B.Arch एक 5-वर्षीय स्नातक (ग्रेजुएशन) डिग्री कोर्स है, जो 12वीं कक्षा के बाद किया जाता है। यह कोर्स आर्किटेक्चर विषय में किया जाने वाला कोर्स है और बी.आर्क कोर्स सफलतापूर्वक उत्तीर्ण करने के उपरांत अभ्यर्थी आर्किटेक्ट बन सकते हैं। इस कोर्स में प्रवेश पाने के लिए फिजिक्स (भौतिक विज्ञान), केमिस्ट्री (रस्याण विज्ञान) और मैथ्स (गणित) विषयों सहित 12वीं कक्षा उत्तीर्ण छात्र आवेदन कर सकते हैं। यहाँ पर आपको B.Arch (बैचलर ऑफ़ आर्किटेक्चर) कोर्स से सम्बंधित पूरी जानकारी प्राप्त होगी। अतः आइये जानते हैं कि B.Arch क्या है और बी.आर्क कोर्स कैसे करें?
Table of Contents
B.Arch क्या है
B.Arch एक 5-वर्षीय ग्रेजुएशन (स्नातक) डिग्री कोर्स है। यह कोर्स 12th के बाद किया जा सकता है और Physics (भौतिक विज्ञान), Chemistry (रसायन विज्ञान) और Maths (गणित) विषयों में न्यूनतम निर्धारित अंकों सहित 12वीं कक्षा उत्तीर्ण छात्र बी.आर्क कोर्स में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं। B.Arch कोर्स करने के बाद अभ्यर्थी एक आर्किटेक्ट (Architect) के रूप में कार्य कर सकते हैं और आर्किटेक्चर के क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं।
B.Arch की full form “Bachelor of Architecture” होती है।
B.Arch कोर्स में एडमिशन की योग्यता
Physics (भौतिक विज्ञान), Chemistry (रसायन विज्ञान) और Maths (गणित) विषयों सहित न्यूनतम निर्धारित अंक प्राप्त 12वीं कक्षा उत्तीर्ण छात्र B.Arch कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
B.Arch कोर्स में एडमिशन कैसे होता है
भारत के विभिन्न आर्किटेक्चर शिक्षण संस्थानों में अभ्यर्थी निम्नलिखित प्रवेश परीक्षाओं के माध्यम से एडमिशन ले सकते हैं:-
- JEE Main (पेपर-2) + AAT (आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट)
- JEE Main (पेपर-2)
- NATA (नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर)
“भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (IITs)” के B.Arch कोर्स में एडमिशन लेने के लिए छात्रों को JEE Main (पेपर-2) और AAT (आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट) दोनों प्रवेश परीक्षाएं उत्तीर्ण करनी होती है।
“राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (NITs)” सहित देश के कुछ अन्य आर्किटेक्चर शिक्षण संस्थानों में छात्र केवल JEE Main (पेपर-2) परीक्षा के माध्यम से प्रवेश ले सकते हैं।
“स्कूल ऑफ़ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर (SPA)” संस्थानों सहित देश के कुछ अन्य आर्किटेक्चर शिक्षण संस्थानों में छात्र केवल NATA (नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर) प्रवेश परीक्षा के माध्यम से प्रवेश ले सकते हैं।
B.Arch कोर्स की fees
भारत में B.Arch कोर्स की फ़ीस विभिन्न शिक्षण संस्थानों की भिन्न-भिन्न हो सकती है और यह 50 हजार रूपये से लेकर 5 लाख रूपये प्रति वर्ष तक हो सकती है।
B.Arch कोर्स के लिए टॉप कॉलेज
भारत में बी.आर्क कोर्स के लिए टॉप शिक्षण संस्थान निम्नलिखित हैं:-
- भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), खड़गपुर
- भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), रूड़की
- राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT), कालीकट
- CEPT यूनिवर्सिटी, अहमदाबाद
- स्कूल ऑफ़ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर (SPA), दिल्ली
- स्कूल ऑफ़ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर (SPA), भोपाल
- स्कूल ऑफ़ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर (SPA), विजयवाड़ा
- जामिआ मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी, दिल्ली
- राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT), तिरुचिरापल्ली
- बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (BIT), राँची
B.Arch के बाद क्या करें
5-वर्षीय B.Arch कोर्स सफलतापूर्वक उत्तीर्ण करने के बाद अभ्यर्थी निम्नलिखित उच्च शिक्षा/ करियर के विकल्पों में से कोई भी विकल्प चुन सकता है:-
- M.Arch कोर्स (आर्किटेक्चर का स्नातकोत्तर/ पोस्ट-ग्रेजुएशन कोर्स)।
- किसी आर्किटेक्चर कंपनी/ फर्म में नौकरी करना।
- सम्बंधित सरकारी विभाग में सरकारी नौकरी करना।
- अपनी निजी आर्किटेक्चर कंपनी/ फर्म खोलना; आदि।
निष्कर्ष
यहाँ पर इस लेख के माध्यम से हमने आपको B.Arch से सम्बंधित विभिन्न जानकारियाँ दी हैं, जैसे कि B.Arch क्या है, B.Arch कोर्स में एडमिशन की योग्यता/ प्रक्रिया, B.Arch कोर्स की fees, टॉप कॉलेज आदि। आप इस जानकारी का लाभ उठा कर अपनी योग्यता के आधार पर सम्बंधित प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करके भारत के किसी आर्किटेक्चर शिक्षण संस्थान से B.Arch कोर्स करके आर्किटेक्चर के क्षेत्र में अपना भविष्य बना सकते हैं।
main bhi padhna chahta hun lekin mera pus itna paisa nahin hai Mera abba muzdari karta hai