Indian Engineering Services (IES) में सीधा ग्रुप- A इंजीनियर अधिकारी के पद पर नियुक्त होने के लिए Union Public Service Commission (UPSC) द्वारा आयोजित Engineering Services Exam (इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा) एक उपयुक्त माध्यम है। UPSC द्वारा आयोजित की जाने वाली Engineering Services Exam (ESE) या इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा भारत सरकार के अधीन विभागों के तकनीकी क्षेत्र में इंजीनियर अधिकारी नियुक्त करने के लिए आयोजित की जाती है। यह परीक्षा प्रत्येक वर्ष 3 चरणों (प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और सक्षात्कार) में आयोजित की जाती है। इस लेख में हम इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा (Engineering Services Exam (ESE)) के माध्यम से Indian Engineering Services (IES) में इंजीनियर अधिकारी के पद पर नियुक्ति की सम्पूर्ण प्रक्रिया के बारे में जानेंगे।
Table of Contents
परीक्षा आयोजन की 4 श्रेणी (Category)
इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा निम्नलिखित 4 श्रेणियों में आयोजित की जाती है :-
1. सिविल इंजीनियरिंग
2. मैकेनिकल इंजीनियरिंग
3. इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
4. इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग
श्रेणी- वार विभाग और पद
उपरोक्त लिखित इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा की चारों श्रेणियों में निम्नलिखित विभागों और पदों पर नियुक्ति की जाती है :-
श्रेणी 1 (Category 1) :- सिविल इंजीनियरिंग :-
1. Indian Railway Service of Civil Engineers.
2. Indian Railway Stores Service (Civil Engineering).
3. Central Engineering Service.
4. Central Engineering Service (Roads).
5. Survey of India Service.
6. Border Road Engineering Service.
7. Indian Defence Service of Engineers.
8. MES Surveyor Cadre.
9. Central Water Engineering Service.
10. Indian Skill Development Service.
श्रेणी 2 (Category 2) :- मैकेनिकल इंजीनियरिंग :-
1. Indian Railway Service of Mechanical Engineers.
2. Indian Railway Stores Service (Mechanical Engineering).
3. GSI Engineering Service.
4. Indian Defence Service of Engineers.
5. Indian Naval Armament Service (Mechanical Engineering Posts).
6. Indian Naval Store Officer in Indian Navy.
7. Border Road Engineering Service.
8. Central Water Engineering Service.
9. Central Power Engineering Service.
10. Indian Skill Development Service.
श्रेणी 3 (Category 3) :- इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग :-
1. Indian Railway Service of Electrical Engineers.
2. Indian Railway Stores Service (Electrical Engineering).
3. Central Electrical and Mechanical Engineering Service (Electrical Engineering).
4. Indian Defence Service of Engineers.
5. Indian Naval Armament Service (Electrical Engineering Posts).
6. Central Power Engineering Service.
7. Indian Skill Development Service.
श्रेणी 4 (Category 4) :- इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग :-
