यदि आप यह जानना चाहते हैं कि एनीमेशन (Animation) क्या है और आप एनीमेशन से जुड़े अन्य सवाल जैसे कि एनीमेशन कोर्स क्या है, एनीमेशन कोर्स कहा से करें, एनीमेशन कोर्स की फ़ीस और एनीमेशन कोर्स के बाद करियर विकल्प आदि का जवाब खोज रहे हैं तो ये सम्पूर्ण जानकारी आपको यहाँ पर मिलेगी। इस लेख के माध्यम से हम आपको एनीमेशन, एनीमेशन कोर्स, एनीमेशन कोर्सों के लिए श्रेष्ठ शिक्षण संस्थान आदि विषयों पर जानकारी देंगे। अतः आइये जानते हैं कि एनीमेशन (Animation) क्या है और एनीमेशन कोर्स कैसे करें।
Table of Contents
एनीमेशन (Animation) क्या है
एनीमेशन (Animation) एक ऐसी तकनीक है जिसके माध्यम से आप विभिन्न स्थिर चित्रों की एक श्रृंखला बना कर उनको चलती फिरती वस्तुओं या चलते फिरते इंसानों/ जीवों के रूप में दर्शा सकते हैं। और यदि आप उन चलती फिरती तस्वीरों को आवाज़ भी दे देते हैं तो यह एनीमेशन का एक बेहतरीन परिणाम और उदाहरण दिखाई देगा। यदि आपने कोई कार्टून फिल्म या कोई कार्टून धारावाहिक देखा हो तो आप समझ सकते हैं कि वह एनीमेशन तकनीक या एनीमेशन कला का ही एक उदाहरण है।
आज के युग में एनीमेशन तकनीक के लिए मुख्यतः कंप्यूटर तकनीकों और विभिन्न सॉफ्टवेयरों (कंप्यूटर जनरेटेड इमेजरी (CGI) आदि) का प्रयोग किया जाता है, परन्तु पुराने समय में एनीमेशन फिल्म या कार्टून फिल्म आदि बनाने के लिए हाथ से बनी पेंटिंग या चित्रों की फोटोग्राफी आदि के माध्यम से एनीमेशन फिल्मों का निर्माण किया जाता था।
यदि साधारण भाषा में समझा जाए तो एनीमेशन ऐसे लगभग समान चित्रों की एक श्रंखला होती है जिनको बहुत कम समय में एक क्रम में देखा जाए तो वो चलती-फिरती तस्वीर नज़र आये। अतः एनीमेशन के माध्यम से कुछ मिलती-जुलती लगभग समान दिखने वाले चित्रों को किसी क्रम में लगातार ऐसे दर्शाया जाता है जिसको देख कर ऐसा भ्रम उत्पन्न होता है कि यह कोई चलता फिरता जीव या इंसान या कोई वस्तु है। कार्टून फिल्में और धारावाहिक एनीमेशन के सर्वश्रेष्ठ उदाहरण हैं। एनीमेशन तकनीक के माध्यम से 2D या 3D दोनों प्रकार की फिल्में बनाई जा सकती हैं।
एनीमेशन कोर्स (Animation Course) क्या होता है
एनीमेशन कोर्स एक ऐसा कोर्स है जिसमें छात्रों को स्थिर चित्रों को चलती-फिरती फिल्म के जीवंत रूप में प्रस्तुत करने की तकनीक और कला के बारे में समझाया और पढ़ाया जाता है। इस कोर्स में छात्रों को 2-डायमेंशनल (2D) और 3-डायमेंशनल (3D) एनीमेशन फिल्मों को बनाने के लिए प्रयोग किये जाने वाले विभिन्न सॉफ्टवेयर, डिज़ाइन और तकनीकों (CGI आदि) की पढ़ाई कराई जाती है।
इस लेख में आगे आप भारत में मौजूद विभिन्न और मुख्य एनीमेशन कोर्सों और शिक्षण संस्थानों के बारे में जान सकते हैं।
भारत में एनीमेशन (Animation) के कोर्स (Course)
भारत में मौजूद एनीमेशन (Animation) के विभिन्न स्नातक (ग्रेजुएशन) और स्नातकोत्तर (पोस्ट-ग्रेजुएशन) डिग्री कोर्स निम्नलिखित हैं:-
- B.Sc. (एनीमेशन)
- B.Des (एनीमेशन) / एनीमेशन में बैचलर ऑफ़ डिज़ाइन
- B.Des (गेम डिज़ाइन) / गेम डिजाइनिंग में बैचलर ऑफ़ डिज़ाइन
- B.Des (ग्राफ़िक डिज़ाइन)
