Dream11 kya hai kaise khele

परिचय

Dream11 क्या है और Dream11 कैसे खेलें- Dream11 एक भारतीय fantasy sports game है जिसको इंटरनेट पर खेला जाता है। इसमें विभिन्न Contests में भाग ले कर आप असली पैसे जीत सकते हैं। इसके लिए एक कंप्यूटर या स्मार्ट मोबाइल फ़ोन और एक इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता होती है। Dream11 में उपलब्ध विभिन्न अंतरराष्ट्रीय या राष्ट्रीय खेल Contests में आप अपनी skills के अनुसार किसी भी दिन अपनी टीम लगा कर लाखों रूपये जीत सकते हैं। Dream11 पर आप free (मुफ़्त) contest या paid (पैसों वाले) contest में से किसी भी contest में अपनी टीम लगा सकते हैं। Free contest या प्रैक्टिस कांटेस्ट join करने के लिए कोई Entry Fees (प्रवेश शुल्क) नहीं होती है परन्तु यह contest मात्र प्रैक्टिस के लिए होता है और इसमें कोई winning या पैसे नहीं जीते जाते हैं। Paid contest (पैसों वाले) join करने के लिए कुछ ऑनलाइन entry fees जमा करानी होती है जो अलग- अलग contest के लिए अलग होती है। यहाँ पर हम Dream11 खेलने और उस से पैसे जीतने से सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियां देंगे। अतः आइये जानते हैं कि Dream11 क्या है और Dream11 कैसे खेलें या Dream11 क्या होता है और Dream11 कैसे खेला जाता है या Dream11 से पैसे कैसे कमाएं।

Dream11 App कैसे download करें

यदि आपके पास एक स्मार्ट मोबाइल फ़ोन है और आप भी Dream11 खेलना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको dream11.com वेबसाइट पर जा कर “DOWNLOAD APP” के लिंक पर क्लिक करके Dream 11 app डाउनलोड करना होगा। App डाउनलोड करने के बाद उसको अपने फ़ोन में install कर लें। App डाउनलोड करने के बाद और Install करने से पूर्व आप अपने फ़ोन की settings में जा कर “allow from this source” या “allow from unknown sources” को on कर लें। यह App एंड्रॉइड फ़ोन के app डाउनलोड विकल्प Google Play Store पर मौजूद नहीं है और इसलिए मौजूद नहीं है क्योंकि गूगल उन apps को allow नहीं करता है जिसमें असली पैसों से सम्बंधित contest होते हों।

Dream11 पर register कैसे करें या account कैसे बनायें

Dream 11 App डाउनलोड करने के उपरांत “Register” लिंक पर क्लिक कीजिये। उसके बाद अपना मोबाइल नंबर, e-mail id और password डालिये और दोबारा “Register” लिंक पर क्लिक कीजिये। आपके मोबाइल पर आये OTP को enter कीजिये और Dream 11 पर आपका account तैयार। इसके बाद आप अपनी इ-मेल id पर आयी Dream 11 की इ-मेल में मौजूद लिंक पर क्लिक करके आप अपनी इ-मेल id verify करा सकते हैं। Dream 11 पर अकाउंट रजिस्ट्रेशन के उपरांत login करके आप कोई भी contest join कर सकते हैं।

परन्तु यदि आप कोई contest जीत जाते हैं और जीते हुए पैसे अपने बैंक अकाउंट में निकालना चाहते हैं तो उसके लिए आपको अपने ड्रीम 11 अकाउंट से आपका पैन नंबर और बैंक अकाउंट नंबर जोड़ना होगा और verify करने होगा। इसके लिए आपको अपने पैन कार्ड और बैंक पासबुक की फ़ोटो खींच कर अपलोड करनी होती है।

एक बार बैंक अकाउंट और पैन नंबर verify होने के बाद आप जब चाहे अपने ड्रीम 11 अकाउंट से पैसा निकाल सकते हैं। परन्तु यदि आप लाखों रूपये जीत जाते हैं तो आप एक दिन में अधिकतम 2 लाख रूपये ही निकाल सकते हैं अर्थात आपको प्रतिदिन 2 लाख रूपये निकालने होंगे।

