आधार पर होता है।

– इस Integrated कोर्स का लाभ यह भी है कि छात्रों को B.A/ B.Sc और B.Ed दोनों डिग्री 5 वर्ष के स्थान पर 4 वर्ष में ही मिल जाती है।

पार्ट टाइम B.Ed कोर्स :-

– माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में पूर्णकालिक अध्यापक नौकरी के साथ- साथ पार्ट टाइम B.Ed कर सकते हैं।

– पार्ट टाइम B.Ed कोर्स में प्रवेश पाने के लिए पूर्णकालिक B.Ed कोर्स की ही भांति योग्यता होती है परन्तु इसकी अवधि 3 वर्ष की होती है।

B.Ed के बाद क्या करें

– B.Ed डिग्री पाने के बाद अभ्यर्थी भारत के किसी भी सरकारी या निजी विद्यालय में शिक्षक बनने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

– प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षक बनने के लिए अभ्यर्थियों को सम्बंधित राज्य/ केंद्र सरकार द्वारा आयोजित Teachers Eligibility Test (TET परीक्षा) भी उत्तीर्ण करनी होती है।

– प्राध्यापक (Lecturer) या TGT (कक्षा 9 – 10 ) के पदों के लिए TET परीक्षा की अनिवार्यता नहीं रखी गयी है। परन्तु सम्बंधित राज्य सरकार चाहे तो इन पदों के लिए भी TET परीक्षा का आयोजन करा सकती है।

यह भी पढ़ें: पटवारी (Patwari) कैसे बनें ?

निष्कर्ष (Conclusion)

– अतः वह अभ्यर्थी जो विद्यालयों में शिक्षक बनकर छात्रों का भविष्य सँवारना चाहते हैं उनको B.Ed कोर्स करना अनिवार्य है।

– यह कोर्स भारत के लगभग सभी विश्वविद्यालयों (Universities) में कराया जाता है।

– इस कोर्स के लिए अभ्यर्थी अपनी योग्यता जाँचते हुए सम्बंधित विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं। – अधिकतर राज्यों के विश्वविद्यालयों में सम्बंधित राज्य के Domiciled (मूल निवासी) अभ्यर्थियों के लिए 85% सीट आरक्षित हो सकती हैं। अतः यदि कोई अभ्यर्थी अपने राज्य से भिन्न किसी दूसरे राज्य में B.Ed कोर्स में प्रवेश पाना चाहता है तो उसको मात्र 15% सीट के लिए ही प्रतिस्पर्धा में भाग लेना होगा।

ये भी पढ़े: (1). M.Ed क्या है और M.Ed कोर्स कैसे करें? ; (2). IGNOU से B.Ed कैसे करें?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!