- B.Des (एनीमेशन फ़िल्म डिज़ाइन)
- B.Sc / B.A. (कम्युनिकेशन डिज़ाइन)
- M.Des (एनीमेशन) / मास्टर ऑफ़ डिज़ाइन (एनीमेशन)
- M.Des (ग्राफ़िक डिज़ाइन)
- M.Des (एनीमेशन फ़िल्म डिज़ाइन); आदि
एनीमेशन के उपरोक्त अधिकांश स्नातक (ग्रेजुएशन) कोर्सों में प्रवेश पाने के लिए भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से किसी भी संकाय/ विषय से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण छात्र आवेदन कर सकते हैं। परन्तु कुछ विश्वविद्यालय/ शिक्षण संस्थाएं 12वीं कक्षा में कुछ न्यूनतम अंकों की शर्त रखते हैं, अतः आवेदन करने से पूर्व अपनी योग्यता अवश्य जाँच लें। उपरोक्त लिखित B.Sc. (एनीमेशन) कोर्स और B.Sc / B.A. (कम्युनिकेशन डिज़ाइन) कोर्स की अवधि 3 वर्ष और B.Des कोर्सों की अवधि 4 वर्ष की होती है।
उपरोक्त लिखित स्नातक और स्नातकोत्तर कोर्सों के अलावा आप एनीमेशन में कुछ डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स भी कर सकते हैं। उपरोक्त में से एनीमेशन के कुछ कोर्स ऑनलाइन माध्यम से या पत्राचार माध्यम से भी किये जा सकते हैं।
एनीमेशन कोर्सों (Animation Courses) के लिए Best कॉलेज
भारत में एनीमेशन के विभिन्न स्नातक (Graduation) और स्नातकोत्तर (पोस्ट-ग्रेजुएशन) कोर्स करने के लिए कुछ श्रेष्ठ विश्वविद्यालय / कॉलेज / शिक्षण संस्थाएं निम्नलिखित हैं:-
- नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ डिज़ाइन (N.I.D), अहमदाबाद।
- वेल्लोर इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी विश्वविद्यालय (VIT यूनिवर्सिटी), वेल्लोर।
- Symbiosis इंस्टिट्यूट ऑफ़ डिज़ाइन, पुणे।
- एमिटी यूनिवर्सिटी, मुंबई / नोएडा / मोहाली।
- युनाइटेडवर्ल्ड इंस्टिट्यूट ऑफ़ डिज़ाइन (कर्णावती यूनिवर्सिटी), गांधीनगर।
- इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन एंड एनीमेशन (IIFA), बेंगलुरु।
- इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ आर्ट एंड डिज़ाइन, दिल्ली।
- यूनिवर्सिटी इंस्टिट्यूट ऑफ़ फिल्म्स एंड विज़ुअल आर्ट्स, चंडीगढ़ विश्वविद्यालय, चंडीगढ़।
- इंडस्ट्रियल डिज़ाइन सेंटर, भारतीय प्रौद्योगिकी संसथान (IIT), मुंबई।
- Zee इंस्टिट्यूट ऑफ़ क्रिएटिव आर्ट (भारत में कई स्थानों पर)।
उपरोक्त में से अधिकतर संस्थाओं में किसी भी विषय से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण छात्र एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं। यदि आप एनीमेशन के क्षेत्र में कुछ छोटे सर्टिफकेट कोर्स करना चाहते हैं तो यह आप “नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (NIELIT)” से भी कर सकते हैं।
एनीमेशन कोर्स कैसे करें
भारत के अधिकांश एनीमेशन डिज़ाइन कोर्स या सम्बंधित डिज़ाइन स्नातक (ग्रेजुएशन) डिग्री कोर्सों में प्रवेश देने के लिए अधिकतर संस्थान अपनी एक प्रतियोगी प्रवेश परीक्षा आयोजित करते हैं जिसको DAT (डिज़ाइन एप्टीट्यूड टेस्ट) कहा जाता है।
