Coast Guard kya hota hai aur Indian Coast Guard me Navik aur Yantrik kaise bane

इंडियन कोस्ट गार्ड (Indian Coast Guard) भारत की एक समुद्री कानून प्रवर्तन, खोज और बचाव एजेंसी है। ‘इंडियन कोस्ट गार्ड’ को हिंदी में भारतीय तटरक्षक बल भी कहा जाता है। भारतीय तटरक्षक बल भारतीय नौसेना, मत्स्य विभाग, कस्टम विभाग और केंद्रीय और राज्य पुलिस बलों के साथ मिलकर काम करता है। यहाँ पर इस लेख के माध्यम से हम कोस्ट गार्ड में नाविक (Navik) और यांत्रिक (Yantrik) के पदों पर नौकरी (Job) पाने की योग्यता, नियुक्ति प्रक्रिया, पदोन्नति, वेतन (Salary) आदि के बारे में जानेंगे। अतः आइये जानते हैं कि कोस्ट गार्ड (Coast Guard) क्या होता है और इंडियन कोस्ट गार्ड में नाविक और यांत्रिक कैसे बनें ?

कोस्ट गार्ड (Coast Guard) क्या होता है

भारतीय कोस्ट गार्ड (Indian Coast Guard) या भारतीय तटरक्षक बल भारत की एक समुद्री कानून प्रवर्तन, खोज और बचाव एजेंसी है। यह भारतीय नौसेना, मत्स्य विभाग, कस्टम विभाग और केंद्रीय और राज्य पुलिस बलों के साथ मिलकर काम करता है। इंडियन कोस्ट गार्ड के मुख्यतः निम्नलिखित आधिकारिक कार्य और दायित्व होते हैं:-

  • कृत्रिम द्वीपों, अपतटीय टर्मिनलों आदि की सुरक्षा।
  • तस्करी विरोधी अभियानों में कस्टम विभाग और अन्य सम्बंधित अधिकारियों की सहायता
  • क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय जल में कानून प्रवर्तन।
  • युद्ध के दौरान भारतीय नौसेना के साथ मिलकर राष्ट्रीय सुरक्षा।
  • समुद्री पर्यावरण का संरक्षण और प्रदूषण नियंत्रण।
  • समुद्र में मछुआरों और नाविकों की सुरक्षा और सहायता।
  • वैज्ञानिक डेटा संग्रह।

इंडियन कोस्ट गार्ड में जॉब कैसे पाएं

इंडियन कोस्ट गार्ड में मुख्यतः निम्नलिखित पदों पर शुरुआती नियुक्ति की जाती है:-

  • नाविक (सामान्य ड्यूटी) / Navik (General Duty)
  • नाविक (डोमेस्टिक ब्रांच) / Navik (Domestic Branch)
  • यांत्रिक
  • असिस्टेंट कमांडेंट (सामान्य ड्यूटी) / Assistant Commandant (General Duty)
  • असिस्टेंट कमांडेंट (सामान्य ड्यूटी (पायलट)) / Assistant Commandant (General Duty (Pilot))
  • असिस्टेंट कमांडेंट (तकनीकी शाखा) / Assistant Commandant (Technical Branch)
  • असिस्टेंट कमांडेंट (विधि) / Assistant Commandant (Law)
  • असिस्टेंट कमांडेंट (पायलट (CPL))- शॉर्ट सर्विस अपॉइंटमेंट (SSA)

इस लेख में हम आपको उपरोक्त पदों में से नाविक (जनरल ड्यूटी), नाविक (डोमेस्टिक ब्रांच) और यांत्रिक के पद पर सीधी भर्ती के लिए एक-एक करके आवेदन करने की योग्यता और नियुक्ति प्रक्रिया की जानकारी देंगे। इंडियन कोस्ट गार्ड में असिस्टेंट कमांडेंट बनने से सम्बंधित पूरी जानकारी के लिए आप हमारा लेख “इंडियन कोस्ट-गार्ड में असिस्टेंट कमांडेंट कैसे बनें” पढ़ सकते हैं।

Indian Coast Guard में नाविक (Navik) कैसे बनें

इंडियन कोस्ट गार्ड में नाविक (जनरल ड्यूटी) और नाविक (डोमेस्टिक ब्रांच) के पद पर नियुक्ति की जाती है। यहाँ पर हम आपको इन दोनों पदों पर नियुक्ति पाने की योग्यता और प्रक्रिया के बारे में बताएँगे।

नाविक (जनरल ड्यूटी) कैसे बनें

आवेदन करने की योग्यता

इंडियन कोस्ट गार्ड में नाविक (जनरल ड्यूटी) या Navik (General Duty) या नाविक (GD) के पद पर आवेदन करने हेतू अभ्यर्थी निम्नलिखित योग्यता धारक होने चाहिए:-

  • गणित (Maths) और भौतिक विज्ञान (Physics) विषयों सहित भारत के किसी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण।
  • आवेदक की आयु 18 वर्ष से लेकर 22 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • आरक्षित वर्गों के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाती है।

नियुक्ति प्रक्रिया

नाविक (GD) पद पर नियुक्ति के लिए आवेदकों को निम्नलिखित चरण उत्तीर्ण करने होते हैं:-