Dream11 कौन- कौन से खेलों में खेला जाता है

Dream11 में आप निम्नलिखित अंतरराष्ट्रीय/ राष्ट्रीय खेलों के contest में अपनी team बना कर Paid या Practice Contest में भाग ले सकते हैं :

  • क्रिकेट
  • फुटबॉल
  • बास्केटबॉल
  • हैंडबॉल
  • बेसबॉल
  • कबड्डी

Dream11 में team कैसे बनायें

दुनिया भर में होने वाले क्रिकेट, फुटबॉल, बास्केटबॉल आदि खेलों में से Dream 11 में मौजूद खेल विकल्पों में आप अपनी टीम बना सकते हैं और Paid (पैसे वाले) या Practice (फ्री) contests में लगा सकते हैं। उदाहरण के तौर पर हम आपको किसी क्रिकेट match के लिए टीम बनानी सिखाएंगे।

मान लीजिये की भारत और इंग्लैंड का कोई T20 मैच कल से आरम्भ होना है और एक क्रिकेट मैच में दोनों टीमों के मिला कर कुल 22 खिलाड़ी खेलते हैं। परन्तु एक टीम में कुल 11 खिलाड़ी ही होते हैं। अतः आपको भी 11 खिलाड़ियों की ही एक टीम बनानी होती है जिसमें भारत और इंग्लैंड के खेलने वाले सभी 22 खिलाडियों में से आपके पास कोई भी 11 खिलाड़ी चुनने का विकल्प मौजूद होता है। परन्तु 11 खिलाडियों की टीम बनाने के लिए कुछ नियम बनाये गए हैं और उन नियमों के दायरे में रहते हुए ही आपको अपनी टीम बनानी है। उन नियमों में से कुछ मुख्य नियम यह है कि आप भारत या इंग्लैंड के अधिकतम 7 खिलाड़ी ही ले सकते हैं और दूसरी टीम के न्यूनतम 4 खिलाड़ी चुनने होंगे, आप न्यूनतम 3 और अधिकतम 6 Batsman/ Bowler चुन सकते हैं, आदि। अपनी टीम बनाने के बाद आपको अपनी टीम का एक कप्तान और एक उप-कप्तान भी चुनना होता है। आप किसी एक match के लिए अधिकतम 11 teams बना सकते हैं।

उपरोक्त तरीके से बनाई गयी टीमों को match शुरू होने से पहले आप असंख्य बार बदल सकते हैं। परन्तु कोई भी contest join करने के उपरांत आप उस contest को छोड़ नहीं सकते हैं। किसी भी क्रिकेट मैच में खेले जाने वाले असली खिलाड़ियों को ले कर बनाई गयी आपकी टीम के खिलाड़ियों के असली मैच में किये गए प्रदर्शन के आधार पर आपको points मिलते हैं। और Dream 11 के किसी भी contest में भाग ले रहीं सभी टीमों में से जिसके सबसे अधिक points बनते हैं उसकी टीम जीत जाती है और contest prize के आधार पर जीतने वाली टीमों को cash prize मिलता है।

Dream11 से पैसे कैसे कमाएं

Dream11 se paise kaise kamaye

जैसा कि हमने ऊपर बताया कि आप Dream 11 पर मौजूद दुनिया भर में होने वाले किसी भी अंतरराष्ट्रीय/ राष्ट्रीय मैच/ गेम के लिए अपने पसंदीदा खिलाड़ियों की टीम बना सकते हैं। टीम बनाने के उपरांत आपके पास विकल्प होता है कई आप Paid Contest (पैसों वाले कॉन्टेस्ट) या Practice Contest (फ़्री कॉन्टेस्ट) में अपनी टीम लगा सकते हैं। Practice Contest (फ़्री कॉन्टेस्ट) में अपनी टीम लगाने के लिए कोई entry fees नहीं होती है और ना ही इसमें कोई cash prize जीता जाता है। Practice Contest (फ़्री कॉन्टेस्ट) मात्र प्रैक्टिस के लिए खेले जाने वाले contest होते हैं।