उपरोक्त परीक्षा के अलावा कुछ शिक्षण संस्थान IIT (भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान), मुंबई द्वारा आयोजित की जाने वाली UCEED (अंडरग्रेजुएट कॉमन एंट्रेंस एग्ज़ाम फॉर डिज़ाइन) परीक्षा और NIFT (नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी) द्वारा आयोजित की जाने वाली GAT (जनरल एबिलिटी टेस्ट) और CAT (क्रिएटिव एबिलिटी टेस्ट) परीक्षाओं के माध्यम से भी B.Des और एनीमेशन के अन्य स्नातक कोर्सों में प्रवेश देते हैं।
भारत में एनीमेशन के अधिकतर स्नातक कोर्सों में मुख्यतः निम्नलिखित विषयों के बारे में पढ़ाया और समझाया जाता है:-
- ड्राइंग
- क्राफ्ट डिज़ाइन
- पेंटिंग
- विज़ुअल ग्राफ़िक्स
- चलती तस्वीरों का डिज़ाइन
- डिजिटल इमेजिंग
- 2D तस्वीरों का डिज़ाइन
- 3D तस्वीरों का डिज़ाइन
- फोटोग्राफी
- एनीमेशन फ़िल्म डिज़ाइन तकनीक
- फ़िल्म मीडिया के डिजिटल डिज़ाइन टूल
- एनीमेशन का इतिहास; आदि
एनीमेशन कोर्स की फ़ीस (Fees)
भारत में एनीमेशन डिज़ाइन के अधिकतर स्नातक कोर्सों की कुल फ़ीस (fees) 50 हजार रूपये से लेकर 10 लाख रूपये तक हो सकती है। यह प्रत्येक शिक्षण संस्थान के लिए भिन्न-भिन्न होती है, अतः किसी भी संस्थान में प्रवेश लेने से पहले उसकी फ़ीस (fees) अवश्य जाँच लेनी चाहिए।
एनीमेशन कोर्स के बाद कैरियर विकल्प (Career Options)
एनीमेशन के क्षेत्र में कार्य करने वाले व्यक्तियों को एनिमेटर (Animator) कहा जाता है। आप उपरोक्त में से कोई भी एनीमेशन कोर्स करने के बाद निम्नलिखित क्षेत्रों में एक एनिमेटर के रूप में कार्य कर सकते हैं:-
- फिल्म और टीवी के क्षेत्र में (कार्टून एनीमेशन फिल्म और धारावाहिक आदि बनाने वाली कंपनियों में) ।
- गेमिंग इंडस्ट्री (वीडियो गेम और गेमिंग एप्प बनाने वाली कंपनियां) में।
- विज्ञापन क्षेत्र में (एनीमेशन विज्ञापन बनाने वाली कंपनियों में)।
- अपना यूट्यूब चैनल बना कर (बच्चों के लिए कार्टून कविताएं, कहानियाँ आदि बनाना)।
एनीमेशन के क्षेत्र में आप सिर्फ एक 3D या 2D एनिमेटर या चरित्र एनिमेटर के रूप में ही नहीं अपितु निम्नलिखित रूप से कार्य कर सकते हैं:-
- प्रतिरूप तैयार करने वाला (मॉडलर)
- लेआउट कलाकार
- स्कैनर ऑपरेटर
- कंपोज़ीटर
- विशेष प्रभाव कलाकार
- बनावट कलाकार
- छवि संपादक; आदि।
एनीमेशन के क्षेत्र में सैलरी (Salary)
एक एनिमेटर के तौर पर नौकरी पाने के बाद शुरुआत में आप 10000/- रूपये प्रति माह से लेकर 20000/- रूपये प्रति माह तक सैलरी पा सकते हैं। परन्तु यदि आप फिल्म उद्योग या किसी टीवी चैनल या न्यूज़ चैनल आदि से एक एनिमेटर के तौर पर जुड़े हुए है तो समय और अनुभव के साथ-साथ आपका वेतन 100000/- (एक लाख) रूपये प्रति माह तक भी हो सकता है।
ये भी पढ़ें: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्या है और कैसे सीखें ?
निष्कर्ष
यहाँ पर इस लेख में आपको एनीमेशन (Animation) क्या है, एनीमेशन कोर्स क्या है, भारत में मौजूद एनीमेशन के मुख्य कोर्स और शिक्षण संस्थान, एनीमेशन कोर्स की फीस, एनीमेशन कोर्स के बाद करियर विकल्प और सैलरी आदि की जानकारी दी गयी है। अतः आप अपनी योग्यता और इच्छा के अनुसार किसी एनीमेशन कोर्स में एडमिशन लेकर एनीमेशन के क्षेत्र में भी अपना भविष्य बना सकते हैं।