Army me Subedar kaise bane

यदि आप भी भारतीय थलसेना (इंडियन आर्मी) में नौकरी करके देश की सेवा करना चाहते हैं और यह जानना चाहते हैं कि आर्मी में सूबेदार कैसे बनें, तो आपको आपकी इस जिज्ञासा से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी यहाँ पर मिलेगी। भारतीय थलसेना (Indian Army) संख्या-बल के आधार पर चीन के बाद दुनिया की सबसे बड़ी आर्मी है और आर्मी में नौकरी करना स्वयं में ही एक गौरव की बात है। यहाँ पर इस लेख के माध्यम से आपको आर्मी में सूबेदार बनने की प्रक्रिया से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी मिलेगी। अतः आइये जानते हैं कि आर्मी (Army) में सूबेदार (Subedar) कैसे बनें।

Army में सूबेदार बनने की इच्छा रखने वाले अभ्यर्थियों को सबसे पहले यह जानना अत्यंत आवश्यक है कि इंडियन आर्मी में सूबेदार के पद पर कोई सीधी भर्ती नहीं होती है और इस पद को पदोन्नति के माध्यम से प्राप्त किया जा सकता है। आर्मी में सूबेदार का पद एक जूनियर कमीशन प्राप्त अधिकारी (JCO) का पद होता है और आर्मी में सिपाही के पद पर भर्ती होने वाले अभ्यर्थियों को 5 पदोन्नतियों के उपरांत यह पद प्राप्त होता है। परन्तु आर्मी में सिपाही के पद पर भर्ती हुए अभ्यर्थी को 4 पदोन्नतियों के बाद ही नायब सूबेदार के रूप में जूनियर कमीशंड ऑफिसर (JCO) बनने का मौका प्राप्त हो जाता है। अतः यदि आप आर्मी में सूबेदार बनना चाहते हैं तो इसके लिए आपको आर्मी में सिपाही के रूप में नियुक्त होना होगा और लगभग प्रत्येक 5 वर्ष के सेवाकाल के बाद एक पदोन्नति के आधार पर लगभग 20 वर्ष के सेवाकाल के बाद नायब सूबेदार और 25 वर्ष के सेवाकाल के बाद सूबेदार बनने का सौभाग्य प्राप्त हो सकता है।

अब आपके मन में यह सवाल उत्पन्न हो सकता है कि आर्मी में सिपाही कैसे बनें। तो आपके इस सवाल का विस्तृत जवाब हमारे लेख “आर्मी में सिपाही कैसे बनें” के माध्यम से प्राप्त होगा। इस लेख में हमने भारतीय थलसेना (Indian Army) में सिपाही (Sepoy) बनने की सम्पूर्ण प्रक्रिया विस्तार से बताई और समझाई हुई है और साथ ही आर्मी में सिपाही के बाद पदोन्नति के माध्यम से मिलने वाले सभी पदों की जानकारी भी दी हुई है।

हम आशा करते हैं कि इस लेख के माध्यम से आपको आर्मी (Army) में सूबेदार बनने की प्रक्रिया से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हुई होगी और आर्मी में सूबेदार बनने के इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी इस प्रक्रिया के माध्यम से आर्मी में सिपाही के रूप में नियुक्त होकर पदोन्नति के माध्यम से सूबेदार बन सकते हैं। आप हमारी वेबसाइट शिक्षाव्यवसाय.कॉम पर भारत में मौजूद शिक्षा, कैरियर और रोज़गार से सम्बंधित विभिन्न जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं। अतः पढ़ते रहिये शिक्षाव्यसाय.कॉम।

यह भी पढ़ें:
(1). भारतीय नौसेना (इंडियन नेवी) में नाविक (सेलर) कैसे बनें?
(2). एयर-फोर्स में एयरमैन कैसे बनें?
(3). इंडियन कोस्ट-गार्ड (भारतीय तटरक्षक बल) में नाविक कैसे बनें?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!