Paid Contest (पैसों वाले कॉन्टेस्ट) में टीम लगाने के लिए कुछ एंट्री फ़ीस देनी होती है जो अलग- अलग contests के लिए 15/- रूपये से लेकर 9999/- रूपये तक हो सकती है और सभी contests में prize money भी अलग-अलग होती है। कोई भी व्यक्ति अपनी टीम या अधिकतम 11 अलग-अलग टीमों के साथ कितने भी Paid या Practice Contest join कर सकता है। कुछ contests में तो 1st prize कई लाख रूपये होता है और किसी-किसी contest में Dream 11 द्वारा प्रथम कैश इनाम राशि 1 करोड़ रूपये तक भी रखी जा चुकी है। अतः किसी भी Paid कॉन्टेस्ट में आपकी लगाई गयी टीम या टीमों में से कोई भी team अपनी position और contest prize के आधार पर cash prize जीत सकती है। Dream11 से कैश इनाम जीतने के उपरांत आप उन पैसों को अपने बैंक अकाउंट में निकाल सकते हैं।

भारत में Dream11 कौन से राज्यों (States) में Ban (प्रतिबंधित) है

भारत के निम्नलिखित 7 राज्यों में Dream11 पर प्रतिबन्ध या Ban है और इन राज्यों के निवासी Dream11 नहीं खेल सकते हैं :

  • कर्नाटक
  • आंध्र प्रदेश
  • असम
  • ओड़िशा
  • तेलंगाना
  • नागालैंड
  • सिक्किम

यह भी पढ़ें: Freelancing क्या है और Freelancing से पैसा कैसे कमाएं ?

e-commerce क्या है और e-commerce Company कैसे बनाएं ?

Dream11 की income पर tax

Dream11 में यदि आप किसी एक कांटेस्ट में दस हजार रूपये से ज़्यादा रूपये जीतते हैं तो आपको उस कांटेस्ट में हुए लाभ पर 30% TDS (इनकम टैक्स) काट कर पैसे मिलते हैं। Income Tax और Cess की रक़म जोड़ कर कुल 31.2% टैक्स काट कर इनाम राशि आपके खाते में आती है। भारत के इनकम टैक्स अधिनियम की धारा 194B के अनुसार Dream11 से जीती गयी कोई भी इनाम राशि पर सीधा 31.2% टैक्स रेट है और इसमें किसी प्रकार की कोई छूट नहीं दी गयी है।

उदाहरण के तौर पर समझाएं तो मान लीजिये कि किसी 49 रूपये की एंट्री फीस वाले एक कांटेस्ट में आपने अपनी 11 टीमें लगाई और उस कांटेस्ट में सभी 11 टीमों ने मिलकर कुल 15 हजार रूपये जीत लिए, तो ऐसी स्थिति में आपने उस कांटेस्ट में कुल 49*11= 539/- रूपये निवेश किये थे और आपने जीते कुल 15000/- रूपये। अर्थात आपको कुल 14461/- रूपये (15000- 539) का लाभ हुआ। अतः आपके 14461/- रूपये के इस लाभ में से 31.2% के हिसाब से 4512/- रूपये इनकम टैक्स के रूप में काट लिए जायेंगे और आपको मात्र 9949/- रूपये ही प्राप्त होंगे।

परन्तु यदि आप किसी एक कांटेस्ट में 10000/- रूपये तक की राशि जीतते हैं तो उस जीती हुई धनराशि पर कोई टैक्स नहीं काटा जाता है। यहाँ पर ध्यान में रखने वाली बात यह है कि आपको Dream11 से कमाई गयी धनराशि भी अपनी सालाना इनकम टैक्स रिटर्न में दर्शानी होती है।

निष्कर्ष

हम आशा करते हैं कि इस लेख के माध्यम से आपको Dream11 क्या है, Dream11 कैसे खेलें, Dream11 से पैसे कैसे जीते आदि के बारे में उचित जानकारी प्राप्त हुई होगी। अतः आप इस खेल के माध्यम से लाखों रूपये जीत सकते हैं। परन्तु यह भी ध्यान रहे कि इस खेल में वित्तीय जोखिम शामिल है और आप जीतने के अलावा हार भी सकते हैं। अतः आप अपनी वित्तीय स्थिति को देखते हुए ही इस खेल में पैसा लगाएं या जोखिम उठाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!