atal pension yojana kya hai

“अटल पेंशन योजना”, भारत सरकार द्वारा मुख्य रूप से असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले श्रमिकों और व्यक्तियों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए शुरू की गई एक पेंशन योजना है। अटल पेंशन योजना से भारत का प्रत्येक 18 से 40 वर्ष के आयु वर्ग का बैंक खाताधारक जुड़ सकता है और सम्बंधित व्यक्ति को उनकी मासिक क़िस्त के अनुसार 60 वर्ष की आयु प्राप्त करने के बाद न्यूनतम 1000/- या 2000/- या 3000/- या 4000/- या 5000/- रूपये मासिक पेंशन के रूप में मिलने का विकल्प मौजूद है। उपरोक्त लिखित न्यूनतम मासिक पेंशन की राशि आवेदक के इस योजना से जुड़ने की आयु के अनुसार तय की गयी मासिक क़िस्त पर निर्भर करती है। अतः आवेदक अपनी इच्छानुसार उपरोक्त लिखित 5 मासिक पेंशन विकल्पों में से जिस पेंशन धनराशि का चुनाव करता है, उसको उस पेंशन धनराशि के अनुसार ही मासिक क़िस्त जमा करानी होती है। यहाँ पर इस लेख के माध्यम से आपको अटल पेंशन योजना से सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी मिलेंगी। अतः आइये जानते हैं कि अटल पेंशन योजना (APY) क्या है ?

अटल पेंशन योजना लेने की योग्यता क्या है

अटल पेंशन लेने के लिए अभ्यर्थियों के पास निम्नलिखित सभी योग्यताएं होनी चाहिए:-

  • भारतीय नागरिक
  • 18 से 40 वर्ष के बीच की आयु
  • आधार कार्ड धारक
  • बैंक/ डाकघर खाताधारक (बचत बैंक या जन-धन खाता)

अटल पेंशन योजना के लाभ क्या हैं

अटल पेंशन योजना के ग्राहकों को 60 वर्ष की आयु तक की देय प्रत्येक क़िस्त जमा कराने के बाद निम्नलिखित लाभ मिलने का प्रावधान है:-

  • 60 वर्ष की आयु के बाद योग्यतानुसार 1000/- रूपये से लेकर 5000/- रूपये प्रति माह की पेंशन की गारंटी।
  • उपरोक्त पेंशन देने की गारंटी भारत सरकार देती है।
  • 1 जून, 2015 और 31 दिसंबर, 2015 के बीच यह योजना लेने वाले ग्राहकों के अटल पेंशन योजना फंड में 5 वर्षों तक उनकी मासिक क़िस्त के समान धनराशि भारत सरकार द्वारा जमा कराने का प्रावधान।
  • 1 जनवरी, 2016 के बाद खुले अटल पेंशन योजना खातों में सरकार द्वारा ग्राहक की मासिक क़िस्त की आधी धनराशि (अधिकतम 1000/- रूपये) जमा कराने का प्रावधान है। सरकार द्वारा यह सहयोग आयकरदाताओं और अन्य किसी वैधानिक सामाजिक सुरक्षा योजना से जुड़े व्यक्तियों को नहीं दिया जाता है।

अटल पेंशन योजना में कितनी मासिक क़िस्त जमा करानी होती है

अटल पेंशन योजना (APY) लेने वाले व्यक्तियों को उनकी आयु और न्यूनतम वांछित मासिक पेंशन राशि के अनुसार 42/- रूपये से लेकर 1454/- रूपये तक की मासिक क़िस्त जमा करानी हो सकती है। अटल पेंशन योजना की मासिक क़िस्त का संकेत देने के लिए कुछ सांकेतिक मासिक क़िस्त धनराशि निम्नलिखित है:-

आयु न्यूनतम 1000/- रूपये मासिक पेंशन प्राप्त करने के लिए मासिक क़िस्त 2000/- रूपये पेंशन के लिए 3000/- रूपये के लिए 4000/- रूपये के लिए 5000/- रूपये के लिए
18 वर्ष 42/-84/-126/-168/-210/-
20 वर्ष 50/-100/-150/-198/-248/-
25 वर्ष 76/-151/-226/-301/-376/-
30 वर्ष 116/-231/-347/-462/-577/-
35 वर्ष 181/-362/-543/-722/-902/-
40 वर्ष 291/-582/-873/-1164/-1454/-