लिखित परीक्षा:

अनुभाग विषय प्रश्नों की संख्या अधिकतम अंक समयावधि पाठ्यक्रम
अनुभाग-1 गणित (Maths) 2020 10वीं कक्षा के स्तर का
विज्ञान (Science) 1010 10वीं कक्षा के स्तर का
अंग्रेजी (English) 1515 10वीं कक्षा के स्तर का
रीज़निंग Reasoning) 1010 10वीं कक्षा के स्तर का
सामान्य ज्ञान (G.K.) 55 10वीं कक्षा के स्तर का
कुल (अनुभाग-1)6060 45 मिनट
अनुभाग-2 गणित (Maths) 2525 12वीं कक्षा के स्तर का
भौतिक विज्ञान (Physics) 2525 12वीं कक्षा के स्तर का
कुल (अनुभाग-2)5050 30 मिनट
लिखित परीक्षा में 4 विकल्पों वाले बहुवैकल्पिक प्रश्न होते हैं और कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है।

शारीरिक फिटनेस परीक्षण:

  • अधिकतम 7 मिनट में 1600 मीटर की दौड़
  • 20 उठक-बैठक
  • 10 पुश-अप
    (उपरोक्त तीनों लगातार बिना रुके या बिना किसी ब्रेक के करने होते हैं)

दस्तावेज़ सत्यापन / चिकित्सा फिटनेस परीक्षण:

उपरोक्त लिखित दोनों चरण उत्तीर्ण करने के बाद अभ्यर्थियों के दस्तावेज़ों की जांच की जाती है और अंत में मेड़िकल फिटनेस टेस्ट भी होता है। यह सभी चारों चरण उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों का चयन भारतीय तटरक्षक बल में नाविक (GD) के रूप में कर लिया जाता है।

नाविक (डोमेस्टिक ब्रांच) कैसे बनें

आवेदन करने की योग्यता

इंडियन कोस्ट गार्ड में नाविक (डोमेस्टिक ब्रांच) या Navik (Domestic Branch) या नाविक (DB) के पद पर आवेदन करने हेतू अभ्यर्थी निम्नलिखित योग्यता धारक होने चाहिए:-

  • भारत के किसी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण।
  • आवेदक की आयु 18 वर्ष से लेकर 22 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • आरक्षित वर्गों के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाती है।

नियुक्ति प्रक्रिया

नाविक (DB) पद पर नियुक्ति के लिए आवेदकों को निम्नलिखित चरण उत्तीर्ण करने होते हैं:-

लिखित परीक्षा:

विषय प्रश्नों की संख्या अधिकतम अंक समयावधि पाठ्यक्रम
गणित (Maths) 2020 10वीं कक्षा का स्तर
विज्ञान (Science) 1010 10वीं कक्षा का स्तर
अंग्रेजी (English) 1515 10वीं कक्षा का स्तर
रीज़निंग Reasoning) 1010 10वीं कक्षा का स्तर
सामान्य ज्ञान (G.K.) 55 10वीं कक्षा का स्तर
कुल 6060 45 मिनट
लिखित परीक्षा में 4 विकल्पों वाले बहुवैकल्पिक प्रश्न होते हैं और कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है।

शारीरिक फिटनेस परीक्षण:

  • अधिकतम 7 मिनट में 1600 मीटर की दौड़
  • 20 उठक-बैठक
  • 10 पुश अप
    (उपरोक्त तीनों लगातार बिना रुके या बिना किसी ब्रेक के करने होते हैं)

दस्तावेज़ सत्यापन / चिकित्सा फिटनेस परीक्षण:

उपरोक्त लिखित दोनों चरण उत्तीर्ण करने के बाद अभ्यर्थियों के दस्तावेज़ों की जांच की जाती है और अंत में मेड़िकल फिटनेस टेस्ट भी होता है। यह सभी चारों चरण उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों का चयन भारतीय तटरक्षक बल में नाविक (DB) के रूप में कर लिया जाता है।

Indian Coast Guard में यांत्रिक कैसे बनें

इंडियन कोस्ट गार्ड में यांत्रिक के पद पर नियुक्त होने के लिए अभ्यर्थियों की योग्यता और नियुक्ति प्रक्रिया निम्नलिखित है:-

आवेदन करने की योग्यता

  • भारत के किसी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण; और
  • इलेक्ट्रिकल/ मैकेनिकल/ इलेक्ट्रॉनिक्स/ टेलीकम्यूनिकेशन (रेडियो/ पावर) इंजीनियरिंग में भारत के किसी मान्यता प्राप्त पॉलिटेक्निक संस्थान से 3 वर्षीय डिप्लोमा।
  • अभ्यर्थी की आयु 18 वर्ष से लेकर 22 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