1. Indian Railway Service of Signal Engineers.
2. Indian Railway Stores Service (Telecommunication/ Electronics Engineering).
3. Indian Radio Regulatory Service.
4. Indian Telecommunication Service.
5. Indian Naval Armament Service (Electronics Engineering Posts).
6. Asstt. Naval Stores Officer in Indian Navy.
7. Indian Skill Development Service.
8. Central Power Engineering Service.
आवेदन करने की योग्यता
राष्ट्रीयता :-
अभ्यर्थी निम्नलिखित में से कोई एक होना चाहिए :
1. भारत का नागरिक; या
2. नेपाल या भूटान का नागरिक; या
3. तिब्बत का रिफ्यूजी जो 1 जनवरी, 1962 तक भारत में स्थायी रूप से रहने आया हो; या
4. भारतीय मूल का कोई ऐसा व्यक्ति जो पाकिस्तान, बर्मा, श्री लंका, केन्या, युगांडा, तंज़ानिया, ज़ाम्बिया, मलावी, ज़ायरे, एथोपिए या वियतनाम से पलायन करके स्थायी रूप से भारत में रहने आया हो।
आयु सीमा :-
– इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष की होनी चाहिए।
– आरक्षित वर्गों को आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाती है।
शैक्षिक योग्यता :-
– भारत के किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग डिग्री (B.E./ B.Tech); या
– Institution of Engineers (India) के Institution Exam के Section A और B में उत्तीर्ण; या
– किसी ऐसे विदेशी विश्वविद्यालय या कॉलेज से इंजीनियरिंग डिग्री/ डिप्लोमा जिसको भारत सरकार ने सम्बंधित मान्यता प्रदान कर रखी हो; या
– Institution of Electronics and Telecommunication Engineers (India) से Graduate Membership Exam उत्तीर्ण कर रखा हो; आदि।
परीक्षा का प्रारूप
यह परीक्षा 3 चरणों (stages) में आयोजित की जाती है :-
1. प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam).
2. मुख्य परीक्षा (Mains Exam).
3. साक्षात्कार (Personality Test/ Interview).
उपरोक्त तीनों चरणों की परीक्षाओं का वर्णन निम्नलिखित है :-
चरण (Stage) | विषय | अवधि | अधिकतम अंक | परीक्षा का स्वरुप |
प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam) | General Studies (सामान्य ज्ञान) & Engineering Aptitude | 2 घंटे | 200 | बहुवैकल्पिक (Multiple Choice) |
प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam) | Engineering Discipline Specified Paper (सम्बंधित इंजीनियरिंग विषय) | 3 घंटे | 300 | बहुवैकल्पिक (Multiple Choice) |
चरण (Stage) | विषय | अवधि | अधिकतम अंक | परीक्षा का स्वरुप |
मुख्य परीक्षा (Mains Exam) | Discipline Specified Paper- I (सम्बंधित इंजीनियरिंग विषय- I) | 3 घंटे | 300 | वर्णनात्मक (Descriptive) |
मुख्य परीक्षा (Mains Exam) | Discipline Specified Paper- II (सम्बंधित इंजीनियरिंग विषय- II) | 3 घंटे | 300 | वर्णनात्मक (Descriptive) |
चरण (Stage) | अधिकतम अंक | |||
साक्षात्कार (Personality Test/ Interview) | 200 |
– प्रारंभिक परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होती है अर्थात ग़लत उत्तर देने पर अंक काट लिए जाते हैं।
– प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में और मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है।
– अंतिम मेरिट सूचि तीनों चरणों की परीक्षाओं में प्राप्त अंकों को जोड़कर बनाई जाती है अर्थात अंतिम मेरिट लिस्ट कुल 1300 अंकों में से प्राप्त अंकों के आधार पर बनाई जाती है।
यह भी पढ़ें: इंजीनियर कैसे बनें
परीक्षा का स्तर और पाठ्यक्रम
– इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा के इंजीनियरिंग विषयों का स्तर और पाठ्यक्रम इंजीनियरिंग डिग्री (B.E./ B.Tech) के स्तर और पाठ्यक्रम के समान होता है।
– प्रारंभिक परीक्षा के ‘General Studies (सामान्य ज्ञान) & Engineering Aptitude’ विषय में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के वर्तमान मुद्दों; Logical Reasoning; Engineering Mathematics, Drawing & Design; और इंजीनियरिंग के Basic Concepts आदि पर प्रश्न पूछे जाते हैं।
यह भी पढ़ें: GATE Exam क्या है
अंतिम चयन और नियुक्ति
अभ्यर्थियों का सम्बंधित विभागों में अंतिम चयन इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर बनाई गयी मेरिट सूची और विभागों के लिए दी गयी उनकी लिखित पसंद के आधार पर होता है। अभ्यर्थियों की प्रारंभिक नियुक्ति सम्बंधित विभाग में Executive Engineer या Assistant Executive Engineer के पद पर होती है और नियमानुसार पदोन्नत हो कर अभ्यर्थी चीफ इंजीनियर (Chief Engineer) के पद तक जा सकते हैं जो भारत सरकार की इंजीनियरिंग सेवा का सर्वोच्च पद होता है।