pharmacist kaise bane

फार्मेसिस्ट (Pharmacist) का नाम सुनते ही आपके सामने उन व्यक्तियों की छवि बन जाती है जो मेड़िकल स्टोर पर आपको दवाई देते हैं। परन्तु फार्मेसिस्ट का काम सिर्फ मेड़िकल स्टोर पर दवाइयां देने का ही नहीं होता अपितु दवाइयों के उत्पादन, क्लिनिकल रिसर्च और मार्केटिंग आदि से सम्बंधित अनेकों कार्य भी फार्मसिस्ट करते हैं। अतः मेड़िकल साइंस से सम्बंधित कैरियर विकल्पों में फार्मेसिस्ट एक महत्वपूर्ण कैरियर विकल्प है। यहाँ पर हम Pharmacist बनने के लिए भारत में मौजूद विभिन्न कोर्स, सम्बंधित प्रवेश प्रक्रिया, फार्मेसिस्ट के लिए उपलब्ध विभिन्न नौकरी/ कैरियर विकल्प आदि के बारे में जानेंगे। तो आइये जानते हैं कि फार्मेसिस्ट (Pharmacist) कैसे बनें

फार्मेसिस्ट (Pharmacist) कौन होता है

फार्मासिस्ट वह हेल्थ केयर पेशेवर व्यक्ति होते हैं जो यह सुनिश्चित करते हैं कि लोग डॉक्टर द्वारा निर्धारित दवाइयों के माध्यम से अपने चिकित्सीय उपचार से अधिकतम चिकित्सीय लाभ प्राप्त कर सकें। भारत में Pharmacist के लिए तय ग्रेजुएशन डिग्री/ डिप्लोमा और पोस्ट-ग्रेजुएशन कोर्सों में दवाइयों की सही औषधीय संरचना, उनका मानव शरीर पर प्रभाव, पाचन, जैव रासायनिक असर और उचित उपयोग आदि पर विस्तार से समझाया और पढ़ाया जाता है। अतः दवाओं से सम्बंधित किसी भी क्लीनिकल रिसर्च या उत्पादन के दौरान दवाओं के न्यूनतम दुष्प्रभाव, अधिकतम लाभ और उनके पारस्परिक प्रभाव से सम्बंधित कार्यों में फार्मेसिस्ट (Pharmacist) अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। एक फार्मेसिस्ट को कैमिस्ट या ड्रगिस्ट आदि नामों से भी जाना जाता है।

फार्मेसिस्ट (Pharmacist) बनने के लिए विभिन्न कोर्स

भारत में फार्मेसिस्ट बनने के लिए सर्वप्रथम छात्रों को Physics (भौतिक विज्ञान), Chemistry (रसायन विज्ञान) और Biology (जीव विज्ञान) विषयों सहित न्यूनतम 50% अंकों के साथ 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करनी होती है। उसके बाद फार्मेसिस्ट बनने के लिए छात्रों के समक्ष निम्नलिखित ग्रेजुएशन डिग्री/ डिप्लोमा कोर्सों के विकल्प मौजूद हैं:

  • 4 वर्षीय B.Pharma (बैचलर ऑफ़ फार्मेसी) कोर्स।
  • 2 वर्षीय D. Pharma (डिप्लोमा इन फार्मेसी) कोर्स।

यदि आप फार्मेसी के क्षेत्र में उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको B.Pharma कोर्स करना चाहिए जिसके बाद आप M.Pharma (मास्टर ऑफ़ फार्मेसी/ मास्टर्स इन फार्मेसी) और फार्मेसी में Ph.D भी कर सकते हैं।

फार्मेसी कोर्सों में प्रवेश (admission) कैसे पाएं

भारत में 4 वर्षीय B.Pharma (बैचलर ऑफ़ फार्मेसी) कोर्स में राष्ट्रीय/ राज्य स्तर की प्रवेश परीक्षाओं या 12वीं कक्षा में प्राप्तांकों के आधार पर बनाई गयी मेरिट के आधार पर प्रवेश (admission) दिया जाता है। कुछ राष्ट्रीय स्तर के कॉलेज/ यूनिवर्सिटी NEET परीक्षा के आधार पर छात्रों को B.Pharma में admission देते हैं और कुछ अपनी अलग प्रवेश परीक्षा आयोजित करते हैं या मेरिट के आधार पर प्रवेश देते हैं। इसी प्रकार राज्य स्तर के कॉलेज/ यूनिवर्सिटी भी NEET परीक्षा या अपनी अलग प्रवेश परीक्षा या मेरिट के आधार पर B.Pharma कोर्स में प्रवेश देते हैं।

D.Pharma या डिप्लोमा इन फार्मेसी कोर्स में प्रवेश अधिकतर मेरिट के आधार पर ही किया जाता है परन्तु कुछ राज्य/ कॉलेज इसके लिए प्रवेश परीक्षा भी आयोजित कर सकते हैं।

फार्मेसी के पोस्ट-ग्रेजुएशन कोर्स (M.Pharma) में प्रवेश पाने हेतू छात्रों को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित की जाने वाली GPAT परीक्षा (ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट) के लिए आवेदन करना होता है।