नियुक्ति प्रक्रिया

भारतीय तटरक्षक बल में यांत्रिक के निम्नलिखित 3 पदों पर नियुक्ति की जाती है:-

  • यांत्रिक (इलेक्ट्रिकल)
  • यांत्रिक (इलेक्ट्रॉनिक्स)
  • यांत्रिक (मैकेनिकल) अभ्यर्थी अपने इंजीनियरिंग विषय के आधार पर उपरोक्त तीनों यांत्रिक पदों में से किसी एक पद पर आवेदन कर सकते हैं। यांत्रिक के पद पर नियुक्ति निम्नलिखित चरणों के आधार पर होती है:-

लिखित परीक्षा:

अनुभाग विषय प्रश्नों की संख्या अधिकतम अंक समयावधि पाठ्यक्रम
अनुभाग-1 गणित (Maths) 2020 10वीं कक्षा का स्तर
विज्ञान (Science) 1010 10वीं कक्षा का स्तर
अंग्रेजी (English) 1515 10वीं कक्षा का स्तर
रीज़निंग (Reasoning) 1010 10वीं कक्षा का स्तर
सामान्य ज्ञान (GK) 55 10वीं कक्षा का स्तर
कुल (अनुभाग-1)6060 30 मिनट
अनुभाग-2 सम्बंधित इंजीनियरिंग विषय 5050इंजीनियरिंग डिप्लोमा स्तर
कुल (अनुभाग-2)5050 45 मिनट
लिखित परीक्षा में 4 विकल्पों वाले बहुवैकल्पिक प्रश्न होते हैं और कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है।

शारीरिक फिटनेस परीक्षण:

  • अधिकतम 7 मिनट में 1600 मीटर की दौड़
  • 20 उठक-बैठक
  • 10 पुश-अप
    (उपरोक्त तीनों बिना ब्रेक लिए लगातार करने होते हैं)

दस्तावेज़ सत्यापन / चिकित्सा फिटनेस परीक्षण:

उपरोक्त लिखित दोनों चरण उत्तीर्ण करने के बाद अभ्यर्थियों के दस्तावेज़ों की जांच की जाती है और अंत में मेड़िकल फिटनेस टेस्ट भी होता है। यह सभी चारों चरण उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों का चयन भारतीय तटरक्षक बल में नाविक (DB) के रूप में कर लिया जाता है।

Indian Coast Guard में नाविक के पदोन्नति के विकल्प क्या हैं

Indian Coast Guard में नाविक के पद पर नियुक्त होने के बाद अभ्यर्थी क्रम-वार निम्नलिखित पदोन्नति (promotions) प्राप्त कर सकते हैं:-

  • नाविक से उत्तम नाविक
  • उत्तम नाविक से प्रधान नाविक
  • प्रधान नाविक से अधिकारी
  • उत्तम अधिकारी
  • उत्तम अधिकारी से प्रधान अधिकारी

Indian Coast Guard में यांत्रिक के पदोन्नति के विकल्प क्या हैं

Indian Coast Guard में यांत्रिक के पद पर नियुक्त होने के बाद अभ्यर्थी क्रम-वार निम्नलिखित पदोन्नति (promotions) प्राप्त कर सकते हैं:-

  • यांत्रिक से उत्तम यांत्रिक
  • उत्तम यांत्रिक से प्रधान यांत्रिक
  • प्रधान यांत्रिक से सहायक इंजीनियर
  • सहायक इंजीनियर से उत्तम सहायक इंजीनियर
  • उत्तम सहायक इंजीनियर से प्रधान सहायक इंजीनियर

Indian Coast Guard में नाविक (Navik) की salary (सैलरी) कितनी होती है

इंडियन कोस्ट गार्ड में एक नवनियुक्त नाविक का मूल वेतन (Basic Pay) 21700/- रूपये होता है। इस मूल वेतन के साथ नाविक को सम्बंधित देय दर पर महंगाई भत्ता और अन्य देय भत्ते भी दिए जाते हैं।

Indian Coast Guard में यांत्रिक (Yantrik) की salary (सैलरी) कितनी होती है

इंडियन कोस्ट गार्ड में एक नवनियुक्त यांत्रिक का मूल वेतन (Basic Pay) 21700/- रूपये होता है। इस मूल वेतन के साथ नाविक को सम्बंधित देय दर पर महंगाई भत्ता और अन्य देय भत्ते भी दिए जाते हैं।

यह भी पढ़ें:
(1). आर्मी में सिपाही कैसे बनें?
(2). एयरफोर्स में एयरमैन कैसे बनें?

निष्कर्ष

यहाँ पर हमने आपको “Coast Guard क्या होता है” और कोस्ट गार्ड (तटरक्षक बल) में नाविक और यांत्रिक बनने से सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी दी है। अतः यदि अप्प भारतीय तटरक्षक बल में नाविक या यांत्रिक बनना चाहते हैं और इसकी योग्यता रखते हैं तो आप अपनी योग्यता के अनुसार Coast Guard में नाविक या यांत्रिक के पद पर आवेदन कर सकते हैं और सम्बंधित नियुक्ति प्रक्रिया के सभी चरण उत्तीर्ण करके नाविक या यांत्रिक के पद पर नियुक्त को कर देश की सेवा हैं।

One thought on “कोस्ट गार्ड (Coast Guard) क्या होता है और इंडियन कोस्ट गार्ड में नाविक और यांत्रिक कैसे बनें?”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!