GATE exam in hindi

परिचय (Introduction)

GATE Exam (ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग) भारत में वित्तीय सहायता (स्कॉलरशिप) सहित इंजीनियरिंग (Engineering) विषयों में स्नातकोत्तर डिग्री कोर्स/ Post- Graduation (M.Tech) या विज्ञान (Science) विषयों में Ph.D कोर्स में admission (प्रवेश) पाने का एक माध्यम है।

GATE परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के प्राप्त अंकों के आधार पर भारत के कुछ Public Sector Undertakings (PSUs) जैसे कि इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL), नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NTPC Limited), नेशनल हाइड्रो पावर कारपोरेशन (NHPC), एयरपोर्ट्स ऑथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (AAI), नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (NHAI), भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) आदि, इंजीनियरिंग विषयों में डिग्री धारकों को नौकरी भी प्रदान करते हैं।

GATE Exam में प्राप्त अंकों के आधार पर ही भारत के जाने माने रिसर्च संगठन जैसे कि ISRO (इंडियन स्पेस रिसर्च आर्गेनाइजेशन), DRDO (डिफेन्स रिसर्च & डेवलपमेंट आर्गेनाइजेशन), BARC (भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर) आदि में भी इंजीनियरिंग डिग्री धारक और कुछ विज्ञान (Science) विषयों में स्नातकोत्तर डिग्री धारकों की Scientist (वैज्ञानिक) के पद पर नियुक्ति हो सकती है।

कुछ इंजीनियरिंग संस्थान GATE परीक्षा को सिर्फ़ फ़ेलोशिप या स्कॉलरशिप के लिए ही नहीं बल्कि इंजीनियरिंग स्नातकोत्तर कोर्स (M.Tech) में प्रवेश देने के लिए भी अनिवार्य कर सकते हैं। 

GATE परीक्षा कौन आयोजित करता है

यह परीक्षा IISc (Indian Institute of Science), बैंगलोर या किसी IIT (Indian Institute of Technology) द्वारा आयोजित की जाती है।

योग्यता

यह परीक्षा निम्नलिखित अभ्यर्थी दे सकते हैं :-

1. इंजीनियरिंग या आर्किटेक्चर में B.E./ B.Tech या B.Arch डिग्री धारक या इन डिग्री कोर्सों के अंतिम वर्ष के छात्र।

2. Science/ Maths/ Statistics/ Computer Applications में स्नातकोत्तर (Post- Graduate) डिग्री धारक या इन डिग्री कोर्सों के अंतिम वर्ष के छात्र।

3. इंजीनियरिंग में 5 वर्षीय Integrated M.Tech कोर्स के चौथे वर्ष के अभ्यर्थी भी GATE Exam के लिए आवेदन कर सकते हैं।

विषय

GATE परीक्षा इंजीनियरिंग (Engineering) के लगभग सभी विषयों; आर्किटेक्चर (Architecture); Science (विज्ञान) के Chemistry (रसायन शास्त्र), Physics (भौतिक विज्ञान), Life Sciences (जीव विज्ञान), Statistics (सांख्यिकी), Maths (गणित), Biotechnology (बायोटेक्नोलॉजी) आदि विषयों; और मानविकी और सामाजिक विज्ञान (Humanities & Social Sciences) विषयों में आयोजित की जाती है।

परीक्षा का स्वरुप, अवधि, भाषा और परिणाम

यह परीक्षा कंप्यूटर पर (परीक्षा केंद्र में) कुल 3 घंटे की अवधि की होती है और इसमें 100 अंकों के कुल 60 से 70 प्रश्न हो सकते हैं। सभी प्रश्न केवल अंग्रेज़ी भाषा में पूछे जाते हैं। सभी प्रश्न बहुवैकल्पिक होते हैं जिनमे से कुछ प्रश्नों का केवल एक ही विकल्प सही होता है और वह प्रश्न 1 अंक का होता है।  कुछ प्रश्नों के एक से अधिक विकल्प भी सही हो सकते हैं और वह प्रश्न दो अंकों का होता है। ग़लत उत्तर देने पर नेगेटिव मार्किंग भी होती है अर्थात अंक काटे जाते हैं।

इस परीक्षा में मुख्यतः चार विषयों पर प्रश्न पूछे जाते हैं – Verbal Ability, Numerical Ability, Engineering Mathematics (कुछ विषयों में) और Technical Ability (चुना गया विषय). सबसे अधिक प्रश्न और सबसे अधिक अंक Technical Ability विषय या चुने गए विषय पर ही होते हैं।

GATE Exam के परिणाम में अभ्यर्थियों के सम्बंधित विषय में प्राप्तांक, All India Rank और cut- off अंक लिखे होते हैं। GATE परीक्षा का परिणाम पत्र (Result Certificate) 3 वर्षों के लिए वैध होता है।

यह भी पढ़ें: NET (नेट) परीक्षा क्या है

TET परीक्षा क्या है (शिक्षक पात्रता परीक्षा)

CSIR की JRF- GATE फ़ेलोशिप (स्कॉलरशिप)

भारत में Council of Scientific & Industrial Research (CSIR) की Junior Research Fellowship (JRF)- GATE फ़ेलोशिप या स्कालरशिप स्कीम के अनुसार GATE Exam में उत्तीर्ण अभ्यर्थी भारत की किसी भी CSIR Laboratory में Ph.D कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं। ऐसे अभ्यर्थियों को Ph.D कोर्स के प्रथम 2 वर्षों तक 25,000/- रूपये प्रति माह और तीसरे वर्ष से लेकर अधिकतम पांचवे वर्ष तक 28,000/- रूपये प्रति माह फ़ेलोशिप या स्कॉलरशिप दिए जाने का प्रावधान है।

2 thoughts on “GATE Exam क्या है”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!