B.Pharma कोर्स में प्रवेश के लिए विभिन्न प्रवेश परीक्षाएं

भारत में बी.फार्मा कोर्स में प्रवेश देने के लिए निम्नलिखित मुख्य प्रवेश परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं:

  • NEET (जामिया हमदर्द यूनिवर्सिटी के लिए)
  • BITSAT (BITS, पिलानी/ हैदराबाद/ गोवा के लिए)
  • PU CET (पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ के लिए)
  • MET (मणिपाल फार्मा साइंस कॉलेज के लिए)
  • MHT CET (इंस्टिट्यूट ऑफ़ कैमिकल टेक्नोलॉजी, मुंबई के लिए); आदि।

उपरोक्त प्रमुख यूनिवर्सिटी/ कॉलेजों के अलावा भारत के कुछ प्रमुख यूनिवर्सिटी/ कॉलेज जैसे कि Delhi Pharmaceutical Sciences and Research University (DPSRU), दिल्ली; एमिटी यूनिवर्सिटी, नोएडा आदि में B.Pharma कोर्स में मेरिट के आधार पर admission दिया जाता है।

यह भी पढ़ें: (1). नर्स कैसे बनें ? ; (2). डॉक्टर कैसे बनें (Doctor kaise bane) ?

B.Pharma कोर्स की फ़ीस

भारत में बी.फार्मा कोर्स की एक वर्ष की फ़ीस 15 हजार रूपये से लेकर 5 लाख रूपये तक हो सकती है। अतः किसी भी यूनिवर्सिटी/ कॉलेज में admission लेने से पहले बी.फार्मा कोर्स की फ़ीस जाँच लेनी चाहिए।

भारत में फार्मेसी कोर्सों के लिए प्रमुख कॉलेज/ संस्थान

भारत में फार्मेसी कोर्सों के लिए निम्नलिखित प्रमुख कॉलेज/ संस्थान हैं:

  • जामिया हमदर्द यूनिवर्सिटी, दिल्ली
  • बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, पिलानी/ हैदराबाद/ गोवा
  • पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़
  • मणिपाल फार्मा साइंस कॉलेज, उडुपी
  • इंस्टिट्यूट ऑफ़ कैमिकल टेक्नोलॉजी, मुंबई; आदि।
pharmacist kaise bane

फार्मेसिस्ट के लिए विभिन्न नौकरी/ कैरियर विकल्प

उपरोक्त लिखित कोर्सों में से फार्मेसी का कोई भी कोर्स सफलतापूर्वक उत्तीर्ण करने के बाद भारत में अभ्यर्थियों के पास निम्नलिखित नौकरी/ कैरियर विकल्प मौजूद हैं:

  • सरकारी/ प्राइवेट हस्पतालों में फार्मेसिस्ट की नौकरी।
  • किसी प्राइवेट हस्पताल में या कहीं और अपना मेड़िकल स्टोर खोलना।
  • किसी दवा उत्पादन कंपनी में फार्मेसिस्ट/ कैमिस्ट के तौर पर कार्य करना।
  • किसी क्लिनिकल रिसर्च सम्बन्धी सरकारी/ प्राइवेट अनुसन्धान केंद्र में नौकरी।
  • भारत के रेलवे/ रक्षा/ स्वास्थ्य आदि विभागों में ड्रग निरीक्षक/ फार्मेसिस्ट आदि पदों पर नौकरी।
  • मेड़िकल रिप्रेजेन्टेटिव के रूप में कार्य करना; आदि।

फार्मेसिस्ट की सैलरी

  • यदि हम फार्मेसिस्ट की सैलरी की बात करें तो सरकारी विभागों में फार्मेसिस्ट को उनके पद एवं 7वें वेतन आयोग के वेतनमान के आधार पर सैलरी मिलती है।
  • यदि कोई फार्मेसिस्ट किसी प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है तो वहाँ पर फार्मेसिस्ट की शैक्षिक योग्यता, अनुभव और नियोक्ता के नियम और शर्तों के आधार पर सैलरी मिलती है।
  • यदि कोई फार्मेसिस्ट (Pharmacist) अपना कोई काम जैसे कि मेड़िकल स्टोर/ कैमिस्ट शॉप/ मेड़िकल रिप्रेजेन्टेटिव आदि काम करता है तो वहाँ पर कमाई का आधार उनकी मेहनत और ग्राहकी पर निर्भर करता है।

निष्कर्ष

यहाँ पर हमने भारत में फार्मेसिस्ट बनने के लिए विभिन्न कोर्स, उनमें प्रवेश के माध्यम, विभिन्न प्रवेश परीक्षाएं, नौकरी, सैलरी आदि के माध्यम से ‘फार्मेसिस्ट (Pharmacist) कैसे बनें’ से सम्बंधित सभी जानकारियां देने की कोशिश की है। अतः यदि आप भी फार्मेसी को अपने कैरियर के रूप में अपनाना चाहते हैं तो आपको यहाँ मौजूद जानकारी अत्यंत लाभकारी साबित होगी। भारत में मौजूद विभिन्न कैरियर, शिक्षा और रोज़गार से सम्बंधित अनेकों विकल्पों को जानने के लिए आप हमारी वेबसाइट shikshavyavsay.com के अन्य लेख पढ़ कर सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!