अटल पेंशन योजना का खाता कहाँ खुलवाएं

आप अटल पेंशन योजना का खाता भारत के किसी भी बैंक या डाकघर शाखा में खुलवा सकते हैं। यदि किसी बैंक या डाकघर शाखा में आपका पहले से कोई बचत बैंक खाता या जन-धन खाता मौजूद है तो आप सम्बंधित बैंक या डाकघर शाखा में जा कर अपना अटल पेंशन योजना का खाता खुलवा सकते हैं।

यह भी पढ़ें:
(1). प्रधान मंत्री जन-धन योजना क्या है?
(2). प्रधान मंत्री वय वंदना योजना क्या है?

अधिकतर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

प्रश्न 1: क्या एक व्यक्ति अटल पेंशन योजना के एक से अधिक खाते खुलवा सकता है?
उत्तर: नहीं, एक व्यक्ति मात्र एक ही अटल पेंशन योजना खाता खुलवा सकता है।

प्रश्न 2: क्या किसी अवयस्क बच्चे का अटल पेंशन योजना खाता खुलवाया जा सकता है?
उत्तर
: नहीं, 18 वर्ष से काम आयु के किसी भी व्यक्ति का अटल पेंशन योजना खाता नहीं खुलवाया जा सकता है।

प्रश्न 3: क्या अटल पेंशन योजना (APY) खाते में मासिक क़िस्त जमा करानी आवश्यक है?
उत्तर: अटल पेंशन योजना (APY) खाते में मासिक या त्रैमासिक या अर्धवार्षिक क़िस्त जमा कराई जा सकती है। परन्तु आपको मासिक या त्रैमासिक या अर्धवार्षिक क़िस्त जमा कराने का विकल्प खाता खुलवाते समय शुरुआत में ही देना होता है।

प्रश्न 4: अटल पेंशन योजना (APY) की कोई क़िस्त जमा कराने से छूट जाने की स्थिति में क्या होता है?
उत्तर: यदि कोई अटल पेंशन योजना खाताधारक किसी कारणवश कोई क़िस्त नहीं जमा करा पाता है तो उस स्थिति में सम्बंधित खाताधारक को वह क़िस्त ब्याज सहित जमा करानी होती है। अन्यथा 6 माह तक क़िस्त जमा ना कराने की स्थिति में खाता फ्रीज कर दिया जाता है, 1 वर्ष तक क़िस्त जमा ना कराने की स्थिति में खाता निष्क्रिय कर दिया जाता है और 2 वर्ष तक क़िस्त जमा ना कराने की स्थिति में खाता बंद कर दिया जाता है।

प्रश्न 5: क्या अटल पेंशन योजना में जमा की गयी धनराशि आवेदक के 60 वर्ष की आयु प्राप्त करने से पहले निकलवाई जा सकती है?
उत्तर: 60 वर्ष की आयु प्राप्त करने से पहले अटल पेंशन योजना से बाहर निकलने का विकल्प केवल असाधारण परिस्थितियों, जैसे कि लाभार्थी की मृत्यु या लाइलाज बीमारी की दशा में ही मौजूद है।

प्रश्न 6: क्या सरकारी कर्मचारी भी अटल पेंशन योजना (APY) खाता खुलवा सकते हैं?
उत्तर
: हाँ, सरकारी कर्मचारी भी अटल पेंशन योजना (APY) खाता खुलवा सकते हैं।

प्रश्न 7: क्या नेशनल पेंशन स्कीम (NPS) का मौजूदा ग्राहक भी अटल पेंशन योजना (APY) खाता खुलवा सकते हैं?
उत्तर
: हाँ, नेशनल पेंशन स्कीम (NPS) के मौजूदा ग्राहक भी अटल पेंशन योजना (APY) खाता खुलवा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!